• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
hathras murder case

Hathras Case: आखिर इस बदमाश पर योगी सरकार ने क्यों रखा 1 लाख का इनाम?

  • Zonal Stories/Pratichha

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की पुलिस एक नामी अपराधी को पकड़ने के लिए एक साल से लगातार कोशिश कर रही है. अब उसके उपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इस अपराधी का नाम गौरव शर्मा है और वर्ष 2018 में इस पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद गौरव जमानत पर बाहर आ गया. उसके बाद उसने सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से पुलिस इस अपराधी को ढुंढने के लिए पुरजोर कोशिश में है.

  • Source : Navbharat Times
Attack on jdu leader paramjeet singh

रोहतास: 1984 के सिख दंगो जैसी हालत करने की दी धमकी, जेडीयू नेता घायल

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम के नवरतन बाजार में आज शाम के करीब 4 बजे जदयू नेता परमजीत सिंह पर गुरुद्वारा जाने के दौरान हमला किया गया, जिसमें परमजीत सिंह घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मनोज कुमार साव नाम का शराब माफिया ने इस हमले को अंजाम दिया है. मनोज ने हमला करते हुए 1984 की हालत कर देने की धमकी भी दी है. बतौर रिपोर्ट, मनोज द्वारा अवैध संचालित किए जा रहे शराब के ठेके को परमजीत सिंह ने नष्ट कर दिया था. जो कि उनके जमीन में था.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

gujarat government new cabinet

गुजरात सरकार की नई कैबिनेट में एक भी पुराने मंत्रियों को नहीं मिली जगह, जानिए कारण

Zonal Stories/Hemang

GANDHINAGAR: गुजरात में बीजेपी ने अपने नए कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. राज्यपाल ने गुरूवार को 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्रियों की शपथ दिलाई, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार दिया गया. 21 विधायक ऐसे है जो पहली बार मंत्री बने है. नए मंत्रीमंडल में पाटीदार समुदाय से 8, ओबीसी के 6 और 3 विधायक अनुसूचित जनजाति से शामिल किए गए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पाटीदार समुदाय से आते है, जिसकी जनसंख्या राज्य में 20 फीसदी है. पार्टी ने इस समुदाय से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए हैं.

Delhi Government Coronavirus Death

ऑटोरिक्शा और टैक्सी चलाने वालों को दिल्ली सरकार ने दो ₹5000 की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की मार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 1.5 लाख ऑटोरिक्शा, टैक्सी तथा ई रिक्शा चालकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है. आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी.”

IPL 2021 Matches UAE

IPL 2021 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से UAE में खेले जाएंगे

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन के पूरे मुकाबले नहीं खेले जा सके थे. IPL को बीच में ही रोकना पड़ा था. पिछले दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के बचे हुए मैच को यूएई में कराने की अधिकारिक पुष्टि की थी. वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर यह आई है कि आईपीएल 14 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से खेले जाएंगे. आईपीएल 14 के बचे हुए 31 मैचों में खेले जाएंगे.

Wrestler Sushil Kumar confesses

पुलिस पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने कबूला सच

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते 5 मई को सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अपने साथी रेसलर सागर की हत्या की थी,‌ उसी दिन से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार ने पुलिस की पूछताछ में सच को कुबूल कर लिया है लेकिन उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

UP: अपने ननिहाल गई 8 साल की बच्ची के साथ हैवानों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

FATHEPUR: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर आई है. ननिहाल गई 8 वर्ष की बच्ची के साथ गांव के युवकों ने हैवानियत की हद पार करते हुऐ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. और घर के लोगों को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

vaccination timing in delhi

दिल्लीवासियों को कोविड-19 का टीका मिलेगा मुफ्त, ‘AAP’ सरकार ने वैक्सीन के लिए दिए 50 करोड़

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने डिजिटल बजट में दिल्लीवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त देने को कहा है. मनीष सिसोदिया ने बजट में राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी कोविड-19 का टीका मुफ्त देने की घोषणा की है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें बीमार और 60 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

PM Modi cancel G-7

G7 सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन नहीं जाएंगे पीएम मोदी

Zonal Stories Team

DELHI: देश के कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ब्रिटेन में होने वाली G-7 सम्मेलन बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ से जी-7 सम्मेलन शिरकत करने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया गया था लेकिन देश में कोरोना के ‌कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने जी-7 में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है.  

