• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

  • Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

  • Source : TV 9 Hindi
Badrinath Mandir kapta open

18 मई को खोलें जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Zonal Stories Team

DEHRADOON: 18 मई को भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तय समय के मुताबिक खोल दिए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैै. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए जाएंगे लेकिन आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. सिर्फ मुख्य रावल , धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी , पूजा अर्चना से जुड़े लोग ,  निर्धारित  संख्या में ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी , कर्मचारी , तय संख्या में हक-हकूक धारी मौजूद रहेंगे.

CM Kejriwal PM Modi

मीटिंग के दौरान PM मोदी ने केजरीवाल को दी नसीहत, केजरीवाल ने मांगी माफ़ी

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने सुबह राज्यों के मुखमंत्रियो के साथ मीटिंग की.  मीटिंग को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लाइव टेलीकास्ट कर दिया था. पीएम मोदी ने लाइव टेलीकास्ट को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये हमारी जो परंपरा है और हमारा जो प्रोटोकॉल है, उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करे. यह उचित नहीं है और हमें हमेशा संयम का पालन करना चाहिए.  बाद में सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि मैंने कुछ कठोर या गलत बोल दिया है तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.

वेदांता के प्लांट में शुरू होगा 1000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन

Zonal Stories Team

देश में कोरोनावायरस की वजह से तबाही मची हुई है. हॉस्पिटलों में कहीं वेंटीलेटर नहीं है, कहीं बेड नहीं है तो ज्यादातर हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी है. ऑक्सीजन के चलते अब तक हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं. कई देशों ने भारत को मदद में ऑक्सीजन की तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में वेदांता स्टार लाइट प्लांट को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है फिलहाल यह प्लांट 4 महीनों के लिए ही खोला जाएगा. वेदांता स्टार लाइट प्लांट प्रति 1000 तक ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखता है.

America Plain reached India with Medicine

चिकित्सा सामग्री लेकर अमेरिका का विमान पहुंचा दिल्ली

Zonal Stories Team

भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस दौर में अनेक देश उसके साथ खड़े हैं. अमेरिका ने पहले मदद करने से मना कर दिया था. लेकिन भारत की ताकत को देखते हुए अमेरिका ने मदद के लिए हामी भरी. 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य चिकित्सा सामग्री के साथ अमेरिका के एक और विमान नई दिल्ली पहुंच गया है.

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

Fake injection doctor coronavirus

डॉक्टर के घर पर बन रही थी ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के एक डॉक्टर के घर पर मरीजों की जान जोखिम में डालने वाले ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित एक डॉक्टर के घर पर पर हो रहे गोरखधंधे से पर्दा उठाकर दो डॉक्टर व एक इंजीनियर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी, रेमडेसिविर समेत कोविड व ब्लैक फंगस की नकली इंजेक्शन बना रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3293  इंजेक्शन बरामद किए हैं.

CBSE Board Class 10th Result

CBSE बोर्ड के 10वीं के नतीजे जून में, रद्द हुई थी परीक्षा, इस प्रकार किया जायेगा मूल्यांकन

Zonal Stories Team

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट कर दिया था. सीबीएसई की 10वीं का रिज़ल्ट जून में घोषित किया जायेगा. 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है. 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे और 80 अंक स्कूलों में हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे.

UP Budget 2021: पर्यटन को सरकार का तोहफा, 100 करोड़ रुपये का ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: वित्त मंत्री ने अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, नैमिषारण्य विंध्याचल, चित्रकूट, मथुरा-वृन्दावन, श्रावस्ती और कुशीनगर को पर्यटन के नज़रिए से महत्वपूर्ण बताया है. पर्यटन सुविधाओं, विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपयों का प्रस्ताव रखा गया है. बता दें, अयोध्या और वाराणसी के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ और मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना पर 200 करोड़ रुपए देने का निर्णय किया गया है.

Lockdown in UP extended

UP में अब शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में एक और दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. अब लॉकडाउन शुक्रवार शाम 8 बजे से शुरू लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने के लिए कहा था.

