• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

  • Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

  • Source : TV 9 Hindi
Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

Female teacher gone away with her 17 year old student

अपने नाबालिक स्टूडेंट के साथ भाग गई महिला टीचर, पढ़ाती थी ट्यूशन

Zonal Stories Team

PANIPATH: हरियाणा के पानीपत जिले के किला थाना क्षेत्र की एक महिला अपने नाबालिक 17 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार हो गई. नाबालिक स्टूडेंट के पिता ने ट्यूशन टीचर पर बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है पुलिस ने इस मामला दर्ज कर‌ जांच शुरू कर दी है. पिता ने शिकायत में बताया है कि उनका बेटा करीब दो-तीन महीने से उस महिला टीचर से ट्यूशन पढ़ा था. बीते 29 मई को उनका बेटा ट्यूशन पढ़ने के बाद घर नहीं लौटा. टीचर और नाबालिक स्टूडेंट दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.

Viral video police and Woman

पुलिस और महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला पुलिस वालों से मारपीट करती देखी जा रही है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन लगा हुआ है, बेगूसराय में दो महिलाएं बाहर घूम रहीं थीं तो पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद एक महिला और पुलिस वालों के बीच बहस हुई, कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई.

UP Agra shadi rape

शादी में काम करने गई महिला के साथ 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

AGRA:: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी समारोह में काम करने गई महिला के साथ हलवाई समेत 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला के साथ रेप करने के दौरान दरिंदो ने मारपीट भी की. आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. समीप थाने की पुलिस पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Rakesh Tikait Threats

राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ‌दर्ज किया मामला

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है. बतौर रिपोर्ट, टिकैत को एक व्यक्ति कई दिनों से फोन पर धमकियां दे रहा था उन्होंने उस व्यक्ति को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन व्यक्ति के ना समझने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसे उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने दर्ज किया है और आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर छानबीन शुरू कर दी है.      

Adaar Poonawala CEO Seeram Institute

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा भारत में 3 से 4 महिने में नहीं हो सकता वैक्सिनेशन

Zonal Stories Team

DELHI: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत में हो रहे वैक्सिनेशन को लेकर बयान जारी कर कहा है कि “हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता. इसमें कई तरह की चुनौतियां और कारक शामिल होते हैं. पूरी दुनिया के लोगों को टीका लगाने में 2-3 साल का वक्त लगेगा.”

Delhi government preparing for third wave

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार खुद को कर रही है तैयार, चीन से मंगाए 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने चीन से करीब 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “दूसरी लहर हमारे नियंत्रण में है और तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. इनसे 3000 बेड सेट किए जा सकते हैं. चीन से दिल्ली तक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने में मदद करने के लिए एचसीएल, गिव इंडिया फाउंडेशन और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

UP constable committed suicide

यूपी के सिपाही ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, बच्चों को किया घायल, फिर ख़ुद कर ली आत्महत्या

Zonal Stories Team

GAJIPUR: यूपी के गाजीपुर के दिलदारनगर नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में सिपाही ने एक धारदार हथियार से पहले अपनें पत्नी को मार और बच्चों को घायल कर ख़ुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी आत्महत्या कर ली. उसिया गांव निवासी मुंशी यादव 42 प्रयागराज में तैनात था. जनवरी में उसक ट्रांसफर फतेहपुर ज़िला में हुआ था. वह वहां पुलिस लाइन में आमद कराकर बीमारी दिखाकर बीते 5 जनवरी से ही मेडिकल लीव पर था.

Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

एक ही लड़के से प्यार करती थीं दो लड़कियां, दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो एक ने कर लिया सुसाइड

Zonal Stories Team

NOIDA: नोएडा के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह और उसकी सहेली एक ही लड़की से प्रेम करती थी. बुधवार की देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद एक सहेली ने पंखे से लटककर अपनी आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि आत्महत्या करने वाली लड़की कोमल और उसके दोस्त के बीच फोन पर प्रेमी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली.

Lalu Prasad Yadav Fan

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने छपवाई लालू की फोटो, राबड़ी को भेजा इनविटेशन

Zonal/Rohtas Patrika

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में लालू की फोटो सहित आरजेडी का चूनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपवा दी है. साथ ही उसने कार्ड के ऊपर लिखवाया, ‘लालू यादव को रिहा करो.’ इस युवक का नाम पवन यादव है, जिसकी शादी 23 अप्रैल 2021 को शादी होनी है. उसने ये कार्ड राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भेजा है.

Shri Ram University

अयोध्या में बनेगा ‘श्री राम विश्वविद्यालय’, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Zonal Stories Desk

अयोध्या: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज अयोध्या में श्री राम विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. यूपी सरकार अयोध्या नगरी में सड़क और एयरपोर्ट के बाद अब यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी में भगवान राम से जुड़े साहित्य, रामायण, धर्मग्रंथ और जितनी भाषाओं में रामायण लिखी गई है, उसकी पढ़ाई होगी. साथ ही उन विषयों पर शोध करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जो राम के जीवन पर आधारित है.

