पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.