• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
weather forecast for summer india

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जगहों पर पड़ेगी भीषण गर्मी

  • Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से लेकर मई तक पड़ने वाली गर्मी के मौसम को लेकर सूचना जारी की है. उसके मुताबिक, उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में इस वर्ष सामान्य से अधिक गर्मी रहने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ, दक्षिण और मध्य भारत में तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा. इस वर्ष लोगों को और भी ज्यादा भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

  • Source : NDTV
Dead Body Ganga Nadi

UP के चंदौली में गंगा नदी के किनारे मिलीं लावरिश लाशें

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा के किनारे कई लावारिस लाशें मिली हैं. यह मामला चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के बड़ौरा गांव के पास का है जहां गंगा मैं 4 लाशें तैरती हुई ग्रामीणों के द्वारा देखी गई जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इससे पहले गाजीपुर में 123, जबकि बलिया में 17 लावारिस लाशें नदी के किनारे मिली थीं.

Doctor and his family hostage, miscreants looted 11 lakhs

डॉक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर 11 लाख लूटे

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को 4 नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रजनी कांत शर्मा के घर पर घुसकर पहले पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर उनके घर से 11 लाख रुपए की लूट की. बदमाशों ने सभी घरवालों के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए थे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है.

Oxygen Lucknow Bokaro Train

Lucknow: बोकारो से ट्रेन में लदकर लखनऊ तक आएगी ऑक्सीजन की खेप

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की राजधनी लखनऊ सहित पूरे यूपी में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. राज्य साकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यूपी सरकार रेलवे से मदद ले रही है. राज्य सरकार ने बोकारो से ऑक्सिजन मंगवाने के लिए मालगाड़ी के जरिए टैंकर भेजने का प्रबंध किया. रेलवे बोकारो से ऑक्सिजन टैंकर्स लेकर लखनऊ पहुंचेगा. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से प्रदेश के सैकड़ों लोगों को जान गवानी पड़ी है. डीआरएम संजय त्रिपाठी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्द से जल्द ऑक्सिजन मंगवाने में मदद करने को कहा है.

UP CM Remedesivir free

यूपी के मुख्यमंत्री बोले रेमडेसिविर जैसे दवाओं की कमी नहीं, जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को फ्री में देंगे

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेमडेसिविर दवा को लेकर कहा है कि “रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की प्रदेश में कमी नहीं है. प्रत्येक दिन इस दवा की आपूर्ति बढ़ रही है. इस दवा की मांग को देखते हुए जिलों में रेमडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रेमडेसिविर के इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं, जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर मुहैया कराई जाएंग.”

Ram Raheem apeel for parol

बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम ने बीमार मां से मिलने के लिए मांगी आपात परोल

Zonal Stories Team

CHANDIGARH: अपनें शिष्या के साथ ब्लातकार करने वाला हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में 20 साल की‌ सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए आपात पैरोल मांगी है. गुरमीत राम रहीम ने 21 दिनों के लिए परोल मांगी है.

road accident in NH-19

रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने गुस्से में डुमरी पुल किया जाम

Zonal Stories/Pratichha

खगड़िया: बिहार के खगड़िया से रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सहरसा- महेशखूंट मार्ग पर एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद परिजन काफी परेशान हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई कहीं जा रहे थे उसी दौरान बेकाबू ट्रैक्टर ने मृतक के बाइक में टक्कर मार दी. गुस्से में आकर लोगों ने हंगामा किया और डुमरी पुल जाम कर दिया है. मृतक के परिवार ने इस हादसे के बाद मुआवजे की मांग की है.

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

Expensive Cities

विश्व के 10 सबसे महंगे शहर की लिस्ट जारी, जानिए नाम

Zonal Stories Desk

विश्व के सबसे महंगे शहरों को लेकर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे महंगा शहर इज़रायल के तेल अवीव याफो को बताया गया है. यह लिस्ट वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को अमेरिकी डॉलर में तुलना करने के बाद तैयार की जाती है. टॉप 10 महंगे शहरो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पेरिस और सिंगापुर है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

bittu singh joined RJD

अनंत सिंह के हनुमान ने थामा RJD का हाथ, प्रदेश प्रवक्ता की मिली जिम्मेदारी

Zonal Stories/Pooja

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. बंटू सिंह को पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बंटू सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने का पत्र सौंपा है. बंटू सिंह को अनंत सिंह का हनुमान कहा जाता था. बता दें, अनंत सिंह जब कई अपराधिक मामलों में जेल के अंदर थे, तब बंटू सिंह का चेहरा सबके सामने आया था.

yogi government

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्ताव को मंजूरी, 1 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित

Zonal Stories/Pratichha

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा मंजूरी दे दी गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन को लगभग 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा है कि सरकार ने 250 करोड़ रुपये इस योजना के लिए दिया है. बता दें, इसका जिक्र पर्यटन सुविधाओं के अंतर्गत यूपी बजट में भी किया गया था.

