• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

  • Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

  • Source : TV 9 Hindi
rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

महिला कांस्टेबल से जबरन अपनें बच्चों को ट्यूशन पढ़वाता है SHO, मना करने पर करा देता है ट्रांसफर

Zonal Stories Team

SEETAPUR: सीतापुर जिले के सकरन थाने के थाना अध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा अपने बच्चों को थाने की महिला कांस्टेबल से ट्यूशन पढ़वाते हैं. महिला कांस्टेबल ट्यूशन पढ़ाने से मना करती हैं तो SHO साहब अपने पद का गलत उपयोग करके महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब का परिवार थाने में ही रहता है. जो लेडीज़ कांस्टेबल उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर देती है वह उसका ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब अब तक 3 लेडीज़ कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा चुुुका है.

Lockdown in Bihar

मैथिली भाषा को फिर मिला सम्मान, प्राइमरी विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालयों में मैथिली भाषा पढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के बावजूद भी विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बताया था कि बिहार में पिछले दो दशकों से मैथिली भाषा की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट, प्रेमचंद मिश्रा के बातों के बाद नीतीश कुमार ने सहमति जताई है.

false rape case delhi

रेप के झूठे आरोप पर लड़की को 7 साल की जेल? मामला दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र के चीफ जस्टिस रमेश कुमार ने एक युवती पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. अपराध साबित होने पर युवती को 7 साल तक की जेल हो सकती है. दरअसल 2014 में युवती ने एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ रेप करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. 7 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने पाया कि युवती ने झूठी कहानी रचकर उन्हें फंसाया था. उसने ये मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 182/211 के तहत खजुरी खास थाना में दर्ज कराया था.

वेदांता के प्लांट में शुरू होगा 1000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन

Zonal Stories Team

देश में कोरोनावायरस की वजह से तबाही मची हुई है. हॉस्पिटलों में कहीं वेंटीलेटर नहीं है, कहीं बेड नहीं है तो ज्यादातर हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी है. ऑक्सीजन के चलते अब तक हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं. कई देशों ने भारत को मदद में ऑक्सीजन की तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में वेदांता स्टार लाइट प्लांट को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है फिलहाल यह प्लांट 4 महीनों के लिए ही खोला जाएगा. वेदांता स्टार लाइट प्लांट प्रति 1000 तक ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखता है.

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

Groom bride DJ dance

नशेड़ी दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डीजे पर करना चाहता था डांस, फिर दुल्हन ने किया ऐसा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा शराब पीकर बारात लेकर आया था. वह बारातियों के साथ नशे में धुत था. जयमाल की रस्म होने के बाद दुल्हन अपने घर की ओर जा रही थी तो दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ डीजे पर डांस करने को कहा. दुल्हन ने मना किया लेकिन दूल्हा जबरदस्ती करता रहा. तो फिर दुल्हन ने शादी ही करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के घर वालों को बंधक बना लिया.

Mahila Aaoyg Whatsapp Number

गर्भवती महिलाओं के लिए महिला आयोग ने जारी किया व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर

Zonal Stories Team

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए महिला आयोग ने गर्भवती महिलाओं के लिए व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. महिला आयोग ने कोरोना संक्रमितों की भारी तादाद के बीच गर्भवती महिलाओं को इलाज कराने में आ रही दिक्कत को देखते हुए महिलाओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर है 9354954224.

सासाराम: मई में होने वाली थी शादी, मंगेतर का मृत शव मिला तो युवती की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. एक युवक का शव अपने गांव के नजदीक ही मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि युवक अपनी होने वाली पत्नी से शिवसागर रेलवे स्टेशन पर मिलने गया था. चंदवा गांव की युवती से मृतक लड़के की शादी मई में होनी थी. मृतक युवक किरहिंडी का रहने वाला था. लड़की को भी मारने का प्रयास किया गया था वो भागते हुए सासाराम बेदा पुल के नजदीक आ गई, संजय आनंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

UP Higher Education Promote

यूपी के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, प्रशासन ने गठित की समिति

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को कराना बेहद मुश्किल लग रहा है. कोरोना के खौफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को इस बार भी प्रमोट किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने तीन कुलपतियों की समिति बनाई है. उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह को समिति के सदस्य हैं.

