• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
people drowned in Ganga river

गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में डूबे 4 लोग, दो बच्चों की मिली लाशें

  • Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में चार लोगों डूब गएं. नदी से 2 बालकों के शव मिले हैं. नदी में चार लोग डूबे थे, जिसमे दो बहनें भी शामिल थीं. दो बच्चों की लाशें तो मिल गईं हैं लेकिन अभी तक दोनों बहनों का पता नहीं चला है. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर घाट पर लोगों की भीड़ जमी थी. 4 लोगों के डूबने के बाद घाट पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई.

  • Source : Amar Ujala
IIT Patna Placement Record

कोरोना काल में IIT पटना के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज, प्लेसमेंट ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Zonal/Rohtas Patrika

PATNA: आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 45 और अधिक कंपनियों ने आईआईटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. यानि कुल 109 कंपनियां आई हुई हैं. बीटेक के अंतिम वर्ष के एक छात्र को सबसे ज्यादा 52.50 लाख रुपए का पैकेज एमटीएक्स ग्रुप‌ की तरफ से मिला है. वहीं, दूसरा सबसे अधिक पैकेज 47 लाख का है और तीसरा 43.50 लाख रुपए का सालाना पैकेज है.  

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

Husband and wife lover

पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी शादी, हंसी-खुशी किया विदा

Zonal Stories Team

CHAPRA: बिहार के छपरा में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और उसको हंसी खुशी विदा कर दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पूर्व पति उसे प्रताड़ित करता था लेकिन पति का कहना है कि वह हंसी खुशी अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला को खानी पड़ सकती है थाने की हवा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पेट्रोल सेंचुरी लगा चुका है तो डीजल 80 पार कर गया है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक वीडियो बनाया था. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. इस बात की जानकारी खुद श्याम रंगीला ने एक वीडियो के माध्यम से दिया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें फोन करके बोला कि ये वीडियो डिलीट कर दो. आपके वजह से हम बहुत परेशान हो गए है. उन्होंने रंगीला के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही.

High alert cyclone TAUKATE

चक्रवर्ती तूफान ‘तौकते’ को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट

Zonal Stories Team

TAUKATE: मौसम विभाग ने चक्रवर्ती तूफान तो कटे को लेकर कई राज्यों को हाई अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि 17 मई को यह तूफान अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा साथ ही साथ एक दिन यानी. एक दीन में यह तूफान गुजरात पहुंच जाएगा. तूफान को देखते हुए कई राज्यों में वायु सेवा को रद्द कर दिया गया है.

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

Man six marriage fifth wife

shaadi.com का सहारा लेकर करना चाह रहा था छठवीं शादी, पांचवी पत्नी ने फेर दिया पानी

Zonal Stories Team

SAHJHANPUR:  शाहजहांपुर का अनुज चेतन कठेरिया ने पांच शादी पहले ही की थी और छठवीं शादी करने की फिराक में था, लेकिन उसकी पांचवी पत्नी ने उसकी ख्वाहिश पर पानी फेर दिया. वह shaadi.com वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर कई लड़कियों से बातें करता था. पांचवी पत्नी ने कई बार पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने चेतन को कभी गिरफ्तार ही नहीं किया. चेतन अपनी पांचवी पत्नी का खूब उत्पीड़न करता रहा. 3 साल पहले ही उसके पांचवी पत्नी को पता चल गया था कि उसकी चार और पत्नियां हैं.

DSP raped minor girl

बिहार में DSP ने 12 साल की नाबालिक के साथ किया रेप, पत्नी ने किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से झकझोर कर देने वाली ख़बर सामने आई है. दरअसल, एक पत्नी ने अपनें पति के खिलाफ़ नाबालिक से रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी का पति कोई और नहीं बल्कि डीएसपी है. डीएसपी की पत्नी आनंद तनुजा द्वारा लिखाई गई एफआईआर के मुताबिक साल 2017 में उसके डीएसपी पति ने नाबालिक लड़की के साथ रेप किया था. वह लड़की घरेलू सहायिका के तौर पर डीएसपी के काम करती थी.

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

Bihar Government Vaccination 18+

बिहार में 18 से ऊपर वालों को कल से लगेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि 9 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. बिहार सरकार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल गई है, इसीलिए बिहार सरकार ने 9 मई से 18 साल से लेकर 44 साल के बीच वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 18 साल से ऊपर वाले लोगों को भी मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

false rape case delhi

रेप के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, 2 दशक बाद मिला न्याय?

