ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.