• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Corona control in Delhi

दिल्ली में कंट्रोल हो रहा है कोरोना, 24 घंटे में मात्र 623 मामले

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की रफ्तार बेहद सुस्त होती दिख रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो दिल्ली में कोरोना वायरस काबू में आ चुका है. पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 623 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत भी हुई है. 18 मार्च के बाद से दिल्ली में 1 दिन में सबसे कम मामले आए हैं.

  • Source : TV 9 Hindi
motihari pax adhyaksh murder

रोहतास: आधी रात में पुरा मर्डर, अकेली महिला को अपराधियों ने बनाया निशाना

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: रोहतास जिले से क्राईम की नई वारदात सामने आई है. जहां आधी रात में अपराधियों ने घर में घुस कर महिला की गोली मार कर हत्या कर दी है. ये घटना दिनारा थाना क्षेत्र के चिलहरुआ गांव का है. मामले की जानकारी मिलते ही रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. मृतका की पहचान चिलहरुआ के रहने वाले सुरेंद्र शाह की पत्नी सरोजा देवी की नाम से हुई है.

DSP rape case news

DSP ने अपने ही बहन के साथ किया बलात्कार, हुआ सस्पेंड

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. डीएसपी सोमेश मिश्रा पर 12 साल तक बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से उसे एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. बतौर रिपोर्ट, बिहार पुलिस सोमेश को काफी समय से तलाश कर रही थी, जिसके बाद उसे झारखंड के साहेबगंज से अरेस्ट किया गया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि लड़की DSP की रिश्तेदार है. बता दें, सोमेश यूपी के गोंड़ा के रहने वाले हैं.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

Patient firing on doctor

डॉक्टर ने मरीज से कहा मास्क पहनने के लिए कहा तो मरीज ने डॉक्टर पर कर दी फायरिंग

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: एक डॉक्टर ने मरीज को मास्क पहनने के लिए कह दिया तो गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर फायरिंग कर दी है और वहां से भाग गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मरीज के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ राजा राम के क्लीनिक पर परमीत नाम का युवक बुखार की शिकायत लेकर आया, वह मास्क नहीं पहने हुए था डॉक्टर ने उसे मास्क पहन कर आने के लिए कहा.  गुस्साया युवक कुछ देर बाद अपने दोस्त के साथ क्लीनिक पर पहुंचा और डॉक्टर राजा राम पर फायिरंग कर दी.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार सरकार का बड़ा फ़ैसला, कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज!

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बड़ा फ़ैसला लिया है. बिहार सराकर ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया है. अब कोरोना से जूझ रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने ट्वीट करके लिखा, ‘इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.’  

chandauli highway accident

Breaking: चंदौली में हाइवे पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर

Zonal Stories Desk

चंदौली: 28 फरवरी की सुबह 7 बजे के करीब चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास हाईवे पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है, जिसमें बस चालक की मौके पर मौत हो गई है. एक दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते हीं यूपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बतौर रिपोर्ट, बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी थी.

car driver take mask

‘कागज का बेकार टुकड़ा’, दिल्ली दंगे की विजिलेंस रिपोर्ट पर HC

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली दंगों की विजिलेंस रिपोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट ने महज़ कागज का बेकार टुकड़ा बताते हुए खारिज कर दिया है, और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर को 5 मार्च के दिन कोर्ट में पेश होकर सफाई देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दंगे से जुड़ी जानकारी मीडिया में लीक होने पर फटकार लगाई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में षड़यंत्र रचने के आरोप में 24 साल के आसिफ इकबाल तन्हा पर UAPA के तहत FIR दर्ज कर उसे मई में गिरफ्तार किया था. दंगे में 53 लोग मारे गए थे.

Delhi Police arrested gang

दिल्ली: बिल्डरों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर एक बिल्डर से 96 लाख की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनके पास से 30 लाख रुपये नकद और कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. आरोपी की पहचान गोविंद झा, संजू कुमार सिंह, करार हुसैन खान, वसीम उर्फ उमेश, तौफीक अहमद, विजय कुमार और आनंद सिंह के नाम से हुई है जो अभी पुलिस के गिरफ्त हैं.

up Lockdown CM yogi

यूपी में लॉकडाउन पर सरकार का रुख साफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है. आए दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्य की सरकारों ने विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ किया है कि अभी सरकार यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है. इसलिए मजदुर पलायन ना करें.

