• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi Coronavirus new cases

मंगलवार को दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 316 नए मामले

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली में लगी पाबंदी हटाना शुरू कर दी है. मंगलवार से तो दिल्ली में मेट्रो की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 41 मरीजों की मौत भी हुई है.

  • Source : Amar Ujala
Viral video dadi

वायरल वीडियो में पोती के साथ टॉयलेट में बैठी दिखी दादी और पोती

Zonal Stories Team

NALANDA: बिहार के नालंदा जिले के 1 गांव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दादी अपने पोते के साथ टॉयलेट में बैठी दिख रही है. टॉयलेट में खाने-पीने की चीजों के साथ सब्जियां भी रखी हुई दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि अधिकारियों को जाकर पता करना पड़ा कि दादी कहां रहते हैं. जब अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो पता चला कि महिला श्रीमती कौशल्या देवी शौचालय के बगल में एक झोपड़ी में रहती हैं.

Bihar Police fitness

Bihar Police को फिट रखने के लिए नीतीश सरकार का मास्टर प्लान

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में लंबाई के अनुपात से ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों का वेट घटाने के लिए खेल-कूद और पीटी-परेड के साथ भारी भरकम पुलिसवालों के बीच वजन कम करने की प्रतियोगिता कराने की बात कही गई है. जो जीतेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए पुलिसकर्मी को शुरूआत में पुलिस लाइन में जाकर अपना नाम, रैंक और वजन दर्ज कराना होगा. डेढ़ महीने बाद यानि अगस्त में दर्ज कराए गए पुलिसकर्मी के वजन की दुबारा जांच की जाएगी, और जिसका वजन सबसे ज्यादा घटा होगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा.

गाजीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, इस खतरनाक धातु का धंधा करने वाले ग्रुप को पकड़ा

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा किया है जो गैर कानूनी तरीके से कैलीफोर्नियम बेच कर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. गाजीपुर पुलिस ने कैलीफोर्नियम धातु का धंधा करने वाले गिरोह को‌ रंगे‌ हाथों पकड़ा है. पुलिस ने 8 आरोपियों को 8 आरोपियों को 340 ग्राम कैलिफोर्नियम धातु के साथ गिरफ्तार किया है. 340 ग्राम कैलिफ़ोर्नियम धातु की कीमत इस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 19 करोड़ रुपए की है.

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

Bihar Coronavirus New Cases

बिहार: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 762 नए मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लग गई है. पिछले, 24 घंटों में बिहार में कोरोना वायरस के 762 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.76% हो गई है. बिहार में धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी हमें सावधान रहने की जरूरत है.

MP Ajam Kha

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में हैं भर्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां कोरोना वायरस सेसंक्रमित है. कोरोना वायरस की वजह से ही उनकी हालत बेहद नाज़ुक है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में नाज़ुक हालत में भर्ती हैं. हालत इतनी नाज़ुक थी की उन्हे हाई ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. उन्हे आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.      

car driver take mask

‘कागज का बेकार टुकड़ा’, दिल्ली दंगे की विजिलेंस रिपोर्ट पर HC

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली दंगों की विजिलेंस रिपोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट ने महज़ कागज का बेकार टुकड़ा बताते हुए खारिज कर दिया है, और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर को 5 मार्च के दिन कोर्ट में पेश होकर सफाई देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दंगे से जुड़ी जानकारी मीडिया में लीक होने पर फटकार लगाई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में षड़यंत्र रचने के आरोप में 24 साल के आसिफ इकबाल तन्हा पर UAPA के तहत FIR दर्ज कर उसे मई में गिरफ्तार किया था. दंगे में 53 लोग मारे गए थे.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

दिल्ली सरकार ने नौवीं‌ और 11वीं की‌‌ परिक्षाओं को किया रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: सीबीएसई बोर्ड समेत कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है. तो वहीं दिल्ली सरकार ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि “हमने परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की और फिर‌ नौवीं और ग्यारहवीं की परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया.”

