• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Murder in rohtas

शराब के लिए मांगे थे मां से पैसे, नहीं देने पर पेचकस घोंपकर उतारा मौत के घाट

  • Zonal Stories Desk

दिल्ली: 24 साल के सुशील नामक युवक द्वारा अपनी 60 वर्षीय मां राम लली को पेंचकस घोंपकर जान से मार डाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीने के लिए अपने मां से पैसे मांगे थे, जिसे राम लली ने देने से मना कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, हत्या के वक्त आरोपी के पिता भी घर में मौजूद थे.

  • Source : Aaj Tak
Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ने बीजेपी का थामा दामन, पति नीरज कुमार बबलू है MLA

Zonal Stories Desk

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में शामिल हो गई है. नूतन सिंह इससे पहले लोजपा की एक मात्र MLC थी. बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू की वाइफ हैै. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मिली जानकारी के मुताबिक, लोजपा एक विधायक भी जदयू का दामन थाम सकते हैं. यह कयास हाल ही में जदयू नेता अशोक चौधरी मिलने के बाद से उठने लगी है.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

CBSE 12th exam students sent letter to CJI

सीबीएसई के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के लिए CJI को लिखा पत्र

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था लेकिन अब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर करीब 300 छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को पत्र भेजकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. छात्रों ने परीक्षाओं के आयोजन की जगह वैकल्पिक मूल्यांकन योजना बनाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोनावायरस की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई तक के लिए कर दिया है. दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लगा हुआ है अब 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा.

Girlfriend reached UP from Assam

लिव-इन में रहने के दौरान गर्भवती हुई प्रेमिका को छोड़कर भाग गया था प्रेमी, बच्चे के साथ आसाम से यूपी पहुंची प्रेमिका

Zonal Stories Team

RAMPUR: आसाम की रहने वाली एक युवती को फेसबुक के ज़रिए एक युवक से प्यार हो गया. वह उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए चंडीगढ़ आ गई. दोनों कुछ दिन लिवइन में रहे. जब युवती प्रेगनेंट हो गई तो प्रेमी उसे छोड़कर अपने गांव उत्तर प्रदेश के रामपुर भाग आया. प्रेमिका भी अपने शहर वापस चली गई. आसाम में प्रेमिका ने बच्चे को जन्म दिया और फिर अपने 3 महीने के बच्चे के पिता को ढूंढते हुए यूपी के रामपुर पहुंच गई जहां उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

keshav

पटना के केशव ने गाया अंग्रेजी गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

पटना: पटना के शिवपुर इलाके में रहने वाले केशव त्योहार का अंग्रेजी गाना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. संगीतकार सलीम – सुलेमान के पहले अंग्रेजी गाना को केशव ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की शूटिंग गोवा में की गई थी. बतौर रिपोर्ट, इससे पहले केशव टीवी के रियालिटी शो लिटिल चैम्प के उपविजेता भी रह चुके हैं.

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

मन्दिर के महंत की हत्या करने आया जैश का आतंकी गिरफ्तार

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डासना देवी मंदिर के महंत, नरसिंह आनंद महाराज की हत्या करने साधु के भेष में आया जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकवादी पुलवामा का है जिसका नाम जान मोहम्मद है. दिल्ली पुलिस ने इसके पास से पिस्टल दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस के अलावा साधु संत के कपड़े और पूजा की सामग्री भी बरामद की है.

Lockdown extended in Maharashtra

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

MUMBAI: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लगे हुए लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. वहीं महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले लोगों को rt-pcr टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी. महाराष्ट्र में लॉकडाउन 16 मई को खत्म होने वाला था जिसे बढ़ाकर अब 1 जून तक कर दिया गया है.