Bihar Bank Robbery shot

लुटेरों ने बैंक लूटने के बाद अपने ही साथी को मार दी गोली

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में चार अपराधियों ने पहले पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट करने की इच्छा से बैंक में घुसे और फिर स्ट्रांग रूम तक पहुंचना चाह रहे थे. लेकिन वहां तक यह चारों अपराधी पहुंच नहीं पाए. फिर लुटेरों ने कैश काउंटर और ग्राहकों से ₹50000 लूट कर वहां से भागने की कोशिश की. ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया इससे पहले बैंक ही अंदर लुटेरों ने अपने ही साथी को गोली मार दी थी. यह घटना भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पीरौटा के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है.

Buxar illegal money

ट्रक से अवैध वसूली पुलिस को पड़ी भारी, वीडियो वायरल होने पर SP ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

बक्सर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बक्सर के नवागर थाने के सामने बिहार पुलिस के जवान बालु लदी ट्रक से अवैध पैसे मांगते दिख रहे हैं. ये वीडियो ट्रक ड्राइवर द्वारा ही बनाया गया था. एसपी ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. बक्सर के सर्किल डीएसपी और सार्जन मेजर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

Gajiyabad police notice Twitter

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को इसलिए भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

GAJIYABAAD: यूपी के गाजियाबाद के लोनी के एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड तो कर ही रहा है. साथ ही साथ यह खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने वाला इस भड़काऊ वीडियो के वायरल होने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और जिम्मेदार अधिकारी को विवेचना में शामिल होने का भी निर्देश दिया है. इसी मामले को लेकर पहले ही यूपी पुलिस ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

help to prevent corona

क्या है 3T फार्मूला? कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में करेगा मदद

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.

motihari pax adhyaksh murder

रोहतास: आधी रात में पुरा मर्डर, अकेली महिला को अपराधियों ने बनाया निशाना

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: रोहतास जिले से क्राईम की नई वारदात सामने आई है. जहां आधी रात में अपराधियों ने घर में घुस कर महिला की गोली मार कर हत्या कर दी है. ये घटना दिनारा थाना क्षेत्र के चिलहरुआ गांव का है. मामले की जानकारी मिलते ही रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. मृतका की पहचान चिलहरुआ के रहने वाले सुरेंद्र शाह की पत्नी सरोजा देवी की नाम से हुई है.

mithapur campus news

CM के विजन का दिखा कमाल, कई संस्थानों के साथ कैंपस गढ़ बना मीठापुर

Zonal Stories/Pratichha

पटना: मीठापुर इलाके में राज्य के प्रसिद्ध कई विश्वविद्यालय मौजूद हैं, जिसमें बिहार के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना निफ्ट (NIFT), चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जैसे संस्थान है. यहां पढ़ने की चाहत हर छात्र की होती है. मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की भी शानदार बिल्डिंग इसी मीठापुर इलाके में ही बन रही है. बता दें, एक साथ पांच बड़े शैक्षणिक संस्थान पिछले पंद्रह सालों में बनकर तैयार हुए है.

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

covid bihar

कोविड महामारी से लड़ने में लोगों को मिल रही हिम्मत, covidbihar.com बना ‘मदद की नई किरण’

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीमार हुए मरीजों तक covidbihar.com रियल टाइम अपडेट देने का काम कर रहा है, जिससे पेशेंट को उसके आस पास में मौजूद हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और मेडिसिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाती है. इससे अब तक लाखों लोग मदद ले चुके हैं. वहीं इसके हेल्प डेस्क में रिक्वेस्ट कर पेशेंट सीधे टीम से मदद मांग रहे हैं. कोविड बिहार टीम द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, अब तक हेल्प रिक्वेस्ट के जरिए आए 80% पेशेंट को मदद सुनिश्चित की जा चुकी है.

new guidelines social media

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए केंद्र की नई गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या हैं?

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाईडलाइंस जारी की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स-अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जारी की गई है. इसके मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत होने पर उसे हटाना होगा और डिजिटल मीडिया को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही सेल्फ रेगुलेशन करना होगा. नई गाईडलाइंस को अगले 3 महीनों में लागू कर दिया जाएगा.

Delhi Health Minister Father's Died

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: ‌‌दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

motihari pax adhyaksh murder

सहरसा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली, 7 लाख रुपये लूटे

Zonal Stories/Seemee

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना शहर के  मीरा टॉकिज रोड पर की है. गोली लगने से घायल स्टाफ को स्थानीय ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

Delhi Highcort Central Government Vaccination

हाई कोर्ट ने इस वजह से केंद्र को लगाई फटकार, कहा जब वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन

Zonal Stories Team

DELHI: वैक्सीनेशन करवाने को लेकर सरकार सभी को जागरूक कर रही है. साथ ही साथ लोगों को मैसेज के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है. इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब आपके पास वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन.” कोर्ट ने सरकार से इस संदेश का मतलब क्या है जो आप लोगों को भेज रहे हैं.