road accident in NH-19

रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने गुस्से में डुमरी पुल किया जाम

Zonal Stories/Pratichha

खगड़िया: बिहार के खगड़िया से रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सहरसा- महेशखूंट मार्ग पर एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद परिजन काफी परेशान हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई कहीं जा रहे थे उसी दौरान बेकाबू ट्रैक्टर ने मृतक के बाइक में टक्कर मार दी. गुस्से में आकर लोगों ने हंगामा किया और डुमरी पुल जाम कर दिया है. मृतक के परिवार ने इस हादसे के बाद मुआवजे की मांग की है.

IIT Patna Placement Record

कोरोना काल में IIT पटना के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज, प्लेसमेंट ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Zonal/Rohtas Patrika

PATNA: आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 45 और अधिक कंपनियों ने आईआईटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. यानि कुल 109 कंपनियां आई हुई हैं. बीटेक के अंतिम वर्ष के एक छात्र को सबसे ज्यादा 52.50 लाख रुपए का पैकेज एमटीएक्स ग्रुप‌ की तरफ से मिला है. वहीं, दूसरा सबसे अधिक पैकेज 47 लाख का है और तीसरा 43.50 लाख रुपए का सालाना पैकेज है.  

Delhi Coronavirus new cases

मंगलवार को दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 316 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली में लगी पाबंदी हटाना शुरू कर दी है. मंगलवार से तो दिल्ली में मेट्रो की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 41 मरीजों की मौत भी हुई है.

Dead Body Creamation Baliya

शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जलाया गया

Zonal Stories Team

BALIYA: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जला दिया गया. ये घटना 15 मई की है. लाशों को किसी आम इंसान ने नहीं बल्की पुलिस वालों ने जलाया है. सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा टायर पर रखकर जलाई गईं लाशों का वीडियो धडल्ले से वायरल हो रहा है. प्रशासन ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

New oxygen plants in India

पीएम केयर फंड से खरीदें जाएंगे 1 लाख ऑक्सीजन कंटेनर

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वायरस की वजह से ऑक्सीजन की भारी कमी है. कई देश भारत को ऑक्सीजन समेत कई अन्य हेल्थ सामग्री मुहैया करा रहे हैं. ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि पीएम केयर फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन के खरीदे जाएंगे. ये फ़ैसला पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है.

muzaffarpur psi arrest liquor deal

शराब की डील करते पकड़े गए थानाध्यक्ष, बोले- सब पैसे का खेल है

Zonal Stories Desk

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एंटी लिकर टास्क फोर्स को शराब की गुप्त सूचना मिली थी. कार्रवाई करने पर 22 ड्रम कच्चा स्प्रिट पकड़ा गया. बतौर रिपोर्ट, इसमें करजा थाना के थाना अध्यक्ष PSI बीके यादव और एक सदर थाना के चौकीदार का पुत्र शराब का डील करते हुए पाया गया है. दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कहा, “सब पैसे का खेल है, मैनेज हो जाएगा.”

12 year old girl raped in bihar

बिहार में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदो ने किया रेप

Zonal Stories Team

POORNIYA: बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. पूर्णिया जिले में दो युवकों ने 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया. दोनों युवकों ने बच्ची के हाथ पैर बांधकर उसके साथ रेप किया और फिर उसे मक्के के खेत में फेंक दिया. मक्के के खेत में बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. बच्ची की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों आरोपी फरार हैं.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 381 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 381 नए मामले मिले हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 400 से नीचे है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 5,889 हैं. दिल्ली में भी धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रहा है.