Darbhanga Blast pakistan connection

Darbhanga Blast मामले में दो गिरफ्तार, Pakistan कनेक्शन आया सामने

Zonal Stories Team

DARBHANGA: दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध भाईयों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों का नाम इमरान मालिक और मोहम्मद नसीर है. जो हैदराबाद के नामपल्ली के रहने वाले हैं. एनआईए के मुताबिक, 2012 में मोहम्मद नासिर पाकिस्तान गया था. बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर धमाका सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल से हुआ था.

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

relationship before marriage

शादी से पहले यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लोग, अब एक हुए 105 जोड़े

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: झारखंड के खूंटी जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 105 जोड़ों ने आज अपना विवाह रचाया है. गरीबी के कारण मजबूरन इन्हें साथ में रहना पड़ता था. विवाह करने में असमर्थ इन जोड़ों का ‘ढुकू’ के नाम से तिरस्कार किया जाता था. अब इन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिल पाएगा. इस समारोह में कपल को आशीर्वाद देने के लिए झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय सचिव एन एन सिन्हा पहुंचे थे.

Bihar Police fitness

Bihar Police को फिट रखने के लिए नीतीश सरकार का मास्टर प्लान

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में लंबाई के अनुपात से ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों का वेट घटाने के लिए खेल-कूद और पीटी-परेड के साथ भारी भरकम पुलिसवालों के बीच वजन कम करने की प्रतियोगिता कराने की बात कही गई है. जो जीतेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए पुलिसकर्मी को शुरूआत में पुलिस लाइन में जाकर अपना नाम, रैंक और वजन दर्ज कराना होगा. डेढ़ महीने बाद यानि अगस्त में दर्ज कराए गए पुलिसकर्मी के वजन की दुबारा जांच की जाएगी, और जिसका वजन सबसे ज्यादा घटा होगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा.

Farmer violence accused arrested

26 जनवरी हिंसा में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, परिवार वाले अब भी बता रहे निर्दोष

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किला पर हुए हिंसा के मुख्य आरोपियों में दो को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता में शामिल बताया गया था. पहला जम्मू एंड कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट का अध्यक्ष मोहिंदर सिंह और दूसरा जम्मू के गोल गुजराल निवासी मंदीप सिंह है. मोहिंदर के परिवारवाले उन्हें निर्दोष बता रहे हैं और तत्काल उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

Bihar curfew 12 hours

बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू, कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करेगी बिहार सरकार

Zonal Stories Team

BIHAR: कोविड 19 की लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिहार सरकार ही करेगी.

tirath singh rawat resign

उतराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया पद से इस्तीफा

Zonal Stories Team

DEHRADUN:  उतराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उतराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. ये अभी तय नहीं हुआ है. इसका फैसला शनिवार को आयोजित विधानमंडल की बैठके के बाद लिया जाएगा. बतौर रिपोर्ट, तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे को लेकर पहले कोई प्रेस वार्ता नहीं की थी. अब नए सीएम के शपथ के साथ नया मंत्रीमंडल भी शपथ लेगा, जिसमें किन चेहरों को मौका दिया जाएगा. ये बैठक के बाद तय होगा.

congress leader bhatija murderer

रोहतास: कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की दिन-दहाड़े हत्या

Zonal Stories Desk

रोहतास: करहगर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजा को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक परसथूआ ओपी के सोहसा गांव का रहने वाला था. मृतक का नाम संजीव मिश्रा है. शाम में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले ली है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

road accident in NH-19

रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने गुस्से में डुमरी पुल किया जाम

Zonal Stories/Pratichha

खगड़िया: बिहार के खगड़िया से रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सहरसा- महेशखूंट मार्ग पर एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद परिजन काफी परेशान हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई कहीं जा रहे थे उसी दौरान बेकाबू ट्रैक्टर ने मृतक के बाइक में टक्कर मार दी. गुस्से में आकर लोगों ने हंगामा किया और डुमरी पुल जाम कर दिया है. मृतक के परिवार ने इस हादसे के बाद मुआवजे की मांग की है.

