• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ने बीजेपी का थामा दामन, पति नीरज कुमार बबलू है MLA

  • Zonal Stories Desk

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में शामिल हो गई है. नूतन सिंह इससे पहले लोजपा की एक मात्र MLC थी. बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू की वाइफ हैै. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मिली जानकारी के मुताबिक, लोजपा एक विधायक भी जदयू का दामन थाम सकते हैं. यह कयास हाल ही में जदयू नेता अशोक चौधरी मिलने के बाद से उठने लगी है.

  • Source : Dainik Bhaskar
rohtas nal jal scheme

रोहतास: ‘नल जल योजना’ के मुद्दे से गरमाई पंचायत चुनाव की सियासत

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना ‘नल जल योजना’ को लेकर सदर प्रखंड सासाराम के आदर्श पंचायत के तौर पर चर्चित धौडाँड पंचायत की सियासत गर्मा गई है. इस योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. वार्ड नम्बर दो की सदस्य इंदु देवी इसको लेकर विजय सिंह समेत तीन अन्य पर एफआईआर भी दर्ज करा चुकी हैं. विजय सिंह धौडाँड पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. नल जल योजना में घोटाला करने के चलते दर्ज प्राथमिकी में विजय को जमानत भी करानी पड़ी थी.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

Delhi Highcort Medicine oxygen

नेताओं के द्वारा दवा और ऑक्सीजन बांटे जाने पर सख्त हुआ दिल्ली हाई कोर्ट, कहा प्रशासन को सौंपे मेडिकल सामग्री

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के हड़कंप के बीच नेताओं द्वारा जनता को दवाइयां और ऑक्सीजन बांटने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके पास जितनी भी दवाइयां और ऑक्सीजन है वह प्रशासन को दे दें. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि नेताओं को दवाइयों की जमाखोरी करने का कोई अधिकार नहीं है. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नेताओं द्वारा दवाओं की जमाखोरी से जुड़े इस मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

Bihar MLC List

उपेंद्र कुशवाहा को JDU ज्वॉइन पर तोहफा, 12 नए विधान पार्षदों के लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर विधान परिषद के लिए 12 नए विधान पार्षदों को मनोनीत किया गया है. बिहार सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राज्यपाल कोटा से बनाए गए पार्षदों में कई चेहरे शामिल हैं, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को छह सीट दिया गया है. इस लिस्ट में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम और हाल ही में अपनी पार्टी का विलय करने वाले नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं.

Pappu Yadav bail rejected

पप्पू यादव को फिर नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. अभी तक पप्पू यादव को जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को मधेपुर सेशन कोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया. पप्पू यादव को बिहार की राजधानी पटना से 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 29 मई को भी अदालत ने पप्पू यादव की जमानत को खारिज कर दी थी.

fire-in-vaishali

वैशाली में आग लगने से 18 घर जलकर हुए राख, 18 पशुओं की मौत

Zonal Stories Desk

वैशाली: देर रात लगी भीषण आग में 18 घर जलकर राख हो गए. यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है. इसमें तकरीबन 18 मवेशियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बतौर रिपोर्ट, 18 मृत पशुओं में एक भैंस और 17 बकरियां है. पीड़ित परिजनों को मुखिया एवं CO के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगा अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.  

Google Coronavirus Donation India

भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, देगा 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

वर्तमान समय में कोरोनावायरस से भारत सबसे ‌बुरी तरह ग्रसित है. भारत में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों ने भारत की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं. वही विश्व की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने भी भारत की मदद के लिए आगे आया है. गूगल ने कोरोनावायरस से सबसे बुरे दौर से जूझ रहे भारत को 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

UP Agra shadi rape

शादी में काम करने गई महिला के साथ 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

AGRA:: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी समारोह में काम करने गई महिला के साथ हलवाई समेत 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला के साथ रेप करने के दौरान दरिंदो ने मारपीट भी की. आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. समीप थाने की पुलिस पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

BJP MLA Surendra Singh

बीजेपी के इस विधायक ने सरकार पर उठाई उंगली, कहा कोरोनावायरस से निपटने में फेल हो गई योगी सरकार

Zonal Stories Team

BALIYA: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोनावायरस को लेकर अपने ही योगी सरकार पर निशाना साधा है. बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नौकरशाही के जरिये कोविड पर नियंत्रण का प्रयोग असफल रहा है.” विधायक ने कहा, ”व्यवस्था जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि केंद्रित होनी चाहिए न कि नौकरशाही केंद्रित लेकिन मुझे दुख है कि देश व सूबे में बीजेपी की सरकार होते हुए बीजेपी के मंत्री व विधायक दवा के अभाव में मर रहे हैं.”

