• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Corona control in Delhi

दिल्ली में कंट्रोल हो रहा है कोरोना, 24 घंटे में मात्र 623 मामले

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की रफ्तार बेहद सुस्त होती दिख रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो दिल्ली में कोरोना वायरस काबू में आ चुका है. पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 623 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत भी हुई है. 18 मार्च के बाद से दिल्ली में 1 दिन में सबसे कम मामले आए हैं.

  • Source : TV 9 Hindi
Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

raebareli murder news

बॉयफ्रेंड संग इश्क में रोड़ा बन रही थी बेटी, मां ने किया मर्डर

Zonal Stories Desk

RAEBARELI: यूपी के रायबरेली जिला में डमलऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को बलभद्रपुर गांव से 500 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी महिला 31 मार्च को ससुराल आने वाली थी, लेकिन वो नहीं आई. तब ससुराल वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ. उसके बाद उन्होनें पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले का खुलासा

Sputnik Vaccine India Coronavirus

रूस ने भारत को पहुंचाई स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की वजह से मच रही तबाही को देखते हुए भारत का सबसे पुराना और प्रिय दोस्त रूस ने भारत को कई हेल्थ सामग्री सहित स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत को पहुंचा दी है. स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत सुरक्षित पहुंच गई है. मई के शुरुआत में 150,000 से 200,000 तैयार वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है.

Bihar Chief Secretary Died

बिहार के मुख्य सचिव की कोरोना से हुई मौत

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार की नीतीश सरकार में मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई है. पिछले 15 अप्रैल को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पहले, उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. और बाद में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

Corona Funeral Death line

Cororna Death: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर परिजनों को लगानी पड़ रही लंबी लाइनें

Zonal Stories Team

GHAZIABAD: कोरोना से हाहाकार इस प्रकार मचा हुआ है कि जिनकी मौत हो जा रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर परिजनों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य गाजियाबाद के हिंडोन शमशान घाट का‌ भी है. हालात इतने नाजुक हैं कि एक दो नहीं, बल्कि 14-14 एंबुलेंस कोविड-19 मरीजों के शवों को लेकर श्मशान घाट के बाहर उनके अंतिम संस्कार के लिए खड़ी इंतजार कर रही हैं.  

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

Lalu Prasad Yadav Fan

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने छपवाई लालू की फोटो, राबड़ी को भेजा इनविटेशन

Zonal/Rohtas Patrika

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में लालू की फोटो सहित आरजेडी का चूनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपवा दी है. साथ ही उसने कार्ड के ऊपर लिखवाया, ‘लालू यादव को रिहा करो.’ इस युवक का नाम पवन यादव है, जिसकी शादी 23 अप्रैल 2021 को शादी होनी है. उसने ये कार्ड राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भेजा है.

यूपी में शादी विवाह को‌ लेकर नई गाइडलाइन्स, शादी में सिर्फ़ 25 लोगों को इजाज़त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक यूपी में शादी समारोह में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक यह संख्या 50 थी.  गाइडलाइंस के मुताबिक शादी विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क पहनना होगा, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. गाइडलाइंस का पालन सही से हो, इसके लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

Delhi government preparing for third wave

केजरीवाल ने केंद्र को घेरा, कहा अगर पाक से हुआ युद्ध तो केंद्र बोलेगा बम बनाया क्या

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेशों से वैक्सीन खरीदने को लेकर केंद्र सरकार को‌ घेरा है. केजरीवाल ने कहा वैक्सीन की खरीददारी का फैसला राज्यों पर छोड़ ना गलत है. केजरीवाल ने कहा, ” मान लो कल अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ, तो केंद्र सरकार ये कह देगी दिल्ली ने अपना परमाणु बम बनाया क्या, यूपी ने अपना टैंक बनाया क्या. बिहार ने क्या किया है. ऐसा नहीं हो सकता.”

