• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
rahul gandhi farmers protest lakhimpur kheri violence

यूपी में चुनाव है, इसलिए तनाव है!

  • Zonal Stories/Hemang

UTTAR PRADESH: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, संगठन मंत्री के.सी वेणुगोपाल मौजूद थे. सचिन पायलट भी उसका हिस्सा थे, लेकिन उनको मुरादाबाद में रोक दिया गया. चन्नी और बघेल ने 50-50 लाख की मुआवज़ा राशि अपनी सरकारों की तरफ़ से देना की घोषणा करी. दूसरी ओर लखीमपुर हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंच गई. महाराष्ट्र सरकार ने एक निंदा प्रस्ताव पास किया और 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.

  • Source : ZEE NEWS
Delhi High Court CAA

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना है मौलिक अधिकार, इसे आतंकी हरकत नहीं कहा जा सकता

Zonal Stories Team

DELHI: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित जेएनयू के छात्र देवांग देवंगाना कलिता को जमानत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का एक मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी कृत्य नहीं कहा जा सकता. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार असहमति को दबाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकी गतिविधियों के बीच की रेखा को धूमिल कर दिया है.

UP RAIBARELI village People died

UP के एक ही गांव के 17 लोगों की कोरोना जैसी‌ लक्षण वाली बीमारी से मौत

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी में कोरोनावायरस महामारी लोगों के लिए श्राप बन चुकी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सुल्तानपुर खेड़ा नामक गांव में कोरोनावायरस जैसी लक्षण वाली बीमारी के चलते गांव के एक दो नहीं बल्कि 17 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव से 1 हफ्ते में 17 लोगों की मौत हो जाना आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है. इन सभी लोगों का मे कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ था जिससे यह पता चल सके कि इन्हें कोरोनावायरस हुआ है या‌‌ नहीं.

Coronavirus New Cases UP

रविवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी में कोरोना कर्फ्यू लगे होने से कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले सामने आए हैं. 311 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1,63,003 है. रविवार को मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं.

police arrested call centre People

काल सेंटर से जुड़े 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एमेजॉन की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को लगाते थे चूना

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को ऐमज़ान की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को ठगा करते थे. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचाऊ गौरव (24), अमित आनंद (46), अजनीश राणा (37), आर्यन सक्सेना (21), योगेश प्रसाद (28), नवीन कुमार (22) और अमनप्रीत कौर (24) के रूप में की गई है. ये लोग अब तक कई विदेशी नागरिकों को चुना लगा चुकेे हैं.

Russian Sputnik Vaccine Rate

रूस से आई वैक्सीन की कीमत का हुआ खुलासा, इतने रुपए में मिलेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

RUSSIA VACCINE: रूस से भारत आई वैक्सीन स्पूतनिक वी वैक्सीन की कीमत भारती बाज़ार के लिए तय की जा चुकी है. अभी इस वैक्सीन की एक डोज की कीमत 995.40 रुपए होगी लेकिन जब इसका उत्पादन भारत में शुरु हो जायेगा तो इसके रेट में कमी की जायेगी. रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी भी अगले सप्ताह से भारती बाज़ार में उपलब्ध होगी.

road accident in NH-19

NH-19 पर स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर, 9 की मौत

Zonal Stories Desk

आगरा: गुरुवार की सुबह आगरा के NH-19 पर सुबह करीब 5 बजे के करीब बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें एनएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो और रामबाग से आ रही कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो के अचानकर रांग साइड में आकर डिवाइडर पर चढ़ने से ये घटना हुई है. कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है.

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

UP Agra shadi rape

शादी में काम करने गई महिला के साथ 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

AGRA:: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी समारोह में काम करने गई महिला के साथ हलवाई समेत 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला के साथ रेप करने के दौरान दरिंदो ने मारपीट भी की. आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. समीप थाने की पुलिस पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

UP constable committed suicide

यूपी के सिपाही ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, बच्चों को किया घायल, फिर ख़ुद कर ली आत्महत्या

Zonal Stories Team

GAJIPUR: यूपी के गाजीपुर के दिलदारनगर नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में सिपाही ने एक धारदार हथियार से पहले अपनें पत्नी को मार और बच्चों को घायल कर ख़ुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी आत्महत्या कर ली. उसिया गांव निवासी मुंशी यादव 42 प्रयागराज में तैनात था. जनवरी में उसक ट्रांसफर फतेहपुर ज़िला में हुआ था. वह वहां पुलिस लाइन में आमद कराकर बीमारी दिखाकर बीते 5 जनवरी से ही मेडिकल लीव पर था.

