दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.