Corona curfew removed from UP

यूपी के सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू लेकिन कुछ पाबंदियां रहेंगी लागू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया है. संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने पूरे यूपी को कोरोना कर्फ़्यू से मुक्त कर दिया है. अब 9 जून से सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलें जाएंगे लेकिन कुछ चीजों पर पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी. जैसे सिनेमाघर, मॉल और जिम बंद रहेंगी. कोरोना कर्फ़्यू तो खत्म हो गया है लेकिन रात में और वीकेंड कर्फ्यू यूपी में पहले की ही तरह लागू रहेगा.

Kaimur double murder

डबल मर्डर से दहल उठा कैमूर, 24 घंटे में गिरफ्तारी की परिजनों का मांग

Zonal Stories Desk

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में 24 घंटे के अंदर 2 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबार थाना क्षेत्र में हुए इस घटना को अंजाम देने 5 की संख्या में अपराधी आए हुए थे. घटना के बाद परिवार वाले पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनो मृतक की पहचान राम प्यारे दूबे और राकेश सिंह के नाम से हुई है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

arun govil joined bjp

BJP में शामिल हुए भगवान ‘राम’, सीरियल से मिली थी पहचान

Zonal Stories Desk

DELHI: लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल में एक ‘रामायण’ के ‘राम’ अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गुरुवार को राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने बीजेपी की सदस्यता ली है. अरुण गोविल ने 1980 के दशक में रामानंद सागर की पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण में राम का रोल प्ले करने के बाद चर्चा में आए थे. उनका जन्म मेरठ के कैंट इलाके में हुआ था. उन्होनें बीएससी की पढ़ाई की है.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए अभिवावक और विद्यार्थियों से मांगी राय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम को रद्द कर छात्रों को रिमोट करने का फैसला किया है. 10वीं 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले को लेकर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग  खिलाफ हैं जिसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों, अध्यापकों और  अभिभावकों से छात्रों को प्रमोट करने के लिए उनकी राय मांगी है. बोर्ड ने एक ईमेल आईडी upboardexamination@gmail.com जारी की है. आप अपनी राय इसी e-mail आईडी पर भेज सकते हैं.

Kejriwal appeals cancels CBSE exam

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार रद्द करें CBSE की परीक्षा

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि इस बार दिल्ली के 6 लाख बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे. इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है. इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द करें.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

Husband and wife dispute

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा युवक, घर के बाहर धरने पर क्यों बैठ गया

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक युवक अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल जाता है. ससुराल वाले घर का दरवाजा नहीं खोलते तो वह घर के बाहर ही धरने पर बैठ जाता है. अपनी पत्नी को लेने गया युवक कह रहा था कि आखिर वह जानना चाहता है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर ससुराल में क्यों रहती है, उसके साथ उसके घर क्यों नहीं जाना चाहती. युवक राजस्थान का है और उसकी शादी उत्तर प्रदेश की लड़की से हुई है. ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने शादी की सालगिरह पर उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने घर वापस चली आई थी.  

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

Delhi Funeral Coronavirus Death

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा है, लंबा इंतजार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत मैं तबाही मचा रखी है. इस तबाही में देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. महामारी के चलते दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल है. कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं दवाओं की कमी. इतना ही नहीं इस महामारी के चलते मर रहे लोगों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी 20-20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

पिता को नींद की गोली देकर पैसे और गहने लेकर प्रेमी के साथ भागी बेटी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती ने अपने पिता को खाने में नींद की गोली मिलाकर दे दीया और जब पिता सो गया तो युवती रुपए और कीमती जेवर लेकर घर से अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामला गोसाइगंज थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव का है. सुबह होते ही पिता ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घरवालों के मुताबिक उनकी बेटी और प्रेमी घर से 12 लाख रुपए नकद और 4 लाख रुपए के जेवर लेकर भागे हैं.

