• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
BIHAR SAMASTIPUR Death

बिहार के समस्तीपुर में अधेड़ को जान से मारकर पेड़ पर लटकाया

  • Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान में एक अधेड़ का शव लटका मिला. मरने वाला किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. मृतक की पहचान रामचंद्र सिंह के रूप मे हुई है. परिवार वालों का कहना है कि केले की खेती को लेकर कई दिनों से किसी से विवाद चल रहा था.

  • Source : ABP News
Bihar police mishbehaviour Auto

बिहार पुलिस की दबंगई ऑटो को बीच सड़क पर पटका, कई लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से बिहार पुलिस की गुंडई वाली एक तस्वीर सामने आई है. दरअसल, रविवार को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोड़ के पास पुलिस वालों ने एक ऑटो को पलट दिया इस ऑटो में महिला समेत बच्चे भी सवार थे जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं इसके अलावा पुलिस ने चालक की पिटाई भी की.

UP Coronavirus Vaccine Tender

उत्तर प्रदेश में वैक्सीन को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. टेंडर को 7 मई तक डाउनलोड किया जा सकता है. वही इसकी अंतिम तारीख 21 मई है. यह टेंडर 4 करोड़ वैक्सीन का है. उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. यूपी में 18 वर्ष के ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है.  

Twitter and Indian government

ट्विटर और भारत सरकार के बीच ठनी, टि्वटर इंडिया चीफ ने एक स्लोगन ट्वीट कर कही बड़ी बात

Zonal Stories Team

DELHI: नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और ट्विटर अब आमने-सामने हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप ने तो भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने के लिए कह दिया है लेकिन ट्विटर अभी तक भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने की बात नहीं कही है. टि्वटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने शुक्रवार को एक स्लोगन ट्वीट किया. अंग्रेजी में लिखे इस स्लोगन का अर्थ है, ‘यह मुश्किल होने वाला है लेकिन मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है.”

Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

Family refused to take dead Body

परिवार वालों ने संक्रमित शव को लेने से किया मना, अस्पताल ने कहा मृतक नहीं था संक्रमित

Zonal Stories Team

SHAJHANPUR: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां पहले एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित बताया गया और फिर जब उसकी मौत हो गई तो अस्पताल वालों का कहना है कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं था. दरअसल, मौत के बाद जब व्यक्ति के शव को एंबुलेंस घर पर लेकर पहुंची तो घर वालों ने शव को लेने से इनकार करते हुए शव को शमशान घाट ले जाने को कहा एंबुलेंस के ड्राइवर शव को सीधा वापस अस्पताल ले गया तो डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति संक्रमित नहीं था.

UP 18+ vaccination

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा दावा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से नीचे आए हैं और कोरोनावायरस की रिकवरी दर 88 पहुंची है. यूपी के 18 जिलों में 18 से 45 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू है. अब तक प्रदेश के 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.  

weather forecast for summer india

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जगहों पर पड़ेगी भीषण गर्मी

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से लेकर मई तक पड़ने वाली गर्मी के मौसम को लेकर सूचना जारी की है. उसके मुताबिक, उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में इस वर्ष सामान्य से अधिक गर्मी रहने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ, दक्षिण और मध्य भारत में तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा. इस वर्ष लोगों को और भी ज्यादा भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Father denied Dead Body of son

पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से किया इन्कार, जानें क्या है पूरा मामला

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पिता ने अपने 4 वर्ष के बेटे का शव लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उसके बेटे की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई थी. जब पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया तो प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार किया. यह पूरा मामला गोरखपुर के पीपीगंज के तिगरा गांव का है. 4 वर्षीय पुत्र के पिता का नाम रमेश साहनी है. जिसने मौत के बाद अपने बेटे को ही नहीं अपनाया.

raebareli murder news

बॉयफ्रेंड संग इश्क में रोड़ा बन रही थी बेटी, मां ने किया मर्डर

Zonal Stories Desk

RAEBARELI: यूपी के रायबरेली जिला में डमलऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को बलभद्रपुर गांव से 500 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी महिला 31 मार्च को ससुराल आने वाली थी, लेकिन वो नहीं आई. तब ससुराल वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ. उसके बाद उन्होनें पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले का खुलासा

DCGI APPROVE EMERGENCY 2-DG

DCGI ने DRDO की दवा 2-DG को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: DRDO ने डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज नामक दवा बनाई है. इस दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है. इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल की बात करें तो यह दवा कोरोना के मरीजों की जल्दी रिकवरी में सहायक है. साथ ही साथ यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को भी कम करने में सक्षम है ऐसा क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है.    

