• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
jharkhand father raped

दोस्ती के नाम पर कलंक, भाभी के साथ की ऐसी हरकत

  • Zonal Stories Desk

लखीसराय: लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को दो बदमाशों  ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. दोनो बदमाश नशे की हालत में अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पति ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बतौर रिपोर्ट, दोनो आरोपी में एक पंकज साव पर कबैया थाना क्षेत्र में पहले से एक रेप का मामला दर्ज है.

  • Source : Zee News
UP college exam cancel

UP: यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा रद्द, फाइनल ईयर की परीक्षा अगस्त में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी के विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. स्नातक और‌  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं की परीक्षाएं अगस्त में कराई जा सकती हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. सत्र 2020-2021 में ज्यादातर परीक्षाओं को रद्द किया गया.

Bhagalpur murder news

दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े मर्डर, गुत्थी सुलझाने में जुटी बिहार पुलिस

Zonal Stories Team

BHAGALPUR: भागलपुर में दिनदहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना जिला के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित महाकाल लाइन होटल की है. जहां बुधवार की दोपहर तीन बजे बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें दो की मौके पर हीं मौत हो गई और तीसरा भाई मौके से भागने में कामयाब रहा. बतौर रिपोर्ट, 5 बाइक से 10 लोग सवार थे. आपसी विवाद के वजह से गोली चली थी.

aap minister protest jantar mantar

NCT बिल के खिलाफ ‘AAP’ का हंगामा, आज Kejriwal समेत कई नेता जंतर-मंतर पर देंगे धरना

Zonal Stories/Pooja

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. बीजेपी द्वारा लोकसभा में लाए गए बिल के खिलाफ आज बुधवार को आम आदमी पार्टी(AAP) सड़क पर उतरेगी. दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP के नेता गोपाल राय ने बताया है कि बुधवार को दोपहर दो बजे से जंतर–मंतर पर दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता ‘दिल्ली शासन (संशोधन) विधेयक 2021′ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस बिल में दिल्ली के उपराज्यपाल के पास मिले अधिकारों को परिभाषित करने का प्रस्ताव किया गया है, जिससे नर्वाचित सरकार की शक्तियां कम हो जाएंगी.

बेटी को बचाने में पिता की गई जान, अब्बास ने मारा चाकू

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बेटी की सुरक्षा के लिए पिता जब सामने आए तो दरिंदा अब्बास ने चाकू घोंप कर जान से मार दिया. यह घटना भागलपुर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले अब्बास हर रोज युवती को छेड़ता रहता था. इससे पहले भी मनचले युवक की युवती के पिता के साथ नोकझोंक हुई थी. आपको बता दें, लड़की के माता-पिता दुकान पर मॉर्टिन खरीदने गए थे इसी दरमियां लड़की के पिता से मारपीट की और पेट में फिर चाकू घोंप दी.

UP government new born baby

गंगा नदी में तैरती हुई मिली 21 दिन की बच्ची, पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक मल्लाह को तैरते हुए बॉक्स में बंद 21 दिनों की बच्ची मिली. जब यह खबर यूपी सरकार तक पहुंची तो सरकार ने बच्ची का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर दिया और कहा कि इस बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को इनाम के रूप में यूपी सरकार की तरफ से नए नाव भी दी जाएगी.

Saina Nehwal biopic

साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट आउट, लीड रोल में होंगी परिणीति

Zonal Stories Desk

मुंबई: साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 26 मार्च को ये फिल्म एक साथ देश के विभिन्न सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. इससे पहले 9 अप्रैल को इस फिल्म के रिलीज़ होने कीआसंका जाताई जा रही थी. इस फिल्म में साइना नेहवाल के रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी, जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं.

Coronavirus Donation Walmart Oxygen Plant

वालमार्ट, भारत को देगी 20 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से जूझ रहे  भारत को कई देशों और कई कंपनियों ने मदद के रूप में कुछ ना कुछ दिया है. वहीं अब विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक वॉलमार्ट भी भारत को मदद के रूप में 20 ऑक्सीजन प्लांट 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर देगी. कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा. इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे.’’

new guidelines social media

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए केंद्र की नई गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या हैं?

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाईडलाइंस जारी की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स-अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जारी की गई है. इसके मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत होने पर उसे हटाना होगा और डिजिटल मीडिया को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही सेल्फ रेगुलेशन करना होगा. नई गाईडलाइंस को अगले 3 महीनों में लागू कर दिया जाएगा.

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Chirag Paswan Covid-19 Positive

चिराग पासवान हुए कोरोना से संक्रमित

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोनावायरस अमित हो गए हैं. चिराग पासवान ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए.”  

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Lockdown in Bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार में प्रजनन दर घटने का किया दावा, विपक्ष ने क्रेडिट लेने पर कसा तंज

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रजनन दर में कमी उनकी सरकार के नीतियों के वजह से आई है. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश कर रही है, जिसका रिजल्ट आने वाले समय में देखने को मिलेगा. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रजनन दर में कमी आने का कारण समाज में जागरूकता और महिलाओं का सजग होना बताया है.