Patna Highcort health department

पटना हाईकोर्ट का स्वास्थ विभाग से वेंटीलेटर को लेकर सवाल

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का लाचार चेहरा देखने को मिला था. पटना हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से सवाल पूछा है कि बिहार के अस्पतालों में कितने वेंटिलेटर मौजूदा वक्त में उपलब्ध है और इनमें से कितने सही तरीके से काम कर रहे हैं. हाई कोर्ट ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मांगी है. साथ ही साथ कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से भी पूछा है कि कोरोना के आंकड़ों से संबंधित इस समय कितने पोर्टल सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.

car driver take mask

कार है एक पब्लिक प्लेस, बिना मास्क गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान: HC

Zonal Stories Desk

DELHI: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि वाहन को पब्लिक प्लेस माना जायेगा. इसीलिए अगर कोई अकेले कार चलाता है तो भी उसे मास्क लगाना अनिवार्य होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा नहीं करने वालों के गाड़ी का चालान काटने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इसे खुद की सुरक्षा बताते हुए कहा है कि कई बार ट्रैफिक सिग्नल पर व्यक्ति रुकता है तो गाड़ी का साइड वाला विडो खोलता है, जिससे संक्रमित होने का खतरा होता है.

Delhi Police arrested gang

दिल्ली: बिल्डरों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर एक बिल्डर से 96 लाख की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनके पास से 30 लाख रुपये नकद और कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. आरोपी की पहचान गोविंद झा, संजू कुमार सिंह, करार हुसैन खान, वसीम उर्फ उमेश, तौफीक अहमद, विजय कुमार और आनंद सिंह के नाम से हुई है जो अभी पुलिस के गिरफ्त हैं.

बैंक खुलते ही लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक से लूटे एक करोड़ 19 लाख रुपए

Zonal Stories Team

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले के HDFC बैंक की एक शाखा से लूटेरों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लूट की. करीब 11 बजे 5 लुटेरे बैंक के अंदर घुसे और वहां मौजूद सभी को बंधक बना लिया. सभी को बंधक बनाने के बाद लूटेरों ने बैंक ब्रांच में मौजूद कैश को साफ़ कर दिया. इतना ही नहीं एक ग्राहक के पास 44 हज़ार रूपए थे लूटेरों ने उसे भी लूट लिया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

ATS arrested rohingiya smuguller

सोने के बिस्किट के साथ यूपी एटीएस ने दो रोहिंग्यों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पिछले 9 सालों से रहकर सोने की तस्करी कर रहे दो रोहिंग्यों मोहम्मद रफीक और मोहम्मद आमीन को यूपी एटीएस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. यह दोनों अवैध रूप से बांग्लादेश से सोना लाकर भारत में बेचा करते थे. पिछले नौ साल से यह दोनों जाली दस्तावेजों के सहारे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहकर मीट की फैक्ट्री में नौकरी करते थे. साथ ही साथ अवैध तरीके से सोने की तस्करी करते थे. इनके पास से सोने के 6 बिस्किट भी बरामद हुए हैं.

relationship before marriage

शादी से पहले यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लोग, अब एक हुए 105 जोड़े

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: झारखंड के खूंटी जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 105 जोड़ों ने आज अपना विवाह रचाया है. गरीबी के कारण मजबूरन इन्हें साथ में रहना पड़ता था. विवाह करने में असमर्थ इन जोड़ों का ‘ढुकू’ के नाम से तिरस्कार किया जाता था. अब इन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिल पाएगा. इस समारोह में कपल को आशीर्वाद देने के लिए झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय सचिव एन एन सिन्हा पहुंचे थे.

Lockdown end in Bihar

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन के खत्म होने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू करने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा हुआ था. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के खत्म होने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी.”

Corona curfew in uttar Pradesh

कोरोना कर्फ्यू को लेकर यूपी में नया आदेश, 21 जून से रात 9 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर 21 जून से कोरोना कर्फ्यू के नए नियम लागू होंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर टीम नाइन के साथ मीटिंग की और फैसला किया कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. साथ ही साथ कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. इन सबके साथ साप्ताहिक कर्फ्यू भी लागू रहेगा. यह आदेश 21 जून से लागू होगा.