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Lockdown in Bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार में प्रजनन दर घटने का किया दावा, विपक्ष ने क्रेडिट लेने पर कसा तंज

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रजनन दर में कमी उनकी सरकार के नीतियों के वजह से आई है. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश कर रही है, जिसका रिजल्ट आने वाले समय में देखने को मिलेगा. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रजनन दर में कमी आने का कारण समाज में जागरूकता और महिलाओं का सजग होना बताया है.

CBSE 12th exam students sent letter to CJI

सीबीएसई के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के लिए CJI को लिखा पत्र

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था लेकिन अब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर करीब 300 छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को पत्र भेजकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. छात्रों ने परीक्षाओं के आयोजन की जगह वैकल्पिक मूल्यांकन योजना बनाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

Central Government Custom Duty

मोदी सरकार ने ऑक्सीजन, वैक्सीन सहित कई हेल्थ सामग्री से कस्टम ड्यूटी हटाई

Zonal Stories Team

देश में कोरोना से बनी भयावह स्थिति को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारें एक्सन की मोड में है. पहले पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की क़िल्लत को देखते हुए आक्सीजन प्लांट के मालिकों से बात कर तुरंत सभी राज्यों को ट्रेन के जरिए और हवाई के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया साथ ही अब केंद्र सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले में मेडिकल ऑक्सीजन, उसके उपकरणों और कोरोना वैक्सीन पर 3 महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को माफ कर दिया गया है.

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

CMO Remedisiver Injection Noida

रेमडेसिविर इंजेक्शन के CMO के छुए पैर, मदद के बजाए मिली धमकी, वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

NOIDA: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले एक मां अपने बेटे को कोरोनावायरस से बचाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर के पैर तक छुए लेकिन उस अधिकारी ने इंजेक्शन देने के बजाय महिला को जेल भिजवाने की धमकी दी. इंजेक्शन ना मिलने की वजह से उस्मा के बेटे की मौत हो गई. किसी ने इसका वीडियोो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और सीएमओ के खिलाफ लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Pakistan Wheat shortge Roja

रोजे के बीच पाकिस्तान में रोटी की किल्लत, मात्र 3 हप्ते के लिए बचा है आटा

Zonal Stories Team

एक तरफ कोरोनावायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में कोरोनावायरस तो है ही साथ ही साथ पाकिस्तान के पास केवल 3 सप्ताह के लिए गेहूं बचा है. पाकिस्तान के अधिकांश लोग इस समय रोजा रख रहे हैं. पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान को छू रही है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री सौकन तारे ने कहा है कि देश को 60 लाख मैट्रिक टन रणनीतिक गेहूं भंडार की तत्काल जरूरत है. पड़ोसी मुल्क इस समय आटे की किल्लत से जूझ रहा है.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़िर बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

OkayLUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए  यूपी में लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अब उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा. प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने राज में लॉकडाउन लगा रखा है.

Safdarjung ICU ward fire

दिल्ली: सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीज को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

Zonal Stories Desk

DELHI: बुधवार की सुबह दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में आग लग गई, जिसके बाद उस वार्ड में एडमिट सभी 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बतौर रिपोर्ट, अभी तक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह आग सुबह साढ़े 6 बजे के करीब फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ICU वार्ड में लगी थी, जिसकी सुचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कई घंटो की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Global label wasted food

Global label पर हर साल 17 फीसद अन्न होता है बर्बाद: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दुनिया में खाद्य उत्पादन का 17 फीसद हर साल बर्बाद हो जाता है. भोजन की बर्बादी का ये आंकड़ा 931 मिलियन मैट्रिक टन है. ये आंकड़ा इससे पहले जारी की गई रिपोर्ट से बहुत ज्यादा है. 61 फीसद भोजन की बर्बादी घरों में होती है, जबकि खाद्य सेवा में बर्बादी का योगदान 26 फीसद है और बाकि के 13 फीसद फुटकर विक्रेताओं द्वारा बर्बाद किया जाता है.

What is UPI ID and how many upi id can be created

क्या होता है UPI ID? अधिकतम कितनी आईडी एक अकाउंट से बनाई जा सकती है

Zonal Stories Team

UPI का फूल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है. इसकी शुरुआत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की थी. इसी के निगरानी में सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड के जगह एक 4 से 6 अंको का पिन यूज होता है. UPI के लिए आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. जो आपके बैंक से लिंक होता है. एक खाते पर अधिकतम 4 UPI आईडी बनाई जा सकती है.