Israil Philisteeni war commander

इजराइली सेना का दावा, इस्लामिक सेना का कमांडर हुआ ढेर

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसके हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद की उत्तरी गाजा डिवीजन के कमांडर की मौत हुई है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने ट्वीट करके दी है. वर्तमान समय में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हालात बेहद नाजुक स्थिति में हैं.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित टास्क फोर्स ने दिया बड़ा बयान

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर गठित टास्क फोर्स ने बड़ा बयान दिया है. टास्क फोर्स का कहना है कि “वर्तमान हालात और करोना की स्थिति में ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति के लिए जो भी कुछ किया गया है, वह अभूतपूर्व है. समस्या ढांचागत है. उसे भी बहुत कुछ दूरस्थ किया गया है. जरूरत है ऑक्सीजन उपयोग के सही प्रबंधन की.” यानी टास्क फोर्स का कहना है कि अगर ऑक्सीजन के वितरण को लेकर सही प्रबंधन किया जाए तो ऑक्सीजन की किल्लत से निजात पाया जा सकता है.

Shri Ram University

अयोध्या में बनेगा ‘श्री राम विश्वविद्यालय’, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Zonal Stories Desk

अयोध्या: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज अयोध्या में श्री राम विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. यूपी सरकार अयोध्या नगरी में सड़क और एयरपोर्ट के बाद अब यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी में भगवान राम से जुड़े साहित्य, रामायण, धर्मग्रंथ और जितनी भाषाओं में रामायण लिखी गई है, उसकी पढ़ाई होगी. साथ ही उन विषयों पर शोध करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जो राम के जीवन पर आधारित है.

Husband mixed acid in milk wife died

पत्नी को आ रही थी खांसी, पति ने दूध में मिलाकर दे दिया तेज़ाब

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बिहार गांव‌ में पति ने अपनी पत्नी को ‌ खांसी की दवा बता कर उसे तेजाब पिला दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई. मौत से पहले पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को खांसी आ रही थी तो उसके पति और उसके घर वालों ने दूध में दवा की जगह तेजाब मिलाकर पिला दिया जिससे रोशनी की तबियत और ख़राब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो

gaya molestation charges

लड़की छेड़ने पर ग्रामीणों ने युवक का सिर और मूंछ मुंडवा कर घुमाया पूरा मोहल्ला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

गया: बिहार के गया जिले के गेवालबीघा मोहल्ले के निवासियों ने युवक को लड़की छेड़ने के आरोप में पहले पिटाई की फिर उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर उसके मूंछ और सिर के बाल मुंडवा कर पूरे मोहल्ले घुमाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक के गले में लगी तख्ती ‘मैं लड़की को छेड़ता हूँ, इसलिए मेरी यह हाल है.’ लगी दिख रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई, जिसके बाद युवक ने FIR दर्ज कराई है.

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

Delhi Death Coronavirus

दिल्ली: नहीं थम रहा है कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा, 1 दिन में 340 मौतें

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 1 महीने से लगे लॉक डाउन की वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है.  दिल्ली में रोजाना 300 से ज्यादा के लोगों की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 8.42 है.

Bihar Coronavirus New Cases

बिहार: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 762 नए मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लग गई है. पिछले, 24 घंटों में बिहार में कोरोना वायरस के 762 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.76% हो गई है. बिहार में धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी हमें सावधान रहने की जरूरत है.

दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को अदालत ने नहीं दी बेल

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले साल फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े हत्या के मामले में अदालत ने दो आरोपियों को बेल देने से मना कर दिया है. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि इन आरोपियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती. मृतक दिलबर नेवी की हत्या के आरोप में इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली में हुए दंगों के समय मृतक दिलबर नेगी का शव मिठाई की दुकान के जलता हुआ पाया गया था.

Boat sink ganga river bihar

बिहार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से डूबने लगी थी नांव, लोगों ने कूदकर बचाई जान

Zonal Stories Team

PATNA: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाव डूब रही है लोगों ने बचने के लिए नांव से छलांग लगा दी. भारी बारिश के चलते बिहार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है.  पटना से सटे मनेर के हल्दी छपरा सात आना गांव की नाव अवैध तरीके से बालू ओवरलोड करके जा रही थी बीच में गंगा नदी का जल स्तर बड़ा था और नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. जान बचाने के लिए नांव में बैठे लोगों को ने नदी में छलांग लगा दी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

Israil Philisteeni war commander

इजराइली सेना का दावा, इस्लामिक सेना का कमांडर हुआ ढेर

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसके हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद की उत्तरी गाजा डिवीजन के कमांडर की मौत हुई है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने ट्वीट करके दी है. वर्तमान समय में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हालात बेहद नाजुक स्थिति में हैं.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

Oxygen Refeling blast in Lucknow

लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा, अब तक 3 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

LUCKNOW: लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. लखनऊ के चिनहट केकेटी ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की जांच को लेकर डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है.