Muslim creamated the Hindu

कोरोना से मरने वाले हिंदू का मुस्लिम ने किया अंतिम संस्कार

Zonal Stories Team

CHAMPAARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब को ना केवल कायम रखा बल्कि इंसानियत अभी जिंदा है इसका भी सबूत दिया है. कोरोना के चलते एक हिन्दू व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं करते जिसके बाद रोजा रख रहा है मुस्लिम युवक फजलू रहमान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

viral couples news

वैलेंटाइन पर किए प्रयोग के चलते चर्चा में थे कपल, फेल होने पर हॉस्पीटल में भर्ती

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: यूक्रेन में इन दिनों एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एलेक्जेंडर और विक्टोरिया नामक एक कपल वैलेंटाइन्स डे के दिन किए प्रयोग के चलते चर्चा में है. दरअसल, दोनों ने 14 फरवरी के दिन अपने प्यार के खातिर तीन महीने तक हाथ को हथकड़ी से बांधने का फैसला लिया था. हालांकि अब इस प्रयोग के नुकसान सामने आ रहे हैं. हथकड़ियों से बंधे रहने के चलते 28 वर्ष की विक्टोरिया के हाथ में फोड़े-अल्सर हो गए हैं, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

UP IAS officer Transfer

उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 8 आईएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रयागराज के जिला अधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह प्रयागराज के नए जिलाधिकारी संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री होंगे. कौशांबी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास का पदभार दिया गया है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Police

UP PANCHAYAT CHUNAV: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. कई मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. वही एटा जिले में मतगणना केंद्र पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिरोजाबाद में भी मतगणना केंद्रों पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई.

Badrinath Mandir kapta open

18 मई को खोलें जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Zonal Stories Team

DEHRADOON: 18 मई को भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तय समय के मुताबिक खोल दिए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैै. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए जाएंगे लेकिन आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. सिर्फ मुख्य रावल , धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी , पूजा अर्चना से जुड़े लोग ,  निर्धारित  संख्या में ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी , कर्मचारी , तय संख्या में हक-हकूक धारी मौजूद रहेंगे.

Harnaaz Sandhu Biography

कौन है भारत की Harnaaz Sandhu जो 21 साल की उम्र में बनी मिस यूनिवर्स 2021?

Zonal Stories Team

Harnaaz Sandhu Biography:  भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Harnaaz Sandhu मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत गई हैं. 21 साल की संधू ने भारत को 21 साल बाद ये खिताब दिलाया है. हरनाज इससे पहले 2017 में मिस चंडीगढ़ और 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया भी जीत चुकी हैं. उसी साल उन्हें मिस इंडिया पंजाब का भी खिताब मिला था. चंडीगढ़ में जन्मी हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं. हरनाज की दो पंजाबी फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है.

agra wedding news

सात फेरों के समय दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लगाया दूल्हा बदलने का आरोप

Zonal Stories/Pooja

AGRA: यूपी के आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां रविवार को फेरों के समय अचानक दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे को बदल दिया गया है. दुल्हन के मुताबिक, “जिस दूल्हे की तस्वीर शादी से पहले दिखाई गई थी और जो दुल्हा शादी करने आया है, दोनो अलग हैं.” बाराती और लड़की के परिवारवालों के काफी समझाने के बाद भी उसने शादी करने से मना कर दिया है. इस घटना के बाद बाराती थाने में पहुंच गए और लड़की के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

Delhi High Court Delhi and central government

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार द्वारा राशन पाने वालों की संख्या तय करने को लेकर मांगा जवाब

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से राशन कार्ड के बगैर अनाज पाने वाले लाभार्थियों की सीमा तय किए जाने को लेकर जवाब मांगा है. राशन पाने वाले लाभार्थियों की सीमा 20 लाख सीमित किए जाने संबंधी दिशानिर्देशों को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में सभी जरूरतमंदों को अनाज मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की गई है.

300 मीटर दूर दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में उमड़ा हुजूम

Zonal Stories Desk

बुलंदशहर: 21 फरवरी को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. ‘शाकिर’ नाम के दूल्हे ने अपने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने घर से 300 मीटर दूर दुल्हन ‘बानो’ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था. गांव में हुई इस शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूल्हा शाकिर ने बताया, “उनका बचपन से सपना था कि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर लेकर घर आए.”

Train down from 9th May

कोरोना के कहर के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 9 मई से बंद हो जायेंगी ये ट्रेनें

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के कहर को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है. राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों 9 मई से अगले आदेश आने तक नहीं चलाया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे का यह अहम फ़ैसला लिया है.