Zonal Stories/Pooja

आगरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 20 सालों से सजा काट रहे रेप मामले में दोषी विष्णु तिवारी को बेकसुर घोषित कर दिया है. 23 साल के उम्र में उसके खिलाफ दूसरे गांव की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इन 20 सालों में आरोपी के घर के सभी सदस्यों की मौत हो गई है. साल 2000 में विष्णु पर आईपीसी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

प्रेमिका के घर जानें के लिए लड़का बना लड़की

Zonal Stories Team

BHADOHI: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सोनखरी गांव में अपने प्रेमिका से मिलने के लिए एक युवक को साड़ी पहनकर औरत बनना पड़ा यहां तक कि उसने बकायदा मेकअप भी करवा रखा था. साड़ी पहनकर वह अपनें प्रेमिका ने तो गया लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने उसे पहचान लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई कर दी. वह घर के अंदर गया और जब घर की महिलाओं ने उससे घूंघट उठाने के लिए कहा तो उसने घूंघट नहीं उठाया जिसके बाद सबको शक हो गया और युवक को सबने मिलकर पीट दिया.

Guru Randhawan Urvashi Rautela

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Zonal Stories Team

इंटरनेट पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में उर्वशी और गुरु रंधावा घने पेड़ों से भरे किसी पार्क में एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फ़ोटो एक विडियो गाने का सीन है. 30 अप्रैल को उर्वशी और रंधावा का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ होनेवाला है, उसी गाने के प्रमोशन के लिए इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें साझा की है.

vaccination timing in delhi

दिल्लीवासियों को कोविड-19 का टीका मिलेगा मुफ्त, ‘AAP’ सरकार ने वैक्सीन के लिए दिए 50 करोड़

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने डिजिटल बजट में दिल्लीवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त देने को कहा है. मनीष सिसोदिया ने बजट में राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी कोविड-19 का टीका मुफ्त देने की घोषणा की है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें बीमार और 60 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

Bihar declared Black Fungus Epidemic

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भारी तादाद में ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने इससे जुड़े कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. देश में धीरे-धीरे ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और भी कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

BCCI loss IPL 2021

IPL स्थगित होने से BCCI को हुआ दो हजार करोड़ रुपए का नुकसान

Zonal Stories Team

DELHI: कई खिलाड़ियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जानें के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. IPL को स्थगित करने से बीसीसीआई को करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “इस सत्र को बीच में स्थगित करने से हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ रुपये की राशि अधिक सटीक होगी.”

killed by elephant in Nawada

जंगली हाथी के आतंक से हिला नवादा, 2 लोगों की मौत

Zonal Stories Desk

नवादा:  नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में अचानक जंगली हाथी के घुस आने से हड़कंप मच गया. हाथी के कुचलने से बभनौली गांव के दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान विनोद चौहान और हिसूआ थाना क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह के रुप में हुई है. बतौर रिपोर्ट, हाथी झारखंड के जंगलो से भटककर नवादा जिले में घुस गया था. हाथी ने कई शराब के भठ्ठियों को भी नुकसान पहुंचाया है.

Roadmap of mukhtar ansari

पंजाब से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट होंगे बाहुबली मुख्तार अंसारी, जानिए रोडमैप

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी पुलिस की टीम माफिया मुख्तार अंसारी को लेने रोपण के रुपानगर जेल पहुंच चुकी है. कुछ देर में पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के कस्टडी में सौंप देगी, जिसके बाद उसे यूपी के बांदा जिले की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उसकी पत्नी ने आशंका जताई है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा सकता है. बता दें, यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए SC में कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

Lockdown in Bihar

PM के बाद आज बिहार के CM लगवाएंगे कोरोना का टीका

Zonal Stories Desk

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के आज कोरोना वैक्सीना का टीका लगवाया है, जिसके बाद बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी टीका लगवाने का फैसला लिया है. सीएम पटना में आज कोरोना के लिए भारत में निर्मित भारत बायोटेक का टीका लगवाएंगे. आज नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है. उन्होनें अपने जन्मदिन के अवसर पर टीका लगवाने का निर्णय लिया है. वहीं आज देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है, जिसमें बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को लगाया जाएगा.

Agra girl boy shadi 1 day

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर बुलाया शहर और कर ली शादी, 1 दिन बाद कर दिया बर्बाद

Zonal Stories Team

AGARA: दिल्ली की एक लड़की ने आगरा के एक युवक से ऑनलाइन दोस्ती की और ऑनलाइन प्यार कर लिया. युवक ने उसे अपने शहर आगरा बुलाया और होटल में उसके साथ रात बिताई और सुबह उसने शादी कर ली. एक घंटा साथ रहने के बाद उसने लड़की को वापस धमका कर दिल्ली भेज दिया. लड़की ने आगरा के सिकंदरा बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

7 वर्षीय पुत्री पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची, स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे 2500 रुपए

Zonal Stories Desk

बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव की 26 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया था. आज मृतक व्यक्ति के मासूम बच्चे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों के द्वारा 2500 की रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद मासूम ये बात सुनकर घबरा गए. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को मिल चुकी है.

