• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Supervisor died in Rohtas

रोहतास: ट्रांसफर के 24 घंटो में सुपरवाइजर तीजामुनी की हुई मौत, राजपुर में थी पोस्टेड

  • Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के राजपुर में पोस्टेड पर्यवेक्षिका तीजामुनी देवी की आज वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीजामुनी का 25 फरवरी को राजपुर से चेनारी प्रखंड में ट्रांसफर किया गया था. बता दें, रोहतास जिले में कार्यरत 49 पर्यवेक्षिकाओं का 9 साल बाद ट्रांसफर हुआ था. तीजामुनी से भी पहले कार्य अवधि के दौरान दो अन्य पर्यवेक्षिकाओं की मृत्यु हो चुकी है.

  • Source : Rohtas Patrika
Sputnik V available bihar

स्पूतनिक वी को लेकर खूशखबरी, पटना के इस हॉस्पिटल में लगेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भी अब लोग रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी का डोज ले सकेंगे. इसकी शुरूआत पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल जयप्रभा मेदांता से होगी. मेदांता के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा है कि शुक्रवार से स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की सभी जरूरी तैयारी कर ली गई है. बतौर रिपोर्ट, टीका बुधवार को ही पहुंचना था लेकिन कुछ कारणों के चलते गुरूवार की सुबह तक पहुंचेगा. यह टीका 91% से अधिक प्रभावशाली है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

DELHI lockdown

दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स नहीं है, ऑक्सीजन की कमी हो गई है और केस बढ़ते जा रहे हैं. पछले 24 घंटे में दिल्ली में 25462 नए कोरोना के मामले आए हैं.

Two smugglers arrested in rohtas

रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर गांजा तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है.  रोहतास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक, तस्कर गांजा को सासाराम के डिहरी से एक छोटका मोड़ लेकर जाने वाले थे. पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर बोलेरो में सवार 4 तस्करों में 2 को पकड़ लिया, जबकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम नागेंद्र पाण्डेय और अजीत पाण्डेय है. पुलिस ने 13 पैकेट में भरे 24kg  गांजा तस्करों से बरामद किया है.

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

Delhi Government Coronavirus Death

कोरोना से मरने वालों के ‌परिवार वालों को दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे. “

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

muzaffarpur crime news

रोहतास: सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर क्राइम की एक और घटना सामने आई है. अपराधियों ने लुट के प्रयास से सीएसपी संचालक को गोली मार दी. जिसके बाद निजी कंपनी का सीएसपी चला रहे शुभम कुमार को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभम बक्सर जिला के मठीला के रहने वाले हैं. अपराधियों ने जयराम गली में घर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

Election Commission Supreme Court

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Zonal Stories Team

मद्रास हाईकोर्ट ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस की लहर का ज़िम्मेदार चुनाव आयोग को ठहराया था और कहा था कि चुनाव आयोग के खिलाफ़ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. अब चुनाव आयोग मद्रास हाईकोर्ट की इस टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में मद्रास हाईकोर्ट की ‘अपमानजनक टिप्पणी’ पर याचिका दाखिल की है.

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Bihar declared Black Fungus Epidemic

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भारी तादाद में ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने इससे जुड़े कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. देश में धीरे-धीरे ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और भी कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

IPL Australian Player Government

IPL खेलने गए खिलाड़ियों को वापस लाने की ज़िम्मेदारी, हमारी नहीं: ऑस्ट्रेलिया सरकार

Zonal Stories Team

भारत में महामारी कोरोनावायरस के खौफ को देखते हुए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. और अपने देश वापस जाने की सोच रहे हैं. लेकिन ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने साफ कर दिया है कि इस समय आस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर नहीं है खिलाड़ी अपनी मर्जी से अपील खेलने गए थे वापस आने के लिए उन्हें खुद से ही इंतजाम करना पड़ेगा, सरकार कुछ नहीं कर सकती. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने वाली सभी फ़्लाइट 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी है.

Panchayat chunav in UP

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गढ़ में ‘पिछड़ा’ बनेगा प्रधान, आरक्षण लिस्ट जारी

Zonal Stories/Pooja

लखनऊ: मंगलवार को यूपी पंचायत चुनाव के चलते आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे का गढ़ कहे जाने वाले बिकरु गांव के सीट को आरक्षित कर दिया गया है. अब वहां से पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी प्रधानी का चुनाव लड़ सकेगा. सीट आरक्षित होने के कारण 25 साल से चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे विकास दूबे के परिवार से प्रधानी चली जाएगी.

