• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

  • Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक है।

condom pay 3 lakhs

70 रुपए के कंडोम के लिए देने पड़े 3 लाख रुपए, युवक के उड़े होश

Zonal Stories Desk

भागलपुर: युवक स्कूटी खड़ी कर मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीद रहा था, जब वह कंडोम खरीद कर स्कूटी के पास पहुंचा तो डिक्की में लगी चाबी देखकर हैरान रह गया. युवक ने स्कूटी में चाबी लगी छोड़कर मेडिकल स्टोर पर चला गया था, इसी दरमियां डिक्की में रखे 3 लाख रुपए अज्ञात चोरों ने उड़ा लिए. आनन-फानन में युवक ने स्थानीय थाना को सूचित कर दिया है. बता दें, युवक भागलपुर के बब्बरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

motihari pax adhyaksh murder

Panchayat chunav: पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, वजह-मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी

Zonal Stories Desk

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी जिले में पैक्स अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई, जब अपराधियों ने खाद के दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को निशाना बनाया. गुस्साए लोगों ने अपराधियों को पकड़कर पिटाई कर दी है. पकड़े गए एक अपराधी के मुताबिक, मटियरिया पंचायत के मुखिया ने मर्डर की सुपारी दी थी. पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर खड़ा होना चाहता था. पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Police Drug Supply Arrested

ट्रक के सहारे हो रही थी मादक पदार्थ की सप्लाई, पुलिस ने धर दबोचा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त कर ली है. पुलिस ने करीब 30 क्विंटल मादक पदार्थ (डोडा चूरा) बरामद किया है. पहले ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और जब पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रोका तो ट्रक के ड्राइवर ने सारा सच बता दिया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 150 प्लास्टिक के कट्टे भरे मिले. तलाशी लेने पर कट्टो में डोडा चूरा भरा मिला. जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

false rape case delhi

रेप के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, 2 दशक बाद मिला न्याय?

Zonal Stories/Pooja

आगरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 20 सालों से सजा काट रहे रेप मामले में दोषी विष्णु तिवारी को बेकसुर घोषित कर दिया है. 23 साल के उम्र में उसके खिलाफ दूसरे गांव की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इन 20 सालों में आरोपी के घर के सभी सदस्यों की मौत हो गई है. साल 2000 में विष्णु पर आईपीसी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

सपा नेता समेत 35 के खिलाफ इसलिए दर्ज हुआ मुकदमा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: बिजनौर में सपा विधायक समेत 35 लोगों के खिलाफ सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा कोरोनावायरस महामारी के दौर में सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के आरोप में दर्ज किया है. सपा विधायक मनोज पारस सहित 35 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.    

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

viral UP news

वायरल तस्वीर के पीछे का राज जानिए, थाने में बैठे चाचा का क्यों बन रहा मीम्स

Zonal Stories/Pratichha

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में दो चाट विक्रेताओं के बीच ग्राहकों को लेकर झड़प हो गई. मुद्दा इतना गरम हो गया कि दोनों विक्रेता और उनके कर्मचारियों के बीच लाठी-डंडे बरस गए. दुकानदारों की यह लड़ाई सोशल मीड़िया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें, आइंस्टीन की तरह दिखने वाले इस दुकानदार को लोग ट्रोल कर उसका मज़ाक बना रहे है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

yogi government

बजट में आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ का पैकेज, इन योजनाओं को मिली वरीयता

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ रुपये और आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. 320 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1073 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ रुपये और ब्लॉक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाईयों की स्थापना के लिए करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया है.

Delhi Government Coronavirus Death

ऑटोरिक्शा और टैक्सी चलाने वालों को दिल्ली सरकार ने दो ₹5000 की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की मार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 1.5 लाख ऑटोरिक्शा, टैक्सी तथा ई रिक्शा चालकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है. आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी.”

kashi vishwanath museum

बनारस में बन रहे म्यूजियम को मिल सकता है नया नाम, काशी के इतिहास से होंगे रूबरू

Zonal Stories/Pooja

VARANASI: PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले बनारस कॉरिडोर का काम अब आखिरी चरणों में चल रहा है. काशी विश्वनाथ की नगरी में बन रहे इस अनोखे म्यूजियम में काशी के बनने की कहानी पर्यटकों को दिखाई जाएगी. साथ ही इसे बनाने में किन-किन लोगों ने अपने घरों को बाबा के आशियाने के लिए दान दिया है. उसके बारे में भी म्यूजियम में जानकारी मिलेगी. इसके लिए करीब 300 लोगों ने अपना घर छोड़ा था. इस म्यूजियम को ‘बनारस गैलरी’ का नाम दिया जा सकता है. 

