पटना: बिहार में कोरोना से ज्यादा खतरा यहाँ की सड़कों से है. कोरोना काल में जितने लोगों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हुई है, उससे कहीं ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हुई हैं. कोरोना से अब तक लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि बीते एक साल में सड़क हादसों की वजह से 6698 लोगों की मौत हुई है. साल 2018 में 6729 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, तो वहीं 2017 में ये आंकड़ा 5554 था.