Gram Pradhan budget

UP Panchayat Election: एक सांसद से ज्यादा ग्राम प्रधान को मिलता है पैसा, जानिए कैसे?

Zonal/Rohtas Patrika

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में कई ऐसे गांव हैं. जहां पंचायत के ग्राम प्रधान को विकास कार्यों के लिए एक सांसद की तुलना में ज्यादा पैसा दिया जाता है. सांसद को सालाना विकास निधि में 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम प्रधान जंगल रानी सुहास कुंवारी को 25.53 करोड़ और खजनी का भेउसा उर्फ बनकटा को 18.62 करोड़ रुपए विकास के लिए मिल चुके हैं. यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से शुरू होकर, 4 चरणों में 29 अप्रैल तक चलेंगे और 2 मई को चुनाव का नतीजा आएगा.

Orphan children central government

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की सहायता करेगी केंद्र सरकार, पीएम केयर्स फंड से दिया जाएगा मासिक भत्ता और 10 लाख रुपए

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोविड-19 नामक कोरोना वायरस की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है अब उनकी देखभाल केंद्र सरकार करेगी. केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अनाथ बच्चों को 18 साल की उम्र से मासिक भत्ता और 23 साल की उम्र होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया यह एक कदम सराहनीय है.

Delhi High Court order

ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन पैदा करने वालों को लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत पैदा करता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति को लटका देने को बोला है. कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही केंद्र से दिल्ली को उपलब्ध कराए जाने वाले 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को लेकर सवाल किया है.

Uttar Pradesh Ajaan news

वीसी के पत्र पर डीएम ने लिया एक्शन, अजान की आवाज से होती थी नींद में खलल

Zonal Stories/Pooja

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से नींद में खलल पड़ने की बात पर डीएम को पत्र लिखा था. वीसी के शिकायत के बाद मस्जिद कमेटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाउडस्पीकर का साउंड कम करने के साथ उसके दिशा को भी बदल दिया है. मस्जिद कमेटी के मुताबिक, मीनार पर पहले चार स्पीकर लगे थे, लेकिन प्रशासन से अनुमति ना मिलने के चलते 2 हटा लिए गए थे. अब बाकि के बचे दोनों लाउडस्पीकर का साउंड 50 फीसदी कम कर दिया गया है.

mother report negative newborn child report positive

मां की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, नवजन्मित बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की रिपोर्ट कोरोना आअई लेकिन जब डिलीवरी के बाद बच्ची का जन्म हुआ तो बच्ची की कोरोना ‌की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट निकली. चारों तरफ इसी खबर की चर्चा हो रही है कि आखिर जब मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है तो नवजन्मित बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ सकती है.

Allahabad Highcourt Vaccination Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा 3 से 4 महीने में पूरे प्रदेश में लगाएं टीका

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाए तभी इसका लाभ मिल मिल पायेगा. साथ ही साथ कोर्ट ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीके खरीदने का रास्ता सुझाया है और पूछा है कि इस प्रक्रिया को सरकार कैसे अंजाम देगी.

Coronavirus Record testing India

कोरोना वायरस की टेस्टिंग के मामले में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. देश में रोजाना लाखों की संख्या में केस सामने आ रहे हैंं.  हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. भारत ने कोरोना की टेस्टिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे में भारत ने 20 लाख टेस्टिंग की है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है. भारत की पॉजिटिविटी दर घटकर 13.31% हो गई है.

Girlfriend reached her boyfriend home with band Baja baraat

बैंड बाजा बारात के साथ गर्लफ्रेंड अपनें बॉयफ्रेंड के घर पहुंची

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के के सरदानगर के रामपुर गांव में एक एक लड़की बैंड बाजा के साथ बारात लेकर अपनें बॉयफ्रेंड के साथ घर पहुंच गई. दरअसल, जब लड़की को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की दो दिन बाद शादी किसी और से होने वाली है तो लड़की बारात लेकर बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि क़रीब 1 साल से उनका अफेयर चल रहा था लेकिन आर्मी में नौकरी पाने के बाद उसके बॉयफ्रेंड का मन बदल गया और उसने मुझसे शादी करने से मना कर दिया.

