• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
mamta challenge modi

2024 के चुनाव में आमने-सामने होंगे मोदी और ममता? TMC ने किया ट्वीट

  • Zonal Stories Desk

KOLKATA: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब TMC ने एक ट्वीट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है. दरअसल पीएम ने कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम की सीट से चुनाव हार रही है, जिसके बाद टीएमसी ने ट्वीट करते हुए दीदी के नंदीग्राम सीट से जीतने का दावा किया है.

  • Source : Live Hindustan

दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली में मिले कोरोना के 1141 मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 1141 नए मामले सामने आए जबकि 139 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कोरोना से 23951 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 14581 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.29 फीसदी, एक्टिव मरीज रेट 1.02 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 1.59 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट का केन्द्र सरकार को सख्त निर्देश, कहा हम मरीजों को मरते नहीं देख सकते, कहीं से भी करिए ऑक्सीजन का इंतजाम

Zonal Stories Team

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आप किसी भी प्रकार ऑक्सीजन का इंतजाम करिए हम ऐसे मरीजों को मरते नहीं देख सकते. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इंडस्ट्रीज की ऑक्सीजन सप्लाई तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए कई कई तरीके भी सुझाए हैं. मैक्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया.

Bihar MLC List

उपेंद्र कुशवाहा को JDU ज्वॉइन पर तोहफा, 12 नए विधान पार्षदों के लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर विधान परिषद के लिए 12 नए विधान पार्षदों को मनोनीत किया गया है. बिहार सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राज्यपाल कोटा से बनाए गए पार्षदों में कई चेहरे शामिल हैं, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को छह सीट दिया गया है. इस लिस्ट में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम और हाल ही में अपनी पार्टी का विलय करने वाले नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं.

Cardiologist Dr. Prabhat Kumar Died

बिहार के मशहूर डॉक्टर का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार का कोरोना से निधन हो गया है. डॉ. प्रभात कुमार ने हजारों गंभीर रोगियों को नया जीवन दीया था लेकिन ख़ुद कोरोना जंग हार गए. वे बिहार ही नहीं देश के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट थे. डॉ. प्रभात कुमार ने मंगलवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसली. डॉ. प्रभात बीते 1 को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. हालत गंभीर होने पर दस मई को उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा गया था.

rohtas dalit girl kidnapping

रोहतास: दलित समाज की नाबालिग लड़की किडनैप, भीम आर्मी ने दी चेतावनी

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में एक 16 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप कर लिया गया है. बतौर रिपोर्ट, देर रात 4 अपराधियों ने दलित समाज की लड़की को रात के 2 बजे उठा लिया, विरोध करने पर उसकी मां की पिटाई भी की. इस मामले की जानकारी के बाद भीम आर्मी रोहतास के जिला प्रभारी अमित पासवान ने रोहतास प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अन्यथा रोहतास मुख्यालय पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Muslim creamated the Hindu

कोरोना से मरने वाले हिंदू का मुस्लिम ने किया अंतिम संस्कार

Zonal Stories Team

CHAMPAARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब को ना केवल कायम रखा बल्कि इंसानियत अभी जिंदा है इसका भी सबूत दिया है. कोरोना के चलते एक हिन्दू व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं करते जिसके बाद रोजा रख रहा है मुस्लिम युवक फजलू रहमान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

Delhi Health Minister Father's Died

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: ‌‌दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

Upendra Kushwaha join jdu

Upendra Kushwaha की पार्टी रालोसपा का JDU में विलय, विपक्ष ने किया हमला

Zonal Stories Desk

Patna: JDU में रालोसपा का विलय हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP को सदस्यता दिलाई है. जेडीयू कार्यालय में उनका स्वागत पूर्व मंत्री ललन सिंह और बिहार के वर्तमान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया है. सदस्यता लेने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि विलय के बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले की तरह हीं सम्मान दिया जाएगा. वहीं RJD ने इसको लेकर निशाना साधा है और गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया है.

CBSE Board Class 10th Result

CBSE बोर्ड के 10वीं के नतीजे जून में, रद्द हुई थी परीक्षा, इस प्रकार किया जायेगा मूल्यांकन

Zonal Stories Team

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट कर दिया था. सीबीएसई की 10वीं का रिज़ल्ट जून में घोषित किया जायेगा. 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है. 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे और 80 अंक स्कूलों में हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे.

