• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
up Kanwar Yatra break

UP में कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना ब्रेक, योगी सरकार ने लिया फैसला

  • Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है, जिसके लिए कांवड़ संघों से बातचीत भी की गई है. बतौर रिपोर्ट, शीर्ष अदालत ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. बता दें, पिछले साल कांवड़ संघ ने सरकार से बात करने के बाद स्वत: ही यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.

  • Source : Bhaskar
relationship before marriage

शादी से पहले यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लोग, अब एक हुए 105 जोड़े

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: झारखंड के खूंटी जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 105 जोड़ों ने आज अपना विवाह रचाया है. गरीबी के कारण मजबूरन इन्हें साथ में रहना पड़ता था. विवाह करने में असमर्थ इन जोड़ों का ‘ढुकू’ के नाम से तिरस्कार किया जाता था. अब इन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिल पाएगा. इस समारोह में कपल को आशीर्वाद देने के लिए झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय सचिव एन एन सिन्हा पहुंचे थे.

Lockdown extended in Bihar

बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA : कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है”

delhi boyfriend detained

दिल्ली में ऑटो से गिरने पर एक महिला की हुई मौत, बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में अपने पुरुष मित्र के साथ यात्रा कर रही महिला की ऑटो-रिक्शा से गिरने के बाद मौत हो गई है. मृतक की पहचान पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी की रहने वाली परमजीत कौर के नाम से हुई है. पुलिस ने मोतीबाग के नानकपुरा निवासी रितिक को महिला के दोस्त के रुप में मौके पर मौजूद होने के चलते हिरासत में लिया है. बतौर रिपोर्ट, ये घटना दिल्ली के NH24 फ्लाईओवर पर हुआ है.

Lalu Prasad Yadav CBI Court

चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव को CBI कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Zonal Stories Team

चारा घोटाला के आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर आने का रस्ता साफ़ हो गया है. दरअसल, सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया है. लालू यादव को कुछ दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. लालू प्रसाद यादव की ओर से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि कोर्ट में जमा करने के बाद अदालत ने रिलीज आर्डर जारी किया है.

nalanda doctor murder his wife

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने मारी गोली, दामाद की मौत

Zonal Stories/Pooja

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 4 साल पहले मृतक की पत्नी सादिया परवीन ने गांव के लड़के इम्तियाज से लव मैरिज किया था. लड़की का आरोप है कि उसके परिवार वाले शादी से नाराज थे. अक्सर उसे और उसके पति इम्तियाज को मारने की धमकी देते थे. मृतक के भाई ने लड़की के पिता और उसके भाई पर मर्डर का आरोप लगाया है.  

Harayana Coronavirus Complete Lockdown

हरियाणा सरकार ने लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

Zonal Stories Team

हरियाणा में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में 3 मई से 7 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के गृह मंत्री व राज्य मंत्री अनिल विज ने संपूर्ण लाल डाउन लगाने की जानकारी दी है. देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं.

SSC CGL EXAM POSTPONED

SSC ने सीजीएल की परीक्षा को किया स्थगित

Zonal Stories Team

SSC CGL EXAM POSTPONED: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) टीयर वन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एसएससी CGL की परीक्षा 29 मई से 7 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एसएससी ने  परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल की टियर वन की परीक्षा को भी स्थगित किया था.

Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Marpeet

UP PANCHAYAT CHUNAV: फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ पर मचा बवाल, कहीं हुई तोड़फोड़ तो कहीं हुई फायरिंग

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण, (19 अप्रैल) की  वोटिंग की जा रही है. कई जिलों के गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट की खबरें सामने आई है. दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में वोटिंग जारी है. आजमगढ़ में कुछ अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर पानी डाल दिया तो प्रतापगढ़ में चुनाव अधिकारियों से नाराज महिलाओं ने तोड़फोड़ की वहीं अमरोहा में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई.

Social Media Nude Mobile

सोशल मीडिया के जरिए मदद में मांगी प्लाज्मा और शेयर किया अपना मोबाइल नंबर तो लोग भेजने लगे अश्लील फोटोस

Zonal Stories Team

इस समय देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम एक दूसरे की मदद कर रहे है और  मदद मांग रहे हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी तो पहली बार उसे मदद मिल भी गई लेकिन जैसे ही उसने दूसरी बार मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में साझा कर दिया तो लोग उससे मदद की बजाय अश्लील फोटोस और कॉल करके अजीब- अजीब बातें पूछने लगे.