सपा नेता समेत 35 के खिलाफ इसलिए दर्ज हुआ मुकदमा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: बिजनौर में सपा विधायक समेत 35 लोगों के खिलाफ सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा कोरोनावायरस महामारी के दौर में सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के आरोप में दर्ज किया है. सपा विधायक मनोज पारस सहित 35 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.    

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताए तेल के दामों में बढ़ोतरी के दो मुख्य कारण, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश में बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों को लेकर केंद्र में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दो मुख्य कारणों को इसका जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि इसका पहला कारण है- अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उत्पादन कम होना. वहीं उन्होंने दूसरा कारण कोरोना महामारी के दौरान कम हुए रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए टैक्स की आवश्यक्ता बताया है. उनका कहना है कि अगर सरकार ज्यादा टैक्स वसूलेगी तो इससे रोजगार पैदा करने में आसानी होगी.

nalanda doctor murder his wife

रोहतास: सासाराम में बिजली के करंट से एक की मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई है. ये घटना सासाराम के फजलगंज के चंद्रवंशी नगर की बताई जा रही है. हालांकि शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बेलाढ़ी नहर रोड के अग्नि गांव का निवासी गांधी चरण के रुप हुई है. युवक एयरटेल में नेट डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था.

Bride looted her husband

शादी को नहीं हो बीते थे 1 महीने की दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर कर दिया कांड

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक नई नवेली दुल्हन ने 1 महीने के अंदर ही अपने पतिदेव को धोखा देकर कुछ कैश‌ सहित 15 लाख रुपए लेकर घर से फरार हो गई. दुल्हन के फरार होने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला का है. 27 अप्रैल को मनीष कुशवाहा की शादी हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने के ही अंदर उनकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्तों को बुलाकर उन्हें चुना लगाकर चली गई.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

Supervisor died in Rohtas

रोहतास: ट्रांसफर के 24 घंटो में सुपरवाइजर तीजामुनी की हुई मौत, राजपुर में थी पोस्टेड

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के राजपुर में पोस्टेड पर्यवेक्षिका तीजामुनी देवी की आज वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीजामुनी का 25 फरवरी को राजपुर से चेनारी प्रखंड में ट्रांसफर किया गया था. बता दें, रोहतास जिले में कार्यरत 49 पर्यवेक्षिकाओं का 9 साल बाद ट्रांसफर हुआ था. तीजामुनी से भी पहले कार्य अवधि के दौरान दो अन्य पर्यवेक्षिकाओं की मृत्यु हो चुकी है.

Ram Mandir Check Bounce

राम मंदिर निर्माण के लिए मिले 15 हजार चेक हुए बाउंस, मूल्य 22 करोड़

Zonal Stories Team

AYODHYA: राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट ‘श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ‌की एक ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि चंदे के रूप में मिले क़रीब 15000 चेक बाउंस हो गए हैं. जिनका मूल्य करीब 22 करोड़ बताया जा रहा है. बतौर रिपोर्ट, चेक खातों में कम रुपए होने की वजह से या फ़िर तकनीकी खामी के चलते चेक बाउंस हो गए हैं.

Mansoon reached bihar before time

5 साल बाद बिहार में समय से पहले पहुंचेगा मानसून

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में 5 साल बाद ऐसा होगा की मानसून समय से पहले ही पहुंच जाएगा. अगले 48 घंटों में बिहार में मानसून दस्तक दे देगा. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगले 48 घंटों में बिहार में मानसून दस्तक देने वाला है राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ वज्रपात गिरने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. बिहार में मानसून 11 जून की शाम से लेकर 12 जून की शाम तक पहुंच सकता है.

Delhi High Court CAA

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना है मौलिक अधिकार, इसे आतंकी हरकत नहीं कहा जा सकता

Zonal Stories Team

DELHI: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित जेएनयू के छात्र देवांग देवंगाना कलिता को जमानत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का एक मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी कृत्य नहीं कहा जा सकता. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार असहमति को दबाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकी गतिविधियों के बीच की रेखा को धूमिल कर दिया है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

Dead Body Creamation Baliya

शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जलाया गया

Zonal Stories Team

BALIYA: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जला दिया गया. ये घटना 15 मई की है. लाशों को किसी आम इंसान ने नहीं बल्की पुलिस वालों ने जलाया है. सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा टायर पर रखकर जलाई गईं लाशों का वीडियो धडल्ले से वायरल हो रहा है. प्रशासन ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Suspended ADG Manilal Patidar Most wanted

निलंबित एडीजी मणिलाल पाटीदार मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Team

MAHOBA: महोबा के पूर्व एसपी फरार आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर शुक्रवार को प्रशासन ने 1लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. उन्हें मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल कर दिया गया है. उनके ऊपर क्रशर कारोबारी की हत्या का आरोप है. प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था तभी से वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ महोबा जिले में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.

