• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली सरकार ने खोला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

  • Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. साथी ही साथ दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग में भी कमी आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार देश का सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक खोलने जा रही है, इसकी शुरुआत भी आज से हो चुकी है.

  • Source : हिंदुस्तान
up engineers suspended

‘यूपी सिडको’ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर सस्पेंड, बिना काम फर्मों को दिलाए 4.80 करोड़ रुपये

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिडको) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए तीन इंजीनियरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य 3 आरोपी केके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद चंद्र पाण्डेय और असिस्टेंट इंजीनियर वासुदेव तिवारी है. बतौर रिपोर्ट, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में निर्माण कार्यों के दौरान बिना काम किए फर्मों को 4.80 करोड़ रुपये एडवांस दिलवाने को आरोप है.

UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी पेपर लेस बजट, कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का हो सकता ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी में 22 फरवरी को योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण वजट पेश करने जा रही है. यह पहला पेपर लेस बजट होगा.  यानि इसे टेबलेट के सहारे पेश किया जाएगा, जिसे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में प्रस्तुत करेंगे. सुत्रों के मुताबिक, बजट का आकार 5 लाख करोंड़ से ज्यादा हो सकता है. बजट में सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान कर सकती है.

PATNA Apartment Fire Bihar

पटना के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके के आरपीएस मोड़ के समीप एसके पुरम स्थित अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां रखा लाखों रुपए का कंस्ट्रक्शन का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले पवन शर्मा की बेटी और नाती की दम घुटने से मौत हो गई है. आग किस कारण से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल है.

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

IPL 2021 postponed BCCI

कई खिलाड़ियों के कोरोनापॉजिटिव होने के बाद आईपीएल 2021 किया गया स्थगित

Zonal Stories Team

 MUMBAI: आई पी एल 2021 को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कई टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले कई स्वदेशी और कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर जा भी चुके थे. अब कोरोनावायरस की दूसरी लहर जब तक थम नहीं जाती तब तक आईपीएल से स्थगित ही रहे.

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

Train Accident

कैमूर: ब्रेक बैंडिंग होने पर रोकी गई पैसेंजर ट्रेन, पांच घंटे तक बाधित रहा परिचालन

Zonal Stories Desk

Kaimur: कुदरा के पास ब्रेक बैंडिंग होने से पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। यह ट्रेन दीनदयाल  उपाध्याय जंक्शन से गया जा रही थी। पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू डिवीजन में कुदरा और पुसौली स्टेशन के बीच चिलबिली रेलवे गुमटी के पास 03384 डाउन पीडीडीयू गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के इंजन का एक्सल जाम हो गया। इसके चलते डाउन मेन लाइन पर करीब पांच घंटे तक परिचालन ठप रहा।

Modi petrol pump picture

पेट्रोल पंप से हटाई जाएगी पीएम मोदी की तस्वीर, आदेश जारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पांच राज्यों में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने नया आदेश जारी किया है. आदेश में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्य के सभी पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स को अगले 72 घंटे में हटाने का निर्देश दिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने ऐसे होर्डिंग्स को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में ये आदेश लागू होगा.

help to prevent corona

क्या है 3T फार्मूला? कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में करेगा मदद

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुनवाई चल रही है दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति से जूझ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कभी सख्त लहजे में दिल्ली सरकार से सिलेंडर के दाम को तय करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

UP Agra Wife Husband

पति के झगड़े से परेशान विदेशी महिला पहुंची थाने, भारत घूमने के दौरान हुआ था इश्क

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाली एक विदेशी महिला ने अपने पति से परेशान होकर सदर थाना पहुंच गई और पति के ऊपर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले को बढ़ते देख पति ने स्टेशन पर ही पत्नी से माफ़ी मांग ली और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है. पीड़िता पत्नी उज़्बेकिस्तान की निवासी है. 15 साल पहले वह भारत घूमने आई थी और अपने गाइड से इश्क कर बैठी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

champaran rape case

मां के गुस्से से रेप का शिकार हुई युवती, घर से पहुंच गई होटल

Zonal Stories Desk

पटना: मां की डांट के बाद युवती ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया कि वो दरिंदो का शिकार हो गई. युवती गुस्से में घर से बाहर निकल गई थी, जिसके बाद तीनों युवक लड़की को बहला-फुसलाकर होटल लेते गए, जहां पर तीनों ने होटल के कमरे में लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आकर लड़की की जान बचाई.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

Allahabad University Students are promoted

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को किया गया प्रमोट

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं को प्रोन्नत करने का फैसला लिया है. यह फैसला मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह की तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. 3 अप्रैल से विश्वविद्यालय की‌ ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई थी जो कि 10 अप्रैल के बाद कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए स्थगित कर दी गई थी.