Gajiyabad police notice Twitter

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को इसलिए भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

GAJIYABAAD: यूपी के गाजियाबाद के लोनी के एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड तो कर ही रहा है. साथ ही साथ यह खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने वाला इस भड़काऊ वीडियो के वायरल होने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और जिम्मेदार अधिकारी को विवेचना में शामिल होने का भी निर्देश दिया है. इसी मामले को लेकर पहले ही यूपी पुलिस ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित टास्क फोर्स ने दिया बड़ा बयान

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर गठित टास्क फोर्स ने बड़ा बयान दिया है. टास्क फोर्स का कहना है कि “वर्तमान हालात और करोना की स्थिति में ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति के लिए जो भी कुछ किया गया है, वह अभूतपूर्व है. समस्या ढांचागत है. उसे भी बहुत कुछ दूरस्थ किया गया है. जरूरत है ऑक्सीजन उपयोग के सही प्रबंधन की.” यानी टास्क फोर्स का कहना है कि अगर ऑक्सीजन के वितरण को लेकर सही प्रबंधन किया जाए तो ऑक्सीजन की किल्लत से निजात पाया जा सकता है.

killed by elephant in Nawada

जंगली हाथी के आतंक से हिला नवादा, 2 लोगों की मौत

Zonal Stories Desk

नवादा:  नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में अचानक जंगली हाथी के घुस आने से हड़कंप मच गया. हाथी के कुचलने से बभनौली गांव के दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान विनोद चौहान और हिसूआ थाना क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह के रुप में हुई है. बतौर रिपोर्ट, हाथी झारखंड के जंगलो से भटककर नवादा जिले में घुस गया था. हाथी ने कई शराब के भठ्ठियों को भी नुकसान पहुंचाया है.

UP CM Remedesivir free

यूपी के मुख्यमंत्री बोले रेमडेसिविर जैसे दवाओं की कमी नहीं, जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को फ्री में देंगे

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेमडेसिविर दवा को लेकर कहा है कि “रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की प्रदेश में कमी नहीं है. प्रत्येक दिन इस दवा की आपूर्ति बढ़ रही है. इस दवा की मांग को देखते हुए जिलों में रेमडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रेमडेसिविर के इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं, जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर मुहैया कराई जाएंग.”

Pappu Yadav Arrested Patna

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सुबह पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने पर रखा गया है.

up Kanwar Yatra break

UP में कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना ब्रेक, योगी सरकार ने लिया फैसला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है, जिसके लिए कांवड़ संघों से बातचीत भी की गई है. बतौर रिपोर्ट, शीर्ष अदालत ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. बता दें, पिछले साल कांवड़ संघ ने सरकार से बात करने के बाद स्वत: ही यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.

gaya molestation charges

लड़की छेड़ने पर ग्रामीणों ने युवक का सिर और मूंछ मुंडवा कर घुमाया पूरा मोहल्ला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

गया: बिहार के गया जिले के गेवालबीघा मोहल्ले के निवासियों ने युवक को लड़की छेड़ने के आरोप में पहले पिटाई की फिर उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर उसके मूंछ और सिर के बाल मुंडवा कर पूरे मोहल्ले घुमाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक के गले में लगी तख्ती ‘मैं लड़की को छेड़ता हूँ, इसलिए मेरी यह हाल है.’ लगी दिख रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई, जिसके बाद युवक ने FIR दर्ज कराई है.

Ambulance scam in Bihar

बिहार में एंबुलेंस घोटाला, पूर्व मंत्री ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखकर दी घोटाले की जानकारी

Zonal Stories Team

PATNA:  बिहार में एंबुलेंस घोटाले का मामला सामने आया है. बिहार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने, आरोप लगाया है कि एमएलए और एमएलसी फंड से बिहार के सिवान में खरीदी गई एंबुलेंस में घोटाला हुआ है. जो एंबुलेंस 7 से 8 लाख रुपए में खरीदी जानी थी, उन्हें 21 से 22 रुपए  देकर खरीदा गया है. साथ ही साथ पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जो एंबुलेंस गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस यानी ईजीएम पोर्टल के जरिए खरीदी जानी चाहिए थी उसे अन्य संस्था के जरिए खरीदा गया है.

दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को अदालत ने नहीं दी बेल

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले साल फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े हत्या के मामले में अदालत ने दो आरोपियों को बेल देने से मना कर दिया है. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि इन आरोपियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती. मृतक दिलबर नेवी की हत्या के आरोप में इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली में हुए दंगों के समय मृतक दिलबर नेगी का शव मिठाई की दुकान के जलता हुआ पाया गया था.

CM yogi on Koo App

यूपी के CM सीएम योगी आदित्यनाथ KOO ऐप पर हुए एक्टिव, किया पहला पोस्ट

Zonal Stories Team

LUCKNOW: नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच घमासान जारी है, जिसको देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया का ट्विटर कहे जाने वाले Koo ऐप पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा है, “गाजीपुर में मां गंगा की लहरों पर तैरते संदूक में रखी नवजात बालिका गंगा की जीवन रक्षा करने वाले नाविक ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. नाविक को आभार स्वरूप सभी पात्र सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.”

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

UP Itawah Road Accident

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Desk

ITAWAH: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा डीसीएम पलटने से हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

8वीं पास व्यक्ति लोगों को दे रहा रोजगार, केले के कचरे से बनाई रस्सी

Zonal Stories Desk

तमिलनाडु: तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगेसन केले की कचड़े से टोकरी, बैग और रस्सी बना रहे हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. मुरुगेसन ने 8 वीं क्लास तक पढ़ाई की है. इस काम को उन्होंने 2008 में शुरू किया था, जिससे आज वो तकरीबन 1.5 करोड़ की सालाना कमाई कर रहे हैं. बता दें, महिलाओं को मुरुगेसन रोजगार देने में आगे रहते हैं.

Google Coronavirus Donation India

भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, देगा 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

वर्तमान समय में कोरोनावायरस से भारत सबसे ‌बुरी तरह ग्रसित है. भारत में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों ने भारत की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं. वही विश्व की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने भी भारत की मदद के लिए आगे आया है. गूगल ने कोरोनावायरस से सबसे बुरे दौर से जूझ रहे भारत को 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Allahabad Highcourt Vaccination Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा 3 से 4 महीने में पूरे प्रदेश में लगाएं टीका

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाए तभी इसका लाभ मिल मिल पायेगा. साथ ही साथ कोर्ट ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीके खरीदने का रास्ता सुझाया है और पूछा है कि इस प्रक्रिया को सरकार कैसे अंजाम देगी.

Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Coronavirus Record Death India

कोरोना का कहर: भारत में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 1 दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौते हुई हैं. पीछले 24 घंटे में देश में में संक्रमण के 3,48,371 मामले सामने आए हैं जबकि 4208 मरीजों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह आकड़ा डराने वाला है. कोरोना वायरस के संकम्रम के मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकीन इससे मरने वालों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है.

SC order of rape case

‘रेप पीड़िता से बंधवा लो राखी’, बेल की शर्त पर MP हाई कोर्ट को ‘सुप्रीम’ फटकार

Zonal Stories Desk

DELHI: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कोर्ट नें आरोपी को रेप पीड़िता से राखीं बधंवाने की शर्त पर बेल दिया था. SC ने 9 महिला वकीलों की ओर से दायर याचिका पर फैसला देते हुए कहा है कि ऐसी रूढ़िवादिता से बचना चाहिए. MP हाई कोर्ट ने आरोपी विक्रम बागरी को 30 जुलाई 2020 को दिए जमानत में रक्षा बंधन के दिन 11 हजार रुपये देकर राखी बधवाने की तस्वीर रजिस्ट्री में जमा कराने को कहा था.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on