• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
America Plain reached India with Medicine

चिकित्सा सामग्री लेकर अमेरिका का विमान पहुंचा दिल्ली

  • Zonal Stories Team

भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस दौर में अनेक देश उसके साथ खड़े हैं. अमेरिका ने पहले मदद करने से मना कर दिया था. लेकिन भारत की ताकत को देखते हुए अमेरिका ने मदद के लिए हामी भरी. 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य चिकित्सा सामग्री के साथ अमेरिका के एक और विमान नई दिल्ली पहुंच गया है.

  • Source : Dainik Jagran
Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

Prayagraj Ganga Nadi Dead Body

प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे रेत में दफनाएं मिले सैकड़ों शव

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: यूपी के प्रयागराज जिले में भी गंगा नदी के किनारे रेत में सैकड़ों शव को दफनाने का मामला सामने आया है. वैसे, हिंदू धर्म में शवों के दाह संस्कार की परंपरा है यानी शव को मुखाग्नि देकर जलाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन बीते डेढ़ महीने से ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसमें कहीं शवों को नदियों में फेंका जा रहा है तो कहीं नदियों के किनारे रेत में दफनाया जा रहा है.    

Ambulance scam in Bihar

बिहार में एंबुलेंस घोटाला, पूर्व मंत्री ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखकर दी घोटाले की जानकारी

Zonal Stories Team

PATNA:  बिहार में एंबुलेंस घोटाले का मामला सामने आया है. बिहार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने, आरोप लगाया है कि एमएलए और एमएलसी फंड से बिहार के सिवान में खरीदी गई एंबुलेंस में घोटाला हुआ है. जो एंबुलेंस 7 से 8 लाख रुपए में खरीदी जानी थी, उन्हें 21 से 22 रुपए  देकर खरीदा गया है. साथ ही साथ पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जो एंबुलेंस गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस यानी ईजीएम पोर्टल के जरिए खरीदी जानी चाहिए थी उसे अन्य संस्था के जरिए खरीदा गया है.

Walking people vaccination

उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर लगवाया गया टीका

Zonal Stories Team

KISAGANJ: उत्तर प्रदेश में कोरोना‌ कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाद लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज में कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूमने निकले थे और तहसीलदार राजीव निगम और नायब तहसीलदार जा रहे थे. घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. जब यह मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम ने तहसीलदार से जवाब तलब किया.

Bihar Panchayat Election nomination cost

ग्राम प्रधान को कितनी मिलती है सैलरी? जीतने के लिए तरसते हैं लोग

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरु होने जा रहे हैं. तीन स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला स्तर ग्राम प्रधान का होता है, जिसे यूपी में ‘प्रधानी का चुनाव’ भी कहा जाता है. पंचायत का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार एक प्रधान को मात्र 3500 रुपये प्रति महीने देती है.

Bride refused from marriage

जयमाल से पहले दूल्हे के दोस्तों ने खोल दी पोल तो दुल्हन ने शादी से करने से किया इन्कार

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादीशुदा युवक दूसरी शादी कर रहा था. वह बारात लेकर दुल्हन के घर भी पहुंच चुका था. शादी में उसके दोस्त भी आए थे. जयमाल से ठीक पहले उसके दोस्तों ने दूल्हे की पोल खोलते हुए बताया कि उसकी पहले से ही शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं. यह बात पता चलने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हे की पहली पत्नी ने भी वहां आकर जमकर हंगामा मचाया.

kashi vishwanath museum

बनारस में बन रहे म्यूजियम को मिल सकता है नया नाम, काशी के इतिहास से होंगे रूबरू

Zonal Stories/Pooja

VARANASI: PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले बनारस कॉरिडोर का काम अब आखिरी चरणों में चल रहा है. काशी विश्वनाथ की नगरी में बन रहे इस अनोखे म्यूजियम में काशी के बनने की कहानी पर्यटकों को दिखाई जाएगी. साथ ही इसे बनाने में किन-किन लोगों ने अपने घरों को बाबा के आशियाने के लिए दान दिया है. उसके बारे में भी म्यूजियम में जानकारी मिलेगी. इसके लिए करीब 300 लोगों ने अपना घर छोड़ा था. इस म्यूजियम को ‘बनारस गैलरी’ का नाम दिया जा सकता है. 

