• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
mumbai terrorist attack plan

मुंबई दहलाने के लिए फिर रची जा रही थी साज़िश, एटीएस ने किया नाकाम

  • Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के बांद्रा स्थित खेरवाडी की एक चाल से इरफान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पेशे से यह दर्ज़ी है और वहां अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था. इरफान मुंबई को दहलाने के लिए रची जा रही साज़िश का हिस्सा था और बतौर स्लीपर सेल काम कर रहा था. पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार अनीस इब्राहीम से जोड़े जा रहे हैं. 93 ब्लास्ट जैसी साज़िश की तैयारी थी, जिसके लिए रेंकी की जा चुकी थी.

  • Source : TOI
Disel Tanker Driver burnt

UP के चंदौली में जिंदा जल गया डीज़ल ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर

Zonal Stories Team

CHANDAULI: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीज़ल ले जा रहे ट्रक से एक ट्रैक्टर टकरा गया. डीजल के टैंकर के टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया. डीजल वाला टैंकर  जलने लगा. लोग मदद के लिए भागे लेकिन टैंकर का ड्राइवर राजू पटेल केबिन में ही फंसा रह गया. उसे आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन राजू पटेल को निकाला नहीं जा सका. वह लोगों के सामने जिंदा जल गया.

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

Bihar Coronavirus cases

बिहार में धीमी हो गई कोरोना वायरस की रफ्तार, 24 घण्टे में 991मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है. यह लॉकडाउन का ही असर है कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.80 फीसदी पहुंच गया है.

Coronavirus Delhi new cases

दिल्ली में थम गया कोरोना वायरस! बुधवार को‌ मिले कोरोना के 212 केस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 25 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 77,891 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है. दिल्ली में सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

पति ने पार की हैवानियत की हद, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोक दी कील

Zonal Stories Team

RAMPUR: उत्तर प्रदेश के रामपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. रामपुर में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी. यह मामला तब सामने आया जब पत्नी ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पत्नी का कहना है, उसका पति शराब पीकर घर आया था और झगड़ा करने लगा. जब झगड़ा हद से ज्यादा गुजर गया तब उसका पति हैवान बन गया और उसने प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी.

fire-in-vaishali

वैशाली में आग लगने से 18 घर जलकर हुए राख, 18 पशुओं की मौत

Zonal Stories Desk

वैशाली: देर रात लगी भीषण आग में 18 घर जलकर राख हो गए. यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है. इसमें तकरीबन 18 मवेशियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बतौर रिपोर्ट, 18 मृत पशुओं में एक भैंस और 17 बकरियां है. पीड़ित परिजनों को मुखिया एवं CO के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगा अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.  

CBSE 12th exam students sent letter to CJI

सीबीएसई के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के लिए CJI को लिखा पत्र

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था लेकिन अब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर करीब 300 छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को पत्र भेजकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. छात्रों ने परीक्षाओं के आयोजन की जगह वैकल्पिक मूल्यांकन योजना बनाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, कराई ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने आज केंद्र सरकार को ट्विटर पर घेरा है. ट्विटर पर युवाओं ने हैशटैग ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड कराया. खबर लिखें जाने तक 2.5 मिलियन ट्वीट हो गए थे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बहुत हुआ मन की बात, अब करो रोजगार की बात”. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज के यूथ कल के देश के भविष्य है.

CMO Remedisiver Injection Noida

रेमडेसिविर इंजेक्शन के CMO के छुए पैर, मदद के बजाए मिली धमकी, वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

NOIDA: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले एक मां अपने बेटे को कोरोनावायरस से बचाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर के पैर तक छुए लेकिन उस अधिकारी ने इंजेक्शन देने के बजाय महिला को जेल भिजवाने की धमकी दी. इंजेक्शन ना मिलने की वजह से उस्मा के बेटे की मौत हो गई. किसी ने इसका वीडियोो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और सीएमओ के खिलाफ लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Ease of Living Index 2020

Ease of Living Index 2020 की लिस्ट जारी, बेंगलुरु और शिमला ने मारी बाजी

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी Ease of living index 2020 की लिस्ट में रहने के लिहाज से सबसे बेस्ट सिटी बेंगलुरु है. ये रैंकिंग दो कैटेगरी में घोषित की जाती है. पहली कैटेगरी में वो शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहीं दूसरी कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले हैं. पहली कैटेगरी वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु पहले नंबर पर है. वहीं दूसरी  कैटेगरी वाले शहरों में शिमला पहले पायदान पर है. इसकी शुरुआत 2018 में देश के शहरों की रैंकिंग के लिए हुई थी. 2018 के बाद ये दूसरी रैंकिंग जारी

bihar kishanganj sho murder

बिहार में थानेदार की भीड़ ने पीटकर की हत्या, अब मां की हार्ट अटैक से मौत

Zonal Stories Desk

KISANGANG: बिहार के किशनगंज थाना के अध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या शनिवार को बंगाल के पांजपाड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी थी. जैसे ही ये खबर उनकी मां को मिली तो उनकी मां उर्मिला देवी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और रविवार सुबह हार्ड अटैक से उनकी भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

mamta challenge modi

2024 के चुनाव में आमने-सामने होंगे मोदी और ममता? TMC ने किया ट्वीट

Zonal Stories Desk

KOLKATA: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब TMC ने एक ट्वीट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है. दरअसल पीएम ने कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम की सीट से चुनाव हार रही है, जिसके बाद टीएमसी ने ट्वीट करते हुए दीदी के नंदीग्राम सीट से जीतने का दावा किया है.