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

UP Agra Wife Husband

पति के झगड़े से परेशान विदेशी महिला पहुंची थाने, भारत घूमने के दौरान हुआ था इश्क

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाली एक विदेशी महिला ने अपने पति से परेशान होकर सदर थाना पहुंच गई और पति के ऊपर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले को बढ़ते देख पति ने स्टेशन पर ही पत्नी से माफ़ी मांग ली और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है. पीड़िता पत्नी उज़्बेकिस्तान की निवासी है. 15 साल पहले वह भारत घूमने आई थी और अपने गाइड से इश्क कर बैठी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

south african variant coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिला

Zonal Stories/Pooja

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज केरल का रहने वाला है, जिसका उम्र 33 साल बताया जा रहा है. इसे दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, मरीज कुछ ही दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत नहीं है. ये वेरिएंट दूसरे तक ना फैले इसलिए उसे स्पशेल वार्ड में रखा गया है.

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

Jagdev Prasad Jayanti

रोहतास: धूमधाम से मनाया गया जगदेव प्रसाद की जयंती

Zonal Stories Desk

सासाराम: रविवार को चंद्रगुप्त मौर्या सेवा समिति के तहत स्थानीय जगदेव चौक पर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. हरीश कुमार, मिथलेश कुमार, निर्मल कुमार सिंह एवं संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें जगदेव प्रसाद के विचारों को व्यक्त किया.

ETA SP died Coronavirus

गाना गाते हुए एटा के एसपी का वीडियो वायरल, कोरोना से हो गया है निधन

Zonal Stories Team

ETA : उत्तर प्रदेश के एटा जिले का क्राइम एसपी का एक वीडियो जिसमें वह गाना गा रहे हैं, उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी राहुल कुमार ‘कभी तो खैरियत पूछो ना’ गाना गा रहे हैं. राहुल कुमार हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है. करीब 10 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एटा सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

Illegal Pathology Center

रोहतास में चलाए जा रहे अवैध जांच घर, सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान

Zonal Stories Desk

रोहतास: रोहतास में क्राईम का एक नया चेन सामने आया है, जिसमें अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी के जांच घरों द्वारा लिंग परीक्षण के सहारे भ्रूण हत्याएं की जा रही है. जो बगैर चिकित्सक और टेक्निशियन के संचालित हो रहे हैं. सासाराम समेत बिक्रमगंज अनुमंडल के बाजारों में खुले अधिकांश जांच घर बिना परमिशन के खोले गए हैं. बतौर रिपोर्ट, रोहतास के सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जो जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

Delhi MCD election Result

26 फरवरी को गुजरात दौरे पर जाएंगे CM केजरीवाल, सुरत की जनता का किया धन्यवाद

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक वीडियो के जरिए केजरीवाल ने सूरत के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने कांग्रेस को हरा कर आम आदमी पार्टी(AAP) को एक मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुना है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति शुरु की है जो ईमानदारी, काम, अच्छे स्कूल, अस्पतालों और सस्ती बिजली की राजनीति है. बता दें, सीएम केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के सुरत दौरे पर जाएंगे.

kisan andolan

27 फरवरी को दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा ‘किसान मजदूर एकता दिवस’, किसानों ने किया ऐलान

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अनाज मंडी में हुई किसान-मजदूर एकता महारैली में तकरीबन ढ़ाई लाख से ज्यादा किसान शामिल हुए थे. भारतीय किसान यूनियन के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उसराहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री अगर यह समझ रहें है कि किसान ठंडे पड़ गए है, तो उन्हें इसका जवाब 27 फरवरी को मिलेगा. जब किसान दिल्ली बार्डर पर किसान मजदूर एकता दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा है कि किसान महिलाएं 8 मार्च को दिल्ली बॉर्डर पर ही महिला दिवस मनाएंगी और मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगी.

People die in UP wine

यूपी में शराब पीने से 5 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

AJAMGARH: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 24 से ज्यादा लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तपुर का घेराव किया. मरने का कारण जहरीली साहब ही बताई जा रही है.

JE Advance exam postponed

कोरोना वायरस की वजह से स्थगित की गई जेई एडवांस की परीक्षा

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की वजह से आईआईटी खड़कपुर ने 3 जुलाई को होने वाली जेई एडवांस की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गई है. जल्द ही नए नोटिस जारी कर नई तारीख की घोषणा की जाएगी. देश में 23 आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा कराई जाती है.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

Five people jumped Yamuna Nadi Prayagraj

प्रयागराज: यमुना ब्रिज से 5 लोगों ने लगाई छलांग

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में यमुना नदी पर बने नए यमुना ब्रिज से एक ही परिवार के पांच लोगों ने छलांग लगा दी. एक ही साथ छलांग लगाने वाले परिवार में तीन लड़के एक लड़की और उसकी मां शामिल है. पांचों लोगों ने मौत के लिए छलांग लगाई थी, गनीमत रही की उसी समय नदी में नाविक मौजूद थे, जिन्होंने सभी को बचा लिया.

