• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi yoga gym open

दिल्ली में जिम और योग केंद्र खोलने की सरकार ने दी अनुमति, लेकिन शर्ते लागू

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में सोमवार से योग केंद्र और जिम खुल सकेंगे. लेकिन इसकी क्षमता 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी. राज्य सरकार ने बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, और होटल में भी शादी की इजाज़त दे दी गई है. जिसमें 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए इसका ऐलान किया है. बतौर रिपोर्ट, पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जिसकी संख्या 85 है.

  • Source : TV9 Hindi
Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

Google Coronavirus Donation India

भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, देगा 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

वर्तमान समय में कोरोनावायरस से भारत सबसे ‌बुरी तरह ग्रसित है. भारत में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों ने भारत की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं. वही विश्व की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने भी भारत की मदद के लिए आगे आया है. गूगल ने कोरोनावायरस से सबसे बुरे दौर से जूझ रहे भारत को 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Aamir khanleaving social media

आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट में किया भावुक

Zonal Stories Desk

MUMBAI: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने आज यानि 15 मार्च को सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इसको अलविदा कहा है. आमिर खान ने कल ही अपना 56वां जन्मदिन मनाया था, जिसके बाद उन्होनें ये घोषणा की है. उन्होनें पोस्ट में लिखा, “आप सभी को दिल से शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही आपको दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है.”

Covishield Vaccine Lucknow 18+

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की इतनी डोज

Zonal Stories Team

Covishield Vaccine Lucknow 18+LUCKNOW: यूपी में 1 मई से 18 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया था लेकिन  वैक्सीनेशन सिर्फ 5 जिलों में ही किया जा रहा था. 10 मई से प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

Lockdown extended in UP

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बड़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 17 मई तक था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन लगने से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिसके चलते योगी सरकार लॉक डाउन  बढ़ा रही है.

raebareli murder news

बॉयफ्रेंड संग इश्क में रोड़ा बन रही थी बेटी, मां ने किया मर्डर

Zonal Stories Desk

RAEBARELI: यूपी के रायबरेली जिला में डमलऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को बलभद्रपुर गांव से 500 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी महिला 31 मार्च को ससुराल आने वाली थी, लेकिन वो नहीं आई. तब ससुराल वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ. उसके बाद उन्होनें पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले का खुलासा

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

SSC CGL EXAM POSTPONED

SSC ने सीजीएल की परीक्षा को किया स्थगित

Zonal Stories Team

SSC CGL EXAM POSTPONED: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) टीयर वन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एसएससी CGL की परीक्षा 29 मई से 7 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एसएससी ने  परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल की टियर वन की परीक्षा को भी स्थगित किया था.

Bihar curfew 12 hours

बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू, कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करेगी बिहार सरकार

Zonal Stories Team

BIHAR: कोविड 19 की लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिहार सरकार ही करेगी.

Unnao SP Statement

उन्नाव के खेत में बेहोश मिली 3 लड़कियां, SP ने दी जानकारी

Zonal Stories/Pratichha

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक खेत में बेहोशी की हालत में 3 लड़कियां मिली थी. इन लड़कियों की आई फॉरेन्सिक रिपोर्ट के मुताबिक, उनको पानी में सल्फो सल्फ्यूरान मिला कर देने की बात पता चली है. उन्नाव के SP ने बताया कि सल्फो सल्फ्यूरान जहर का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में किया जाता है. बतौर रिपोर्ट, अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन किया गया है.

Agra girl boy shadi 1 day

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर बुलाया शहर और कर ली शादी, 1 दिन बाद कर दिया बर्बाद

Zonal Stories Team

AGARA: दिल्ली की एक लड़की ने आगरा के एक युवक से ऑनलाइन दोस्ती की और ऑनलाइन प्यार कर लिया. युवक ने उसे अपने शहर आगरा बुलाया और होटल में उसके साथ रात बिताई और सुबह उसने शादी कर ली. एक घंटा साथ रहने के बाद उसने लड़की को वापस धमका कर दिल्ली भेज दिया. लड़की ने आगरा के सिकंदरा बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

congress leader bhatija murderer

रोहतास: कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की दिन-दहाड़े हत्या

Zonal Stories Desk

रोहतास: करहगर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजा को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक परसथूआ ओपी के सोहसा गांव का रहने वाला था. मृतक का नाम संजीव मिश्रा है. शाम में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले ली है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Delhi Fake job offers

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 400 व्यक्ति गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने 400 लोगों को नौकरी का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में एक युवक ने ठगी को लेकर शिकायत की थी. जहां उससे 43 हजार रूपये की नौकरी देने को बोलकर 3600 का शुल्क जमा कराया गया था, लेकिन जब 15 जून तक उसे नौकरी नहीं मिली तब उसने मामला दर्ज कराया था.