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

Panchyat teacher shadi tenth girl

पंचायत ने सुनाया शादीशुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से निकाह करने का फरमान

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गोरखपुर के पिपराईच इलाके में पंचायत ने एक शादीसुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. बताया जा रहा था कि शिक्षक और छात्रा के बीच अवैध संबंध थे. इसी को देखते हुए पंचायत ने शिक्षक को नाबालिग छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. छात्रा के पिता ने तो पंचायत के इस फैसले को कुबूल कर लिया है. जबकि शिक्षक के पिता ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

बैंक खुलते ही लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक से लूटे एक करोड़ 19 लाख रुपए

Zonal Stories Team

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले के HDFC बैंक की एक शाखा से लूटेरों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लूट की. करीब 11 बजे 5 लुटेरे बैंक के अंदर घुसे और वहां मौजूद सभी को बंधक बना लिया. सभी को बंधक बनाने के बाद लूटेरों ने बैंक ब्रांच में मौजूद कैश को साफ़ कर दिया. इतना ही नहीं एक ग्राहक के पास 44 हज़ार रूपए थे लूटेरों ने उसे भी लूट लिया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

CM Kejriwal PM Modi Meeting

पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, जानिए अपडेट

Zonal Stories Team

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की है. देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस संकट की घड़ी में भारत के साथ कई देश खड़े हैं. इंडियन एयर फोर्स का एअरलिफ्ट ऑपरेशन भी जारी है. बतौर रिपोर्ट, इंडियन एयर फोर्स का एक विमान ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए मंगलवार को दुबई पहुंच गया है.

IMA open challenge Baba Ramdev

IMA का बाबा रामदेव को खुला चैलेंज, कहां मीडिया के सामने बाबा के सवालों का देंगे जवाब और पूछेंगे सवाल

Zonal Stories Team

DEHARADOON: आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को खुला चैलेंज दिया है. बाबा रामदेव द्वारा पूछे गए 25 सवालों के जवाब देने के लिए IMA कमेटी गठित कर रहा है. जल्द ही इस कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. कमेटी बाबा रामदेव के सवालों के जवाब देगी और बाबा रामदेव से भी सवाल पूछेगी. आईएमए का कहना है कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है. बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों.

Girlfriend protest at boyfriend home

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के घर पर दिया धरना, वजह जान आप भी हो जायेंगें हैरान

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के कुड़वा गांव में एक लड़की दीपक नाम के अपनें बॉयफ्रेंड के घर के सामने धरने पर बैठ गई और दीपक से शादी के लिए जिद्द करने लगी. मल्हीपुर गांव की रहने वाली लड़की और दीपक के बीच पिछले 7 साल प्रेम प्रसंग चल रहा है. दीपक ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन दीपक अपनें परीवार वालों के साथ फरार चल रहा है. घर पर ताला लगा हुआ है. गांव वालों ने किसी तरह लड़की को समझा बुझाकर उसे उसके घर भेजवा दिया.

Ease of Living Index 2020

Ease of Living Index 2020 की लिस्ट जारी, बेंगलुरु और शिमला ने मारी बाजी

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी Ease of living index 2020 की लिस्ट में रहने के लिहाज से सबसे बेस्ट सिटी बेंगलुरु है. ये रैंकिंग दो कैटेगरी में घोषित की जाती है. पहली कैटेगरी में वो शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहीं दूसरी कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले हैं. पहली कैटेगरी वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु पहले नंबर पर है. वहीं दूसरी  कैटेगरी वाले शहरों में शिमला पहले पायदान पर है. इसकी शुरुआत 2018 में देश के शहरों की रैंकिंग के लिए हुई थी. 2018 के बाद ये दूसरी रैंकिंग जारी

up school closed

UP में अलर्ट! कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षाएं चलती रहेंगी. यूपी में लगातार रिकॉर्ड तोड़ कोरोनावायरस के केस सामने आ रहे हैं और इससे हजारों लोगों की मौत रोजाना हो रही है.

Train down from 9th May

कोरोना के कहर के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 9 मई से बंद हो जायेंगी ये ट्रेनें

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के कहर को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है. राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों 9 मई से अगले आदेश आने तक नहीं चलाया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे का यह अहम फ़ैसला लिया है.

Election Commission Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “हमें सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर ना करें.” साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगले आदेश तक दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बरकरार रखें.  

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

motihari pax adhyaksh murder

Panchayat chunav: पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, वजह-मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी

Zonal Stories Desk

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी जिले में पैक्स अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई, जब अपराधियों ने खाद के दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को निशाना बनाया. गुस्साए लोगों ने अपराधियों को पकड़कर पिटाई कर दी है. पकड़े गए एक अपराधी के मुताबिक, मटियरिया पंचायत के मुखिया ने मर्डर की सुपारी दी थी. पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर खड़ा होना चाहता था. पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

supaul family suicide

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, कपड़े का झूला बच्ची के लिए बना मौत का फंदा

Zonal Stories/Pratichha

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई है. घर में बने कपड़े के झूले में झूल रही बच्ची के गले में झूले का फंदा ही फांसी बन गया और कसता चला गया, जिससे बच्ची की दम घुटने के चलते मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों में दुख का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ बच्ची के पिता ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on