300 मीटर दूर दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में उमड़ा हुजूम

Zonal Stories Desk

बुलंदशहर: 21 फरवरी को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. ‘शाकिर’ नाम के दूल्हे ने अपने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने घर से 300 मीटर दूर दुल्हन ‘बानो’ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था. गांव में हुई इस शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूल्हा शाकिर ने बताया, “उनका बचपन से सपना था कि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर लेकर घर आए.”

mamta challenge modi

2024 के चुनाव में आमने-सामने होंगे मोदी और ममता? TMC ने किया ट्वीट

Zonal Stories Desk

KOLKATA: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब TMC ने एक ट्वीट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है. दरअसल पीएम ने कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम की सीट से चुनाव हार रही है, जिसके बाद टीएमसी ने ट्वीट करते हुए दीदी के नंदीग्राम सीट से जीतने का दावा किया है.

Woman was raped SAMASTIPUR

शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हुआ गैंगरेप, आरोपियों ने महिला को पोल पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में शादी वाले घर में शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हैवानों ने पहले रेप किया और फिर महिला को निर्वस्त्रकर बिजली के पोल पर लटका दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई इलाके में हड़कंप मच गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को बहुत देर से मिली पुलिस ने अब इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.  

Delhi Highcort Central Government Vaccination

हाई कोर्ट ने इस वजह से केंद्र को लगाई फटकार, कहा जब वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन

Zonal Stories Team

DELHI: वैक्सीनेशन करवाने को लेकर सरकार सभी को जागरूक कर रही है. साथ ही साथ लोगों को मैसेज के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है. इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब आपके पास वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन.” कोर्ट ने सरकार से इस संदेश का मतलब क्या है जो आप लोगों को भेज रहे हैं.

corona third wave guleria

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टर गुलेरिया ने दिए 3 ‘मंत्र’

Zonal Stories Team

DELHI: एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, और साथ ही बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है. गुलेरिया ने पहले मंत्र में ‘कोविड एप्रोप्रिएट’ यानि की सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क पहनने, दूसरे में ‘निगरानी’ मतलब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे ट्रैक कर जरूरी कदम उठाने और आखिरी यानि की तीसरे मंत्र में वैक्सीनेशन की स्पीड और तेज करने की बात कही है.

Kejriwal appeals cancels CBSE exam

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार रद्द करें CBSE की परीक्षा

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि इस बार दिल्ली के 6 लाख बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे. इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है. इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द करें.

Doctor and his family hostage, miscreants looted 11 lakhs

डॉक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर 11 लाख लूटे

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को 4 नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रजनी कांत शर्मा के घर पर घुसकर पहले पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर उनके घर से 11 लाख रुपए की लूट की. बदमाशों ने सभी घरवालों के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए थे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है.

viral chat of girlfriend

छात्र ने मैसेज भेजकर किया लड़की को प्रपोज, जवाब मिला बेहद शानदार

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को मेसेज के जरिए प्रपोज कर रहा है. 11वीं क्लास का ये लड़का प्रपोज करते हुए कहता है, “मैं दिल्ली से हूं. और अभी मैं 11वीं क्लास का छात्र हूं… आप बहुत सुंदर हैं क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी मेरे पापा बिजनेसमैन हैं.” इसके बाद लड़की ने एक हंसाने वाला जवाब दिया है.  उसने कहा कि उसे बुरा नही लग रहा बस मजाकिया लगा.  

covid vaccination

टीका लगवाने के बाद पीएम ने की नर्स की तारीफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है, जिसमें 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. पीएम मोदी ने कोरोना का टीका लगवाने के बाद नर्स की तारीफ करते हूए कहा, “लगा भी दिया और पता भी नहीं चला.” वहीं इसपर मुख्य नर्स पी निवेदा ने बताया कि उन्हें  अचानक पता चला कि पीएम टीका लेने आ रहे हैं.