Manduadih station new name

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले बदला गया मंंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम

Zonal Stories Team

VARANASI: पीएम मोदी कल वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. उससे पहले रेलवे के तरफ से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का फैसला किया गया है. बुधवार से ही स्टेशन के प्लेटफार्म और मुख्य भवन का पर बनारस के नाम का बोर्ड लग गया है. 15 जुलाई की रात 12 बजे से स्टेशन से जारी टिकट पर बनारस लिखा हुआ मिलेगा. जिसमें स्टेशन कोड BSBS अंकित होगा.

Cardiologist Dr. Prabhat Kumar Died

बिहार के मशहूर डॉक्टर का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार का कोरोना से निधन हो गया है. डॉ. प्रभात कुमार ने हजारों गंभीर रोगियों को नया जीवन दीया था लेकिन ख़ुद कोरोना जंग हार गए. वे बिहार ही नहीं देश के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट थे. डॉ. प्रभात कुमार ने मंगलवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसली. डॉ. प्रभात बीते 1 को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. हालत गंभीर होने पर दस मई को उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा गया था.

Bihar Coronavirus cases

बिहार में धीमी हो गई कोरोना वायरस की रफ्तार, 24 घण्टे में 991मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है. यह लॉकडाउन का ही असर है कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.80 फीसदी पहुंच गया है.

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

government jobs vacancy

जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली 2500 पदों के लिए वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: त्रिपुरा ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को शानदार मौका दिया है. बोर्ड ने 2500 पदों के लिए वेकैंसी निकाली हैं, और ये वेकैंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के लिए भरी जा रही है. फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च है, जो ग्रुप डी लेवल की नौकरी है. इसे अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 200 रुपये की राशी देनी होगी, तो वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले छात्रों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

CBSE 12th board exam cancel

BIG Breaking: CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: मगंलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल 6में CBSE बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने CJI को भी पत्र लिखकर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की थी. CBSE बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी.

Gangrape lkheempur three girl

यूपी के लखीमपुर में 3 दलित लड़कियों के साथ हुआ गैंग रेप

Zonal Stories Team

LAKHEEMPUR: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले में दो सगी बहन समेत तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप हुआ है. दोनों सगी बहनों ने शुक्रवार को पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िताओं को मेडीकल के लिए भेजा गया है.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Delhi Highcort on Central Government

केंद्र सरकार पर दिल्ली हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी कहा खतरे में है मानवता

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि “यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मानव जाति कोरोना महामारी से खतरे में है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि महामारी से लड़ने का सबसे प्रभावशाली तरीका सभी नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है, बावजूद इसके टीके की कमी से सभी परेशान हैं.”

300 मीटर दूर दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में उमड़ा हुजूम

Zonal Stories Desk

बुलंदशहर: 21 फरवरी को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. ‘शाकिर’ नाम के दूल्हे ने अपने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने घर से 300 मीटर दूर दुल्हन ‘बानो’ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था. गांव में हुई इस शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूल्हा शाकिर ने बताया, “उनका बचपन से सपना था कि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर लेकर घर आए.”

Woman running away with her lover

प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने के बाद एक युवती ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मामा विधायक हैं हमारे, हमको जान का खतरा है’

Zonal Stories Team

KAUSHAMBI: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी के ऊपर उनकी भांजी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि “हमारे मामा विधायक है हमको जान का खतरा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली है.” बीते 24 मई को बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी की भांजी ने भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. युवती का कहना है कि लड़के के घर वालों पर दबाव बनाया गया जिसके चलते उन्हें घर आना पड़ा पुलिस ने उन्हें घंटों तक थाने पर बैठा रखा था.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

Delhi Police arrested gang

दिल्ली: बिल्डरों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर एक बिल्डर से 96 लाख की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनके पास से 30 लाख रुपये नकद और कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. आरोपी की पहचान गोविंद झा, संजू कुमार सिंह, करार हुसैन खान, वसीम उर्फ उमेश, तौफीक अहमद, विजय कुमार और आनंद सिंह के नाम से हुई है जो अभी पुलिस के गिरफ्त हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on