
मुंबई दहलाने के लिए फिर रची जा रही थी साज़िश, एटीएस ने किया नाकाम
MUMBAI: महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के बांद्रा स्थित खेरवाडी की एक चाल से इरफान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पेशे से यह दर्ज़ी है और वहां अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था. इरफान मुंबई को दहलाने के लिए रची जा रही साज़िश का हिस्सा था और बतौर स्लीपर सेल काम कर रहा था. पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार अनीस इब्राहीम से जोड़े जा रहे हैं. 93 ब्लास्ट जैसी साज़िश की तैयारी थी, जिसके लिए रेंकी की जा चुकी थी.