वेदांता के प्लांट में शुरू होगा 1000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन

Zonal Stories Team

देश में कोरोनावायरस की वजह से तबाही मची हुई है. हॉस्पिटलों में कहीं वेंटीलेटर नहीं है, कहीं बेड नहीं है तो ज्यादातर हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी है. ऑक्सीजन के चलते अब तक हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं. कई देशों ने भारत को मदद में ऑक्सीजन की तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में वेदांता स्टार लाइट प्लांट को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है फिलहाल यह प्लांट 4 महीनों के लिए ही खोला जाएगा. वेदांता स्टार लाइट प्लांट प्रति 1000 तक ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखता है.

गाजीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, इस खतरनाक धातु का धंधा करने वाले ग्रुप को पकड़ा

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा किया है जो गैर कानूनी तरीके से कैलीफोर्नियम बेच कर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. गाजीपुर पुलिस ने कैलीफोर्नियम धातु का धंधा करने वाले गिरोह को‌ रंगे‌ हाथों पकड़ा है. पुलिस ने 8 आरोपियों को 8 आरोपियों को 340 ग्राम कैलिफोर्नियम धातु के साथ गिरफ्तार किया है. 340 ग्राम कैलिफ़ोर्नियम धातु की कीमत इस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 19 करोड़ रुपए की है.

vaccination timing in delhi

सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने के समय में हुआ बदलाव, जाने नया शेड्यूल

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर चलाने को कहा है. पहले दिल्ली में रोज 30 से 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसे अब 1 लाख तक ले जाया जाएगा. वहीं सरकारी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के समय 9 से 5 को 9 से 9 करने की तैयारी की जा रही है. साथी हीं वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या को भी 500 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी.

Supreme Court Food For worker

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- दिल्ली एनसीआर में रहने वाले मजदूरों के खाने का प्रबंध करें केंद्र और राज्य सरकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में रह रहे मजदूरों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि मजदूरों के लिए ड्राई राशन की व्यवस्था सरकार करें और इनके भोजन के लिए कम्युनिटी किचन भी शुरू किया जाए. साथ ही साथ सरकार ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और केंद्र सरकार से कहा है कि जो भी प्रवासी मजदूर अपने घर लौटना चाहता है उसके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी सरकार ही करे.  

Harayana Coronavirus Complete Lockdown

हरियाणा सरकार ने लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

Zonal Stories Team

हरियाणा में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में 3 मई से 7 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के गृह मंत्री व राज्य मंत्री अनिल विज ने संपूर्ण लाल डाउन लगाने की जानकारी दी है. देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं.

Fake army officer ISI

लोगों को इंप्रेस करने के लिए गार्ड बन गया था आर्मी का फर्जी ऑफिसर, ISI ने उसे एजेंट बनने का दिया था ऑफर

Zonal Stories Team

DELHI: 40 वर्षीय दिलीप कुमार जो एक कार्ड था उसने लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने आपको फर्जी आर्मी का अफसर बना लिया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे असली आर्मी का ऑफिसर मानकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की और अपना एजेंट बनने का भी ऑफर दिया था. पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड और आर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है. भारत की खुफिया एजेंसी दिलीप कुमार पूछताछ कर रही हैं.

KL Rahul admitted in Hospital

मैच से पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए KL राहुल

Zonal Stories Team

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल मैच से पहले अपेंडिसाइटिस की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से कहा गया है कि “राहुल ने कल रात पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की और दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. उन्हें जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उनके अपेंडिसाइटिस में गंभीर समस्या है. इसका इलाज सर्जरी से किया जाएगा और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.”

LJP chirag paaswan removed

एलजीपी में मचा है महासंग्राम, मामला पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में इस समय कलह मची हुई है. चिराग पासवान और पशुपति के बीच संग्राम जारी है. अब यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. बुधवार को सांसद पशुपति कुमार पारस और सांसद प्रिंस राज के खिलाफ मुजफ्फरपुर की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है. इन दोनों पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले की सुनवाई 21 जून को होगी.

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

UP IAS officer Transfer

उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 8 आईएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रयागराज के जिला अधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह प्रयागराज के नए जिलाधिकारी संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री होंगे. कौशांबी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास का पदभार दिया गया है.