Bihar Government schools open

1 मार्च से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल, छात्रों को मुफ्त मिलेगा मास्क

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को स्कूल खेलने को लेकर बैठक की थी, जिसमें 1 मार्च को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को कहा था. वहीं विद्यालयों में कोरोना के सारे गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को 2-2 मास्क भी उपलब्ध कराना होगा. बतौर रिपोर्ट, विद्यालय में 1 दिन में 50% छात्र ही उपस्थित होंगे और बाकि बचे छात्र उसके अगले दिन क्लास अटेंड करेंगे. बता दें, बिहार के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 6 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.

Indrapuri Dam Dead Body

रोहतास: शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित इंद्रपुरी ब्राज में एक व्यक्ति का शव मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह जब वे बाहर घुमने निकले थे तब उनलोगों के द्वारा शव देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. तिलौथू थाना की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान तिलौथू थाना के रामडिहरा निवासी के रूप में हुई है.

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

LSTV RSTV merge Sansad TV

लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का संसद टीवी में विलय, सरकार ने जारी किए आदेश

Zonal Stories Desk

दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने दोनो संसद चैनलों को मर्ज करने का फैसला लिया है. सरकार ने अपने 1 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि स्पीकर और सभापति के संयुक्त निर्णय के बाद लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को संसद टेलीवीजन में विलय किया जाएगा, जिसमें सीईओ के पद पर 1986 बैच के रिटायर्ड आईएएस(असम-मेघालय) को अगले एक साल के लिए कॉट्रेक्ट पर नियुक्त किया गया है. 2006 में तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने लोकसभा टीवी को लॉन्च किया था, जबकि 2011 में राज्यसभा टीवी आया था. दोनो चैनलों पर सदन की कार्यवाही लाइव प्रसारित की जाती

Ambulance scam in Bihar

बिहार में एंबुलेंस घोटाला, पूर्व मंत्री ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखकर दी घोटाले की जानकारी

Zonal Stories Team

PATNA:  बिहार में एंबुलेंस घोटाले का मामला सामने आया है. बिहार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने, आरोप लगाया है कि एमएलए और एमएलसी फंड से बिहार के सिवान में खरीदी गई एंबुलेंस में घोटाला हुआ है. जो एंबुलेंस 7 से 8 लाख रुपए में खरीदी जानी थी, उन्हें 21 से 22 रुपए  देकर खरीदा गया है. साथ ही साथ पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जो एंबुलेंस गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस यानी ईजीएम पोर्टल के जरिए खरीदी जानी चाहिए थी उसे अन्य संस्था के जरिए खरीदा गया है.

Gajiyabad police notice Twitter

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को इसलिए भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

GAJIYABAAD: यूपी के गाजियाबाद के लोनी के एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड तो कर ही रहा है. साथ ही साथ यह खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने वाला इस भड़काऊ वीडियो के वायरल होने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और जिम्मेदार अधिकारी को विवेचना में शामिल होने का भी निर्देश दिया है. इसी मामले को लेकर पहले ही यूपी पुलिस ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

IMA open challenge Baba Ramdev

IMA का बाबा रामदेव को खुला चैलेंज, कहां मीडिया के सामने बाबा के सवालों का देंगे जवाब और पूछेंगे सवाल

Zonal Stories Team

DEHARADOON: आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को खुला चैलेंज दिया है. बाबा रामदेव द्वारा पूछे गए 25 सवालों के जवाब देने के लिए IMA कमेटी गठित कर रहा है. जल्द ही इस कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. कमेटी बाबा रामदेव के सवालों के जवाब देगी और बाबा रामदेव से भी सवाल पूछेगी. आईएमए का कहना है कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है. बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों.

यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के तारीख का हुआ ऐलान, 2015 के नियम को पलटा

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2015 के पंचायत चुनाव में लागू किए गए नीति को पलट दिया है. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 पदों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारियों और अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को 16 फरवरी को इस नए नीति बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. बता दें, 2 से 3 मार्च के भीतर आरक्षित श्रेणी के सीटों का अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

Kite thred neck cut

बाइक से जा रहा था युवक, रास्ते में पतंग के मांझे से कट गई गर्दन

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक स्पीडी के साथ बाइक चलाते हुए जा रहा थाा, अचानक मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर उसकी गर्दन पतंग के मांझे की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आधी गर्दन कटने के बाद जैसे ही वह बाइक से नीचे गिरा तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई.

nalanda doctor murder his wife

रोहतास: सासाराम में बिजली के करंट से एक की मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई है. ये घटना सासाराम के फजलगंज के चंद्रवंशी नगर की बताई जा रही है. हालांकि शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बेलाढ़ी नहर रोड के अग्नि गांव का निवासी गांधी चरण के रुप हुई है. युवक एयरटेल में नेट डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था.

