• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

  • Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

  • Source : Dainik Bhaskar
Doctor and his family hostage, miscreants looted 11 lakhs

डॉक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर 11 लाख लूटे

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को 4 नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रजनी कांत शर्मा के घर पर घुसकर पहले पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर उनके घर से 11 लाख रुपए की लूट की. बदमाशों ने सभी घरवालों के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए थे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है.

champaran rape case

मां के गुस्से से रेप का शिकार हुई युवती, घर से पहुंच गई होटल

Zonal Stories Desk

पटना: मां की डांट के बाद युवती ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया कि वो दरिंदो का शिकार हो गई. युवती गुस्से में घर से बाहर निकल गई थी, जिसके बाद तीनों युवक लड़की को बहला-फुसलाकर होटल लेते गए, जहां पर तीनों ने होटल के कमरे में लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आकर लड़की की जान बचाई.

Dead Body Ganga Nadi

UP के चंदौली में गंगा नदी के किनारे मिलीं लावरिश लाशें

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा के किनारे कई लावारिस लाशें मिली हैं. यह मामला चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के बड़ौरा गांव के पास का है जहां गंगा मैं 4 लाशें तैरती हुई ग्रामीणों के द्वारा देखी गई जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इससे पहले गाजीपुर में 123, जबकि बलिया में 17 लावारिस लाशें नदी के किनारे मिली थीं.

up school closed

UP में अलर्ट! कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षाएं चलती रहेंगी. यूपी में लगातार रिकॉर्ड तोड़ कोरोनावायरस के केस सामने आ रहे हैं और इससे हजारों लोगों की मौत रोजाना हो रही है.

दिल्ली में गुरुवार को मिले कोरोना के 238 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 4000 से भी कम हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. धीरे-धीरे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं.

Lockdown extended in Delhi

दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण नए कारण कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगी है. इसीलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 2260 नए मामले आए थे, जबकि 182 लोगों की मौत हुई थी.

DCGI APPROVE EMERGENCY 2-DG

DCGI ने DRDO की दवा 2-DG को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: DRDO ने डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज नामक दवा बनाई है. इस दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है. इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल की बात करें तो यह दवा कोरोना के मरीजों की जल्दी रिकवरी में सहायक है. साथ ही साथ यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को भी कम करने में सक्षम है ऐसा क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है.    

Production of Sputnik V Vaccine startet in India

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक का उत्पादन भारत में शुरु हुआ

Zonal Stories Team

DELHI: रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू हो चुका है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और पैनेसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. भारत में हर साल भारत पेंसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी. रूस की यह वैक्सीन कोरोना वायरस से जंग में 91.6 फ़ीसदी कारगर है.

champaran rape case

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का टेंपों में किया रेप, फिर तेजाब डालकर हत्या

Zonal Stories Desk

CHAMPARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला में बिहार पुलिस परीक्षा देकर लौट रही आदिवासी छात्रा के साथ रेप करने की घटना सामने आई है. आरोपी ने रेप करने के बाद लड़की को तेजाब डालकर मौत के घाट उतार दिया है. हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने जिले के एसपी किरण कुमार जाधव का घेराव कर प्रदर्शन किया है, और फांसी की सजा देने की मांग की है. लड़की का शव सेमरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर नहर किनारे मिला था. बतौर रिपोर्ट, पीड़िता 14 मार्च को परीक्षा देने बेतिया गई हुई थी. आरोपी टेंपू चालक राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

Expire medicine distributed Coronavirus Patients

यूपी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, कोरोना के मरीज को दी गई एक्सपायर दवा

Zonal Stories Team

ETA: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीज मरीजों को सरकार द्वारा बाटी जाने वाली दुआओं में एक दवा ऐसी बांटी गई जो कि एक्सपायर हो चुकी थी. जब एक मरीज ने इसकी शिकायत की तो इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.  

Girlfriend protest at boyfriend home

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के घर पर दिया धरना, वजह जान आप भी हो जायेंगें हैरान

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के कुड़वा गांव में एक लड़की दीपक नाम के अपनें बॉयफ्रेंड के घर के सामने धरने पर बैठ गई और दीपक से शादी के लिए जिद्द करने लगी. मल्हीपुर गांव की रहने वाली लड़की और दीपक के बीच पिछले 7 साल प्रेम प्रसंग चल रहा है. दीपक ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन दीपक अपनें परीवार वालों के साथ फरार चल रहा है. घर पर ताला लगा हुआ है. गांव वालों ने किसी तरह लड़की को समझा बुझाकर उसे उसके घर भेजवा दिया.

coronavirus cases in bihar

सरकार ने बढ़ते कोरोना के लहर पर दिए आदेश, हालात नहीं सुधरे तो लगेंगे लॉकडाउन

Zonal Stories/Pratichha

पटना: महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार भी जागरूक हो गई है. राज्य सरकार ने डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना के सभी नियमों का पालन कराया जाए. किसी भी आयोजन में कम से कम लोगों की संख्या निर्धारित करने के आदेश दिए गए हैं. अगर स्थिति बिगड़ती है तो उस इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है.