agra wedding news

सात फेरों के समय दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लगाया दूल्हा बदलने का आरोप

Zonal Stories/Pooja

AGRA: यूपी के आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां रविवार को फेरों के समय अचानक दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे को बदल दिया गया है. दुल्हन के मुताबिक, “जिस दूल्हे की तस्वीर शादी से पहले दिखाई गई थी और जो दुल्हा शादी करने आया है, दोनो अलग हैं.” बाराती और लड़की के परिवारवालों के काफी समझाने के बाद भी उसने शादी करने से मना कर दिया है. इस घटना के बाद बाराती थाने में पहुंच गए और लड़की के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

UP government workers Rupees

यूपी सरकार ने श्रमिकों को दी बड़ी राहत, 23 लाख श्रमिकों के खाते में 230 करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ़्यू के चलते मजदूर व श्रमिक दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुसीबत की इस घड़ी में यूपी की योगी सरकार ने श्रमिकों को बड़ी राहत दी है. यूपी सरकार ने 23 लाख संतो के खाते में 230 करोड़ रुपए डाले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक-एक हज़ार रुपए डाले गए हैं.

corona vaccination in india

कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. सोमवार को अब तक का सबसे ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है, जिसकी संख्या 80 लाख है. पीएम मोदी ने आज की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई दी है. उन्होनें कहा है कि आज के टीकाकरण की संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीन ही हमारा सबसे मजबूत हथियार है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है.

Yellow fungus found in Gajiyabad

ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से अभी कोई उबर नहीं पाया है कि अब ब्लैक और व्हाइट फंगस जैसी नई बिमारी कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. अभी तक ब्लैक और व्हाइट फंगस था लेकिन अब येलो फंगस ने भी दस्तक दे दी है. येलो फंगस का पहला मामला गाजियाबाद में पाया गया है. 45 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित था अब वह येलो फंगस की गिरफ्त में आ गया है.

Latehar rail accident

नक्सलियों ने उड़ाई रेल की पटरी, डेहरी स्टेशन की कई ट्रेनें बाधित

Zonal Stories Desk

Latehar: माओवादियों के प्रतिरोध दिवस के आखिरी दिन व पूर्व घोषित एक दिवसीय भारत बंद के शुरू होते ही नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेल खंड के बीच रेल पटरियों को बम से उड़ा दिया है। इस घटना में एक ट्रॉली भी डिरेल हो गई है। साथ ही अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई है। रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के कारण कई ट्रेन का रूट डाइवर्ट किया गया है।

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

keshav

पटना के केशव ने गाया अंग्रेजी गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

पटना: पटना के शिवपुर इलाके में रहने वाले केशव त्योहार का अंग्रेजी गाना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. संगीतकार सलीम – सुलेमान के पहले अंग्रेजी गाना को केशव ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की शूटिंग गोवा में की गई थी. बतौर रिपोर्ट, इससे पहले केशव टीवी के रियालिटी शो लिटिल चैम्प के उपविजेता भी रह चुके हैं.

DelhI Highcourt Oxygen shortage

अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे : दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही दिल्ली में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि “ऑराष्ट्रीयक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे.”

covid vaccination

टीका लगवाने के बाद पीएम ने की नर्स की तारीफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है, जिसमें 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. पीएम मोदी ने कोरोना का टीका लगवाने के बाद नर्स की तारीफ करते हूए कहा, “लगा भी दिया और पता भी नहीं चला.” वहीं इसपर मुख्य नर्स पी निवेदा ने बताया कि उन्हें  अचानक पता चला कि पीएम टीका लेने आ रहे हैं.