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Supervisor died in Rohtas

रोहतास: ट्रांसफर के 24 घंटो में सुपरवाइजर तीजामुनी की हुई मौत, राजपुर में थी पोस्टेड

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के राजपुर में पोस्टेड पर्यवेक्षिका तीजामुनी देवी की आज वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीजामुनी का 25 फरवरी को राजपुर से चेनारी प्रखंड में ट्रांसफर किया गया था. बता दें, रोहतास जिले में कार्यरत 49 पर्यवेक्षिकाओं का 9 साल बाद ट्रांसफर हुआ था. तीजामुनी से भी पहले कार्य अवधि के दौरान दो अन्य पर्यवेक्षिकाओं की मृत्यु हो चुकी है.

Congress party president Election Postponed

कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टाला

Zonal Stories Team

CONGRESS PRESIDENT: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ़िर से पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव टाल दिया है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने चुनाव को टालने के लिए कोरोना संक्रमण की दलील दी है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 जून को चुनाव होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया है.

Boy urges CM Nitish to stop girlfriend Shadi

युवक ने सीएम नीतीश कुमार से की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग की है. युवक ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री को चैक करते हुए लिखा कि  “सर अगर आप शादी विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी भी रुक जाती. इस बात के लिए आपके जीवन भर आभारी रहेंगे.”

income tax department raid

डायरेक्टर Anurag Kashyap और एक्ट्रेस Taapsee Pannu के घर Income Tax Department की छापेमारी

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: बॉलीवुड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मनटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है. मुंबई शहर में इन लोगों के घर के साथ ही विभाग के कई और स्थानों पर भी छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी को लेकर की गई है.

south african variant coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिला

Zonal Stories/Pooja

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज केरल का रहने वाला है, जिसका उम्र 33 साल बताया जा रहा है. इसे दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, मरीज कुछ ही दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत नहीं है. ये वेरिएंट दूसरे तक ना फैले इसलिए उसे स्पशेल वार्ड में रखा गया है.

रेड लाइट एरिया में शराब पी रहा था दरोगा, विभाग ने दे दी हमेशा की छुट्टी

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार पुलिस का‌ एक दरोगा रेड लाइट एरिया में कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पीते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद आईजी गणेश कुमार ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया है. पिछले दो दिनों में आईजी दो सब इस्पेंक्टर को बर्खास्त कर चुके हैं. अब दरोगा मनोज कुमार झा सिर्फ नाम के ही दरोगा रह गए हैं. पुलिस विभाग से उन्हें हमेशा के लिए बर्कशात कर दिया गया है.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

Father seeks help from PM

गोरखपुर: ‘परी’ के पापा की PM से पुकार, नहीं मिली मदद तो जा सकती है जान

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: गोरखपुर के शाहपुर निवासी मुक्तिनाथ गुप्ता ने अपनी बेटी के जीवन बचाने के लिए सीएम योगी और पीएम से मदद की गुहार लगाई है. उनकी बेटी(परी) को ‘प्रोग्रेसिव स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी’ नाम की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 22 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरुरत है. उन्हें इस बीमारी के बारे में दिल्ली एम्स में पता चला था. बता दें, इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और धीरे-धीरे कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर देता है. सही इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है.

motihari pax adhyaksh murder

सहरसा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली, 7 लाख रुपये लूटे

Zonal Stories/Seemee

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना शहर के  मीरा टॉकिज रोड पर की है. गोली लगने से घायल स्टाफ को स्थानीय ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Pappu Yadav Arrested Patna

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सुबह पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने पर रखा गया है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

Rakesh Tikait Threats

राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ‌दर्ज किया मामला

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है. बतौर रिपोर्ट, टिकैत को एक व्यक्ति कई दिनों से फोन पर धमकियां दे रहा था उन्होंने उस व्यक्ति को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन व्यक्ति के ना समझने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसे उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने दर्ज किया है और आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर छानबीन शुरू कर दी है.      

Unnao SP Statement

उन्नाव के खेत में बेहोश मिली 3 लड़कियां, SP ने दी जानकारी

Zonal Stories/Pratichha

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक खेत में बेहोशी की हालत में 3 लड़कियां मिली थी. इन लड़कियों की आई फॉरेन्सिक रिपोर्ट के मुताबिक, उनको पानी में सल्फो सल्फ्यूरान मिला कर देने की बात पता चली है. उन्नाव के SP ने बताया कि सल्फो सल्फ्यूरान जहर का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में किया जाता है. बतौर रिपोर्ट, अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन किया गया है.

