LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जिन भी कर्मचारियों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है, उनके परिजनों को योगी सरकार ने 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. दरअसल, सूबे की योगी सरकार ने सोमवार को चुनाव आयोग के गाइडलाइन में बदलाव किया और ड्यूटी का समय 3 दिन की जगह 30 दिन कर दिया है. यानी यूपी सरकार उन शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को 30 लाख रुपये देगी जिनकी चुनावी ड्यूटी के 30 दिनों बाद तक मौत हुई है.