Delhi government preparing for third wave

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार खुद को कर रही है तैयार, चीन से मंगाए 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने चीन से करीब 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “दूसरी लहर हमारे नियंत्रण में है और तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. इनसे 3000 बेड सेट किए जा सकते हैं. चीन से दिल्ली तक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने में मदद करने के लिए एचसीएल, गिव इंडिया फाउंडेशन और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

people drowned in Ganga river

गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में डूबे 4 लोग, दो बच्चों की मिली लाशें

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में चार लोगों डूब गएं. नदी से 2 बालकों के शव मिले हैं. नदी में चार लोग डूबे थे, जिसमे दो बहनें भी शामिल थीं. दो बच्चों की लाशें तो मिल गईं हैं लेकिन अभी तक दोनों बहनों का पता नहीं चला है. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर घाट पर लोगों की भीड़ जमी थी. 4 लोगों के डूबने के बाद घाट पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई.

‘गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग’ का नया मुख्यालय होगा लखनऊ, केंद्र सरकार जल्द दे सकती है मंजूरी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: पटना में बने ‘गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग’ के मुख्यालय को शिफ्ट कर लखनऊ लाने की तैयारी चल रही है. 11 राज्यों के बाढ़ के हालात पर निगरानी पटना के इसी मुख्यालय से रखी जाती है, जिसे 1972 में बनाया गया था. पटना से नियंत्रित किए जा रहे इस आयोग को जल शक्ति मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र से भी अनुमति लेनी पड़ेगी. दो से तीन महीनों के भीतर इसका मुख्यालय लखनऊ शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें, बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही होने के चलते बिहार के पटना में मुख्यालय बनाया गया था.

Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

bittu singh joined RJD

अनंत सिंह के हनुमान ने थामा RJD का हाथ, प्रदेश प्रवक्ता की मिली जिम्मेदारी

Zonal Stories/Pooja

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. बंटू सिंह को पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बंटू सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने का पत्र सौंपा है. बंटू सिंह को अनंत सिंह का हनुमान कहा जाता था. बता दें, अनंत सिंह जब कई अपराधिक मामलों में जेल के अंदर थे, तब बंटू सिंह का चेहरा सबके सामने आया था.

प्रेमिका के घर जानें के लिए लड़का बना लड़की

Zonal Stories Team

BHADOHI: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सोनखरी गांव में अपने प्रेमिका से मिलने के लिए एक युवक को साड़ी पहनकर औरत बनना पड़ा यहां तक कि उसने बकायदा मेकअप भी करवा रखा था. साड़ी पहनकर वह अपनें प्रेमिका ने तो गया लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने उसे पहचान लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई कर दी. वह घर के अंदर गया और जब घर की महिलाओं ने उससे घूंघट उठाने के लिए कहा तो उसने घूंघट नहीं उठाया जिसके बाद सबको शक हो गया और युवक को सबने मिलकर पीट दिया.

vishwanath litigant got threat

काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Desk

VARANASI: वाराणसी के काशी विश्वनाथ परिसर में स्थित ज्ञानवापी के पुरातात्विक सर्वेक्षण को सिविल कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. कोर्ट के फैसले के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार हरिहर पांडेय को फोन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. पांडेय ने एक न्यूज़ पोर्टल को बताया कि फोन पर ‘यासीन’ नाम के शख्स ने कहा है, “पांडेय जी मुकदमा तो जीत गए हैं आप लेकिन ASI वाले मंदिर में नहीं घुस पाएंगे. आप और आपके सहयोगी मारे जाएंगे.”

Pashupati Paras National President LJP

LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में कलह के बीच चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को एलजीपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. चिराग पासवान को एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया था. इस समय लोक जनशक्ति पार्टी दो गुटों में बट गई है. एक गुट भांजे चिराग पासवान का है तो दूसरा गुट चाचा पशुपति पारस का है. पशुपति पारस एलजीपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

America Plain reached India with Medicine

चिकित्सा सामग्री लेकर अमेरिका का विमान पहुंचा दिल्ली

Zonal Stories Team

भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस दौर में अनेक देश उसके साथ खड़े हैं. अमेरिका ने पहले मदद करने से मना कर दिया था. लेकिन भारत की ताकत को देखते हुए अमेरिका ने मदद के लिए हामी भरी. 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य चिकित्सा सामग्री के साथ अमेरिका के एक और विमान नई दिल्ली पहुंच गया है.