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Darbhanga Blast pakistan connection

यूपी के एक घर में पुलिस को मिला 60 किलो गौव मांस

Zonal Stories Team

BIJNAUR: यूपी की योगी सरकार गौ हत्या और गौ मांस की तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी सख्त है. बिजनौर के सहसपुर कस्बे में पुलिस ने एक घर में छापा मारा और वहां से 60 किलो गौ मांस व अन्य सामग्री बरामद की. मौके पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. सोमवार शाम पुलिस को एक घर में गोवंश काटे जाने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा.

UP PANCHAYAT CHUNAV Marpeet

UP PANCHAYAT CHUNAV: फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ पर मचा बवाल, कहीं हुई तोड़फोड़ तो कहीं हुई फायरिंग

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण, (19 अप्रैल) की  वोटिंग की जा रही है. कई जिलों के गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट की खबरें सामने आई है. दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में वोटिंग जारी है. आजमगढ़ में कुछ अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर पानी डाल दिया तो प्रतापगढ़ में चुनाव अधिकारियों से नाराज महिलाओं ने तोड़फोड़ की वहीं अमरोहा में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई.

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Zonal Stories Team

PULWAMA: कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. सेना के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है. नाका पार्टी में तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था लेकिन आतंकी अपने नाका मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.    

nepal PM Statement yoga

नेपाल के पीएम ने दिया बयान, ‘योग नेपाल की देन है. भारत तब था ही नहीं’

Zonal Stories Team

DELHI: नेपाल के केयरटेकर पीएम केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि योग नेपाल में जन्मा था. उन्होनें यहां तक कह दिया कि जब योग शुरू हुआ था तब भारत का आस्तित्व ही नहीं था. उन्होनें ये बयान इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. बता दें कि ओली ने इससे पहले भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए बीरगंज में असली होने का दावा किया था.

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

PM Kisaan Samman Nidhi

PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी

Zonal Stories Team

NEW DELHI: पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त आज जारी कर दी गई है. देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त भेजी जायेगी. प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जायेगी. आज पीएम मोदी ने अलग अलग राज्यों के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और देश के किसानों को संबोधित भी किया.

Farooq Abdullah SC

फारूक अब्दुल्ला को SC से मिली राहत, कहा- सरकार से अलग राय रखना देशद्रोह नहीं

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के केस में बड़ी राहत प्रदान की है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार से अलग राय रखने को किसी भी नज़रिये से देशद्रोह नहीं कहा जा सकता है. अनुछेद 370 पर दिए गए एक बयान के कारण फारुक के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी. साथ ही, याचिका दर्ज कराने वाले रजत शर्मा पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रजत शर्मा ने अपने याचिका में फारुख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का आरोप लगाया था.

Congress leader chitrakoot suicide

कांग्रेस नेता ने खुद को मारी गोली, परिवार ने लगाया है ससुरालवालों पर आरोप

Zonal Stories/Pratichha

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट में कांग्रेस नेता मानवेंद्र यादव ने खुद को अपने घर में बंद कर गोली मार ली है. यह घटना राजापुर थाना के छीबो गांव में घटी है. वो दो दिन पहले ही अपने गांव पहुंचे थे. आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. गोली चलने की आवाज से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. बतौर रिपोर्ट, परिवार वालों का कहना है कि मानवेंद्र के ससुरालवाले उन्हें परेशान कर रहे थे.

weather forecast for summer india

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जगहों पर पड़ेगी भीषण गर्मी

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से लेकर मई तक पड़ने वाली गर्मी के मौसम को लेकर सूचना जारी की है. उसके मुताबिक, उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में इस वर्ष सामान्य से अधिक गर्मी रहने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ, दक्षिण और मध्य भारत में तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा. इस वर्ष लोगों को और भी ज्यादा भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Production of Sputnik V Vaccine startet in India

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक का उत्पादन भारत में शुरु हुआ

Zonal Stories Team

DELHI: रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू हो चुका है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और पैनेसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. भारत में हर साल भारत पेंसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी. रूस की यह वैक्सीन कोरोना वायरस से जंग में 91.6 फ़ीसदी कारगर है.

