• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
IAS officer shortage in Bihar

बिहार में पड़ा IAS का अकाल, 14 अफसरों की बढ़ाई गई जिम्मेंदारी

  • Zonal Stories/Seemee

पटना: देश को सबसे ज्यादा IAS और IPS  देने वाले राज्य बिहार में ही अब आईएएस अधिकारियों की कमी हो गई है. बिहार के गृह विभाग में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित करते हुए बताया है कि राज्य में कुल 359 आईएएस अधिकारी का पद है, जबकि सेवा में सिर्फ 202 अधिकारी ही कार्य कर रहे हैं. उन्होनें ये भी बताया कि राज्य के 14 जिला अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

 

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो पत्नी ने जिले के डीएम को पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव मेडिकल कालेज में संविदाकमीर् के पद पर तैनात है. 2013 में रुपाली श्रीवास्तव से उसकी शादी हुई थी. 2016 में उसके 2 बेटियां पैदा होने पर उसने ‌पहली‌ पत्नी रुपाली श्रीवास्तव को छोड़ दिया था.

Mukhya Parshad Kanchan Devi

सासाराम: मुख्य पार्षद कंचन देवी सहित अन्य दो पर FIR दर्ज

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम में सरकारी योजनाओं में गबन करने का नया मामला सामने आया है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सासाराम नगर थाना में तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. उन्होनें FIR दर्ज कराते हुए राज्य सरकार की 7 योजनाओं में घोटाला करने का आरोप लगाया है. इसमें मुख्य पार्षद कंचन देवी, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी और जुनियर इंजिनियर अरुण सिंह का नाम शामिल है, जो सासाराम के वार्ड संख्या 11 से जुड़ा है.

एक ही लड़के से प्यार करती थीं दो लड़कियां, दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो एक ने कर लिया सुसाइड

Zonal Stories Team

NOIDA: नोएडा के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह और उसकी सहेली एक ही लड़की से प्रेम करती थी. बुधवार की देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद एक सहेली ने पंखे से लटककर अपनी आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि आत्महत्या करने वाली लड़की कोमल और उसके दोस्त के बीच फोन पर प्रेमी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली.

husband beaten in arwal

बीवी को ससुराल से लाने गए पति की हुई पिटाई, पत्नी की करा दी दूसरी शादी

Zonal Stories/Pratichha

अरवल: बिहार के अरवल जिले के सच्चई गांव में अपने ससुराल आए युवक की ससुराल वालों ने हाथ-पैर बांधकर डंडों से पिटाई कर दी है. युवक का नाम नवल कुमार बताया जा रहा है, जो करपी थाना क्षेत्र के कोहड़उल गांव का रहने वाला है. 4 साल पहले उसकी शादी अंजू कुमारी से हुई थी. अंजू कुछ महीने पहले ससुराल से मायके आई थी.  मायके आने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी से युवक नाराज था. बतौर रिपोर्ट, युवक को इस शादी की खबर नहीं थी.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड के हाईस्कूल के छात्रों को किया जायेगा प्रमोट, बोर्ड ने स्कूलों से मांगे छमाही और प्री बोर्ड के परिणाम

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश बोर्ड  हाईस्कूल के विद्यार्थियों को बोर्ड प्रमोट कर सकता है. क्योंकि बोर्ड ने स्कूलों से हाईस्कूल की छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के रिज़ल्ट मांगे हैं. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से हाईस्कूल के छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

Bihar madrasa visfot

बिहार के मदरसे में हुआ तेज विस्फोट, ढह गया मदरसा

Zonal Stories Team

BANKA: बिहार के बांका जिले टाउन थाना क्षेत्र के नवतोलिया मदरसे में अचानक एक तेज धमाका हुआ जिसके चलते मदरसा ध्वस्त हो गया. जिस वक्त विस्फोट हुआ उस वक्त मदरसे में 10 लोग मौजूद थे लेकिन जिस कमरे में विस्फोट हुआ था वह कमरा काफी दिनों से बंद था. विस्फोट काफी भयानक था. विस्फोट के चलते मदरसे के आसपास बनी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा. खुशी की बात यह है कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई इस मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया है.

DELHI lockdown

15 मार्च से फिर इस शहर में लगेगा लॉकडाउन, गैर जरूरी सेवाएं रहेंगी बंद

Zonal Stories/Pooja

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है. मंत्री ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी गैर जरुरी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि सरकारी दफ्तरों में कम आदमी के साथ आने की अनुमति दी जाएगी. जबकी प्राइवेट ऑफिस को पुर्णतया बंद रखा जाएगा. मीडिया कर्मियों को बाहर बिना पहचान पत्र दिखाए घूमने की इजाजत नही होगी. साथ ही कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लेकर बाहर निकलना होगा.

raebareli train accident

ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में, मौके पर मौत

Zonal Stories Desk

यूपी(रायबरेली): रायबरेली में रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान एक युवक की जान चली गई है. दरअसल ये युवक कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नही दी, और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज पार करने के दौरान घटी है. मृतक गोलू देदौर का रहने वाला था.