Delhi government preparing for third wave

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार खुद को कर रही है तैयार, चीन से मंगाए 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने चीन से करीब 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “दूसरी लहर हमारे नियंत्रण में है और तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. इनसे 3000 बेड सेट किए जा सकते हैं. चीन से दिल्ली तक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने में मदद करने के लिए एचसीएल, गिव इंडिया फाउंडेशन और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

Corona Funeral Death line

Cororna Death: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर परिजनों को लगानी पड़ रही लंबी लाइनें

Zonal Stories Team

GHAZIABAD: कोरोना से हाहाकार इस प्रकार मचा हुआ है कि जिनकी मौत हो जा रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर परिजनों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य गाजियाबाद के हिंडोन शमशान घाट का‌ भी है. हालात इतने नाजुक हैं कि एक दो नहीं, बल्कि 14-14 एंबुलेंस कोविड-19 मरीजों के शवों को लेकर श्मशान घाट के बाहर उनके अंतिम संस्कार के लिए खड़ी इंतजार कर रही हैं.  

rohtas road accident

रोहतास: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा एक्सीडेंट, आधा दर्जन लोग जख्मी

Zonal Stories Desk

रोहतास: रोहतास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है, जहां दो स्कॉर्पियों के बीच आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ये हादसा शाकुंतलम आईटीआई के सामने हुआ है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. रोहतास में इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं.  

Fake injection doctor coronavirus

डॉक्टर के घर पर बन रही थी ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के एक डॉक्टर के घर पर मरीजों की जान जोखिम में डालने वाले ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित एक डॉक्टर के घर पर पर हो रहे गोरखधंधे से पर्दा उठाकर दो डॉक्टर व एक इंजीनियर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी, रेमडेसिविर समेत कोविड व ब्लैक फंगस की नकली इंजेक्शन बना रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3293  इंजेक्शन बरामद किए हैं.

दिल्ली में गुरुवार को मिले कोरोना के 238 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 4000 से भी कम हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. धीरे-धीरे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं.

Girl was gangraped by doctors

प्रयागराज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने किया लड़की से गैंगरेप

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने हैवानियत की हद पार कर दी. ऑपरेशन के दौरान हैवान डॉक्टरों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. बीते 21 मई को लड़की का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पीड़िता के भाई ने ऐसा रन अस्पताल के 4 डॉक्टरों के खिलाफ अपनी बहन के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

Bride marriage Groom's brother

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा बड़ा भाई, दुल्हन ने देवर से कर ली शादी

Zonal Stories Team

PALIGANJ: बिहार के पालीगंज में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन वहां अचानक पुलिस एक लड़की को लेकर पहुंच गई और वह लड़की दूल्हे को अपना पति बताने लगी. लड़की अपने साथ सबूत भी लाई थी. इसके बाद शादी को रुकवा दिया गया. जब शादी रुक गई तो दुल्हन ने दूल्हे के छोटे भाई यानी अपने देवर से शादी करने की हामी भर दी. दरअसल, बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके घर वाले उसके घरवालों ने उसे दूसरी शादी के लिए मजबूर किया था.

Five people murdered in AYODHYA

अयोध्या में एक परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

AYODHYA: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया .  युवक ने अपने ही सगे मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला. इस हादसे के बाद से ही पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट है. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस की 5 टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए लगी हुई हैं. यह पूरी घटना अयोध्या के निसारु गांव की है, जहां आरोपी अपने मामा के साथ रहता था. पिछले कुछ दिनों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.  

Delhi Coronavirus new cases

मंगलवार को दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 316 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली में लगी पाबंदी हटाना शुरू कर दी है. मंगलवार से तो दिल्ली में मेट्रो की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 41 मरीजों की मौत भी हुई है.

UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी पेपर लेस बजट, कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का हो सकता ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी में 22 फरवरी को योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण वजट पेश करने जा रही है. यह पहला पेपर लेस बजट होगा.  यानि इसे टेबलेट के सहारे पेश किया जाएगा, जिसे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में प्रस्तुत करेंगे. सुत्रों के मुताबिक, बजट का आकार 5 लाख करोंड़ से ज्यादा हो सकता है. बजट में सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान कर सकती है.

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Roadmap of mukhtar ansari

पंजाब से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट होंगे बाहुबली मुख्तार अंसारी, जानिए रोडमैप

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी पुलिस की टीम माफिया मुख्तार अंसारी को लेने रोपण के रुपानगर जेल पहुंच चुकी है. कुछ देर में पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के कस्टडी में सौंप देगी, जिसके बाद उसे यूपी के बांदा जिले की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उसकी पत्नी ने आशंका जताई है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा सकता है. बता दें, यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए SC में कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

Teacher job fake certificate

फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर कर रहे थे शिक्षक की नौकरी, अब हो गई है FIR नौकरी भी गई

Zonal Stories Team

BALIYA: बलिया के दो सगे भाई फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे. विभाग को जानकारी मिली तो विभाग ने एक्शन लेते हुए नौकरी से पत्ता काट दिया है. जबकि एक भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. यह जांच 2017 से ही चल रही थी. दोनों भाइयों के यूनिवर्सिटी से शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की गई.    