Cloudburst in Uttarakhand DEVPRAYAG

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, ITI की बिल्डिंग भी हुई ध्वस्त

Zonal Stories Team

DEVPRAYAG: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. उत्तराखंड के देवप्रयाग में यह घटना घटी है. बादल फटने से ITI  की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई है. साथ‌ ही साथ कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई जिससे काफी दिक्कत पैदा हो गई है. बादल फटने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.

nalanda doctor murder his wife

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने मारी गोली, दामाद की मौत

Zonal Stories/Pooja

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 4 साल पहले मृतक की पत्नी सादिया परवीन ने गांव के लड़के इम्तियाज से लव मैरिज किया था. लड़की का आरोप है कि उसके परिवार वाले शादी से नाराज थे. अक्सर उसे और उसके पति इम्तियाज को मारने की धमकी देते थे. मृतक के भाई ने लड़की के पिता और उसके भाई पर मर्डर का आरोप लगाया है.  

Ayushman Card holder in rohtas

रोहतास: आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Zonal Stories/Chandan Kumar

Sasaram: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को सिविल सर्जन कार्यालय से सीएस डॉ. सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मोहल्ले व गांव की ओर भेजा. सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रथ उद्घोष करते हुए निकला तो शहर के रोजा रोड में देखने वालों की भीड़ लग गई. स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान, आयुष्मान कार्ड बनवाएं, हर साल प्रति परिवार पांच लाख का इलाज मुफ्त पाएं, आयुष्मान कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत हो जाना है… आदि उद्घोष से सड़क व रास्ते गूंज उठा.Ro

Son accuses his mother of father

बेटे ने लगाया आरोप उसकी मां को पापा, भैया भाभी ने मिलकर मार डाला

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेटे ने अपनी मां की मौत को लेकर अपने पिता और उनके बड़े भाई और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी मां को मिलकर मार डाला हैै. बेटे का कहना है कि उन्होंने पहले उसकी मां का गला दबाया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मां की मौत हो गई. इस मामले को लेकर डीएम ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दे दिए हैं जल्द ही इस मामले में नया मोड़ देखने को मिल सकता है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

police viral video

मास्क न पहनने पर युवक को पुलिस ने जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

INDORE: मध्य प्रदेश से पुलिस की बर्बरता वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, इंदौर के परदेसीपुरा थाने के मालवा मिल मुक्त धाम के सामने कृष्ण नाम के ऑटो चालक को मास्क न पहनने पर दो पुलिस वालों ने खूब पिटाई की है. सोशल मीडिया पर पुलिस के पिटाई का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मी धर्मेंद्र जाट और कमल प्रजात को निलंबित कर दिया है.

Navneet Kalara got bail

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को मिल गई जमानत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब अपने चरम पर थी, तब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर नवनीत कालरा ने हजारों लोगों की जिन्दगी छीन कर करोड़ों रुपए कमाए थे. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन अब दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा को जमानत दे दी है. नवनीत कालरा को एक लाख के मुचलके और दो श्योरिटी देनी होंगी.

Jagdev Prasad Jayanti

रोहतास: धूमधाम से मनाया गया जगदेव प्रसाद की जयंती

Zonal Stories Desk

सासाराम: रविवार को चंद्रगुप्त मौर्या सेवा समिति के तहत स्थानीय जगदेव चौक पर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. हरीश कुमार, मिथलेश कुमार, निर्मल कुमार सिंह एवं संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें जगदेव प्रसाद के विचारों को व्यक्त किया.

Central Government Custom Duty

मोदी सरकार ने ऑक्सीजन, वैक्सीन सहित कई हेल्थ सामग्री से कस्टम ड्यूटी हटाई

Zonal Stories Team

देश में कोरोना से बनी भयावह स्थिति को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारें एक्सन की मोड में है. पहले पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की क़िल्लत को देखते हुए आक्सीजन प्लांट के मालिकों से बात कर तुरंत सभी राज्यों को ट्रेन के जरिए और हवाई के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया साथ ही अब केंद्र सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले में मेडिकल ऑक्सीजन, उसके उपकरणों और कोरोना वैक्सीन पर 3 महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को माफ कर दिया गया है.

सरकारी मदद से स्वस्थ हुए ‘इस्माइल’, दवा की अधूरी खुराक से बने थे टीवी के मरीज

Zonal Stories Desk

रोहतास:  अकोढ़ीगोला  प्रखंड के बांस गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल दो साल पहले दवा की गलत खुराक के चलते एमडीआर टीबी रोग से ग्रसित हो गए थे. अब स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवं दवा की पूरी खुराक मिलने  के कारण स्वस्थ हो गए है. इस्माइल ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनका वजन 58 से 45 किलोग्राम हो गया था. इलाज के बाद वजन बढ़कर 56 किलोग्राम हो गया है. विभाग के द्वारा मुफ्त इलाज और पोषाहार के लिए राशि भी प्रदान की गई है.