UP Board Class 10th

यूपी बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास, 100 साल में पहली बार होगा ऐसा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. और जल्द ही सभी विद्यार्थियों को बोर्ड अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब 10वीं में सभी विद्यार्थी पास होंगे. पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहेगा. इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड की दसवीं में कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा.

महिला कांस्टेबल से जबरन अपनें बच्चों को ट्यूशन पढ़वाता है SHO, मना करने पर करा देता है ट्रांसफर

Zonal Stories Team

SEETAPUR: सीतापुर जिले के सकरन थाने के थाना अध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा अपने बच्चों को थाने की महिला कांस्टेबल से ट्यूशन पढ़वाते हैं. महिला कांस्टेबल ट्यूशन पढ़ाने से मना करती हैं तो SHO साहब अपने पद का गलत उपयोग करके महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब का परिवार थाने में ही रहता है. जो लेडीज़ कांस्टेबल उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर देती है वह उसका ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब अब तक 3 लेडीज़ कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा चुुुका है.

Delhi CM Oxygen Shortage

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत CM केजरीवाल ने हाथ जोड़कर केन्द्र सरकार से मांगी मदद

Zonal Stories Team

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी इस कदर हो गई है कि कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मौत का कारण बन रही है. दिल्ली के अस्पतालों की हालात इतने गंभीर हैं कि खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर मदद मांगी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “कुछ अस्पतालों में तो कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराएं.”

UP FIR Coronavirus Helper

ऑक्सीजन से तड़प रहे लोगों की जान बचाने वाले के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

Zonal Stories Team

JAUNPUR: कोरोना से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं. इस माहामारी में हर एक इंसान एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. दवा की जरूरत हो या फिर ऑक्सीजन की लोग एक दूसरे की सहयात कर रहे हैं. लेकिन यूपी में ऐसे ही युवक के खिलाफ़ यूपी में मुकदमा दर्ज हो गया. यूपी के जौनपुर में लोगों की जान बचाने वाले वाले एम्बुलेंस मालिक पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोट मांगने गए बीडीसी उम्मीदवार की अगली सुबह खेत में मिली लाश

Zonal/Rohtas Patrika

MAINPURI: यूपी के मैनपुरी जिले के एक गांव में बीडीसी पद का प्रत्याशी शाम को अपने घर से वोट मांगने के लिए बाहर निकला था. वोट मांगते मांगते रात बीत गई, लेकिन उम्मीदवार अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने छानबीन शुरू की, तो उसकी लाश सुबह खेत में मिली. बताया जा रहा है कि बीडीसी प्रत्याशी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मैनपुरी में  19 अप्रैल को दूसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान डाले जाएंगे.

Dr. REDDIES LAB PRODUCE SPUTNIK VACCINE

भारत में डॉ रेड्डीज लैब बनाएगी स्पूतनिक वी वैक्सीन

Zonal Stories Team

DELHI: अगले सप्ताह से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी. अभी तक इस वैक्सीन कि रूस से 1.5 लाख डोज भारत आ चुकी हैं. वहीं, भारत में डॉ रेड्डीज लैब इस वैक्सीन का उत्पादन करेगी. आज हैदराबाद में एक व्यक्ति को स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.

Allahabad High Court refused to give protection

पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने संरक्षण का आदेश देने से इनकार

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ लिव इन में रह रही महिला के लिए संरक्षण देने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 5 हज़ार रुपए का हर्जाना लगाया है. कोर्ट ने पत्नी को संरक्षण देने से साफ़ इंकार कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “अनुच्छेद 21 सभी नागरिकों को जीवन जीने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में हो, तभी लागू होगी.”

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित टास्क फोर्स ने दिया बड़ा बयान

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर गठित टास्क फोर्स ने बड़ा बयान दिया है. टास्क फोर्स का कहना है कि “वर्तमान हालात और करोना की स्थिति में ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति के लिए जो भी कुछ किया गया है, वह अभूतपूर्व है. समस्या ढांचागत है. उसे भी बहुत कुछ दूरस्थ किया गया है. जरूरत है ऑक्सीजन उपयोग के सही प्रबंधन की.” यानी टास्क फोर्स का कहना है कि अगर ऑक्सीजन के वितरण को लेकर सही प्रबंधन किया जाए तो ऑक्सीजन की किल्लत से निजात पाया जा सकता है.