Lucknow University exam notification

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम, 2 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच होंगी परीक्षाएं

Zonal Stories Team

LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.  विश्वविद्यालय की स्नातक की परीक्षाएं 2 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच कराई जाएंगी. कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा एवं ललित कला संकाय की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी तक नहीं कराई गई  हैं. वही विषम सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था. कोरोना वायरस की वजह से सत्र 2021-22 भी देर से शुरू होने की गुंजाइश है.

Gange rape women Hospital Patna

पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, बेटी ने फेसबुक पर किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में कोरोनावायरस से जंग लड़ रही महिला के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने गैंग रेप किया गया है. महिला की बेटी ने अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि महिला के साथ रेप हुआ है कि नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है.

Father denied Dead Body of son

पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से किया इन्कार, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उसके बेटे की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई थी. जब पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया तो प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार किया. यह पूरा मामला गोरखपुर के पीपीगंज के तिगरा गांव का है. 4 वर्षीय पुत्र के पिता का नाम रमेश साहनी है. जिसने मौत के बाद अपने बेटे को ही नहीं अपनाया.

south african variant coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिला

Zonal Stories/Pooja

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज केरल का रहने वाला है, जिसका उम्र 33 साल बताया जा रहा है. इसे दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, मरीज कुछ ही दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत नहीं है. ये वेरिएंट दूसरे तक ना फैले इसलिए उसे स्पशेल वार्ड में रखा गया है.

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

SP leader arrested making live

सपा के नेता को सोशल मीडिया पर‌ एक मारपीट को लाइव करने के आरोप में दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग को पीटा जा रहा था. उस वीडियो को फेसबुक पर सपा के नेता उमेद पहलवान ने फेसबुक पर लाइव किया हुआ था. इससे पूरे देश का माहौल बिगड़ इ था. तरह-तरह की बातें हुई थी. पुलिस ने इसी मामले में उमेद पहलवान को मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार सुबह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

यूपी के शिक्षा मंत्री के भाई ने एसिस्टेंस प्रोफ़ेसर के पद से दीया इस्तीफा, EWS कोटे से हुई थी नियुक्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत उनकी नियुक्ति की गई थी. लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद शिक्षा मंत्री को निशाना बनाया गया और बीजेपी सरकार की आलोचना की गई, जिसके बाद अब डॉक्टर अरुण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.  

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

aap minister protest jantar mantar

NCT बिल के खिलाफ ‘AAP’ का हंगामा, आज Kejriwal समेत कई नेता जंतर-मंतर पर देंगे धरना

Zonal Stories/Pooja

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. बीजेपी द्वारा लोकसभा में लाए गए बिल के खिलाफ आज बुधवार को आम आदमी पार्टी(AAP) सड़क पर उतरेगी. दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP के नेता गोपाल राय ने बताया है कि बुधवार को दोपहर दो बजे से जंतर–मंतर पर दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता ‘दिल्ली शासन (संशोधन) विधेयक 2021′ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस बिल में दिल्ली के उपराज्यपाल के पास मिले अधिकारों को परिभाषित करने का प्रस्ताव किया गया है, जिससे नर्वाचित सरकार की शक्तियां कम हो जाएंगी.

एनएसयूआई जेएनयू के अध्यक्ष प्रशांत कुमार यूपी से रखते हैं तालुक, लड़ चुके प्रेसिडेंट का चुनाव

Zonal Stories Desk

दिल्ली: इंडियन नेशनल कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ने प्रशांत कुमार को जेएनयू एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले प्रशांत कुमार ने 2019 में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था.  वो छात्रों के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं और अपना पक्ष भी खुलकर मंचो पर रखते हैं.  अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वे छात्रों के लिए समर्पित है. देश के किसी भी कोने में छात्रों को उनकी जरुरत होगी तो उसके लिए खड़े रहेंगे. बता दें, प्रशांत कुमार कानपुर के रहने वाले हैं फिलहाल जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं.

बेटी को बचाने में पिता की गई जान, अब्बास ने मारा चाकू

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बेटी की सुरक्षा के लिए पिता जब सामने आए तो दरिंदा अब्बास ने चाकू घोंप कर जान से मार दिया. यह घटना भागलपुर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले अब्बास हर रोज युवती को छेड़ता रहता था. इससे पहले भी मनचले युवक की युवती के पिता के साथ नोकझोंक हुई थी. आपको बता दें, लड़की के माता-पिता दुकान पर मॉर्टिन खरीदने गए थे इसी दरमियां लड़की के पिता से मारपीट की और पेट में फिर चाकू घोंप दी.

rakesh tikait Statement

Rohtas के ‘किसान महापंचायत’ में शामिल होंगे राकेश टिकैत, 25 मार्च को होगी बैठक

Zonal Stories Desk

रोहतास: केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘किसान मोर्चा’ देश के विभिन्न स्थानों पर ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में 25 मार्च को रोहतास के करगहर में किसान महापंचायत लगाने की तैयारी शुरु कर दी गई है. ‘किसान महासंघ’ के संस्थापक और ‘भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति’ के संयोजक रामाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.