Bihar madrasa visfot

बिहार के मदरसे में हुआ तेज विस्फोट, ढह गया मदरसा

Zonal Stories Team

BANKA: बिहार के बांका जिले टाउन थाना क्षेत्र के नवतोलिया मदरसे में अचानक एक तेज धमाका हुआ जिसके चलते मदरसा ध्वस्त हो गया. जिस वक्त विस्फोट हुआ उस वक्त मदरसे में 10 लोग मौजूद थे लेकिन जिस कमरे में विस्फोट हुआ था वह कमरा काफी दिनों से बंद था. विस्फोट काफी भयानक था. विस्फोट के चलते मदरसे के आसपास बनी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा. खुशी की बात यह है कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई इस मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया है.

up engineers suspended

‘यूपी सिडको’ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर सस्पेंड, बिना काम फर्मों को दिलाए 4.80 करोड़ रुपये

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिडको) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए तीन इंजीनियरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य 3 आरोपी केके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद चंद्र पाण्डेय और असिस्टेंट इंजीनियर वासुदेव तिवारी है. बतौर रिपोर्ट, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में निर्माण कार्यों के दौरान बिना काम किए फर्मों को 4.80 करोड़ रुपये एडवांस दिलवाने को आरोप है.

दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो पत्नी ने जिले के डीएम को पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव मेडिकल कालेज में संविदाकमीर् के पद पर तैनात है. 2013 में रुपाली श्रीवास्तव से उसकी शादी हुई थी. 2016 में उसके 2 बेटियां पैदा होने पर उसने ‌पहली‌ पत्नी रुपाली श्रीवास्तव को छोड़ दिया था.

UP Board 10th exam cancel

यूपी बोर्ड ने रद्द की दसवीं की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की ही तरह अब  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. दसवीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. वही, इंटरमीडिएट की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है, 12वीं की परीक्षा 15 दिनों के अंदर संपन्न कराई जायेंगी.

Father denied Dead Body of son

पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से किया इन्कार, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उसके बेटे की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई थी. जब पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया तो प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार किया. यह पूरा मामला गोरखपुर के पीपीगंज के तिगरा गांव का है. 4 वर्षीय पुत्र के पिता का नाम रमेश साहनी है. जिसने मौत के बाद अपने बेटे को ही नहीं अपनाया.

UP Board Class 10th

यूपी बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास, 100 साल में पहली बार होगा ऐसा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. और जल्द ही सभी विद्यार्थियों को बोर्ड अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब 10वीं में सभी विद्यार्थी पास होंगे. पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहेगा. इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड की दसवीं में कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा.

Sapa Akhilesh Yadav shivpal

चाचा के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चाचा शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात को खुलकर नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे.

Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

Harayana Coronavirus Complete Lockdown

हरियाणा सरकार ने लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

Zonal Stories Team

हरियाणा में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में 3 मई से 7 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के गृह मंत्री व राज्य मंत्री अनिल विज ने संपूर्ण लाल डाउन लगाने की जानकारी दी है. देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं.

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Zonal Stories Team

PULWAMA: कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. सेना के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है. नाका पार्टी में तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था लेकिन आतंकी अपने नाका मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.    

relationship before marriage

शादी से पहले यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लोग, अब एक हुए 105 जोड़े

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: झारखंड के खूंटी जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 105 जोड़ों ने आज अपना विवाह रचाया है. गरीबी के कारण मजबूरन इन्हें साथ में रहना पड़ता था. विवाह करने में असमर्थ इन जोड़ों का ‘ढुकू’ के नाम से तिरस्कार किया जाता था. अब इन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिल पाएगा. इस समारोह में कपल को आशीर्वाद देने के लिए झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय सचिव एन एन सिन्हा पहुंचे थे.

ground water level in bihar

जल संकट में बिहार, इन 11 जिलों से गायब हो रहा भूजल स्तर

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में जल संकट का खतरा दिखने लगा है. नदियों किनारे बसे नालंदा, पटना व भागलपुर सहित 11 जिलों का जलस्तर सामान्य से नीचे चला गया है. पीएचईडी विभाग द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मी में इन शहरों में पानी की किल्लत होने वाली है, जिसमें भागलपुर, अरवल, भभुआ, बांका, समस्तीपुर, पटना व भोजपुर हैं. इन जिलों में भूजलस्तर 40 से 50 फीट नीचे चला गया है.

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on