Cloudburst in Uttarakhand DEVPRAYAG

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, ITI की बिल्डिंग भी हुई ध्वस्त

Zonal Stories Team

DEVPRAYAG: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. उत्तराखंड के देवप्रयाग में यह घटना घटी है. बादल फटने से ITI  की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई है. साथ‌ ही साथ कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई जिससे काफी दिक्कत पैदा हो गई है. बादल फटने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.

Food lunger in UP

यूपी के सीएम का निर्देश कोई भी नागरिक ना रहे भूंखा, चलाएं जाएं सामुदायिक भोजनालय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोई भूंखा ना रहे इसके लिए अब  राज्य में सामुदायिक भोजनालय शुरू करने का निर्देश दिया है. योगी सरकार ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश का कोई भी नागरिक भुखा ना रहे. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं. औद्योगिक इकाइयों में भोजन का आवश्यकतानुसार प्रबन्ध रहे. कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए.”  

People die in UP wine

यूपी में शराब पीने से 5 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

AJAMGARH: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 24 से ज्यादा लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तपुर का घेराव किया. मरने का कारण जहरीली साहब ही बताई जा रही है.

Coronavirus Record Death India

कोरोना का कहर: भारत में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 1 दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौते हुई हैं. पीछले 24 घंटे में देश में में संक्रमण के 3,48,371 मामले सामने आए हैं जबकि 4208 मरीजों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह आकड़ा डराने वाला है. कोरोना वायरस के संकम्रम के मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकीन इससे मरने वालों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़िर बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

OkayLUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए  यूपी में लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अब उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा. प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने राज में लॉकडाउन लगा रखा है.

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

8वीं पास व्यक्ति लोगों को दे रहा रोजगार, केले के कचरे से बनाई रस्सी

Zonal Stories Desk

तमिलनाडु: तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगेसन केले की कचड़े से टोकरी, बैग और रस्सी बना रहे हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. मुरुगेसन ने 8 वीं क्लास तक पढ़ाई की है. इस काम को उन्होंने 2008 में शुरू किया था, जिससे आज वो तकरीबन 1.5 करोड़ की सालाना कमाई कर रहे हैं. बता दें, महिलाओं को मुरुगेसन रोजगार देने में आगे रहते हैं.

LSTV RSTV merge Sansad TV

लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का संसद टीवी में विलय, सरकार ने जारी किए आदेश

Zonal Stories Desk

दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने दोनो संसद चैनलों को मर्ज करने का फैसला लिया है. सरकार ने अपने 1 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि स्पीकर और सभापति के संयुक्त निर्णय के बाद लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को संसद टेलीवीजन में विलय किया जाएगा, जिसमें सीईओ के पद पर 1986 बैच के रिटायर्ड आईएएस(असम-मेघालय) को अगले एक साल के लिए कॉट्रेक्ट पर नियुक्त किया गया है. 2006 में तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने लोकसभा टीवी को लॉन्च किया था, जबकि 2011 में राज्यसभा टीवी आया था. दोनो चैनलों पर सदन की कार्यवाही लाइव प्रसारित की जाती

vaccination timing in delhi

दिल्लीवासियों को कोविड-19 का टीका मिलेगा मुफ्त, ‘AAP’ सरकार ने वैक्सीन के लिए दिए 50 करोड़

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने डिजिटल बजट में दिल्लीवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त देने को कहा है. मनीष सिसोदिया ने बजट में राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी कोविड-19 का टीका मुफ्त देने की घोषणा की है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें बीमार और 60 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

Delhi police raid Twitter Gurugram office

ट्विटर के गुरुग्राम ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा, मामला टूलकिट से जुड़ा हुआ है

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरु ग्राम स्थित ट्विटर के ऑफिस पर छापा मारा है. रेड से पहले दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर इंडिया को मैन्युपुलेटेड मीडिया को लेकर नोटिस भेजा था. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर द्वारा टूल किट वाले ट्वीट को मैन्युपुलेटेड मीडिया बताने की वजह पूछी थी. सरकार ने ट्विटर से साफ कह दिया है कि आप मामले की जांच में हस्तक्षेप ना करें.