DELHI lockdown

दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स नहीं है, ऑक्सीजन की कमी हो गई है और केस बढ़ते जा रहे हैं. पछले 24 घंटे में दिल्ली में 25462 नए कोरोना के मामले आए हैं.

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

UP Board Class 10th

यूपी बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास, 100 साल में पहली बार होगा ऐसा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. और जल्द ही सभी विद्यार्थियों को बोर्ड अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब 10वीं में सभी विद्यार्थी पास होंगे. पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहेगा. इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड की दसवीं में कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा.

IPL 2021 Matches UAE

IPL 2021 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से UAE में खेले जाएंगे

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन के पूरे मुकाबले नहीं खेले जा सके थे. IPL को बीच में ही रोकना पड़ा था. पिछले दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के बचे हुए मैच को यूएई में कराने की अधिकारिक पुष्टि की थी. वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर यह आई है कि आईपीएल 14 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से खेले जाएंगे. आईपीएल 14 के बचे हुए 31 मैचों में खेले जाएंगे.

Nalanda judge decision

नालंदा के इस जज की तारीफ देश भर की जुबान पर, आरोपी बना राइफलमैन

Zonal Stories/Pratichha

नालंदा: किशोर न्याय परिषद् के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र के फैसले की फिर से एक बार देश भर में तारीफ हो रही है. जज ने मारपीट के आरोपी को बरी करते हुए एसपी को आचरण प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया है. उन्होनें पत्र में इस मामले का उल्लेख नहीं करने को कहा है. बता दें, आरोपी का असम राइफल में राइफलमैन के पद पर चयन हो गया है और अगले महीने उसे ज्वाइन करना है. अगर इस रिपोर्ट का उल्लेख उसके आचरण प्रमाण पत्र में कर दिया जाता, तो वह देश सेवा से वंचित हो जाता.

Saina Nehwal biopic

साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट आउट, लीड रोल में होंगी परिणीति

Zonal Stories Desk

मुंबई: साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 26 मार्च को ये फिल्म एक साथ देश के विभिन्न सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. इससे पहले 9 अप्रैल को इस फिल्म के रिलीज़ होने कीआसंका जाताई जा रही थी. इस फिल्म में साइना नेहवाल के रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी, जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं.

UP FIR Coronavirus Helper

ऑक्सीजन से तड़प रहे लोगों की जान बचाने वाले के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

Zonal Stories Team

JAUNPUR: कोरोना से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं. इस माहामारी में हर एक इंसान एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. दवा की जरूरत हो या फिर ऑक्सीजन की लोग एक दूसरे की सहयात कर रहे हैं. लेकिन यूपी में ऐसे ही युवक के खिलाफ़ यूपी में मुकदमा दर्ज हो गया. यूपी के जौनपुर में लोगों की जान बचाने वाले वाले एम्बुलेंस मालिक पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

Yogi government transfer IAS and PCS

यूपी की योगी सरकार ने 2 IAS और 7 PCS अधिकारियों का किया तबादला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी IAS सरनीता कौर ब्रोका को UPSRTC का AMD बनाया गया है. बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल को उन्नाव का सीडीओ बनाकर भेजा गया है. पीसीएस रितु सुहास का तबादला कर उनको एडीएम (एफआर) गाजियाबाद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीएस संतोष वैश्य को आजमगढ़ का अपर आयुक्त बनाया गया है.

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

Bareli Hospital Staff Beaten

गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ को पोल में बांधकर पीटा

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते हॉस्पिटल के स्टाफ को मार खानी पड़ी. दरअसल अस्पताल में दो परिजनों को अलग-अलग शव दे दिए. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही साथ हॉस्पिटल के स्टाफ मेंबर्स को पोल में बांधकर जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की.

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

Bihar MLC List

उपेंद्र कुशवाहा को JDU ज्वॉइन पर तोहफा, 12 नए विधान पार्षदों के लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर विधान परिषद के लिए 12 नए विधान पार्षदों को मनोनीत किया गया है. बिहार सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राज्यपाल कोटा से बनाए गए पार्षदों में कई चेहरे शामिल हैं, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को छह सीट दिया गया है. इस लिस्ट में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम और हाल ही में अपनी पार्टी का विलय करने वाले नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं.

बैंक खुलते ही लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक से लूटे एक करोड़ 19 लाख रुपए

Zonal Stories Team

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले के HDFC बैंक की एक शाखा से लूटेरों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लूट की. करीब 11 बजे 5 लुटेरे बैंक के अंदर घुसे और वहां मौजूद सभी को बंधक बना लिया. सभी को बंधक बनाने के बाद लूटेरों ने बैंक ब्रांच में मौजूद कैश को साफ़ कर दिया. इतना ही नहीं एक ग्राहक के पास 44 हज़ार रूपए थे लूटेरों ने उसे भी लूट लिया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

Supreme Court oxygen supply

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया निर्देश, कहा दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन दिया जाए

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की वजह से रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. ऑक्सीजन का मुद्दा दिल्ली हाईकोर्ट से होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए और इस बारे में गुरुवार तक केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बताए.