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

CM yogi on Koo App

अब दोबारा नहीं देना होगा टीईटी का एग्जाम, सीएम योगी ने दी प्रस्ताव को हरी झंडी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता प्रदान करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा एक बार उत्तरीण करने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अभी तक जितनी बार शिक्षक की वैकेंसी निकली थी, उतनी बार अभ्यार्थियों को टीईटी की परीक्षा पास करनी पड़ती थी उसके बाद मुख्य परीक्षा देनी होती थी.

Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

zoo in Raniganj

बिहार को मिला तोहफा, पटना के बाद रानीगंज में बनेगा नया चिड़ियाघर

Zonal Stories/Seemee

पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने एक घोषणा की है कि अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर बनाया जाएगा. बिहार में इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 में वन और जलवायु परिवर्तन विभाग को 737.75 करोड रुपये देने का प्रावधान किया गया है. बिहार में इसके बाद अब दो चिड़ियाघर हो जाएगा. राजधानी पटना में राज्य का एकमात्र चिड़ियाघर गांधी जैविक उद्यान है.

Navneet Kalara got bail

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को मिल गई जमानत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब अपने चरम पर थी, तब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर नवनीत कालरा ने हजारों लोगों की जिन्दगी छीन कर करोड़ों रुपए कमाए थे. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन अब दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा को जमानत दे दी है. नवनीत कालरा को एक लाख के मुचलके और दो श्योरिटी देनी होंगी.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में जमीन विवाद को लेकर चली गोली मारा गया भतीजा, चाचा घायल

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. मरने वाले की पहचान स्व.परमानंद सिंह के बेटे सुरेश सिंह (47) के रूप में की गई है. वहीं इस गोलीबारी में मरने वाले के चाचा चाचा कलक्टर सिंह (62) भी‌ घायल हो गए हैं.

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

Wrestler Sushil Kumar confesses

पुलिस पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने कबूला सच

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते 5 मई को सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अपने साथी रेसलर सागर की हत्या की थी,‌ उसी दिन से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार ने पुलिस की पूछताछ में सच को कुबूल कर लिया है लेकिन उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

Holi violence in Bihar

होली हिंसा में 41 की मौत, बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में होली पर हुई हिंसा में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार पुलिस के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हुए अलग-अलग घटनाओं में 38 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अकेले पटना में 5 लोगों की हिंसक झड़प में हत्या कर दी गई है. वहीं बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक महिला को गोली मारने की घटना सामने आई है. महिला को अश्लिल गाना बजाने के विरोध करने पर गोली मारी गई है.

IPL Australian Player Government

IPL खेलने गए खिलाड़ियों को वापस लाने की ज़िम्मेदारी, हमारी नहीं: ऑस्ट्रेलिया सरकार

Zonal Stories Team

भारत में महामारी कोरोनावायरस के खौफ को देखते हुए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. और अपने देश वापस जाने की सोच रहे हैं. लेकिन ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने साफ कर दिया है कि इस समय आस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर नहीं है खिलाड़ी अपनी मर्जी से अपील खेलने गए थे वापस आने के लिए उन्हें खुद से ही इंतजाम करना पड़ेगा, सरकार कुछ नहीं कर सकती. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने वाली सभी फ़्लाइट 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी है.

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

CORONAVIRUS new cases UP

UP में सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 727 मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है. यूपी के 3 जिलों में मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में अभी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है क्योंकि यहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 15681 है.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

Ram Raheem apeel for parol

बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम ने बीमार मां से मिलने के लिए मांगी आपात परोल

Zonal Stories Team

CHANDIGARH: अपनें शिष्या के साथ ब्लातकार करने वाला हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में 20 साल की‌ सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए आपात पैरोल मांगी है. गुरमीत राम रहीम ने 21 दिनों के लिए परोल मांगी है.

LJP party chirag paaswan

पार्टी में कलह के बीच चाचा पशुपति के रवैए को लेकर चिराग पासवान ने भरी हुंकार, कहा शेर के बेटा हूं…..

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी इस समय कलह के दौर से गुजर रही है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच संघर्ष जारी है. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति के खिलाफ हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि  ”मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं… ना मैं पहले डरा हूं और ना ही आगे डरूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है.”

7 वर्षीय पुत्री पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची, स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे 2500 रुपए

Zonal Stories Desk

बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव की 26 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया था. आज मृतक व्यक्ति के मासूम बच्चे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों के द्वारा 2500 की रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद मासूम ये बात सुनकर घबरा गए. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को मिल चुकी है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on