Saina Nehwal biopic

साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट आउट, लीड रोल में होंगी परिणीति

Zonal Stories Desk

मुंबई: साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 26 मार्च को ये फिल्म एक साथ देश के विभिन्न सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. इससे पहले 9 अप्रैल को इस फिल्म के रिलीज़ होने कीआसंका जाताई जा रही थी. इस फिल्म में साइना नेहवाल के रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी, जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं.

Sputnik Vaccine India Coronavirus

रूस ने भारत को पहुंचाई स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की वजह से मच रही तबाही को देखते हुए भारत का सबसे पुराना और प्रिय दोस्त रूस ने भारत को कई हेल्थ सामग्री सहित स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत को पहुंचा दी है. स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप भारत सुरक्षित पहुंच गई है. मई के शुरुआत में 150,000 से 200,000 तैयार वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है.

Kejriwal's Wife Tested Covid-19 Positive

CM केजरीवाल की पत्नी को हुआ कोरोना, परिवार हुआ क्वारंटाइन

Zonal Stories Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोरोनावायरस आ गई हैं. उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केजरीवाल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. जबकि उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में है. केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें.

Yellow fungus found in Gajiyabad

ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से अभी कोई उबर नहीं पाया है कि अब ब्लैक और व्हाइट फंगस जैसी नई बिमारी कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. अभी तक ब्लैक और व्हाइट फंगस था लेकिन अब येलो फंगस ने भी दस्तक दे दी है. येलो फंगस का पहला मामला गाजियाबाद में पाया गया है. 45 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित था अब वह येलो फंगस की गिरफ्त में आ गया है.

porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

Gram Pradhan budget

UP Panchayat Election: एक सांसद से ज्यादा ग्राम प्रधान को मिलता है पैसा, जानिए कैसे?

Zonal/Rohtas Patrika

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में कई ऐसे गांव हैं. जहां पंचायत के ग्राम प्रधान को विकास कार्यों के लिए एक सांसद की तुलना में ज्यादा पैसा दिया जाता है. सांसद को सालाना विकास निधि में 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम प्रधान जंगल रानी सुहास कुंवारी को 25.53 करोड़ और खजनी का भेउसा उर्फ बनकटा को 18.62 करोड़ रुपए विकास के लिए मिल चुके हैं. यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से शुरू होकर, 4 चरणों में 29 अप्रैल तक चलेंगे और 2 मई को चुनाव का नतीजा आएगा.

Prashant Kishore join congress

प्रशांत किशोर ने ज्वाइन किया कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर के प्रधान सलाहकार के पद पर ज्वाइन किए जाने पर मुझे खुशी हो रही है.” बता दें, पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत दिलाने में प्रशांत किशोर का अहम योगदान रहा था. आज से एक साल पहले प्रशांत ने जनता दल(यूनाइटेड) से इस्तीफा दिया था.

Lockdown extended in Delhi

दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण नए कारण कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगी है. इसीलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 2260 नए मामले आए थे, जबकि 182 लोगों की मौत हुई थी.

Police hitting nails in hand and leg

युवक ने नहीं पहना था मास्क तो पुलिस ने हाथ और पैर पर ठोक दी कील

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस वालों ने एक युवक के हाथ और पैर में कील ठोक दी. युवक की गलती इतनी थी कि युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था. रंजीत नाम के इस युवक की मां शीला ने आरोप लगाया है कि बीते 24 मई की रात उसका बेटा सड़क किनारे बैठा था और इस दौरान वागदारी थाना के 3 सिपाही पहुंचे और उसके बेटे को मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़कर पुलिस चौकी ले गई, जहां पुलिसवालों ने रंजित के हांथ और पैर में खील ठोक के भेज दिया.  