viral couples news

वैलेंटाइन पर किए प्रयोग के चलते चर्चा में थे कपल, फेल होने पर हॉस्पीटल में भर्ती

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: यूक्रेन में इन दिनों एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एलेक्जेंडर और विक्टोरिया नामक एक कपल वैलेंटाइन्स डे के दिन किए प्रयोग के चलते चर्चा में है. दरअसल, दोनों ने 14 फरवरी के दिन अपने प्यार के खातिर तीन महीने तक हाथ को हथकड़ी से बांधने का फैसला लिया था. हालांकि अब इस प्रयोग के नुकसान सामने आ रहे हैं. हथकड़ियों से बंधे रहने के चलते 28 वर्ष की विक्टोरिया के हाथ में फोड़े-अल्सर हो गए हैं, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

up Kanwar Yatra break

UP में कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना ब्रेक, योगी सरकार ने लिया फैसला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है, जिसके लिए कांवड़ संघों से बातचीत भी की गई है. बतौर रिपोर्ट, शीर्ष अदालत ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. बता दें, पिछले साल कांवड़ संघ ने सरकार से बात करने के बाद स्वत: ही यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

UP Board Class 10th

यूपी बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास, 100 साल में पहली बार होगा ऐसा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. और जल्द ही सभी विद्यार्थियों को बोर्ड अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब 10वीं में सभी विद्यार्थी पास होंगे. पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहेगा. इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड की दसवीं में कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा.

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Darbhanga Blast pakistan connection

Darbhanga Blast मामले में दो गिरफ्तार, Pakistan कनेक्शन आया सामने

Zonal Stories Team

DARBHANGA: दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध भाईयों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों का नाम इमरान मालिक और मोहम्मद नसीर है. जो हैदराबाद के नामपल्ली के रहने वाले हैं. एनआईए के मुताबिक, 2012 में मोहम्मद नासिर पाकिस्तान गया था. बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर धमाका सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल से हुआ था.

मिर्जापुर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लड़की से किया रेप

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा लड़की से रेप करने की ख़बर सामने आ रही है. यह घटना मिर्जापुर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की है जहां अस्पताल में भर्ती एक युवती का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रेप किया गया. इस घटना की जानकारी लड़की के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और सब से मदद मांगी है. इस मामले की जांच के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी है.

Pappu Yadav Arrested Patna

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सुबह पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने पर रखा गया है.

Delhi Government Coronavirus Death

कोरोना से मरने वालों के ‌परिवार वालों को दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे. “

Mother kill 2 children

दिल्लीः दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने किया सुसाइड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली में एक महिला ने पहले अपने दोनो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई. 5 मार्च की रात में जब महिला का पति ड्यूटी कर वापस लौटा तो खिड़की से तीनों के झूलतेे शव देख हैरान हो गया. घटना की जानकारी पति ने पुलिस को दी और पड़ोसियों के सहारे दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने किस वजह से सुसाइड किया था. अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

Bihar Coronavirus cases

बिहार में धीमी हो गई कोरोना वायरस की रफ्तार, 24 घण्टे में 991मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है. यह लॉकडाउन का ही असर है कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.80 फीसदी पहुंच गया है.

Ayushman Card holder in rohtas

रोहतास: आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Zonal Stories/Chandan Kumar

Sasaram: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को सिविल सर्जन कार्यालय से सीएस डॉ. सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मोहल्ले व गांव की ओर भेजा. सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रथ उद्घोष करते हुए निकला तो शहर के रोजा रोड में देखने वालों की भीड़ लग गई. स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान, आयुष्मान कार्ड बनवाएं, हर साल प्रति परिवार पांच लाख का इलाज मुफ्त पाएं, आयुष्मान कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत हो जाना है… आदि उद्घोष से सड़क व रास्ते गूंज उठा.Ro

up Kanwar Yatra break

UP में कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना ब्रेक, योगी सरकार ने लिया फैसला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है, जिसके लिए कांवड़ संघों से बातचीत भी की गई है. बतौर रिपोर्ट, शीर्ष अदालत ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. बता दें, पिछले साल कांवड़ संघ ने सरकार से बात करने के बाद स्वत: ही यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में जमीन विवाद को लेकर चली गोली मारा गया भतीजा, चाचा घायल