Kanpur Mega Leather Footwear and Accessories Cluster

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बनेगा मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 451 करोडू रुपए की लागत से मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर बनाया जाएगा. यह प्लांट करीब ढाई सौ एकड़ में बनाया जाएगा. इसके लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस कलस्टर के निर्माण के बाद करीब 5000 करोड़ रुपए के निवेश होने की संभावना है साथ ही साथ 1.5 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. अनुमान के मुताबिक जब यह क्लस्टर बनकर तैयार हो जाएगा तो हर साल करीब 13000 करोड़ रुपए इसका टर्नओवर होगा.

Dead Body Ganga Nadi

UP के चंदौली में गंगा नदी के किनारे मिलीं लावरिश लाशें

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा के किनारे कई लावारिस लाशें मिली हैं. यह मामला चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के बड़ौरा गांव के पास का है जहां गंगा मैं 4 लाशें तैरती हुई ग्रामीणों के द्वारा देखी गई जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इससे पहले गाजीपुर में 123, जबकि बलिया में 17 लावारिस लाशें नदी के किनारे मिली थीं.

muzaffarpur crime news

‘पहले मेरे साथ छेड़छाड़, अब पापा को मार दी गोली’, इंसाफ मांगती बेटी का वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में आरोपियों ने पहले बेटी के साथ छेड़छाड़ किया और शिकायत करने पर उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब सोशल मीडिया पर मृतक किसान की बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो-रो कर इंसाफ की मांग कर रही है. हालांकि सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Coronavirus Lockdown in Chhattisgarh

झारखंड में लगा 8 दिन का लॉकडाउन

Zonal Stories Team

JHARKHAND: देश के हर एक प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्‍य सचिव समेत वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन लगाने का अहम फैसला लिया.

UP college exam cancel

UP: यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा रद्द, फाइनल ईयर की परीक्षा अगस्त में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी के विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. स्नातक और‌  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं की परीक्षाएं अगस्त में कराई जा सकती हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. सत्र 2020-2021 में ज्यादातर परीक्षाओं को रद्द किया गया.

CMO Remedisiver Injection Noida

रेमडेसिविर इंजेक्शन के CMO के छुए पैर, मदद के बजाए मिली धमकी, वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

NOIDA: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले एक मां अपने बेटे को कोरोनावायरस से बचाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर के पैर तक छुए लेकिन उस अधिकारी ने इंजेक्शन देने के बजाय महिला को जेल भिजवाने की धमकी दी. इंजेक्शन ना मिलने की वजह से उस्मा के बेटे की मौत हो गई. किसी ने इसका वीडियोो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और सीएमओ के खिलाफ लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Thief escapedfrom jail arrested again

जेल से भागा चोर, 24 घण्टे में फिर हो गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

BANDA: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से एक शातिर चोर भागने में सफल रहा लेकिन 24 घंटे के अंदर उसे फिर दबोच लिया गया. बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से रविवार की शाम शातिर चोर फरार हो गया था. चोर के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी लेकिन शातिर चोर कहीं भागा नहीं था बल्कि वह जेल के अंदर झाड़ियों में ही छिपा था. इसी जेल में बाहुबली कहे जाने वाले विधायक मुख्तार अंसारी को रखा गया है इसीलिए इस जेल की सिक्योरिटी हाई है.

farmers protest 100 days

किसान आंदोलन के पूरे हुए 100 दिन, आज करेंगे चक्का जाम

Zonal Stories Desk

दिल्ली: तीन नए कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान पिछले 100 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज दिल्ली के विभिन्न स्थलों पर किसान 5 घंटे तक जाम करने की तैयारी में है. सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे. 26 नवंबर को किसान ने प्रदर्शन करना शुरु किया था. 17 सितंबर को सरकार ने तीनो कृषि बिल लोकसभा में पारित किए थे.

hathras murder case

Hathras Case: आखिर इस बदमाश पर योगी सरकार ने क्यों रखा 1 लाख का इनाम?

Zonal Stories/Pratichha

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की पुलिस एक नामी अपराधी को पकड़ने के लिए एक साल से लगातार कोशिश कर रही है. अब उसके उपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इस अपराधी का नाम गौरव शर्मा है और वर्ष 2018 में इस पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद गौरव जमानत पर बाहर आ गया. उसके बाद उसने सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से पुलिस इस अपराधी को ढुंढने के लिए पुरजोर कोशिश में है.