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

BSSC declare final Result

बिहार कर्मचारी आयोग ने इस भर्ती का जारी किया फाइनल रिजल्ट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार कर्मचारी आयोग ने ड्राइवर के पदों की भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से 336 योग्य उम्मीदवार की सूची इंटरनेट पर अपलोड की गई है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट bssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बिहार कर्मचारी आयोग ने योग ड्राइवर के लिए मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया था.

Bihar Government extended Lockdown

बिहार की नीतीश सरकार ने 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है इस बार लॉकडाउन में थोड़ी बहुत राहत भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.”

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

Flight ban Coronavirus India

इन देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर लगाया बैन

Zonal Stories Team

देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश इस समय कोरोनावायरस की दूसरी और अब तक की सबसे बड़ी लहर से लड़ रहा है. कई देशों ने ऐसी स्थिति में भारत का साथ छोड़ा है तो कई देशों ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. UAE ने शुक्रवार को भारत के लिए 10 दिनों के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. UAE के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड जैसे तमाम देशों ने हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.

Badrinath Mandir kapta open

18 मई को खोलें जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Zonal Stories Team

DEHRADOON: 18 मई को भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तय समय के मुताबिक खोल दिए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैै. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए जाएंगे लेकिन आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. सिर्फ मुख्य रावल , धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी , पूजा अर्चना से जुड़े लोग ,  निर्धारित  संख्या में ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी , कर्मचारी , तय संख्या में हक-हकूक धारी मौजूद रहेंगे.

porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

Delhi Highcort AAP MLA

ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप के विधायक को भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री इमरान हुसैन को नोटिस भेजा है. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक इमरान हुसैन को शनीवार को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है.  

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

Modi Chief Advisor PK Sinha

Breaking: PM मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा

Zonal Stories Desk

DELHI: पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होनें ये इस्तीफा सोमवार को ही दे दिया था लेकिन आज इसकी घोषणा की गई है. उन्होनें इसे निजी कारणों का हवाला बताया है. पीके सिन्हा को 2019 में पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था. इनसे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पीएमओ से नृपेंद्र मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था.

Olymipan susheel kumar bail decline

कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की जमानत याचिका की ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के ऊपर दिल्ली स्थित छात्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप है. उन्होंने जमानत के लिए दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज है. सागर राणा की हत्या के बाद से ही सुशील कुमार गायब हैं,‌ पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है

Delhi Death Coronavirus

दिल्ली: नहीं थम रहा है कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा, 1 दिन में 340 मौतें

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 1 महीने से लगे लॉक डाउन की वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है.  दिल्ली में रोजाना 300 से ज्यादा के लोगों की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 8.42 है.

Farmer violence accused arrested

26 जनवरी हिंसा में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, परिवार वाले अब भी बता रहे निर्दोष

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किला पर हुए हिंसा के मुख्य आरोपियों में दो को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता में शामिल बताया गया था. पहला जम्मू एंड कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट का अध्यक्ष मोहिंदर सिंह और दूसरा जम्मू के गोल गुजराल निवासी मंदीप सिंह है. मोहिंदर के परिवारवाले उन्हें निर्दोष बता रहे हैं और तत्काल उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.

Shri Ram University

अयोध्या में बनेगा ‘श्री राम विश्वविद्यालय’, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Zonal Stories Desk

अयोध्या: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज अयोध्या में श्री राम विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. यूपी सरकार अयोध्या नगरी में सड़क और एयरपोर्ट के बाद अब यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी में भगवान राम से जुड़े साहित्य, रामायण, धर्मग्रंथ और जितनी भाषाओं में रामायण लिखी गई है, उसकी पढ़ाई होगी. साथ ही उन विषयों पर शोध करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जो राम के जीवन पर आधारित है.

Darbhanga Blast pakistan connection

यूपी के एक घर में पुलिस को मिला 60 किलो गौव मांस

Zonal Stories Team

BIJNAUR: यूपी की योगी सरकार गौ हत्या और गौ मांस की तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी सख्त है. बिजनौर के सहसपुर कस्बे में पुलिस ने एक घर में छापा मारा और वहां से 60 किलो गौ मांस व अन्य सामग्री बरामद की. मौके पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. सोमवार शाम पुलिस को एक घर में गोवंश काटे जाने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा.

Sputnik Vaccine India Coronavirus

रूस ने भारत को पहुंचाई स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की वजह से मच रही तबाही को देखते हुए भारत का सबसे पुराना और प्रिय दोस्त रूस ने भारत को कई हेल्थ सामग्री सहित स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत को पहुंचा दी है. स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत सुरक्षित पहुंच गई है. मई के शुरुआत में 150,000 से 200,000 तैयार वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on