Home delivery liquor Delhi

अब दिल्ली में घर बैठे मिलेगी शराब, सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने आबकारी संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ के लिए अनुमति दी है. अब दिल्ली में घर बैठे कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए शराब मंगा सकता है. दरअसल, दिल्ली में जब कोरोना वायरस अपने पीक में था. अप्रैल में लॉकडाउन लगा था, कुछ दिन की छूट मिली तो शराब की दुकान में बेहिसाब भीड़ उमड़ी थी. उसी भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

Israil Philisteeni war commander

इजराइली सेना का दावा, इस्लामिक सेना का कमांडर हुआ ढेर

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसके हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद की उत्तरी गाजा डिवीजन के कमांडर की मौत हुई है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने ट्वीट करके दी है. वर्तमान समय में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हालात बेहद नाजुक स्थिति में हैं.

corona Third wave bihar

पानी में मिला कोरोना का संक्रामण, ICMR और WHO की रिसर्च में खुलासा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: नदियों में शवों के बहाए जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कहा गया था कि इसका संक्रमण पानी में भी जीवित रहता है. वहींं, अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अध्ययन में पानी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तीन जगह से सैंपल लिए गए थे जिसमें से 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. अब पानी में फैला कोरोना संक्रमण मनुष्य पर कितना कितना खतरनाक है, इसका अध्ययन अभी जारी है.

Darbhanga Blast pakistan connection

यूपी के एक घर में पुलिस को मिला 60 किलो गौव मांस

Zonal Stories Team

BIJNAUR: यूपी की योगी सरकार गौ हत्या और गौ मांस की तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी सख्त है. बिजनौर के सहसपुर कस्बे में पुलिस ने एक घर में छापा मारा और वहां से 60 किलो गौ मांस व अन्य सामग्री बरामद की. मौके पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. सोमवार शाम पुलिस को एक घर में गोवंश काटे जाने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा.

Lalu Prasad Yadav CBI Court

चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव को CBI कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Zonal Stories Team

चारा घोटाला के आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर आने का रस्ता साफ़ हो गया है. दरअसल, सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया है. लालू यादव को कुछ दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. लालू प्रसाद यादव की ओर से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि कोर्ट में जमा करने के बाद अदालत ने रिलीज आर्डर जारी किया है.

Coronavirus Record testing India

कोरोना वायरस की टेस्टिंग के मामले में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. देश में रोजाना लाखों की संख्या में केस सामने आ रहे हैंं.  हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. भारत ने कोरोना की टेस्टिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे में भारत ने 20 लाख टेस्टिंग की है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है. भारत की पॉजिटिविटी दर घटकर 13.31% हो गई है.

IIT Patna Placement Record

कोरोना काल में IIT पटना के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज, प्लेसमेंट ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Zonal/Rohtas Patrika

PATNA: आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 45 और अधिक कंपनियों ने आईआईटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. यानि कुल 109 कंपनियां आई हुई हैं. बीटेक के अंतिम वर्ष के एक छात्र को सबसे ज्यादा 52.50 लाख रुपए का पैकेज एमटीएक्स ग्रुप‌ की तरफ से मिला है. वहीं, दूसरा सबसे अधिक पैकेज 47 लाख का है और तीसरा 43.50 लाख रुपए का सालाना पैकेज है.  

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Two smugglers arrested in rohtas

रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर गांजा तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है.  रोहतास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक, तस्कर गांजा को सासाराम के डिहरी से एक छोटका मोड़ लेकर जाने वाले थे. पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर बोलेरो में सवार 4 तस्करों में 2 को पकड़ लिया, जबकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम नागेंद्र पाण्डेय और अजीत पाण्डेय है. पुलिस ने 13 पैकेट में भरे 24kg  गांजा तस्करों से बरामद किया है.

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

rohtas dalit girl kidnapping

11 लड़कियों पर एक स्टूडेंट ने लगाया रैंगिग का आरोप, ‘एसिड अटैक की मिली थी धमकी’

Zonal Stories Desk

पटना: पटना में एक स्टूडेंट ने 11 लड़कियों और हॉस्टल के वार्डन पर रैंगिग करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिन लड़कियों की शिकायत की है. वो पटना के आशियाना-दीघा रोड पर मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट की सीनियर बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वो फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है. उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लड़कियों ने 8 मार्च को पीड़िता को बंधक बना लिया था, और उसके साथ गाली-गलौज की थी.