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

UP Coronavirus Bed Extension

लखनऊ के आरएमएल में 100 कोविड बेड का होगा विस्तार 

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोविड-19 की वजह से पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है. अस्पतालों में बेड की कमी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि लखनऊ के आरएमएल में 100 कोविड-19 बेड का विस्तार किया जाएगा. केजीएमयू में जल्द ही डेढ़ सौ बेड जल्द ही और कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

AMU vice chancellor ICMR

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने आईसीएमआर को भेजा…….

Zonal Stories Team

ALIGARH: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में फैले कोरोना के नए और खतरनाक वैरीअंट के सैंपल इकट्ठा कराकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भेजा है. प्रो. तारिक मंसूर ने ICMR के DG को खत लिखकर भेजे गए सैंपल की जांच कराने की भी मांग की है. उन्होंने  पत्र में लिखा, “16 AMU शिक्षकों, कई रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय कैंपस और आस-पास के इलाकों में रहते थे उनकी कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में इसकी संख्या तेजी से बढ़ी है.”

https://m.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-presiding-officer-beaten-torn-clothes-inside-polling-station-in-chandauli-3998140.html

UP PANCHAYAT CHUNAV: चंदौली में पीठासीन अधिकारी को लोगों ने पहले पीटा, फिर फाड़ दिए कपड़े

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के रसिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की लोगों ने पहले पिटाई की और फिर उनके कपड़े फाड़ दिए. लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप लगाया है. मतदान केंद्र पर हुए झगड़े के चलते कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया में रुकावट भी आई. अधिकारियों के आने पर मारपीट करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक पोलिंग बूथ से रफु चक्कर हो गए.  

Modi petrol pump picture

पेट्रोल पंप से हटाई जाएगी पीएम मोदी की तस्वीर, आदेश जारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पांच राज्यों में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने नया आदेश जारी किया है. आदेश में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्य के सभी पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स को अगले 72 घंटे में हटाने का निर्देश दिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने ऐसे होर्डिंग्स को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में ये आदेश लागू होगा.

यूपी सरकार ने स्वच्छता पर दिए विशेष ध्यान, 2031 करोड़ रुपए आवंटित

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2021-22 के बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना पर 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत और 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए 2031 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए 1400 करोड़ रुपए और नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए 175 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की गई है. बता दें, योगी सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट है, जिसे पेपरलेस पेश किया गया है.

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

Allahabad high court minor husband has no right to live with wife

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि नाबालिग पति को पत्नी के साथ रहने का कोई अधिकार नहीं

Zonal Stories Team

PRYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि नाबालिग पति को बालिक पत्नी के साथ रहने का कोई अधिकार नहीं है. कोर्ट ने नाबालिग पति को बालिग पत्नी की अभिरक्षा में सौंपने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने दोनों की शादी को शून्य बताया है. साथ ही साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर नाबालिक पति को उसकी बालिक पत्नी को सौंपा गया तो यह पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध माना जायेगा.

car driver take mask

‘कागज का बेकार टुकड़ा’, दिल्ली दंगे की विजिलेंस रिपोर्ट पर HC

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली दंगों की विजिलेंस रिपोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट ने महज़ कागज का बेकार टुकड़ा बताते हुए खारिज कर दिया है, और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर को 5 मार्च के दिन कोर्ट में पेश होकर सफाई देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दंगे से जुड़ी जानकारी मीडिया में लीक होने पर फटकार लगाई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में षड़यंत्र रचने के आरोप में 24 साल के आसिफ इकबाल तन्हा पर UAPA के तहत FIR दर्ज कर उसे मई में गिरफ्तार किया था. दंगे में 53 लोग मारे गए थे.

up engineers suspended

‘यूपी सिडको’ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर सस्पेंड, बिना काम फर्मों को दिलाए 4.80 करोड़ रुपये

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिडको) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए तीन इंजीनियरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य 3 आरोपी केके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद चंद्र पाण्डेय और असिस्टेंट इंजीनियर वासुदेव तिवारी है. बतौर रिपोर्ट, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में निर्माण कार्यों के दौरान बिना काम किए फर्मों को 4.80 करोड़ रुपये एडवांस दिलवाने को आरोप है.

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

Coronavirus new cases UP

बुधवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 310 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 310 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटो में 283000 लोग की टेस्टिंग की गई. उत्तर प्रदेश में अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक यूपी में 2.38 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. 21 जून से उतर प्रदेश में मॉल और रेस्टोरेंट कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जायेंगे. पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ़्यू अभी लगा हुआ है.

Increase in Bus kiraya

बिहार में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी किराए में बढ़ोतरी?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में बसों के किराए में वृद्धि होने जा रही है. फेडरेशन की बैठक में मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने यह फैसला लिया है. 14 मार्च के आधी रात से बसों के किराए में 25% वृद्धि की जाएगी. वहीं आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं वाहन विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों को मेल भेजे जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक परिवहन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on