• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Kejriwal appeals cancels CBSE exam

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार रद्द करें CBSE की परीक्षा

  • Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि इस बार दिल्ली के 6 लाख बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे. इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है. इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द करें.

  • Source : Live Hindustan
corona third wave guleria

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टर गुलेरिया ने दिए 3 ‘मंत्र’

Zonal Stories Team

DELHI: एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, और साथ ही बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है. गुलेरिया ने पहले मंत्र में ‘कोविड एप्रोप्रिएट’ यानि की सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क पहनने, दूसरे में ‘निगरानी’ मतलब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे ट्रैक कर जरूरी कदम उठाने और आखिरी यानि की तीसरे मंत्र में वैक्सीनेशन की स्पीड और तेज करने की बात कही है.

यूपी के शिक्षा मंत्री के भाई ने एसिस्टेंस प्रोफ़ेसर के पद से दीया इस्तीफा, EWS कोटे से हुई थी नियुक्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत उनकी नियुक्ति की गई थी. लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद शिक्षा मंत्री को निशाना बनाया गया और बीजेपी सरकार की आलोचना की गई, जिसके बाद अब डॉक्टर अरुण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.  

Delhi Coronavirus Oxygen Demand

दिल्ली की हालत में हो रहा है सुधार, ऑक्सीजन की मांग घटी

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. जिससे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं. ऑक्सीजन की मांग में भी कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 8500 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर करीब 12 के आसपास है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में सख्त लॉकडाउन के चलते दिल्ली के हालत में सुधार हो रहा है.

CEO poonawala Serium Institute

सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा ताकतवर लोगों से मिल रही हैं धमकियां

Zonal Stories Team

भारत में रोजाना कोरोनावायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. उधर वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. कोवीशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन के डिमांड के लिए बढ़ते दबाव को लेकर कहां है कि उन्हें भारत के कई प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिल रही है. भारत सरकार ने पुणे वालों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है वह लंदन चले गए हैं.

CM Kejriwal PM Modi Meeting

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील- सेना अपने हाथ में ले सभी ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग के दौरान अपील की है कि देश में जितने भी ऑक्सीजन प्लांट है उसे सेना अपने हाथ में ले. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री होकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. आपने दिल्ली की ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई, इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा से जोड़ा जाए ताकि जल्द से जल्द दिल्ली के हॉस्पिटल तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके.

Lockdown extended in Maharashtra

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

MUMBAI: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लगे हुए लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. वहीं महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले लोगों को rt-pcr टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी. महाराष्ट्र में लॉकडाउन 16 मई को खत्म होने वाला था जिसे बढ़ाकर अब 1 जून तक कर दिया गया है.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

UP Itawah Road Accident

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Desk

ITAWAH: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा डीसीएम पलटने से हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.

Delhi Highcort Oxygen Shortage Hospital

दिल्ली के हॉस्पिटल की हाईकोर्ट में गुहार, ऑक्सीजन के संकट से मर रहे मरीज, स्टॉक खत्म

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के अस्पतालों में चल रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दिल्ली हाईकोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार को फटकार भी लगा चुकी है. शांति मुकुंद हॉस्पिटल ने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा है कि “जितनी मात्रा में ऑक्सीजन मुहैया कराई गई थी उस मात्रा में कमी कर दी गई है किशनगढ़ से अस्पताल के मरीज मर रहे हैं साथ ही ऑक्सीजन के स्टॉक भी खत्म हो रहे हैं.” दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को 2.69 मीट्रिक टन ऑक्सीजन शांति मुकुंद हॉस्पिटल को मुहैया कराने के निर्देश दिया है.

Fake army officer ISI

लोगों को इंप्रेस करने के लिए गार्ड बन गया था आर्मी का फर्जी ऑफिसर, ISI ने उसे एजेंट बनने का दिया था ऑफर

Zonal Stories Team

DELHI: 40 वर्षीय दिलीप कुमार जो एक कार्ड था उसने लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने आपको फर्जी आर्मी का अफसर बना लिया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे असली आर्मी का ऑफिसर मानकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की और अपना एजेंट बनने का भी ऑफर दिया था. पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड और आर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है. भारत की खुफिया एजेंसी दिलीप कुमार पूछताछ कर रही हैं.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

Kite thred neck cut

बाइक से जा रहा था युवक, रास्ते में पतंग के मांझे से कट गई गर्दन

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक स्पीडी के साथ बाइक चलाते हुए जा रहा थाा, अचानक मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर उसकी गर्दन पतंग के मांझे की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आधी गर्दन कटने के बाद जैसे ही वह बाइक से नीचे गिरा तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई.