Delhi CM Central Government

केजरीवाल के आरोपों पर केंद्र सरकार का पलटवार, मंत्री बोले दिल्ली को कोटा से ज्यादा ऑक्सीजन दे रहे हैं

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन को लेकर निशाना साधा था. ऑक्सीजन की किल्लत से सूझ रहे राज्यों को केन्द्र सरकार लगातर आक्सीजन मुहैया करा रही है. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर सफ़ाई में कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है दिल्ली को उसके कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है. ऐसे में केंद्र से मिली ऑक्सीजन का उचित बंटवारा कर हर जगह भिजवाना दिल्ली सरकार का काम है.

Delhi MCD election Result

26 फरवरी को गुजरात दौरे पर जाएंगे CM केजरीवाल, सुरत की जनता का किया धन्यवाद

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक वीडियो के जरिए केजरीवाल ने सूरत के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने कांग्रेस को हरा कर आम आदमी पार्टी(AAP) को एक मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुना है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति शुरु की है जो ईमानदारी, काम, अच्छे स्कूल, अस्पतालों और सस्ती बिजली की राजनीति है. बता दें, सीएम केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के सुरत दौरे पर जाएंगे.

Shortage of Corona Vaccine

Vaccination के लिए UP में कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, सरकार का ऐलान

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए टारगेट से अधिक वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होनें सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. पूरे देश में कोरोना का दूसरा लहर शुरू हो चुका है, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाए जाने पर भी कार्य किया जाने लगा है.

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Badrinath Mandir kapta open

18 मई को खोलें जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Zonal Stories Team

DEHRADOON: 18 मई को भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तय समय के मुताबिक खोल दिए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैै. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए जाएंगे लेकिन आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. सिर्फ मुख्य रावल , धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी , पूजा अर्चना से जुड़े लोग ,  निर्धारित  संख्या में ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी , कर्मचारी , तय संख्या में हक-हकूक धारी मौजूद रहेंगे.

Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

Babubali shahabuddi died Coronavirus

RJD नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार का बाहुबली और कभी आरजेडी से सांसद रह चुका मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत कोरोनावायरस से हो गई है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारवास को सजा काट रहे बाहुबली की मौत की पुष्टि तिहाड़ जेल के डीजी ने की. मोहम्मद शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन का पहले जेल परिसर स्थित अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख उसे हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

KL Rahul admitted in Hospital

मैच से पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए KL राहुल

Zonal Stories Team

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल मैच से पहले अपेंडिसाइटिस की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से कहा गया है कि “राहुल ने कल रात पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की और दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. उन्हें जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उनके अपेंडिसाइटिस में गंभीर समस्या है. इसका इलाज सर्जरी से किया जाएगा और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.”

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर नवनीत कालरा की पुलिस रिमांड वाली याचिका ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: रेस्तरां में ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वाले नवनीत कालरा की 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी नवनीत कालरा से और भी पूछताछ की आवश्यकता है उसका मोबाइल फोन, मनी ट्रेल और बैंक खाते के डिटेल के साथ सामना कराया जा सके.

Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

मिर्जापुर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लड़की से किया रेप

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा लड़की से रेप करने की ख़बर सामने आ रही है. यह घटना मिर्जापुर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की है जहां अस्पताल में भर्ती एक युवती का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रेप किया गया. इस घटना की जानकारी लड़की के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और सब से मदद मांगी है. इस मामले की जांच के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी है.

Coronavirus Donation Walmart Oxygen Plant

वालमार्ट, भारत को देगी 20 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से जूझ रहे  भारत को कई देशों और कई कंपनियों ने मदद के रूप में कुछ ना कुछ दिया है. वहीं अब विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक वॉलमार्ट भी भारत को मदद के रूप में 20 ऑक्सीजन प्लांट 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर देगी. कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा. इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे.’’

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on