ETA SP died Coronavirus

गाना गाते हुए एटा के एसपी का वीडियो वायरल, कोरोना से हो गया है निधन

Zonal Stories Team

ETA : उत्तर प्रदेश के एटा जिले का क्राइम एसपी का एक वीडियो जिसमें वह गाना गा रहे हैं, उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी राहुल कुमार ‘कभी तो खैरियत पूछो ना’ गाना गा रहे हैं. राहुल कुमार हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है. करीब 10 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एटा सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

muzaffarpur crime news

पति ने किया पत्नी का मर्डर, घरेलू विवाद में चलाई गोली

Zonal Stories Desk

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय में एक पति ने पत्नी की गोलीमार कर हत्या कर दी है. गोली की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया है. बतौर रिपोर्ट, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद आरोपी पति ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Poori Sabji

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी बनवा रहा था पूड़ी सब्जी, पुलिस सबको थाने उठा लाई

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं ऐसे में प्रत्यासी वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलीगढ़ के साथिनी गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान पद 85 वोल्ट खुलवाने के लिए पूरी सब्जी की दावत देने वाला था लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बनी बनाई पूड़ी-सब्जी, हलवाई के बर्तन समेत सभी को थाने उठा लाई. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Marpeet

UP PANCHAYAT CHUNAV: फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ पर मचा बवाल, कहीं हुई तोड़फोड़ तो कहीं हुई फायरिंग

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण, (19 अप्रैल) की  वोटिंग की जा रही है. कई जिलों के गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट की खबरें सामने आई है. दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में वोटिंग जारी है. आजमगढ़ में कुछ अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर पानी डाल दिया तो प्रतापगढ़ में चुनाव अधिकारियों से नाराज महिलाओं ने तोड़फोड़ की वहीं अमरोहा में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई.

Chunav aayog state secretaries

चुनाव आयोग का राज्य के सचिवों को फरमान, कहा जीत के आवेश में राजनीतिक दल ना करने पाए पार्टी

Zonal Stories Team

चुनाव आयोग ने बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी, और तमिलनाडु में चल रही विधानसभा की गिनती के बीच में ही इन राज्यों के मुख्य सचिवों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि जीत के बाद पार्टियां जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भीड़ ना लगाने पाएं. चुनाव आयोग ने कड़े लहजे में कहा है कि अगर किसी भी राज्य में जीत पर नेताओं का‌‌ मजमा लगता है वहां के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा.

Corona Funeral Death line

Cororna Death: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर परिजनों को लगानी पड़ रही लंबी लाइनें

Zonal Stories Team

GHAZIABAD: कोरोना से हाहाकार इस प्रकार मचा हुआ है कि जिनकी मौत हो जा रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर परिजनों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य गाजियाबाद के हिंडोन शमशान घाट का‌ भी है. हालात इतने नाजुक हैं कि एक दो नहीं, बल्कि 14-14 एंबुलेंस कोविड-19 मरीजों के शवों को लेकर श्मशान घाट के बाहर उनके अंतिम संस्कार के लिए खड़ी इंतजार कर रही हैं.  

Bihar jamui crime news

अरहर के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश, शाम को निकले थे ट्यूशन पढ़ने

Zonal Stories Desk

JAMUI: बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड की पैरगाहा पंचायत में एक छात्र और एक छात्रा की लाश मिली है. जो राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम के पास के एक अरहर की खेत में पाई गई. ग्रामीण इसको मर्डर बता रहे हैं तो वहीं पुलिस इसे सुसाइड मान रही है. पुलिस को इसकी सूचना एक चरवाहे ने दी थी. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनो शुक्रवार की शाम ट्यूशन पढ़ने निकले थे, जिसके बाद घर नहीं लौटे थे.    

jharkhand father raped

दोस्ती के नाम पर कलंक, भाभी के साथ की ऐसी हरकत

Zonal Stories Desk

लखीसराय: लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को दो बदमाशों  ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. दोनो बदमाश नशे की हालत में अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पति ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बतौर रिपोर्ट, दोनो आरोपी में एक पंकज साव पर कबैया थाना क्षेत्र में पहले से एक रेप का मामला दर्ज है.

Heavy rainfall in Bihar

बिहार में भारी बारिश के चलते गहराया बाढ़ का संकट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में तय समय से कुछ दिन पहले ही मानसून आ गया. मानसून आने के साथ ही लगातार भारी बारिश के चलते बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में तो तबाही का मंजर भी दिख रहा है.