Supreme Court Social Media

सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों पर एक्शन ना लें राज्य सरकारें, नहीं तो……: सुप्रीम कोर्ट

Zonal Stories Team

NEW DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में मची अफरा-तफरी में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के खिलाफ बुरा बर्ताव नहीं किया ‌जाना चाहिए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक की मदद की गुहार पर एक्शन लेती है तो उसे कोर्ट की अवमानना समझा जायेगा.

Rohtas students protest

रोहतास: सासाराम में छात्रों के पथराव से हालात बेकाबू, कोचिंग बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.

Jagdev Prasad Jayanti

रोहतास: धूमधाम से मनाया गया जगदेव प्रसाद की जयंती

Zonal Stories Desk

सासाराम: रविवार को चंद्रगुप्त मौर्या सेवा समिति के तहत स्थानीय जगदेव चौक पर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. हरीश कुमार, मिथलेश कुमार, निर्मल कुमार सिंह एवं संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें जगदेव प्रसाद के विचारों को व्यक्त किया.

Delhi Highcort on Central Government

केंद्र सरकार पर दिल्ली हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी कहा खतरे में है मानवता

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि “यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मानव जाति कोरोना महामारी से खतरे में है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि महामारी से लड़ने का सबसे प्रभावशाली तरीका सभी नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है, बावजूद इसके टीके की कमी से सभी परेशान हैं.”

UP 18+ vaccination

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा दावा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से नीचे आए हैं और कोरोनावायरस की रिकवरी दर 88 पहुंची है. यूपी के 18 जिलों में 18 से 45 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू है. अब तक प्रदेश के 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.  

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

UP Agra shadi rape

शादी में काम करने गई महिला के साथ 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

AGRA:: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी समारोह में काम करने गई महिला के साथ हलवाई समेत 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला के साथ रेप करने के दौरान दरिंदो ने मारपीट भी की. आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. समीप थाने की पुलिस पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Increase in Bus kiraya

बिहार में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी किराए में बढ़ोतरी?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में बसों के किराए में वृद्धि होने जा रही है. फेडरेशन की बैठक में मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने यह फैसला लिया है. 14 मार्च के आधी रात से बसों के किराए में 25% वृद्धि की जाएगी. वहीं आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं वाहन विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों को मेल भेजे जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक परिवहन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है.

weather forecast for summer india

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जगहों पर पड़ेगी भीषण गर्मी

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से लेकर मई तक पड़ने वाली गर्मी के मौसम को लेकर सूचना जारी की है. उसके मुताबिक, उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में इस वर्ष सामान्य से अधिक गर्मी रहने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ, दक्षिण और मध्य भारत में तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा. इस वर्ष लोगों को और भी ज्यादा भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Bhagalpur murder news

भोजपुर में देर रात दो बहनों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के आरा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वलीगंज धरहरा चौकी के समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने दो बहनों को रिसेप्शन से लौटने के दौरान गोली मार दी, जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल भोजपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीड़िता की पहचान उत्तर प्रदेश के लोहता गांव निवासी मुबारक अली की बेटी शमा परवीन और बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर निवासी सनाउल्लाह की बेटी अलीशा नाज के रुप में हुई है. कारण अब तक पता नहीं चल पाया है कि गोली क्यों मारी गई थी.

UP RAIBARELI village People died

UP के एक ही गांव के 17 लोगों की कोरोना जैसी‌ लक्षण वाली बीमारी से मौत

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी में कोरोनावायरस महामारी लोगों के लिए श्राप बन चुकी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सुल्तानपुर खेड़ा नामक गांव में कोरोनावायरस जैसी लक्षण वाली बीमारी के चलते गांव के एक दो नहीं बल्कि 17 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव से 1 हफ्ते में 17 लोगों की मौत हो जाना आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है. इन सभी लोगों का मे कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ था जिससे यह पता चल सके कि इन्हें कोरोनावायरस हुआ है या‌‌ नहीं.

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली के पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, लैब टेक्निशियन को मिलेगा प्रमोशन

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने होली का त्योहार आने से पहले 74 लैब टेक्निशियन और 429 नर्सों को प्रमोशन का तोहफा दिया. योगी सरकार द्वारा वर्ष 2017 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन देने का कार्य किया जाएगा और यह प्रमोशन उन सभी को मिला है, जिन्हें वर्ष 1999 में नियुक्ति मिली थी. प्रमोशन देकर नर्सों को इंचार्ज बनाया गया है.