Pappu Yadav Hunger strike

पप्पू यादव ने जेल में शुरु की भूख हड़ताल

Zonal Stories Team

PATNA: पीछले दिनों बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हे सुपौल जेल में रखा गया है जहां उन्होंने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. इसकी जानकारी उनके ट्वीटर हैंडल से दी गई है जिसमे लिखा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!

rohtas nal jal scheme

रोहतास: ‘नल जल योजना’ के मुद्दे से गरमाई पंचायत चुनाव की सियासत

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना ‘नल जल योजना’ को लेकर सदर प्रखंड सासाराम के आदर्श पंचायत के तौर पर चर्चित धौडाँड पंचायत की सियासत गर्मा गई है. इस योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. वार्ड नम्बर दो की सदस्य इंदु देवी इसको लेकर विजय सिंह समेत तीन अन्य पर एफआईआर भी दर्ज करा चुकी हैं. विजय सिंह धौडाँड पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. नल जल योजना में घोटाला करने के चलते दर्ज प्राथमिकी में विजय को जमानत भी करानी पड़ी थी.

Viral video police and Woman

पुलिस और महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला पुलिस वालों से मारपीट करती देखी जा रही है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन लगा हुआ है, बेगूसराय में दो महिलाएं बाहर घूम रहीं थीं तो पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद एक महिला और पुलिस वालों के बीच बहस हुई, कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई.

Free food to Poor

कोरोना की मार‌ झेल रहे गरीबों को मई और जून में मुफ्त अनाज देगी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. भारत सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराएगी देश के लगभग 80 करोड लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए भारत सरकार को करीब 26000 करोड रुपए खर्च करना होगा.

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

Bride looted her husband

शादी को नहीं हो बीते थे 1 महीने की दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर कर दिया कांड

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक नई नवेली दुल्हन ने 1 महीने के अंदर ही अपने पतिदेव को धोखा देकर कुछ कैश‌ सहित 15 लाख रुपए लेकर घर से फरार हो गई. दुल्हन के फरार होने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला का है. 27 अप्रैल को मनीष कुशवाहा की शादी हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने के ही अंदर उनकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्तों को बुलाकर उन्हें चुना लगाकर चली गई.

CM yogi on Koo App

अब दोबारा नहीं देना होगा टीईटी का एग्जाम, सीएम योगी ने दी प्रस्ताव को हरी झंडी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता प्रदान करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा एक बार उत्तरीण करने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अभी तक जितनी बार शिक्षक की वैकेंसी निकली थी, उतनी बार अभ्यार्थियों को टीईटी की परीक्षा पास करनी पड़ती थी उसके बाद मुख्य परीक्षा देनी होती थी.

Lockdown in Bihar

रूपेश हत्याकांड में उनकी पत्नी ने CM नीतीश से लगाई गुहार, CBI जांच की मांग

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा है कि उनके पति की हत्या सीएम आवास से महज एक किलोमीटर के दायरे में की गई थी. पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए उसने सीएम से 7 फ़रवरी को ही मुलाकात की और इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की थी.

UP 18+ vaccination

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा दावा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से नीचे आए हैं और कोरोनावायरस की रिकवरी दर 88 पहुंची है. यूपी के 18 जिलों में 18 से 45 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू है. अब तक प्रदेश के 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.  

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

LSTV RSTV merge Sansad TV

लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का संसद टीवी में विलय, सरकार ने जारी किए आदेश

Zonal Stories Desk

दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने दोनो संसद चैनलों को मर्ज करने का फैसला लिया है. सरकार ने अपने 1 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि स्पीकर और सभापति के संयुक्त निर्णय के बाद लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को संसद टेलीवीजन में विलय किया जाएगा, जिसमें सीईओ के पद पर 1986 बैच के रिटायर्ड आईएएस(असम-मेघालय) को अगले एक साल के लिए कॉट्रेक्ट पर नियुक्त किया गया है. 2006 में तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने लोकसभा टीवी को लॉन्च किया था, जबकि 2011 में राज्यसभा टीवी आया था. दोनो चैनलों पर सदन की कार्यवाही लाइव प्रसारित की जाती

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on