• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
bihar matric topper

बिहार मैट्रिक टॉपर बना रोहतास का संदीप, हासिल किए 484 नंबर

  • Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. रोहतास के रहने वाले बलदेव हाई स्कूल के संदीप कुमार ने जमुई की पूजा कुमारी और शुभ दर्शिनी के साथ संयुक्त रुप से टॉप किया है. तीनो को 500 में 484 नंबर यानि 96.8% हासिल हुए हैं. बता दें, इस बार के बिहार मैट्रिक टॉप टेन की सूची में कुल 121 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं इस साल 4 लाख 13 हजार 87 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं.

  • Source : First Bihar
Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Delhi Highcort Central Government Vaccination

हाई कोर्ट ने इस वजह से केंद्र को लगाई फटकार, कहा जब वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन

Zonal Stories Team

DELHI: वैक्सीनेशन करवाने को लेकर सरकार सभी को जागरूक कर रही है. साथ ही साथ लोगों को मैसेज के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है. इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब आपके पास वैक्सीन है ही नहीं तो लगवाएगा कौन.” कोर्ट ने सरकार से इस संदेश का मतलब क्या है जो आप लोगों को भेज रहे हैं.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

up engineers suspended

‘यूपी सिडको’ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर सस्पेंड, बिना काम फर्मों को दिलाए 4.80 करोड़ रुपये

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिडको) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए तीन इंजीनियरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य 3 आरोपी केके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद चंद्र पाण्डेय और असिस्टेंट इंजीनियर वासुदेव तिवारी है. बतौर रिपोर्ट, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में निर्माण कार्यों के दौरान बिना काम किए फर्मों को 4.80 करोड़ रुपये एडवांस दिलवाने को आरोप है.

Israil Army Gaja Patti

इजरायल ने गाजा पट्टी पर भेजी अपनी सेना अब जमीनी स्तर पर होगी लड़ाई

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजरायल और फिलिस्तीन आतंकवादियों के बीच जारी हवाई हमला के बीच इजराइल ने गाजा पट्टी पर अपने सैनिकों को भेज दिया है. अभी तक जो लड़ाई रॉकेट के द्वारा लड़ी जा रही थी. अब वह सेना के भेजे जाने पर जमीनी स्तर पर भी लड़ी जा सकती है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी अतिवादियों के खिलाफ इजरायल का सैन्य ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इसकी जरूरत होगी.

Dr. REDDIES LAB PRODUCE SPUTNIK VACCINE

भारत में डॉ रेड्डीज लैब बनाएगी स्पूतनिक वी वैक्सीन

Zonal Stories Team

DELHI: अगले सप्ताह से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी. अभी तक इस वैक्सीन कि रूस से 1.5 लाख डोज भारत आ चुकी हैं. वहीं, भारत में डॉ रेड्डीज लैब इस वैक्सीन का उत्पादन करेगी. आज हैदराबाद में एक व्यक्ति को स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.

Bareli Hospital Staff Beaten

गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ को पोल में बांधकर पीटा

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते हॉस्पिटल के स्टाफ को मार खानी पड़ी. दरअसल अस्पताल में दो परिजनों को अलग-अलग शव दे दिए. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही साथ हॉस्पिटल के स्टाफ मेंबर्स को पोल में बांधकर जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की.

UP PANCHAYAT CHUNAV Police

UP PANCHAYAT CHUNAV: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. कई मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. वही एटा जिले में मतगणना केंद्र पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिरोजाबाद में भी मतगणना केंद्रों पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई.

Delhi Highcort Gautam Gambheer Drug Controller

ड्रग्स कंट्रोलर को दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर द्वारा दवा की जमाखोरी के मामले में उचित जांच ना होने पर लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ड्रग्स कंट्रोलर को गौतम गंभीर द्वारा दवा की खरीद मामले में सही से जांच ना करने पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट खारिज करते हुए कहां है कि जिस तरह से जांच की गई है, वह संदिग्ध है. अदालत का कहना है कि गंभीर व अन्य ने कोरोना वायरस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की जमाखोरी की है. कोरोना की दूसरी लहर जब अपने पीक पर थी तो दिल्ली में दवाओं सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमकर जमाखोरी हुई थी.