Murder in rohtas

शराब के लिए मांगे थे मां से पैसे, नहीं देने पर पेचकस घोंपकर उतारा मौत के घाट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 24 साल के सुशील नामक युवक द्वारा अपनी 60 वर्षीय मां राम लली को पेंचकस घोंपकर जान से मार डाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीने के लिए अपने मां से पैसे मांगे थे, जिसे राम लली ने देने से मना कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, हत्या के वक्त आरोपी के पिता भी घर में मौजूद थे.

champaran rape case

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का टेंपों में किया रेप, फिर तेजाब डालकर हत्या

Zonal Stories Desk

CHAMPARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला में बिहार पुलिस परीक्षा देकर लौट रही आदिवासी छात्रा के साथ रेप करने की घटना सामने आई है. आरोपी ने रेप करने के बाद लड़की को तेजाब डालकर मौत के घाट उतार दिया है. हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने जिले के एसपी किरण कुमार जाधव का घेराव कर प्रदर्शन किया है, और फांसी की सजा देने की मांग की है. लड़की का शव सेमरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर नहर किनारे मिला था. बतौर रिपोर्ट, पीड़िता 14 मार्च को परीक्षा देने बेतिया गई हुई थी. आरोपी टेंपू चालक राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

UP RAIBARELI village People died

UP के एक ही गांव के 17 लोगों की कोरोना जैसी‌ लक्षण वाली बीमारी से मौत

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी में कोरोनावायरस महामारी लोगों के लिए श्राप बन चुकी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सुल्तानपुर खेड़ा नामक गांव में कोरोनावायरस जैसी लक्षण वाली बीमारी के चलते गांव के एक दो नहीं बल्कि 17 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव से 1 हफ्ते में 17 लोगों की मौत हो जाना आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है. इन सभी लोगों का मे कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ था जिससे यह पता चल सके कि इन्हें कोरोनावायरस हुआ है या‌‌ नहीं.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Son accuses his mother of father

बेटे ने लगाया आरोप उसकी मां को पापा, भैया भाभी ने मिलकर मार डाला

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेटे ने अपनी मां की मौत को लेकर अपने पिता और उनके बड़े भाई और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी मां को मिलकर मार डाला हैै. बेटे का कहना है कि उन्होंने पहले उसकी मां का गला दबाया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मां की मौत हो गई. इस मामले को लेकर डीएम ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दे दिए हैं जल्द ही इस मामले में नया मोड़ देखने को मिल सकता है.

Mamta Banarji lost the Election

जनता को नहीं भाई ममता, शुभेंद्र अधिकारी ने दीदी को हराया

Zonal Stories Team

WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आज रात तक क्लियर हो जाएगाा. वोटों की गिनती जारी हैै. लेकिन सबसे बड़ी खबर जो है वह हैै की ममता बनर्जी का हारना जी हां ममता बनर्जी को बीजेपी के सुरेंद्र अधिकारी ने हरा दिया है. सुरेंद्र अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से 1957 सीटों से हरा दिया है. भले ही दीदी हार गई हो लेकिन उनकी पार्टी टीएमसी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है.

Lalu Prasad PM Modi

लालू प्रसाद यादव की पीएम मोदी से भावुक अपील

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन को लेकर भावुक अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, “मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें. राज्य और केंद्र की कीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए। ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो.”

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

gaya molestation charges

लड़की छेड़ने पर ग्रामीणों ने युवक का सिर और मूंछ मुंडवा कर घुमाया पूरा मोहल्ला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

गया: बिहार के गया जिले के गेवालबीघा मोहल्ले के निवासियों ने युवक को लड़की छेड़ने के आरोप में पहले पिटाई की फिर उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर उसके मूंछ और सिर के बाल मुंडवा कर पूरे मोहल्ले घुमाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक के गले में लगी तख्ती ‘मैं लड़की को छेड़ता हूँ, इसलिए मेरी यह हाल है.’ लगी दिख रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई, जिसके बाद युवक ने FIR दर्ज कराई है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on