ALIGARH: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में फैले कोरोना के नए और खतरनाक वैरीअंट के सैंपल इकट्ठा कराकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भेजा है. प्रो. तारिक मंसूर ने ICMR के DG को खत लिखकर भेजे गए सैंपल की जांच कराने की भी मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा, “16 AMU शिक्षकों, कई रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय कैंपस और आस-पास के इलाकों में रहते थे उनकी कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में इसकी संख्या तेजी से बढ़ी है.”