BSP leader five star hotel

बसपा के बड़े नेता ने मिर्जापुर में मांगा फाइव स्टार होटल में कमरा तो जिलाध्यक्ष ने ‌दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: गरीबों और दलितों की पार्टी कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता छोटे नेताओं से बड़ी-बड़ी मांगे करते हैं. मिर्जापुर जिले के बसपा जिला अध्यक्ष रामाश्रेय भारती से बसपा के बड़े नेता ने मिर्जापुर में फाइव स्टार होटल में रुकने के लिए एक कमरे की मांग की तो जिला अध्यक्ष रामाश्रेय भारती ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद भगवानदास रत्ना को मिर्जापुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

killed by elephant in Nawada

जंगली हाथी के आतंक से हिला नवादा, 2 लोगों की मौत

Zonal Stories Desk

नवादा:  नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में अचानक जंगली हाथी के घुस आने से हड़कंप मच गया. हाथी के कुचलने से बभनौली गांव के दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान विनोद चौहान और हिसूआ थाना क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह के रुप में हुई है. बतौर रिपोर्ट, हाथी झारखंड के जंगलो से भटककर नवादा जिले में घुस गया था. हाथी ने कई शराब के भठ्ठियों को भी नुकसान पहुंचाया है.

Increase in Bus kiraya

बिहार में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी किराए में बढ़ोतरी?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में बसों के किराए में वृद्धि होने जा रही है. फेडरेशन की बैठक में मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने यह फैसला लिया है. 14 मार्च के आधी रात से बसों के किराए में 25% वृद्धि की जाएगी. वहीं आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं वाहन विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों को मेल भेजे जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक परिवहन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है.

ट्विटर पर छाए रहने वाले आनंद महिंद्रा ने फिर से लोगों का जीता दिल

Zonal Stories Desk

दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर दो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दो युवक सुरीली आवाज में बॉलीवुड सॉन्ग गा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दो भाई है हाफिज और हबीबुर, दोनों मेहनत से काम करते हैं और दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कूड़ा उठाने का काम करते हैं. सही में, हुनर कहीं जन्म ले सकता है.”

Food lunger in UP

यूपी के सीएम का निर्देश कोई भी नागरिक ना रहे भूंखा, चलाएं जाएं सामुदायिक भोजनालय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोई भूंखा ना रहे इसके लिए अब  राज्य में सामुदायिक भोजनालय शुरू करने का निर्देश दिया है. योगी सरकार ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश का कोई भी नागरिक भुखा ना रहे. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं. औद्योगिक इकाइयों में भोजन का आवश्यकतानुसार प्रबन्ध रहे. कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए.”  

Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

गाजीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, इस खतरनाक धातु का धंधा करने वाले ग्रुप को पकड़ा

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा किया है जो गैर कानूनी तरीके से कैलीफोर्नियम बेच कर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. गाजीपुर पुलिस ने कैलीफोर्नियम धातु का धंधा करने वाले गिरोह को‌ रंगे‌ हाथों पकड़ा है. पुलिस ने 8 आरोपियों को 8 आरोपियों को 340 ग्राम कैलिफोर्नियम धातु के साथ गिरफ्तार किया है. 340 ग्राम कैलिफ़ोर्नियम धातु की कीमत इस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 19 करोड़ रुपए की है.

Student private part teacher

ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट अपनी टीचर को दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट

Zonal Stories Team

MUMBAI: मुंबई पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र को राजस्थान से हिरासत में लिया है. दरअसल यह स्टूडेंट ऑनलाइन कोडिंग क्लास में अपनी फीमेल टीचर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. वह ऐसी हरकत कई बार कर चुका था. परेशान होकर टीचर ने पुलिस स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लड़के को खोज निकाला. लड़का कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखता है. उसने बड़ी सतर्कता के साथ ऐसा काम किया था कि पुलिस को उसे खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अभी फिलहाल उसे बच्चों को निगरानी गृह में भेजा गया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on