Delhi Coronavirus Positive Report

दिल्ली, में थम रही है कोरोनावायरस की रफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: भारत, कोरोनावायरस की दूसरी खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. अब धीरे-धीरे संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार थम रही है बीते 24 घंटों में दिल्ली में 19832 नए मामले आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली का पोस्टफिटी रेट 25% है.

Record Coronavirus cases in UP

UP में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में रिकॉर्ड केस

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37,238 ‌के नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रखा है.

Philisteeni PM netenahu ciesefire

ISRAIL VS PHALISITIN: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू संघर्ष विराम को हुए तैयार

Zonal Stories Team

DELHI: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले 11 दिनों से चल रहे खूनी संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं. अमेरिकी और कई बड़े देशों के दबाव के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संघर्ष विराम के लिए राजी हो गए हैं. हमास के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि “मुझे लगता है कि संघर्ष विराम को लेकर चल रहे प्रयास सफल होंगे. मुझे उम्मीद है कि आपसी सहमति से एक-दो दिन में संघर्ष विराम के लिए समझौता हो सकता है.”

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 381 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 381 नए मामले मिले हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 400 से नीचे है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 5,889 हैं. दिल्ली में भी धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रहा है.

muzaffarpur psi arrest liquor deal

शराब की डील करते पकड़े गए थानाध्यक्ष, बोले- सब पैसे का खेल है

Zonal Stories Desk

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एंटी लिकर टास्क फोर्स को शराब की गुप्त सूचना मिली थी. कार्रवाई करने पर 22 ड्रम कच्चा स्प्रिट पकड़ा गया. बतौर रिपोर्ट, इसमें करजा थाना के थाना अध्यक्ष PSI बीके यादव और एक सदर थाना के चौकीदार का पुत्र शराब का डील करते हुए पाया गया है. दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कहा, “सब पैसे का खेल है, मैनेज हो जाएगा.”

Twitter and Indian government

ट्विटर और भारत सरकार के बीच ठनी, टि्वटर इंडिया चीफ ने एक स्लोगन ट्वीट कर कही बड़ी बात

Zonal Stories Team

DELHI: नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और ट्विटर अब आमने-सामने हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप ने तो भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने के लिए कह दिया है लेकिन ट्विटर अभी तक भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने की बात नहीं कही है. टि्वटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने शुक्रवार को एक स्लोगन ट्वीट किया. अंग्रेजी में लिखे इस स्लोगन का अर्थ है, ‘यह मुश्किल होने वाला है लेकिन मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है.”

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

Patient firing on doctor

डॉक्टर ने मरीज से कहा मास्क पहनने के लिए कहा तो मरीज ने डॉक्टर पर कर दी फायरिंग

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: एक डॉक्टर ने मरीज को मास्क पहनने के लिए कह दिया तो गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर फायरिंग कर दी है और वहां से भाग गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मरीज के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ राजा राम के क्लीनिक पर परमीत नाम का युवक बुखार की शिकायत लेकर आया, वह मास्क नहीं पहने हुए था डॉक्टर ने उसे मास्क पहन कर आने के लिए कहा.  गुस्साया युवक कुछ देर बाद अपने दोस्त के साथ क्लीनिक पर पहुंचा और डॉक्टर राजा राम पर फायिरंग कर दी.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में बदमाशों की दबंगई, हवा में फायरिंग कर निर्माण कार्य को रोका

Zonal Stories Team

MUJJFARPUR: बिहार के मुज्जफरपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर से सटे मधौल स्थित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन (एनएच) के बाइपास निर्माण कर रही नोएडा की रावत एसोसिएट्स के साइट प्लांट  पर फायरिंग कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया. 6 बदमाश 3 बाइक से नकाबपोश में आए थे. कंपनी ने एसएसपी से बात कर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

Commounityl kitchen Bihar CM

CM नीतीश कुमार के दोस्त ने लगाई गुहार, कहा मेरे गांव का स्वास्थ्य केंद्र शुरू करा दो मित्र

Zonal Stories Team

SAHARSA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोस्त जो उनके साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से एक अनुरोध किया है. नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने दोस्त सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनके गांव का बंद पड़ा स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की अपील की है. नरेंद्र कुमार ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि बिहार में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं उन्हें शुरू किया जाए.