Lockdown in Bihar

CM हाउस पर हाई लेवल मीटिंग, स्कूलों को बंद करने पर बोले नीतीश

Zonal Stories Desk

PATNA: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश के कई राज्यों में दुबारा स्कूल कॉलेज बंद किये जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा है कि अभी बिहार में कोरोना की ऐसी स्थिति नहीं आई है, जिसके चलते स्कूलों को बंद किया जा सकें. उन्होंने राज्य में सभी पेंशनधारियों के टीकाकरण का निर्देश दिया है. वहीं रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर बाहर से बिहार आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच का आदेश दिया है.

BCCI IPL 2021 Saurav Ganguli

सौरव गांगुली ने बताया कब खेलें जायेंगे आईपीएल के बचे हुए मैच

Zonal Stories Team

DELHI: आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल के बचे हुए मैच के स्कोर कराने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को सितंबर के अंत और अक्टूबर के मध्य में कराने के बारे में सोचा जायेगा.

Global label wasted food

Global label पर हर साल 17 फीसद अन्न होता है बर्बाद: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दुनिया में खाद्य उत्पादन का 17 फीसद हर साल बर्बाद हो जाता है. भोजन की बर्बादी का ये आंकड़ा 931 मिलियन मैट्रिक टन है. ये आंकड़ा इससे पहले जारी की गई रिपोर्ट से बहुत ज्यादा है. 61 फीसद भोजन की बर्बादी घरों में होती है, जबकि खाद्य सेवा में बर्बादी का योगदान 26 फीसद है और बाकि के 13 फीसद फुटकर विक्रेताओं द्वारा बर्बाद किया जाता है.

nepal PM Statement yoga

नेपाल के पीएम ने दिया बयान, ‘योग नेपाल की देन है. भारत तब था ही नहीं’

Zonal Stories Team

DELHI: नेपाल के केयरटेकर पीएम केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि योग नेपाल में जन्मा था. उन्होनें यहां तक कह दिया कि जब योग शुरू हुआ था तब भारत का आस्तित्व ही नहीं था. उन्होनें ये बयान इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. बता दें कि ओली ने इससे पहले भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए बीरगंज में असली होने का दावा किया था.

Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

motihari pax adhyaksh murder

Panchayat chunav: पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, वजह-मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी

Zonal Stories Desk

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी जिले में पैक्स अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई, जब अपराधियों ने खाद के दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को निशाना बनाया. गुस्साए लोगों ने अपराधियों को पकड़कर पिटाई कर दी है. पकड़े गए एक अपराधी के मुताबिक, मटियरिया पंचायत के मुखिया ने मर्डर की सुपारी दी थी. पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर खड़ा होना चाहता था. पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर नवनीत कालरा की पुलिस रिमांड वाली याचिका ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: रेस्तरां में ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वाले नवनीत कालरा की 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी नवनीत कालरा से और भी पूछताछ की आवश्यकता है उसका मोबाइल फोन, मनी ट्रेल और बैंक खाते के डिटेल के साथ सामना कराया जा सके.

Delhi Government Coronavirus Death

कोरोना से मरने वालों के ‌परिवार वालों को दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे. “

Bihar Coronavirus cases

बिहार में धीमी हो गई कोरोना वायरस की रफ्तार, 24 घण्टे में 991मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है. यह लॉकडाउन का ही असर है कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.80 फीसदी पहुंच गया है.

Nalanda judge decision

नालंदा के इस जज की तारीफ देश भर की जुबान पर, आरोपी बना राइफलमैन

Zonal Stories/Pratichha

नालंदा: किशोर न्याय परिषद् के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र के फैसले की फिर से एक बार देश भर में तारीफ हो रही है. जज ने मारपीट के आरोपी को बरी करते हुए एसपी को आचरण प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया है. उन्होनें पत्र में इस मामले का उल्लेख नहीं करने को कहा है. बता दें, आरोपी का असम राइफल में राइफलमैन के पद पर चयन हो गया है और अगले महीने उसे ज्वाइन करना है. अगर इस रिपोर्ट का उल्लेख उसके आचरण प्रमाण पत्र में कर दिया जाता, तो वह देश सेवा से वंचित हो जाता.