Kinner Lockdown Bihar GOPALGANJ

बिहार में किन्नरों ने किया लॉकडाउन का विरोध, सरकारी गाड़ी को बनाया निशाना

Zonal Stories Team

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज में लॉकडाउन को लेकर किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया. किन्नरों ने सरकारी गाड़ियों को निशाना बनायाा, जिससे ‌चलते एक जवान भी घायल हो गया. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान नाच गाने पर प्रतिबंध लगने से उनकी रोजी-रोटी छिन गई है. किन्नरों के विकराल रूप को देखकर वहां एकत्रित लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए.  

गाजीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, इस खतरनाक धातु का धंधा करने वाले ग्रुप को पकड़ा

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा किया है जो गैर कानूनी तरीके से कैलीफोर्नियम बेच कर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. गाजीपुर पुलिस ने कैलीफोर्नियम धातु का धंधा करने वाले गिरोह को‌ रंगे‌ हाथों पकड़ा है. पुलिस ने 8 आरोपियों को 8 आरोपियों को 340 ग्राम कैलिफोर्नियम धातु के साथ गिरफ्तार किया है. 340 ग्राम कैलिफ़ोर्नियम धातु की कीमत इस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 19 करोड़ रुपए की है.

Fire in PNB Lucknow

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, चपेट में आई पूरी बिल्डिंग

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग बैंक में लगी थी लेकिन बैंक जिस बिल्डिंग में था उस पूरे बिल्डिंग में आग धीरे धीरे फैल गई. लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.  

Supreme court CentrAl government

सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार से सवाल, कहा कब, कौन सी वैक्सीन खरीदी दें पूरी डिटेल

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सीधा सवाल पूछा है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि अब तक आपने जितने भी वैक्सीन (कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक वी ) खरीदी है, उसकी पूरी डिटेल हमें दें. कोर्ट ने कहा, “केंद्र सरकार अपना हलफनामा दाखिल करते समय यह भी सुनिश्चित करे कि टीकाकरण नीति पर उसकी सोच को दर्शाने वाले सभी रिलेवेंट डॉक्यूमेंट और फाइल नोटिंग की कॉपी वैक्सीनेशन पॉलिसी के साथ अटैच हों. हम केंद्र सरकार को दो सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हैं.”

UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी पेपर लेस बजट, कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का हो सकता ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी में 22 फरवरी को योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण वजट पेश करने जा रही है. यह पहला पेपर लेस बजट होगा.  यानि इसे टेबलेट के सहारे पेश किया जाएगा, जिसे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में प्रस्तुत करेंगे. सुत्रों के मुताबिक, बजट का आकार 5 लाख करोंड़ से ज्यादा हो सकता है. बजट में सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान कर सकती है.

FIR SI bribe father

बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पिता तो SI ने मांगा घूंस

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: गाजियाबाद में बेटे के एक्सीडेंट के बाद एक पिता रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा तो थाने के SI ने पिता से कहा जाओ पैसा लेकर आओ तो एफआईआर लिखवा दूंगा. थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो जाके रिपोर्ट दर्ज हो सकी. SI द्वारा घूस मांगे जानें को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

Rajasthan government child marriage

बाल विवाह भी होंगे रजिस्टर्ड, राजस्थान सरकार ने पारित किया बिल

Zonal Stories/Hemang

JAIPUR: राजस्थान में बाल विवाह से जुड़े अनिवार्य रजिस्ट्रेशन संशोधन बिल शुक्रवार को पारित कर दिया गया है, जिसके तहत शादी के 30 दिन के भीतर उसके माता–पिता को इसकी सूचना रजिस्ट्रेशन अधिकारी को देनी होगी. हालांकि विवाह को वैध नहीं माना जाएगा. इस बिल में ब्लॉक स्तर पर अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान है, जो पहले जिला स्तर पर होता था. बीजेपी ने बिल का विरोध किया है और आरोप लगाया है कि ये कानून शारदा एक्ट का उल्लंघन है, जिसे बाल विवाह रोकने के लिए बनाया गया था. 