Fake injection doctor coronavirus

डॉक्टर के घर पर बन रही थी ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के एक डॉक्टर के घर पर मरीजों की जान जोखिम में डालने वाले ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित एक डॉक्टर के घर पर पर हो रहे गोरखधंधे से पर्दा उठाकर दो डॉक्टर व एक इंजीनियर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी, रेमडेसिविर समेत कोविड व ब्लैक फंगस की नकली इंजेक्शन बना रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3293  इंजेक्शन बरामद किए हैं.

Prashant Kishore join congress

प्रशांत किशोर ने ज्वाइन किया कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर के प्रधान सलाहकार के पद पर ज्वाइन किए जाने पर मुझे खुशी हो रही है.” बता दें, पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत दिलाने में प्रशांत किशोर का अहम योगदान रहा था. आज से एक साल पहले प्रशांत ने जनता दल(यूनाइटेड) से इस्तीफा दिया था.

Bihar Police fitness

Bihar Police को फिट रखने के लिए नीतीश सरकार का मास्टर प्लान

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में लंबाई के अनुपात से ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों का वेट घटाने के लिए खेल-कूद और पीटी-परेड के साथ भारी भरकम पुलिसवालों के बीच वजन कम करने की प्रतियोगिता कराने की बात कही गई है. जो जीतेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए पुलिसकर्मी को शुरूआत में पुलिस लाइन में जाकर अपना नाम, रैंक और वजन दर्ज कराना होगा. डेढ़ महीने बाद यानि अगस्त में दर्ज कराए गए पुलिसकर्मी के वजन की दुबारा जांच की जाएगी, और जिसका वजन सबसे ज्यादा घटा होगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा.

rohtas dalit girl kidnapping

11 लड़कियों पर एक स्टूडेंट ने लगाया रैंगिग का आरोप, ‘एसिड अटैक की मिली थी धमकी’

Zonal Stories Desk

पटना: पटना में एक स्टूडेंट ने 11 लड़कियों और हॉस्टल के वार्डन पर रैंगिग करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिन लड़कियों की शिकायत की है. वो पटना के आशियाना-दीघा रोड पर मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट की सीनियर बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वो फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है. उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लड़कियों ने 8 मार्च को पीड़िता को बंधक बना लिया था, और उसके साथ गाली-गलौज की थी.

Delhi MCD election Result

लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे केजरीवाल, जय हिंद के लगाए नारे

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे हैं, जहां वो एक रोड शो में शामिल हुए. सूरत के लोगों ने उन्हें मुख्य विपक्षीय दल के रुप में चुना है. सीएम ने 24 फरवरी को एक वीडियो जारी कर सुरत आने को बोला था. बतौर रिपोर्ट, रोड शो के दौरान उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए और लोगों से गुजराती में उनका हाल भी पूछा.

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 1500 रुपए और मुफ्त शिक्षा देगी नीतीश सरकार

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि महामारी के इस दौर में जिस भी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है, जो बच्चा इस महामारी में अनाथ हो चुका है, उसकी देखभाल राज सरकार करेगी और बच्चे को 18 वर्ष की उम्र तक हर माह 1500‌ रुपए की आर्थिक मदद देगी. साथ ही साथ राज्य सरकार की तरफ से बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी.

Bihar Panchayat Election nomination cost

ग्राम प्रधान को कितनी मिलती है सैलरी? जीतने के लिए तरसते हैं लोग

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरु होने जा रहे हैं. तीन स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला स्तर ग्राम प्रधान का होता है, जिसे यूपी में ‘प्रधानी का चुनाव’ भी कहा जाता है. पंचायत का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार एक प्रधान को मात्र 3500 रुपये प्रति महीने देती है.

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

Delhi MCD election Result

26 फरवरी को गुजरात दौरे पर जाएंगे CM केजरीवाल, सुरत की जनता का किया धन्यवाद

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक वीडियो के जरिए केजरीवाल ने सूरत के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने कांग्रेस को हरा कर आम आदमी पार्टी(AAP) को एक मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुना है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति शुरु की है जो ईमानदारी, काम, अच्छे स्कूल, अस्पतालों और सस्ती बिजली की राजनीति है. बता दें, सीएम केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के सुरत दौरे पर जाएंगे.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on