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Fake army officer ISI

लोगों को इंप्रेस करने के लिए गार्ड बन गया था आर्मी का फर्जी ऑफिसर, ISI ने उसे एजेंट बनने का दिया था ऑफर

Zonal Stories Team

DELHI: 40 वर्षीय दिलीप कुमार जो एक कार्ड था उसने लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने आपको फर्जी आर्मी का अफसर बना लिया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे असली आर्मी का ऑफिसर मानकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की और अपना एजेंट बनने का भी ऑफर दिया था. पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड और आर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है. भारत की खुफिया एजेंसी दिलीप कुमार पूछताछ कर रही हैं.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Groom bride shadi

शादी से पहले ही दूल्हे ने कुछ किया ऐसा की दुल्हन ने तोड़ दी शादी

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा नशे की हालत में बारात लेकर पहुंचा था तो दुल्हन ने गुस्से में आकर शादी ही तोड़ दी. वहींं, दूसरी तरफ़ बलिया जिले में जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और दुल्हन ने देखा की उसका होने वाला पति गुटका चबा रहा है तो झल्लाई दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया.

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

Ias officers transfer

Bihar में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के तबादले, 4 IAS भी शामिल

Zonal Stories/Pooja

पटना: नीतीश सरकार ने 4 आईएएस और 17 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 11 सीनियर डिप्टी कलेक्टर और 6 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट(ADM) शामिल हैं. सभी अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिउत सिंह को पूर्णियां का नगर आयुक्त बनाया गया है. बता दें कि नए साल के दिन भी नीतीश सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए थे. 

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

Harnaaz Sandhu Biography

कौन है भारत की Harnaaz Sandhu जो 21 साल की उम्र में बनी मिस यूनिवर्स 2021?

Zonal Stories Team

Harnaaz Sandhu Biography:  भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Harnaaz Sandhu मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत गई हैं. 21 साल की संधू ने भारत को 21 साल बाद ये खिताब दिलाया है. हरनाज इससे पहले 2017 में मिस चंडीगढ़ और 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया भी जीत चुकी हैं. उसी साल उन्हें मिस इंडिया पंजाब का भी खिताब मिला था. चंडीगढ़ में जन्मी हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं. हरनाज की दो पंजाबी फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है.

rakesh tikait Statement

Rohtas के ‘किसान महापंचायत’ में शामिल होंगे राकेश टिकैत, 25 मार्च को होगी बैठक

Zonal Stories Desk

रोहतास: केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘किसान मोर्चा’ देश के विभिन्न स्थानों पर ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में 25 मार्च को रोहतास के करगहर में किसान महापंचायत लगाने की तैयारी शुरु कर दी गई है. ‘किसान महासंघ’ के संस्थापक और ‘भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति’ के संयोजक रामाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

What is UPI ID and how many upi id can be created

क्या होता है UPI ID? अधिकतम कितनी आईडी एक अकाउंट से बनाई जा सकती है

Zonal Stories Team

UPI का फूल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है. इसकी शुरुआत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की थी. इसी के निगरानी में सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड के जगह एक 4 से 6 अंको का पिन यूज होता है. UPI के लिए आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. जो आपके बैंक से लिंक होता है. एक खाते पर अधिकतम 4 UPI आईडी बनाई जा सकती है.

Coronavirus Death in Delhi

दिल्ली: पीछले 24 घण्टे में कोरोना से 156 लोगों ने तोड़ा दम

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिख रही है. यह असर लॉकडाउन का है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस 56 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 1568 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत पर आ गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 2.52 थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 23565 लोगों की मौत हो चुकी है.

Husband and wife dispute

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा युवक, घर के बाहर धरने पर क्यों बैठ गया

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक युवक अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल जाता है. ससुराल वाले घर का दरवाजा नहीं खोलते तो वह घर के बाहर ही धरने पर बैठ जाता है. अपनी पत्नी को लेने गया युवक कह रहा था कि आखिर वह जानना चाहता है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर ससुराल में क्यों रहती है, उसके साथ उसके घर क्यों नहीं जाना चाहती. युवक राजस्थान का है और उसकी शादी उत्तर प्रदेश की लड़की से हुई है. ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने शादी की सालगिरह पर उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने घर वापस चली आई थी.  

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on