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

BCCI IPL 2021 Saurav Ganguli

सौरव गांगुली ने बताया कब खेलें जायेंगे आईपीएल के बचे हुए मैच

Zonal Stories Team

DELHI: आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल के बचे हुए मैच के स्कोर कराने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को सितंबर के अंत और अक्टूबर के मध्य में कराने के बारे में सोचा जायेगा.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड के हाईस्कूल के छात्रों को किया जायेगा प्रमोट, बोर्ड ने स्कूलों से मांगे छमाही और प्री बोर्ड के परिणाम

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश बोर्ड  हाईस्कूल के विद्यार्थियों को बोर्ड प्रमोट कर सकता है. क्योंकि बोर्ड ने स्कूलों से हाईस्कूल की छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के रिज़ल्ट मांगे हैं. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से हाईस्कूल के छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

Delhi Coronavirus new cases

मंगलवार को दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 316 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली में लगी पाबंदी हटाना शुरू कर दी है. मंगलवार से तो दिल्ली में मेट्रो की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 41 मरीजों की मौत भी हुई है.

WTC final first day

INDIA VS NEWZELAND: बारिश की वजह WTC फाइनल का पहले दिन का खेल हुआ रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना था. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा. बारिश इतनी हुई की टॉस भी नहीं हो सका. अब यह मुकाबला शनिवार यानी 19 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) पर शुरू होगा. बारीश ना रुकने के चलते अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया.

India Boxing Championship kota

मुक्केबाजी में लहराया परचम, भारत को दिलाया विश्व चैंपियनशिप का ताज

Zonal Stories Team

एक तरफ देश कोरोना की वजह से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ इस विषम परिस्थितियों को खुशी में तब्दील करने वाली खुशी भरी खबर आई है. राजस्थान की आरती अंचल की बेटी अरुंधति चौधरी ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा शहर में ट्रेनिंग लेने वाली अजय चौधरी ने दुनिया के  मुक्केबाजों को हराकर भारत को विश्व चैंपियनशिप का तबका दिलाया है.

Uttar Pradesh Ajaan news

वीसी के पत्र पर डीएम ने लिया एक्शन, अजान की आवाज से होती थी नींद में खलल

Zonal Stories/Pooja

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से नींद में खलल पड़ने की बात पर डीएम को पत्र लिखा था. वीसी के शिकायत के बाद मस्जिद कमेटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाउडस्पीकर का साउंड कम करने के साथ उसके दिशा को भी बदल दिया है. मस्जिद कमेटी के मुताबिक, मीनार पर पहले चार स्पीकर लगे थे, लेकिन प्रशासन से अनुमति ना मिलने के चलते 2 हटा लिए गए थे. अब बाकि के बचे दोनों लाउडस्पीकर का साउंड 50 फीसदी कम कर दिया गया है.

Buxar Foundation Day celebration

बक्सर जिला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी पुरी, कृषि मेला का होगा आयोजन

Zonal/Buxar Upto Date

Buxar: बिहार के बक्सर जिले के स्थापना दिवस की तैयारी पुरी कर ली गई है. 17 मार्च 2021 को मनाए जा रहे स्थापना दिवस को लेकर डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम समीर ने बताया कि जिला स्थापना दिवस 17 मार्च से लेकर बिहार दिवस 22 मार्च तक मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन जिला में कार्यक्रम आयोजित होंगे. समारोह में आम जनों की भागीदारी ज्यादा हो इसके लिए प्रयास किये जाने का निर्देश दिया गया है. 17 मार्च को बक्सर के किला मैदान में कृषि मेला के साथ कृषि सम्मेलन

UP CM Remedesivir free

यूपी के मुख्यमंत्री बोले रेमडेसिविर जैसे दवाओं की कमी नहीं, जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को फ्री में देंगे

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेमडेसिविर दवा को लेकर कहा है कि “रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की प्रदेश में कमी नहीं है. प्रत्येक दिन इस दवा की आपूर्ति बढ़ रही है. इस दवा की मांग को देखते हुए जिलों में रेमडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रेमडेसिविर के इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं, जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर मुहैया कराई जाएंग.”

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on