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

Covishield Vaccine Lucknow 18+

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की इतनी डोज

Zonal Stories Team

Covishield Vaccine Lucknow 18+LUCKNOW: यूपी में 1 मई से 18 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया था लेकिन  वैक्सीनेशन सिर्फ 5 जिलों में ही किया जा रहा था. 10 मई से प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

Jagdev Prasad Jayanti

रोहतास: धूमधाम से मनाया गया जगदेव प्रसाद की जयंती

Zonal Stories Desk

सासाराम: रविवार को चंद्रगुप्त मौर्या सेवा समिति के तहत स्थानीय जगदेव चौक पर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. हरीश कुमार, मिथलेश कुमार, निर्मल कुमार सिंह एवं संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें जगदेव प्रसाद के विचारों को व्यक्त किया.

300 मीटर दूर दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में उमड़ा हुजूम

Zonal Stories Desk

बुलंदशहर: 21 फरवरी को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. ‘शाकिर’ नाम के दूल्हे ने अपने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने घर से 300 मीटर दूर दुल्हन ‘बानो’ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था. गांव में हुई इस शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूल्हा शाकिर ने बताया, “उनका बचपन से सपना था कि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर लेकर घर आए.”

fire-in-vaishali

वैशाली में आग लगने से 18 घर जलकर हुए राख, 18 पशुओं की मौत

Zonal Stories Desk

वैशाली: देर रात लगी भीषण आग में 18 घर जलकर राख हो गए. यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है. इसमें तकरीबन 18 मवेशियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बतौर रिपोर्ट, 18 मृत पशुओं में एक भैंस और 17 बकरियां है. पीड़ित परिजनों को मुखिया एवं CO के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगा अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.  

katihar father helpless

बेटे की लाश झोला में रखकर मीलों चला ‘बिहारी बाप’, दो अधिकारी सस्पेंड

Zonal Stories Desk

कटिहार: बिहार पुलिस की लापरवाही के चलते कटिहार जिले में एक पिता को अपने बेटे की लाश प्लास्टिक के बोरे में भरकर 3 किमी तक पैदल चलना पड़ा है. अब इसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले भागलपुर के गोपालनगर थाना इलाके के रहने वाले लेरू यादव का 14 साल का लड़का हरिओम नदी में गिरने के बाद लापता हो गया था. आज लेरू को हरिओम के शव के बारे में जानकारी मिली, जो कटिहार जिले के कुर्सेला थाना इलाके में नदी के तट

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

पति ने पार की हैवानियत की हद, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोक दी कील

Zonal Stories Team

RAMPUR: उत्तर प्रदेश के रामपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. रामपुर में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी. यह मामला तब सामने आया जब पत्नी ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पत्नी का कहना है, उसका पति शराब पीकर घर आया था और झगड़ा करने लगा. जब झगड़ा हद से ज्यादा गुजर गया तब उसका पति हैवान बन गया और उसने प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी.

road accident in NH-19

रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने गुस्से में डुमरी पुल किया जाम

Zonal Stories/Pratichha

खगड़िया: बिहार के खगड़िया से रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सहरसा- महेशखूंट मार्ग पर एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद परिजन काफी परेशान हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई कहीं जा रहे थे उसी दौरान बेकाबू ट्रैक्टर ने मृतक के बाइक में टक्कर मार दी. गुस्से में आकर लोगों ने हंगामा किया और डुमरी पुल जाम कर दिया है. मृतक के परिवार ने इस हादसे के बाद मुआवजे की मांग की है.

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

Darbhanga Blast pakistan connection

Darbhanga Blast मामले में दो गिरफ्तार, Pakistan कनेक्शन आया सामने

Zonal Stories Team

DARBHANGA: दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध भाईयों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों का नाम इमरान मालिक और मोहम्मद नसीर है. जो हैदराबाद के नामपल्ली के रहने वाले हैं. एनआईए के मुताबिक, 2012 में मोहम्मद नासिर पाकिस्तान गया था. बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर धमाका सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल से हुआ था.

बिहार में मजदूरों को अपने वेतन के लिए करना पड़ता है हड़ताल, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को हड़ताल करने के बाद ही वेतन मिलता है. मजदूरों ने बताया कि काम करने के बाद भी हमें महीने वेतन समय पर नहीं मिलता है. इसलिए हमें हमेशा अपने वतन के लिए आए दिन हड़ताल करना पड़ता है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि जब हम ठेकेदार से इसके बारे में पूछते हैं तो ठेकेदार सरकार से पैसे ना मिलने की बात करता है.

Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

new zealand cancel match pakistan

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर पीटा पाकिस्तान, इमरान के फोन के बाद भी नही माने पीएम

Zonal Stories/Hemang

DELHI: पाकिस्तान में 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच शुरू होने से पहले अचानक मैच खेलने से मना कर दिया. टीम ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान खुद रोकने की कोशिश किए और न्यूजीलैंड के पीएम को कॉल किया. उन्हें टीम की सुरक्षा का वादा भी किया, लेकिन पीएम जेसिंडा अर्डर्न नहीं माने. बता दें, इंग्लैंड ने भी अपने अगले माह के पाकिस्तान दौरा को रद्द कर दिया है.

benefit of sunlight

जानिए सूरज की रोशनी के क्या हैं फायदे?

Zonal Stories Desk

अगर आप सूरज की रोशनी में कुछ देर बिताते हैं तो आपको इसके कई फायदे मिल सकते हैं. इनमें से एक है विटामिन डी. विटामिन डी से ही हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है. सूरज की रोशनी में यूवीए मौजूद होता है. जो हमारे खून का सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखता है. इसके अलावा ब्लड ग्लूकोज लेवल को बेहतर बनाता है. सूरज की किरणों में सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन भी होते हैं. जो व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ जो लोग डिप्रेशन या एंग्जायटी से पीड़ित होते हैं. उनको मदद करता है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक

Bhagalpur murder news

भोजपुर में देर रात दो बहनों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के आरा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वलीगंज धरहरा चौकी के समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने दो बहनों को रिसेप्शन से लौटने के दौरान गोली मार दी, जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल भोजपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीड़िता की पहचान उत्तर प्रदेश के लोहता गांव निवासी मुबारक अली की बेटी शमा परवीन और बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर निवासी सनाउल्लाह की बेटी अलीशा नाज के रुप में हुई है. कारण अब तक पता नहीं चल पाया है कि गोली क्यों मारी गई थी.

Covishield Vaccine Lucknow 18+

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की इतनी डोज

Zonal Stories Team

Covishield Vaccine Lucknow 18+LUCKNOW: यूपी में 1 मई से 18 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया था लेकिन  वैक्सीनेशन सिर्फ 5 जिलों में ही किया जा रहा था. 10 मई से प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

road accident in NH-19

गोपालगंज में सड़क किनारे खड़े 2 होमगार्ड को बेकाबू कार ने कुचला, एक की मौके पर मौत

Zonal Stories/Pratichha

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में हुई सड़क हादसे में राह चलती एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े दो होमगार्ड को कुचल दिया है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक पर ये घटना हुई है, जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. फिलहाल घायल होमगार्ड मोहन साह को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. वहीं मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा के रुप में हुई है.

yogi government

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्ताव को मंजूरी, 1 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित

Zonal Stories/Pratichha

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा मंजूरी दे दी गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन को लगभग 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा है कि सरकार ने 250 करोड़ रुपये इस योजना के लिए दिया है. बता दें, इसका जिक्र पर्यटन सुविधाओं के अंतर्गत यूपी बजट में भी किया गया था.

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

Walking people vaccination

उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर लगवाया गया टीका

Zonal Stories Team

KISAGANJ: उत्तर प्रदेश में कोरोना‌ कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाद लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज में कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूमने निकले थे और तहसीलदार राजीव निगम और नायब तहसीलदार जा रहे थे. घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. जब यह मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम ने तहसीलदार से जवाब तलब किया.

Delhi government preparing for third wave

केजरीवाल ने केंद्र को घेरा, कहा अगर पाक से हुआ युद्ध तो केंद्र बोलेगा बम बनाया क्या

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेशों से वैक्सीन खरीदने को लेकर केंद्र सरकार को‌ घेरा है. केजरीवाल ने कहा वैक्सीन की खरीददारी का फैसला राज्यों पर छोड़ ना गलत है. केजरीवाल ने कहा, ” मान लो कल अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ, तो केंद्र सरकार ये कह देगी दिल्ली ने अपना परमाणु बम बनाया क्या, यूपी ने अपना टैंक बनाया क्या. बिहार ने क्या किया है. ऐसा नहीं हो सकता.”

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Zonal Stories Team

PULWAMA: कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. सेना के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है. नाका पार्टी में तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था लेकिन आतंकी अपने नाका मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.    

India Boxing Championship kota

मुक्केबाजी में लहराया परचम, भारत को दिलाया विश्व चैंपियनशिप का ताज

Zonal Stories Team

एक तरफ देश कोरोना की वजह से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ इस विषम परिस्थितियों को खुशी में तब्दील करने वाली खुशी भरी खबर आई है. राजस्थान की आरती अंचल की बेटी अरुंधति चौधरी ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा शहर में ट्रेनिंग लेने वाली अजय चौधरी ने दुनिया के  मुक्केबाजों को हराकर भारत को विश्व चैंपियनशिप का तबका दिलाया है.

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Pappu Yadav Arrested Patna

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सुबह पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने पर रखा गया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on