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

kabaddi competition in delhi

दिल्ली के असोला में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन, 200 से भी ज्यादा बच्चों ने दिखाया अपना आत्मविश्वास

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली:  असोला गांव के महरौली जिले में डिस्ट्रिक्ट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें 200 बच्चों ने हिस्सा लिया. उसमें जूनियर गर्ल्स बॉयज व सब-जूनियर गर्ल्स बॉयज कैटेगिरी रखी गई थी. बता दें, इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिन के लिए किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई. इस प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल्स विनर का ताज CRB स्पोर्ट्स एकडेमी को मिला. वहीं रनर अप डागर स्पोर्ट्स एकडेमी को दिया गया.  

Allahabad High Court refused to give protection

पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने संरक्षण का आदेश देने से इनकार

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ लिव इन में रह रही महिला के लिए संरक्षण देने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 5 हज़ार रुपए का हर्जाना लगाया है. कोर्ट ने पत्नी को संरक्षण देने से साफ़ इंकार कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “अनुच्छेद 21 सभी नागरिकों को जीवन जीने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में हो, तभी लागू होगी.”

Girl raped hospital Injection

अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर किया गया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

MERATH: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निजी अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर अस्पताल के कर्मचारी ने दुष्कर्म किया. युवती डिस्चार्ज होकर जब घर पहुंची तो उसने अपनें मम्मी से आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. युवती ने बताया कि वह कर्मचारी अगले तीन दिन तक बदनाम करने की धमकी देकर डराता रहा और उसे पुलिस में शिकायत न करने की भी धमकी दी. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी की को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही.

Murder in rohtas

झपटमारी का विरोध करने पर महिला की चाकू मारकर हत्या

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: आदर्श नगर थाना इलाके में झपटमारी का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी है. घटना के समय मृतका सिमरन कौर अपने दो साल की बेटी के साथ बाजार गई हुई थी. घर से कुछ ही दूरी पर स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले में पहन रखे चेन को झपटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है, वहीं इसके जांच के लिए 10 टीमों को काम पर लगाया गया है.

up metro job vacancy

आगरा और कानपुर मैट्रो के लिए निकली 292 पदें पर वेकैंसी, 10 मार्च से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आगरा और कानपुर मेट्रो निर्माण और बाकी टेक्निकल पदों के लिए 292 वेकैंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन की तारीख 10 मार्च से 2 अप्रैल तक होगी. इन पदों पर ज्वॉइनिंग करने वालों की बेसिक सैलरी 1.60 लाख रुपये तक हो सकती है. कैंडिडेट यूपी मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Delhi government preparing for third wave

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार खुद को कर रही है तैयार, चीन से मंगाए 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने चीन से करीब 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “दूसरी लहर हमारे नियंत्रण में है और तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. इनसे 3000 बेड सेट किए जा सकते हैं. चीन से दिल्ली तक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने में मदद करने के लिए एचसीएल, गिव इंडिया फाउंडेशन और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

Kejriwal appeals cancels CBSE exam

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार रद्द करें CBSE की परीक्षा

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि इस बार दिल्ली के 6 लाख बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे. इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है. इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द करें.

मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, कराई ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने आज केंद्र सरकार को ट्विटर पर घेरा है. ट्विटर पर युवाओं ने हैशटैग ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड कराया. खबर लिखें जाने तक 2.5 मिलियन ट्वीट हो गए थे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बहुत हुआ मन की बात, अब करो रोजगार की बात”. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज के यूथ कल के देश के भविष्य है.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

CID sub-inspector dead

CID सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में CID के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है. ये घटना सोमवार सुबह की है. एक होटल में मिली उनकी लाश के पास से 3 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई बयान जारी नहीं किया है. मृतक संजय कुमार वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले थे. उन्होनें आखिरी बार अपने मोबाइल से बहनोई को कॉल किया था.

Election Commission Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “हमें सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर ना करें.” साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगले आदेश तक दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बरकरार रखें.  

UP RAIBARELI village People died

UP के एक ही गांव के 17 लोगों की कोरोना जैसी‌ लक्षण वाली बीमारी से मौत

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी में कोरोनावायरस महामारी लोगों के लिए श्राप बन चुकी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सुल्तानपुर खेड़ा नामक गांव में कोरोनावायरस जैसी लक्षण वाली बीमारी के चलते गांव के एक दो नहीं बल्कि 17 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव से 1 हफ्ते में 17 लोगों की मौत हो जाना आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है. इन सभी लोगों का मे कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ था जिससे यह पता चल सके कि इन्हें कोरोनावायरस हुआ है या‌‌ नहीं.

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

mushroom farming

गांव में रह कर ये महिला ऐसे कमाती है लाखों रुपए महीना

Zonal Stories Desk

मणिपुर: कहानी है मणिपुर की बिनिता देवी की, गांव में रह कर ये इतना कमा लेती हैं जितना आप मुंबई- दिल्ली में रह कर नहीं कमा सकते हैं. बिनिता मशरूम की खेती करती हैं और उसी से लाखों रुपए महीना कमाती हैं. बिनिता की मानें तो इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है. आप भी अगर गांव में रह कर लाखों कमाना चाहते हैं तो बिनिता से कुछ सीख जरूर ले सकते हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on