Father cut daughter and lover

पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके आशिक को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिराहिमपुर गांव की है. पिता का नाम शिवआश्रय था जो एक ट्रक चालक है, उसने अपनी बड़ी बेटी सपना (16 वर्ष) और उसके आशिक कल्लू (17 वर्ष) को कुल्हाड़ी से काटा है.

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला को खानी पड़ सकती है थाने की हवा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पेट्रोल सेंचुरी लगा चुका है तो डीजल 80 पार कर गया है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक वीडियो बनाया था. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. इस बात की जानकारी खुद श्याम रंगीला ने एक वीडियो के माध्यम से दिया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें फोन करके बोला कि ये वीडियो डिलीट कर दो. आपके वजह से हम बहुत परेशान हो गए है. उन्होंने रंगीला के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही.

Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

raebareli murder news

बॉयफ्रेंड संग इश्क में रोड़ा बन रही थी बेटी, मां ने किया मर्डर

Zonal Stories Desk

RAEBARELI: यूपी के रायबरेली जिला में डमलऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को बलभद्रपुर गांव से 500 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी महिला 31 मार्च को ससुराल आने वाली थी, लेकिन वो नहीं आई. तब ससुराल वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ. उसके बाद उन्होनें पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले का खुलासा

viral couples news

वैलेंटाइन पर किए प्रयोग के चलते चर्चा में थे कपल, फेल होने पर हॉस्पीटल में भर्ती

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: यूक्रेन में इन दिनों एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एलेक्जेंडर और विक्टोरिया नामक एक कपल वैलेंटाइन्स डे के दिन किए प्रयोग के चलते चर्चा में है. दरअसल, दोनों ने 14 फरवरी के दिन अपने प्यार के खातिर तीन महीने तक हाथ को हथकड़ी से बांधने का फैसला लिया था. हालांकि अब इस प्रयोग के नुकसान सामने आ रहे हैं. हथकड़ियों से बंधे रहने के चलते 28 वर्ष की विक्टोरिया के हाथ में फोड़े-अल्सर हो गए हैं, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Vaccination started in whole UP

यूपी के सभी जिलों में शुरू हो गया 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का टीकाकरण

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है. अभी तक यूपी के 1,9 जिलों में ही 18 से 44 उम्र वालों का टीकाकरण हो रहा था. 1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में विस्तृत रूप से टीकाकरण शुरू हो चुका है यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाने के भी निर्देश दिया है. अब कोई भी जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वह उत्तर प्रदेश में टीकाकरण करवा सकता है.

Allahabad Highcourt Vaccination Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा 3 से 4 महीने में पूरे प्रदेश में लगाएं टीका

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाए तभी इसका लाभ मिल मिल पायेगा. साथ ही साथ कोर्ट ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीके खरीदने का रास्ता सुझाया है और पूछा है कि इस प्रक्रिया को सरकार कैसे अंजाम देगी.

help to prevent corona

क्या है 3T फार्मूला? कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में करेगा मदद

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.

CBSE 12th board exam cancel

BIG Breaking: CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: मगंलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल 6में CBSE बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने CJI को भी पत्र लिखकर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की थी. CBSE बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी.

Fake army officer ISI

लोगों को इंप्रेस करने के लिए गार्ड बन गया था आर्मी का फर्जी ऑफिसर, ISI ने उसे एजेंट बनने का दिया था ऑफर

Zonal Stories Team

DELHI: 40 वर्षीय दिलीप कुमार जो एक कार्ड था उसने लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने आपको फर्जी आर्मी का अफसर बना लिया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे असली आर्मी का ऑफिसर मानकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की और अपना एजेंट बनने का भी ऑफर दिया था. पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड और आर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है. भारत की खुफिया एजेंसी दिलीप कुमार पूछताछ कर रही हैं.

Supreme Court Food For worker

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- दिल्ली एनसीआर में रहने वाले मजदूरों के खाने का प्रबंध करें केंद्र और राज्य सरकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में रह रहे मजदूरों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि मजदूरों के लिए ड्राई राशन की व्यवस्था सरकार करें और इनके भोजन के लिए कम्युनिटी किचन भी शुरू किया जाए. साथ ही साथ सरकार ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और केंद्र सरकार से कहा है कि जो भी प्रवासी मजदूर अपने घर लौटना चाहता है उसके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी सरकार ही करे.  

Congress leader chitrakoot suicide

दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात ASI ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 27 फरवरी की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान तैनात ASI ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम तेजपाल है जो 55 साल के थे. उन्होनें सर्विस रिवॉल्वर से कथित रुप से खुद को गोली मारी है. बतौर रिपोर्ट, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तेजपाल गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे.

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

What is UPI ID and how many upi id can be created

क्या होता है UPI ID? अधिकतम कितनी आईडी एक अकाउंट से बनाई जा सकती है

Zonal Stories Team

UPI का फूल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है. इसकी शुरुआत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की थी. इसी के निगरानी में सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड के जगह एक 4 से 6 अंको का पिन यूज होता है. UPI के लिए आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. जो आपके बैंक से लिंक होता है. एक खाते पर अधिकतम 4 UPI आईडी बनाई जा सकती है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on