Coronavirus third wave Aims Director

देश में नहीं लगाया गया लॉकडाउन तो आएगी कोरोना की तीसरी लहर: एम्स डॉयरेक्टर

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग संक्रमित पाया जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लोगों की जाने जा रही है फिर भी भारत में लॉकडाउन नहीं लगा है. जिसे लेकर एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेताते हुए कहा है कि अगर देश में संपूर्ण लॉकडाउन या कठोरता के साथ लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो हम सबको कोरोनावायरस की लहर का सामना करना पड़ सकता है.  

bittu singh joined RJD

अनंत सिंह के हनुमान ने थामा RJD का हाथ, प्रदेश प्रवक्ता की मिली जिम्मेदारी

Zonal Stories/Pooja

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. बंटू सिंह को पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बंटू सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने का पत्र सौंपा है. बंटू सिंह को अनंत सिंह का हनुमान कहा जाता था. बता दें, अनंत सिंह जब कई अपराधिक मामलों में जेल के अंदर थे, तब बंटू सिंह का चेहरा सबके सामने आया था.

CBI filed case Anil Deshmukh

CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ़ दर्ज किया केस

Zonal Stories Team

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के प्रमुख नेता अनिल देशमुख के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है. साथ ही सीबीआई ने अनिल देशमुख के 10 ठिकाने पर छापेमारी भी की है. सीबीआई ने 100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख से करीब 11 घंटे की पूछताछ भी की है. अनिल देशमुख से पूछताछ के आधार पर इसमें एक रिपोर्ट तैयार की है सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं किया है.

arun govil joined bjp

BJP में शामिल हुए भगवान ‘राम’, सीरियल से मिली थी पहचान

Zonal Stories Desk

DELHI: लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल में एक ‘रामायण’ के ‘राम’ अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गुरुवार को राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने बीजेपी की सदस्यता ली है. अरुण गोविल ने 1980 के दशक में रामानंद सागर की पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण में राम का रोल प्ले करने के बाद चर्चा में आए थे. उनका जन्म मेरठ के कैंट इलाके में हुआ था. उन्होनें बीएससी की पढ़ाई की है.

Delhi Highcort Baba Ramdev

कोरोनिल दवा को बाबा रामदेव को दिल्ली हाइकोर्ट का नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बाबा रामदेव पर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली मेडीकल एसोसिएशन ने पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट को लेकर फैलाए जा रहे बयान और जानकारी को रोकने की मांग की गई है. याचीका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है की अगली सुनवाई तक बाबा रामदेव कोई भड़काऊ बयान न दें.

LJP party chirag paaswan

पार्टी में कलह के बीच चाचा पशुपति के रवैए को लेकर चिराग पासवान ने भरी हुंकार, कहा शेर के बेटा हूं…..

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी इस समय कलह के दौर से गुजर रही है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच संघर्ष जारी है. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति के खिलाफ हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि  ”मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं… ना मैं पहले डरा हूं और ना ही आगे डरूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है.”

supaul family suicide

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, कपड़े का झूला बच्ची के लिए बना मौत का फंदा

Zonal Stories/Pratichha

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई है. घर में बने कपड़े के झूले में झूल रही बच्ची के गले में झूले का फंदा ही फांसी बन गया और कसता चला गया, जिससे बच्ची की दम घुटने के चलते मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों में दुख का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ बच्ची के पिता ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है.

Delhi Oxygen Shortage Hospital

सासों के लिए तड़प रहें हैं दिल्ली के अस्पताल, हाईकोर्ट ने कहा……..

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है. मरीज ऑक्सीजन ना मिलने से तड़प तड़प कर मर रहे हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा दिल्ली हाई कोर्ट में है. वहीं दिल्ली के तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है. अस्पतालों ने हाईकोर्ट का रुख किया तो, हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को तुरंत अस्पतालों पर ध्यान देने के लिए कहा है.

Bihar Panchayat Election nomination cost

Bihar Panchayat Election: जानिए नामांकन में कितना आएगा खर्चा?

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें शुल्क तय किया गया है. पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के उम्मीदवार के लिए आयोग ने 250 रुपए तय किया है. वहीं मुखिया व कचहरी सरपंच के पद को एक हजार रुपए और जिला परिषद सदस्य के लिए 2 हजार रुपए का नामांकन शुल्क देना होगा.  चुनाव आयोग ने जल्द चुनाव के तारीखों का ऐलान करने को कहा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on