रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार
Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।