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Girlfriend reached her boyfriend home with band Baja baraat

बैंड बाजा बारात के साथ गर्लफ्रेंड अपनें बॉयफ्रेंड के घर पहुंची

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के के सरदानगर के रामपुर गांव में एक एक लड़की बैंड बाजा के साथ बारात लेकर अपनें बॉयफ्रेंड के साथ घर पहुंच गई. दरअसल, जब लड़की को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की दो दिन बाद शादी किसी और से होने वाली है तो लड़की बारात लेकर बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि क़रीब 1 साल से उनका अफेयर चल रहा था लेकिन आर्मी में नौकरी पाने के बाद उसके बॉयफ्रेंड का मन बदल गया और उसने मुझसे शादी करने से मना कर दिया.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Police was drinking liquor police station

थाने में मुंशी पी रहा था शराब किसी ने बना लिया वीडियो, अब शालाखों के पीछे है मुंशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाने में पुलिसवाला शराब पार्टी कर रहा था. शराब पीने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यह खबर जिले के एसपी तक पहुंची तो एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना के मुंशी को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कई दिनों से इस थाने में पुलिस वाले शराब पीते आ रहे हैं और किसी ने मुंशी दिनेश यादव का शराब पीते हुए वीडियो बना लिया और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थाने की पोल तो खुली ही साथ ही साथ मुंशी दिनेश यादव को

UP government Orphan Children

सीएम योगी का आदेश राशन की दुकान पर तैनात कीए जाएंगे नोडल अधिकारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे हैं राशन में अब कोई भी दुकानदार बेमानी नहीं कर सकेगा. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राशन की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डीएम ने के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

Bihar Panchayat Election nomination cost

ग्राम प्रधान को कितनी मिलती है सैलरी? जीतने के लिए तरसते हैं लोग

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरु होने जा रहे हैं. तीन स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला स्तर ग्राम प्रधान का होता है, जिसे यूपी में ‘प्रधानी का चुनाव’ भी कहा जाता है. पंचायत का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार एक प्रधान को मात्र 3500 रुपये प्रति महीने देती है.

Mamta Banarji lost the Election

जनता को नहीं भाई ममता, शुभेंद्र अधिकारी ने दीदी को हराया

Zonal Stories Team

WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आज रात तक क्लियर हो जाएगाा. वोटों की गिनती जारी हैै. लेकिन सबसे बड़ी खबर जो है वह हैै की ममता बनर्जी का हारना जी हां ममता बनर्जी को बीजेपी के सुरेंद्र अधिकारी ने हरा दिया है. सुरेंद्र अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से 1957 सीटों से हरा दिया है. भले ही दीदी हार गई हो लेकिन उनकी पार्टी टीएमसी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है.

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोनावायरस की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई तक के लिए कर दिया है. दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लगा हुआ है अब 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा.

Women Day marathon sasaram

रोहतास: महिला दिवस पर मिनी मैराथन का हुआ आयोजन, DM ने लगाई दौड़

Zonal/Rohtas Patrika

सासाराम: इंटरनेशनल महिला दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसके लिए रोहतास के जमुहार के गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक का रुट निर्धारित किया गया. आज के कार्यक्रम में राष्ट्रमंडल खेल के विजेता और जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं GNSU के मैंनेजिंग डायरेक्टर त्रिविक्रम नारायण सिंह ने दौड़ लगाकर कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है.

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

Coronavirus New Cases UP

रविवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी में कोरोना कर्फ्यू लगे होने से कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले सामने आए हैं. 311 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1,63,003 है. रविवार को मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं.

Biggest mobile scam Hongkong

SCAM: अब तक का सबसे बड़ा फोन स्कैम, परिवर्तन अधिकारी बता लुटेरों ने लूटे 240 करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

हॉन्गकॉन्ग में हैकर्स ने 90 साल की महिला को 32 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 240 करोड़ का चूना लगाया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पास एक फोन आया और कहा गया की उनकी आइडेंटिटी का इस्तेमाल कुछ खतरनाक अपराधी कर रहे और हम प्रवर्तन अधिकारी बोल रहे हैं आप अपने पैसे इस खाते में ट्रांसफर कर दीजिए ताकि पता चल सके की उनका पैसा गैर कानूनी तो नहीं है . इसके बाद शातिर चोरों ने विश्वास दिलाया कि पैसा वापस आ जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने इस मामले में एक विद्यार्थी को गिरफतार किया है.

Supreme Court Social Media

सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों पर एक्शन ना लें राज्य सरकारें, नहीं तो……: सुप्रीम कोर्ट

Zonal Stories Team

NEW DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में मची अफरा-तफरी में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के खिलाफ बुरा बर्ताव नहीं किया ‌जाना चाहिए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक की मदद की गुहार पर एक्शन लेती है तो उसे कोर्ट की अवमानना समझा जायेगा.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on