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. मरने वाले की पहचान स्व.परमानंद सिंह के बेटे सुरेश सिंह (47) के रूप में की गई है. वहीं इस गोलीबारी में मरने वाले के चाचा चाचा कलक्टर सिंह (62) भी‌ घायल हो गए हैं.

vaccination timing in delhi

दिल्लीवासियों को कोविड-19 का टीका मिलेगा मुफ्त, ‘AAP’ सरकार ने वैक्सीन के लिए दिए 50 करोड़

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने डिजिटल बजट में दिल्लीवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त देने को कहा है. मनीष सिसोदिया ने बजट में राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी कोविड-19 का टीका मुफ्त देने की घोषणा की है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें बीमार और 60 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

Lockdown in Bihar

PM के बाद आज बिहार के CM लगवाएंगे कोरोना का टीका

Zonal Stories Desk

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के आज कोरोना वैक्सीना का टीका लगवाया है, जिसके बाद बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी टीका लगवाने का फैसला लिया है. सीएम पटना में आज कोरोना के लिए भारत में निर्मित भारत बायोटेक का टीका लगवाएंगे. आज नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है. उन्होनें अपने जन्मदिन के अवसर पर टीका लगवाने का निर्णय लिया है. वहीं आज देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है, जिसमें बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को लगाया जाएगा.

IIT Patna Placement Record

कोरोना काल में IIT पटना के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज, प्लेसमेंट ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Zonal/Rohtas Patrika

PATNA: आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 45 और अधिक कंपनियों ने आईआईटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. यानि कुल 109 कंपनियां आई हुई हैं. बीटेक के अंतिम वर्ष के एक छात्र को सबसे ज्यादा 52.50 लाख रुपए का पैकेज एमटीएक्स ग्रुप‌ की तरफ से मिला है. वहीं, दूसरा सबसे अधिक पैकेज 47 लाख का है और तीसरा 43.50 लाख रुपए का सालाना पैकेज है.  

Delhi oxygen shortage death

दिल्ली में ऑक्सिजन ना मीलने से 25 मरीजों की हुई मौत

Zonal Stories Team

दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी के चलते हैं मरीजों की जान जा रही है. अब ताजा मामला दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल का है जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यह मामला दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल का है. दिल्ली में ऑक्सिजन की कमी की वजह से पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Delhi Highcort on Central Government

केंद्र सरकार पर दिल्ली हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी कहा खतरे में है मानवता

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि “यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मानव जाति कोरोना महामारी से खतरे में है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि महामारी से लड़ने का सबसे प्रभावशाली तरीका सभी नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है, बावजूद इसके टीके की कमी से सभी परेशान हैं.”

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Navneet Kalara got bail

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को मिल गई जमानत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब अपने चरम पर थी, तब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर नवनीत कालरा ने हजारों लोगों की जिन्दगी छीन कर करोड़ों रुपए कमाए थे. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन अब दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा को जमानत दे दी है. नवनीत कालरा को एक लाख के मुचलके और दो श्योरिटी देनी होंगी.

Girlfriend reached her boyfriend home with band Baja baraat

बैंड बाजा बारात के साथ गर्लफ्रेंड अपनें बॉयफ्रेंड के घर पहुंची

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के के सरदानगर के रामपुर गांव में एक एक लड़की बैंड बाजा के साथ बारात लेकर अपनें बॉयफ्रेंड के साथ घर पहुंच गई. दरअसल, जब लड़की को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की दो दिन बाद शादी किसी और से होने वाली है तो लड़की बारात लेकर बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि क़रीब 1 साल से उनका अफेयर चल रहा था लेकिन आर्मी में नौकरी पाने के बाद उसके बॉयफ्रेंड का मन बदल गया और उसने मुझसे शादी करने से मना कर दिया.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on