New born

यमुना नदी में बहता हुआ तसले में मिला नवजात शिशु

Zonal Stories Team

    Child Yamnua Nadi MATHURA: मथुरा में यमुना नदी में तसले में बहते हुए नवजात शिशु को वहां के ग्रामीणों ने फरिश्ता बनकर नदी से बाहर निकाला. दरअसल, यमुना नदी में किसी ने नवजात शिशु को तसले में रखकर बहा दिया था जब वह नवजात मथुरा के वृंदावन में पहुंचा तोवहांके ग्रामीणों ने नवजात शिशु को बहता देख नदी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया. बच्चे बिलकुल स्वस्थ बताया जा रहा है.

Delhi Coronavirus death rate

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस 1072 नए मामले आए सामने, 117 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 117 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 1.53 है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 14,22,549 लोग संक्रमितों हो चुके हैं. वहीं अब तक दिल्ली में 23,812 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 16,378 है. दिल्ली में संक्रमितों की घटती संख्या के मुकाबले मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है.  

Congress leader chitrakoot suicide

कांग्रेस नेता ने खुद को मारी गोली, परिवार ने लगाया है ससुरालवालों पर आरोप

Zonal Stories/Pratichha

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट में कांग्रेस नेता मानवेंद्र यादव ने खुद को अपने घर में बंद कर गोली मार ली है. यह घटना राजापुर थाना के छीबो गांव में घटी है. वो दो दिन पहले ही अपने गांव पहुंचे थे. आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. गोली चलने की आवाज से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. बतौर रिपोर्ट, परिवार वालों का कहना है कि मानवेंद्र के ससुरालवाले उन्हें परेशान कर रहे थे.

nurse mishbehaviour Vaccination Center

वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों ने नर्स के साथ की बदसलूकी

Zonal Stories Team

NAWADA: बिहार के नवादा जिले के हर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर कुछ लोगों ने बेवजह उत्पात मचाया और नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने वहां रखी टेबल मेज कुर्सी जरूरी कागजात और वैक्सीन की सीशी भी फोड़ी.  

Covid test mandatory

यूपी में हाई अलर्ट! इन राज्यों से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

Zonal Stories Desk

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल और महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. ये आदेश रोडवेज और रेलवेज दोनों से यात्रा करने वालें यात्रियों पर लागू होगा. बतौर रिपोर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा. बता दें, निगेटिव आने के बाद भी 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

Kite thred neck cut

बाइक से जा रहा था युवक, रास्ते में पतंग के मांझे से कट गई गर्दन

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक स्पीडी के साथ बाइक चलाते हुए जा रहा थाा, अचानक मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर उसकी गर्दन पतंग के मांझे की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आधी गर्दन कटने के बाद जैसे ही वह बाइक से नीचे गिरा तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई.

Delhi MCD election Result

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP ने मारी बाजी, BJP की जमानत जब्त

Zonal Stories Desk

दिल्ली: MCD के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने बाजी मार ली है. 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट निकालने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर विश्वास जताया है. बता दें, 2022 में दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है.

muzaffarpur crime news

‘पहले मेरे साथ छेड़छाड़, अब पापा को मार दी गोली’, इंसाफ मांगती बेटी का वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में आरोपियों ने पहले बेटी के साथ छेड़छाड़ किया और शिकायत करने पर उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब सोशल मीडिया पर मृतक किसान की बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो-रो कर इंसाफ की मांग कर रही है. हालांकि सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Oxygen Lucknow Bokaro Train

Lucknow: बोकारो से ट्रेन में लदकर लखनऊ तक आएगी ऑक्सीजन की खेप

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की राजधनी लखनऊ सहित पूरे यूपी में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. राज्य साकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यूपी सरकार रेलवे से मदद ले रही है. राज्य सरकार ने बोकारो से ऑक्सिजन मंगवाने के लिए मालगाड़ी के जरिए टैंकर भेजने का प्रबंध किया. रेलवे बोकारो से ऑक्सिजन टैंकर्स लेकर लखनऊ पहुंचेगा. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से प्रदेश के सैकड़ों लोगों को जान गवानी पड़ी है. डीआरएम संजय त्रिपाठी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्द से जल्द ऑक्सिजन मंगवाने में मदद करने को कहा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on