SAHJHANPUR: शाहजहांपुर का अनुज चेतन कठेरिया ने पांच शादी पहले ही की थी और छठवीं शादी करने की फिराक में था, लेकिन उसकी पांचवी पत्नी ने उसकी ख्वाहिश पर पानी फेर दिया. वह shaadi.com वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर कई लड़कियों से बातें करता था. पांचवी पत्नी ने कई बार पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने चेतन को कभी गिरफ्तार ही नहीं किया. चेतन अपनी पांचवी पत्नी का खूब उत्पीड़न करता रहा. 3 साल पहले ही उसके पांचवी पत्नी को पता चल गया था कि उसकी चार और पत्नियां हैं.