UP PANCHAYAT CHUNAV Marpeet

UP PANCHAYAT CHUNAV: फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ पर मचा बवाल, कहीं हुई तोड़फोड़ तो कहीं हुई फायरिंग

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण, (19 अप्रैल) की  वोटिंग की जा रही है. कई जिलों के गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट की खबरें सामने आई है. दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में वोटिंग जारी है. आजमगढ़ में कुछ अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर पानी डाल दिया तो प्रतापगढ़ में चुनाव अधिकारियों से नाराज महिलाओं ने तोड़फोड़ की वहीं अमरोहा में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई.

american independent country report

भारत अब नहीं रहा ‘पूर्ण स्वतंत्र देश’, साल 2014 के बाद आई गिरावट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: किसी भी देश की आजादी पर रिपोर्ट तैयार करने वाली एक अमेरिकन संस्था ‘फ्रीडम हाउस’ ने भारत के लोगों को कम स्वतंत्र बताया है. रिपोर्ट में भारत को ‘स्वतंत्र देश’ से ‘आंशिक रुप से स्वतंत्र’ कहा गया है. ये गिरावट 2014 में भारत में हुए सत्तापरिवर्तन के बाद दर्ज की गई है. डेमोक्रेसी अंडर सीज नाम से जारी रिपोर्ट में भारत को 100 में 76 नंबर दिए गए हैं जबकी पिछले साल 71 मिले थे. इसका एक बड़ा कारण पिछले साल लगे लॉकडाउन को भी बताया गया है.

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

Rohtas students protest

रोहतास: सासाराम में छात्रों के पथराव से हालात बेकाबू, कोचिंग बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.

Bride looted her husband

शादी को नहीं हो बीते थे 1 महीने की दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर कर दिया कांड

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक नई नवेली दुल्हन ने 1 महीने के अंदर ही अपने पतिदेव को धोखा देकर कुछ कैश‌ सहित 15 लाख रुपए लेकर घर से फरार हो गई. दुल्हन के फरार होने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला का है. 27 अप्रैल को मनीष कुशवाहा की शादी हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने के ही अंदर उनकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्तों को बुलाकर उन्हें चुना लगाकर चली गई.

nalanda Police viral video

नालंदा में गोलियों की बौछार, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस ‌ने मारा छापा

Zonal Stories Desk

NALANDA:  सोमवार को नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियों की बौछार हुई. देखते ही देखते इस गोलीबारी का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को इसके बारे में लेट से पता चली. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बछुआरा गांव में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस, राइफल, देसी कट्टे जैसे हथियार बरामद हुए. साथ ही मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  

rohtas dalit girl kidnapping

11 लड़कियों पर एक स्टूडेंट ने लगाया रैंगिग का आरोप, ‘एसिड अटैक की मिली थी धमकी’

Zonal Stories Desk

पटना: पटना में एक स्टूडेंट ने 11 लड़कियों और हॉस्टल के वार्डन पर रैंगिग करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिन लड़कियों की शिकायत की है. वो पटना के आशियाना-दीघा रोड पर मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट की सीनियर बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वो फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है. उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लड़कियों ने 8 मार्च को पीड़िता को बंधक बना लिया था, और उसके साथ गाली-गलौज की थी.

Thief theft IAS home

चोरों ने ताला तोड़कर की आईएस के घर में चोरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक तरफ देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ चोर आईएस के घर में भी चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां इंदिरा नगर सी ब्लॉक निवासी गुजरात कैडर के आईएएस मनीष भारद्वाज के घर का ताला तोड़कर ₹10000 और जेवर चोरों ने उड़ा दिए. दरअसल, आईएस मनीष भारद्वाज इस समय गुजरात में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका लखनऊ में स्थित मकान कई महीनों से बंद पड़ा था.

UP government Orphan Children

सीएम योगी का आदेश राशन की दुकान पर तैनात कीए जाएंगे नोडल अधिकारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे हैं राशन में अब कोई भी दुकानदार बेमानी नहीं कर सकेगा. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राशन की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डीएम ने के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

Let's Clean Sasaram

Rohtas: नगर निगम ने चलाया ‘Let’s Clean Sasaram’ अभियान

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम सासाराम द्वारा ‘Let’s Clean Sasaram’ अभियान चलाया गया है. इस अभियान की शुरुआत शहर के धर्मशाला रोड़ से हुई. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद तथा एसडीएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों को कचरे से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया. सभी दुकानदारों को अपने दुकान के सामने एक-एक डस्टबिन रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

PM Modi cancel G-7

G7 सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन नहीं जाएंगे पीएम मोदी

Zonal Stories Team

DELHI: देश के कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ब्रिटेन में होने वाली G-7 सम्मेलन बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ से जी-7 सम्मेलन शिरकत करने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया गया था लेकिन देश में कोरोना के ‌कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने जी-7 में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है.  

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

nusrat jahan son father

ना यश, ना निखिल, ये हैं नुसरत जहां के बच्चे के असली पिता

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हट गया है. नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है. यह यश दासगुप्ता का ही आधिकारिक नाम है. वहीं बेटे का नाम यीशान. जे. दासगुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निखिल और नुसरत जहां ने शादी से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद अगस्त में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता मौजूद रहे थे.

UP Budget 2021: पर्यटन को सरकार का तोहफा, 100 करोड़ रुपये का ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: वित्त मंत्री ने अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, नैमिषारण्य विंध्याचल, चित्रकूट, मथुरा-वृन्दावन, श्रावस्ती और कुशीनगर को पर्यटन के नज़रिए से महत्वपूर्ण बताया है. पर्यटन सुविधाओं, विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपयों का प्रस्ताव रखा गया है. बता दें, अयोध्या और वाराणसी के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ और मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना पर 200 करोड़ रुपए देने का निर्णय किया गया है.