MP Board 12th exam cancel

CBSE बोर्ड के बाद अब MP बोर्ड की 12वीं की भी परीक्षा हुई रद्द

Zonal Stories Team

BHOPAL: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं की परिक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी हैं. महामारी के इस भयावह दौर में बोर्ड परीक्षाओं को कराना खतरे से कम नहीं था. कोरोना की दूसरी लहर पर काफ़ी हद काबू पा लिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है.

Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

motihari pax adhyaksh murder

सहरसा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली, 7 लाख रुपये लूटे

Zonal Stories/Seemee

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना शहर के  मीरा टॉकिज रोड पर की है. गोली लगने से घायल स्टाफ को स्थानीय ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Delhi Highcort on Oxygen supply

दिल्ली हाईकोर्ट का रौद्र रूप कहा- जो ऑक्सीजन रोकेंगे हम उसे लटका देंगे

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति जो भी रोकेगा उसे हम लटका देंगे. साथ ही कोर्ट ने कोरोना की इस लहर को ने सुनामी तक कह डाला. दिल्ली ही नहीं देश के अनेक राज्य कोरोना की लहर से परेशान हैं. देश इस समय भरयावह स्थिति से गुजर रहा है. रोजाना लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है.

Kejriwal plan door to door ration supply

केंद्र सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की केजरीवाल की योजना पर लगाई रोक

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को घर-घर राशन पहुंचाने की योजना बनाई थी. केंद्र सरकार ने  की इस योजना पर रोक लगा दी है. यह योजना 12 अप्रैल से ही शुरू की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस‌ और दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण केंद्र ने रोक लगा दी थी. अगले सप्ताह  योजना को फिर से शुरू किया जाना था लेकिन केंद्र सरकार ने  योजना पर फिर से रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं ली थी, इसीलिए इस योजना पर केंद्र ने रोक लगा

Murder in rohtas

झपटमारी का विरोध करने पर महिला की चाकू मारकर हत्या

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: आदर्श नगर थाना इलाके में झपटमारी का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी है. घटना के समय मृतका सिमरन कौर अपने दो साल की बेटी के साथ बाजार गई हुई थी. घर से कुछ ही दूरी पर स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले में पहन रखे चेन को झपटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है, वहीं इसके जांच के लिए 10 टीमों को काम पर लगाया गया है.

Home delivery liquor Delhi

अब दिल्ली में घर बैठे मिलेगी शराब, सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने आबकारी संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ के लिए अनुमति दी है. अब दिल्ली में घर बैठे कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए शराब मंगा सकता है. दरअसल, दिल्ली में जब कोरोना वायरस अपने पीक में था. अप्रैल में लॉकडाउन लगा था, कुछ दिन की छूट मिली तो शराब की दुकान में बेहिसाब भीड़ उमड़ी थी. उसी भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

yogi government

बजट में आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ का पैकेज, इन योजनाओं को मिली वरीयता

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ रुपये और आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. 320 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1073 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ रुपये और ब्लॉक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाईयों की स्थापना के लिए करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया है.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

DELHI lockdown

15 मार्च से फिर इस शहर में लगेगा लॉकडाउन, गैर जरूरी सेवाएं रहेंगी बंद

Zonal Stories/Pooja

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है. मंत्री ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी गैर जरुरी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि सरकारी दफ्तरों में कम आदमी के साथ आने की अनुमति दी जाएगी. जबकी प्राइवेट ऑफिस को पुर्णतया बंद रखा जाएगा. मीडिया कर्मियों को बाहर बिना पहचान पत्र दिखाए घूमने की इजाजत नही होगी. साथ ही कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लेकर बाहर निकलना होगा.

Lockdown in Bihar

CM हाउस पर हाई लेवल मीटिंग, स्कूलों को बंद करने पर बोले नीतीश

Zonal Stories Desk

PATNA: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश के कई राज्यों में दुबारा स्कूल कॉलेज बंद किये जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा है कि अभी बिहार में कोरोना की ऐसी स्थिति नहीं आई है, जिसके चलते स्कूलों को बंद किया जा सकें. उन्होंने राज्य में सभी पेंशनधारियों के टीकाकरण का निर्देश दिया है. वहीं रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर बाहर से बिहार आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच का आदेश दिया है.

Bihar Government extended Lockdown

बिहार की नीतीश सरकार ने 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है इस बार लॉकडाउन में थोड़ी बहुत राहत भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.”

सपा नेता समेत 35 के खिलाफ इसलिए दर्ज हुआ मुकदमा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: बिजनौर में सपा विधायक समेत 35 लोगों के खिलाफ सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा कोरोनावायरस महामारी के दौर में सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के आरोप में दर्ज किया है. सपा विधायक मनोज पारस सहित 35 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.    

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on