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

दिल्ली में गुरुवार को मिले कोरोना के 238 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 4000 से भी कम हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. धीरे-धीरे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं.

Patna Highcort health department

पटना हाईकोर्ट का स्वास्थ विभाग से वेंटीलेटर को लेकर सवाल

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का लाचार चेहरा देखने को मिला था. पटना हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से सवाल पूछा है कि बिहार के अस्पतालों में कितने वेंटिलेटर मौजूदा वक्त में उपलब्ध है और इनमें से कितने सही तरीके से काम कर रहे हैं. हाई कोर्ट ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मांगी है. साथ ही साथ कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से भी पूछा है कि कोरोना के आंकड़ों से संबंधित इस समय कितने पोर्टल सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.

Coronavirus New Strain India

भारत में पाया गया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में कोरोना वायरस का एक नया बैलेंस पाया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम एपी स्ट्रेन है. इस नए वैरिएंट की खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, यह नया स्ट्रेन क़रीब 15 गुना ज्यादा खतरनाक है.

rohtas road accident

रोहतास: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा एक्सीडेंट, आधा दर्जन लोग जख्मी

Zonal Stories Desk

रोहतास: रोहतास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है, जहां दो स्कॉर्पियों के बीच आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ये हादसा शाकुंतलम आईटीआई के सामने हुआ है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. रोहतास में इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं.  

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

MI SRH IPL Memes

IPL 2021: हैदराबाद की लगातर तीसरी हार के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

Zonal Stories Team

IPL 2021, MI Vs SRH: शनिवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2021के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. इस आईपीएल में हैदराबाद की यह लगातर तीसरी हार थी. हैदराबाद के हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हैदराबाद टीम को लेकर मीम्स बना शुरु कर दिए. मानो मीम्स की बरसात होने लगी हो. मीम्स ऐसे की आपको भी हसीं आ जाए.

congress leader bhatija murderer

रोहतास: पकड़ा गया विधायक के भतीजे का हत्यारा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Zonal Stories Desk

रोहतास: करहगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे का मर्डर करने वाले अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सासाराम ब्लॉक के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने ये कार्रवाई की है, जिसमें हत्या में शामिल आरोपी धर्मेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है. 27 फरवरी के दिन अराधियों ने संजीव मिश्रा की हत्या कर दी थी.

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

Twitter app ban in Nigeria

नाइजीरिया ने अनिश्चितकाल तक के लिए ट्विटर को किया बैन, भारतीय ऐप कू नाइजीरिया में भी

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं नाइजीरिया ने ट्विटर पर अनिश्चितकाल तक के लिए बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ भारत का अपना ट्विटर कहे जाने वाले कू ऐप अब नाइजीरिया में भी उपलब्ध होगा. कू ऐप के राधाकृष्णा ने ट्वीट किया, ”@kooindia नाइजीरिया में भी उपलब्ध है. हम वहां स्थानीय भाषा को भी लागू करने पर विचार कर रहे हैं। क्या कहेंगे?.”

Lockdown in Bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार में प्रजनन दर घटने का किया दावा, विपक्ष ने क्रेडिट लेने पर कसा तंज

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रजनन दर में कमी उनकी सरकार के नीतियों के वजह से आई है. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश कर रही है, जिसका रिजल्ट आने वाले समय में देखने को मिलेगा. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रजनन दर में कमी आने का कारण समाज में जागरूकता और महिलाओं का सजग होना बताया है.

Mother kill 2 children

दिल्लीः दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने किया सुसाइड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली में एक महिला ने पहले अपने दोनो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई. 5 मार्च की रात में जब महिला का पति ड्यूटी कर वापस लौटा तो खिड़की से तीनों के झूलतेे शव देख हैरान हो गया. घटना की जानकारी पति ने पुलिस को दी और पड़ोसियों के सहारे दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने किस वजह से सुसाइड किया था. अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

Panchyat teacher shadi tenth girl

पंचायत ने सुनाया शादीशुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से निकाह करने का फरमान

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गोरखपुर के पिपराईच इलाके में पंचायत ने एक शादीसुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. बताया जा रहा था कि शिक्षक और छात्रा के बीच अवैध संबंध थे. इसी को देखते हुए पंचायत ने शिक्षक को नाबालिग छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. छात्रा के पिता ने तो पंचायत के इस फैसले को कुबूल कर लिया है. जबकि शिक्षक के पिता ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

fire-in-vaishali

वैशाली में आग लगने से 18 घर जलकर हुए राख, 18 पशुओं की मौत

Zonal Stories Desk

वैशाली: देर रात लगी भीषण आग में 18 घर जलकर राख हो गए. यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है. इसमें तकरीबन 18 मवेशियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बतौर रिपोर्ट, 18 मृत पशुओं में एक भैंस और 17 बकरियां है. पीड़ित परिजनों को मुखिया एवं CO के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगा अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.  

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on