Sagar Rana Postmartm Report

पहलवान सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते 4 मई को पहलवान सागर राणा की हत्या कर दी गई थी. सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहलवान सागर धनखड़ की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी चोटें प्रकृति में एंटीमॉर्टम हैं हत्या के आरोप में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथियों को गिरफ्तार किउ गया है.  

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Train down from 9th May

कोरोना के कहर के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 9 मई से बंद हो जायेंगी ये ट्रेनें

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के कहर को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है. राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों 9 मई से अगले आदेश आने तक नहीं चलाया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे का यह अहम फ़ैसला लिया है.

महिला आयोग की मेंबर ने दिया विवादित बयान,‌ कहा लड़कियों को नहीं देना चाहिए मोबाइल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने अलीगढ़ में विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जो अपराध बढ़ते जा रहे हैं उसकी सबसे बड़ी वजह है मोबाइल फोन. उन्होंने कहा कि “अगर लड़कियां अपने पास मोबाइल रखेंगे तो वह लड़कों के साथ भाग जाएंगे अगर आप लड़कियों को मोबाइल देते हैं तो उसकी पूरी मॉनिटरिंग करिए.” मीना कुमारी के इस बयान की चारों तरफ निंदा हो रही.

IMA open challenge Baba Ramdev

IMA का बाबा रामदेव को खुला चैलेंज, कहां मीडिया के सामने बाबा के सवालों का देंगे जवाब और पूछेंगे सवाल

Zonal Stories Team

DEHARADOON: आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को खुला चैलेंज दिया है. बाबा रामदेव द्वारा पूछे गए 25 सवालों के जवाब देने के लिए IMA कमेटी गठित कर रहा है. जल्द ही इस कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. कमेटी बाबा रामदेव के सवालों के जवाब देगी और बाबा रामदेव से भी सवाल पूछेगी. आईएमए का कहना है कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है. बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों.

CBSE Board Class 10th Result

CBSE बोर्ड के 10वीं के नतीजे जून में, रद्द हुई थी परीक्षा, इस प्रकार किया जायेगा मूल्यांकन

Zonal Stories Team

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट कर दिया था. सीबीएसई की 10वीं का रिज़ल्ट जून में घोषित किया जायेगा. 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है. 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे और 80 अंक स्कूलों में हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे.

Social Media Nude Mobile

सोशल मीडिया के जरिए मदद में मांगी प्लाज्मा और शेयर किया अपना मोबाइल नंबर तो लोग भेजने लगे अश्लील फोटोस

Zonal Stories Team

इस समय देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम एक दूसरे की मदद कर रहे है और  मदद मांग रहे हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी तो पहली बार उसे मदद मिल भी गई लेकिन जैसे ही उसने दूसरी बार मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में साझा कर दिया तो लोग उससे मदद की बजाय अश्लील फोटोस और कॉल करके अजीब- अजीब बातें पूछने लगे.

Delhi Government Coronavirus Death

कोरोना से मरने वालों के ‌परिवार वालों को दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे. “

BJP MLA Dance video viral

रोहतास: ‘बेटी महोत्सव’ में BJP विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ‘बेटी महोत्सव’ कार्यक्रम में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन हुआ है, जिसमें BJP और JDU के नेता ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये मामला जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के धावा गांव का है. कार्यक्रम में लौरिया से बीजेपी विधायक और पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी शामिल हुए, और उनके द्वारा ठुमका भी लगाया गया. अब ऑर्केस्ट्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

fire-in-vaishali

वैशाली में आग लगने से 18 घर जलकर हुए राख, 18 पशुओं की मौत

Zonal Stories Desk

वैशाली: देर रात लगी भीषण आग में 18 घर जलकर राख हो गए. यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है. इसमें तकरीबन 18 मवेशियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बतौर रिपोर्ट, 18 मृत पशुओं में एक भैंस और 17 बकरियां है. पीड़ित परिजनों को मुखिया एवं CO के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगा अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.  

यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के तारीख का हुआ ऐलान, 2015 के नियम को पलटा

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2015 के पंचायत चुनाव में लागू किए गए नीति को पलट दिया है. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 पदों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारियों और अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को 16 फरवरी को इस नए नीति बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. बता दें, 2 से 3 मार्च के भीतर आरक्षित श्रेणी के सीटों का अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

UP के मुज्जफरनगर में असमाजिक तत्वों ने लगाए पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चंदसीना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का मामला सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार रात को ट्रैक्टर से जाते समय असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल SI ललित कुमार ने चंदसीना जाकर शादाब व फिरोज को नामजद करने के साथ ही 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक मिले नहीं.  

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on