agra wedding news

सात फेरों के समय दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लगाया दूल्हा बदलने का आरोप

Zonal Stories/Pooja

AGRA: यूपी के आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां रविवार को फेरों के समय अचानक दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे को बदल दिया गया है. दुल्हन के मुताबिक, “जिस दूल्हे की तस्वीर शादी से पहले दिखाई गई थी और जो दुल्हा शादी करने आया है, दोनो अलग हैं.” बाराती और लड़की के परिवारवालों के काफी समझाने के बाद भी उसने शादी करने से मना कर दिया है. इस घटना के बाद बाराती थाने में पहुंच गए और लड़की के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

Teacher job fake certificate

फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर कर रहे थे शिक्षक की नौकरी, अब हो गई है FIR नौकरी भी गई

Zonal Stories Team

BALIYA: बलिया के दो सगे भाई फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे. विभाग को जानकारी मिली तो विभाग ने एक्शन लेते हुए नौकरी से पत्ता काट दिया है. जबकि एक भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. यह जांच 2017 से ही चल रही थी. दोनों भाइयों के यूनिवर्सिटी से शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की गई.    

New oxygen plants in India

पीएम मोदी का ऐलान: बिहार के 15 जिलों सहित देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराह रही भारत की हेल्थ सिस्टम के लिए एक अच्छी खबर आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत बिहार के 15 जिलों सहित देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात कही गई है. भारत में रोज कोरोना के नए केस में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में बेड नहीं मिलने से हो जा रही है.

Guru Randhawan Urvashi Rautela

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Zonal Stories Team

इंटरनेट पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में उर्वशी और गुरु रंधावा घने पेड़ों से भरे किसी पार्क में एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फ़ोटो एक विडियो गाने का सीन है. 30 अप्रैल को उर्वशी और रंधावा का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ होनेवाला है, उसी गाने के प्रमोशन के लिए इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें साझा की है.

Twitter app ban in Nigeria

नाइजीरिया ने अनिश्चितकाल तक के लिए ट्विटर को किया बैन, भारतीय ऐप कू नाइजीरिया में भी

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं नाइजीरिया ने ट्विटर पर अनिश्चितकाल तक के लिए बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ भारत का अपना ट्विटर कहे जाने वाले कू ऐप अब नाइजीरिया में भी उपलब्ध होगा. कू ऐप के राधाकृष्णा ने ट्वीट किया, ”@kooindia नाइजीरिया में भी उपलब्ध है. हम वहां स्थानीय भाषा को भी लागू करने पर विचार कर रहे हैं। क्या कहेंगे?.”

Boy urges CM Nitish to stop girlfriend Shadi

युवक ने सीएम नीतीश कुमार से की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग की है. युवक ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री को चैक करते हुए लिखा कि  “सर अगर आप शादी विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी भी रुक जाती. इस बात के लिए आपके जीवन भर आभारी रहेंगे.”

UP constable committed suicide

यूपी के सिपाही ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, बच्चों को किया घायल, फिर ख़ुद कर ली आत्महत्या

Zonal Stories Team

GAJIPUR: यूपी के गाजीपुर के दिलदारनगर नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में सिपाही ने एक धारदार हथियार से पहले अपनें पत्नी को मार और बच्चों को घायल कर ख़ुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी आत्महत्या कर ली. उसिया गांव निवासी मुंशी यादव 42 प्रयागराज में तैनात था. जनवरी में उसक ट्रांसफर फतेहपुर ज़िला में हुआ था. वह वहां पुलिस लाइन में आमद कराकर बीमारी दिखाकर बीते 5 जनवरी से ही मेडिकल लीव पर था.

crime news in nalanda

पसंद नहीं आने पर शादी से पहले मंगेतर की गला रेतकर हत्या, लाश को भूसे में छिपाया

Zonal Stories Desk

NALANADA: नालंदा में एक युवक ने अपने होने वाली पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. उसने पहले लड़की को घर बुलाया था, फिर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़के को उसकी बेटी पसंद नहीं थी. इसलिए उसने हत्या कर दी है. ये घटना द्वारिका बिगहा गांव में हुई है. 19 साल की खुशबू की शादी आजाद कुमार के साथ 20 जून को होने वाली थी.

यूपी के शिक्षा मंत्री के भाई ने एसिस्टेंस प्रोफ़ेसर के पद से दीया इस्तीफा, EWS कोटे से हुई थी नियुक्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत उनकी नियुक्ति की गई थी. लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद शिक्षा मंत्री को निशाना बनाया गया और बीजेपी सरकार की आलोचना की गई, जिसके बाद अब डॉक्टर अरुण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.  

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on