UP Coronavirus Cases Death

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतारा

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेलगाम हो गई है. घरों की संख्या में लोग मर रहे हैं रोजाना लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि 35 हजार 614 नए केस आए हैं. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं.

UP government Orphan Children

अनाथ और अनाश्रित बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW:  कोर टीम-9 केे साथ  बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम फैसला लिया है. जिसमें अनाथ और अनाश्रित हुए बच्चों को योगी सरकार अपनाएगी. कोरोनावायरस से जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है,उनके पालन पोषण सहित तमाम अन्य जिम्मेदारियां राज्य सरकार उठाएगी. सीएम योगी ने इसकी सारी जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दी है. विभाग जल्द ही इस संबंध में तत्काल विस्तृत योजना तैयार कर बच्चों की देखभाल शुरू कर देगा.    

Rohtas Parsathua OP President

रोहतास: परसथुआ ओ.पी. अध्यक्ष सस्पेंड, विजय कुमार होंगे नए SHO

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के SP ने परसथुआ के ओ.पी. अध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी को सस्पेंड कर दिया है, और विजय कुमार सिंह को नया SHO नियुक्त किया है. कमाल अंसारी संजीव मिश्रा के कातिल को ढुंढने के लिए बनाई गई टीम में शामिल थे. SP ने ऐसा क्यों किया है? इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें, संजीव मिश्रा कांग्रेस पार्टी के करहगर सीट से विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे हैं, जिनका 27 फरवरी को मर्डर हो गया था.  

yogi government

बजट में आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ का पैकेज, इन योजनाओं को मिली वरीयता

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ रुपये और आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. 320 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1073 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ रुपये और ब्लॉक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाईयों की स्थापना के लिए करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया है.

Police was drinking liquor police station

थाने में मुंशी पी रहा था शराब किसी ने बना लिया वीडियो, अब शालाखों के पीछे है मुंशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाने में पुलिसवाला शराब पार्टी कर रहा था. शराब पीने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यह खबर जिले के एसपी तक पहुंची तो एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना के मुंशी को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कई दिनों से इस थाने में पुलिस वाले शराब पीते आ रहे हैं और किसी ने मुंशी दिनेश यादव का शराब पीते हुए वीडियो बना लिया और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थाने की पोल तो खुली ही साथ ही साथ मुंशी दिनेश यादव को

ट्विटर पर छाए रहने वाले आनंद महिंद्रा ने फिर से लोगों का जीता दिल

Zonal Stories Desk

दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर दो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दो युवक सुरीली आवाज में बॉलीवुड सॉन्ग गा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दो भाई है हाफिज और हबीबुर, दोनों मेहनत से काम करते हैं और दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कूड़ा उठाने का काम करते हैं. सही में, हुनर कहीं जन्म ले सकता है.”

Lockdown extended in Maharashtra

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

MUMBAI: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लगे हुए लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. वहीं महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले लोगों को rt-pcr टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी. महाराष्ट्र में लॉकडाउन 16 मई को खत्म होने वाला था जिसे बढ़ाकर अब 1 जून तक कर दिया गया है.

Heavy rainfall in Bihar

बिहार में भारी बारिश के चलते गहराया बाढ़ का संकट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में तय समय से कुछ दिन पहले ही मानसून आ गया. मानसून आने के साथ ही लगातार भारी बारिश के चलते बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में तो तबाही का मंजर भी दिख रहा है.

Social Media clerk suspended

कानून व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति से सवाल करने वाला क्लर्क हुआ निलंबित

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक क्लर्क को सोशल मीडिया पर सरकार से सवाल करना भारी पड़ गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यों के राज्यपालों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रिपोर्ट ना मांगने को लेकर सरकारी क्लर्क विजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कुछ सवाल क्या पूछ लिए, जिसका हर्जाना उसे निलंबन के रूप में भरना पड़ा. राजस्व विभाग के इस क्लर्क को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

Coronavirus Delhi new cases

दिल्ली में थम गया कोरोना वायरस! बुधवार को‌ मिले कोरोना के 212 केस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 25 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 77,891 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है. दिल्ली में सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस कार में रखे थे विस्फोटक, उसके मालिक की मिली लाश

Zonal Stories Desk

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कालवा ब्रिज से कूदकर अपनी जान दी है. बता दें, बीते दिनों कार के असली मालिक की पहचान की गई थी. बरामद कार मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी. गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on