• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi High Court CAA

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना है मौलिक अधिकार, इसे आतंकी हरकत नहीं कहा जा सकता

  • Zonal Stories Team

DELHI: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित जेएनयू के छात्र देवांग देवंगाना कलिता को जमानत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का एक मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी कृत्य नहीं कहा जा सकता. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार असहमति को दबाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकी गतिविधियों के बीच की रेखा को धूमिल कर दिया है.

  • Source : Hindustan
Corona positive yogi and akhilesh

यूपी में CM और पूर्व CM हुए कोरोना पॉजिटिव, दोनो ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी दोनों ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर दी है. दोनो नेता रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिए हैं. बता दें, अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले हरिद्वार का दौरा किया था, जहां उनकी मुलाकात संक्रमित हो चुके अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से हुई थी, जिसके बाद उन्होनें कोरोना जांच कराया था.

Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

CBI filed case Anil Deshmukh

CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ़ दर्ज किया केस

Zonal Stories Team

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के प्रमुख नेता अनिल देशमुख के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है. साथ ही सीबीआई ने अनिल देशमुख के 10 ठिकाने पर छापेमारी भी की है. सीबीआई ने 100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख से करीब 11 घंटे की पूछताछ भी की है. अनिल देशमुख से पूछताछ के आधार पर इसमें एक रिपोर्ट तैयार की है सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं किया है.

DelhI Highcourt Oxygen shortage

अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे : दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही दिल्ली में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि “ऑराष्ट्रीयक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे.”

Coronavirus Vaccine State Central Government

वैक्सीन की कमी पर बोली केंद्र सरकार, कहा अभी भी राज्यों के पास है, वैक्सीन

Zonal Stories Team

भारत में 1 मई से टीकाकरण का तीसरा अभियान शुरू हो चुका है. टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने तीसरे फेज का टीकाकरण शुरू नहीं किया है. इसी पर केंद्र सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि 78 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सिंग खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है और अगले 3 दिनों के भीतर छप्पन लाख से अधिक अतिरिक्त वैक्सीन की खोज राज्यों को पहुंचाई जाएगी.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुनवाई चल रही है दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति से जूझ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कभी सख्त लहजे में दिल्ली सरकार से सिलेंडर के दाम को तय करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

Father cut daughter and lover

पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके आशिक को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिराहिमपुर गांव की है. पिता का नाम शिवआश्रय था जो एक ट्रक चालक है, उसने अपनी बड़ी बेटी सपना (16 वर्ष) और उसके आशिक कल्लू (17 वर्ष) को कुल्हाड़ी से काटा है.

KL Rahul admitted in Hospital

मैच से पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए KL राहुल

Zonal Stories Team

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल मैच से पहले अपेंडिसाइटिस की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से कहा गया है कि “राहुल ने कल रात पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की और दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. उन्हें जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उनके अपेंडिसाइटिस में गंभीर समस्या है. इसका इलाज सर्जरी से किया जाएगा और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.”

Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए

Food lunger in UP

यूपी के सीएम का निर्देश कोई भी नागरिक ना रहे भूंखा, चलाएं जाएं सामुदायिक भोजनालय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोई भूंखा ना रहे इसके लिए अब  राज्य में सामुदायिक भोजनालय शुरू करने का निर्देश दिया है. योगी सरकार ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश का कोई भी नागरिक भुखा ना रहे. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं. औद्योगिक इकाइयों में भोजन का आवश्यकतानुसार प्रबन्ध रहे. कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए.”  

up metro job vacancy

आगरा और कानपुर मैट्रो के लिए निकली 292 पदें पर वेकैंसी, 10 मार्च से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आगरा और कानपुर मेट्रो निर्माण और बाकी टेक्निकल पदों के लिए 292 वेकैंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन की तारीख 10 मार्च से 2 अप्रैल तक होगी. इन पदों पर ज्वॉइनिंग करने वालों की बेसिक सैलरी 1.60 लाख रुपये तक हो सकती है. कैंडिडेट यूपी मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

एनएसयूआई जेएनयू के अध्यक्ष प्रशांत कुमार यूपी से रखते हैं तालुक, लड़ चुके प्रेसिडेंट का चुनाव

Zonal Stories Desk

दिल्ली: इंडियन नेशनल कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ने प्रशांत कुमार को जेएनयू एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले प्रशांत कुमार ने 2019 में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था.  वो छात्रों के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं और अपना पक्ष भी खुलकर मंचो पर रखते हैं.  अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वे छात्रों के लिए समर्पित है. देश के किसी भी कोने में छात्रों को उनकी जरुरत होगी तो उसके लिए खड़े रहेंगे. बता दें, प्रशांत कुमार कानपुर के रहने वाले हैं फिलहाल जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं.

Retired Judge Babari Masjid

बाबरी मस्जिद केस का फैसला सुनाने वाले जज को सीएम योगी का गिफ्ट, उप-लोकायुक्त नियुक्त

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. उन्होनें बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  30 सितंबर 2020 तक अयोध्या प्रकरण के रुप में काम किया था. वे यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को उन्हें उप लोकायुक्त पद की शपथ लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने दिलाई.  

mushroom farming

गांव में रह कर ये महिला ऐसे कमाती है लाखों रुपए महीना

Zonal Stories Desk

मणिपुर: कहानी है मणिपुर की बिनिता देवी की, गांव में रह कर ये इतना कमा लेती हैं जितना आप मुंबई- दिल्ली में रह कर नहीं कमा सकते हैं. बिनिता मशरूम की खेती करती हैं और उसी से लाखों रुपए महीना कमाती हैं. बिनिता की मानें तो इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है. आप भी अगर गांव में रह कर लाखों कमाना चाहते हैं तो बिनिता से कुछ सीख जरूर ले सकते हैं.

Lockdown in Bihar

PM के बाद आज बिहार के CM लगवाएंगे कोरोना का टीका

Zonal Stories Desk

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के आज कोरोना वैक्सीना का टीका लगवाया है, जिसके बाद बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी टीका लगवाने का फैसला लिया है. सीएम पटना में आज कोरोना के लिए भारत में निर्मित भारत बायोटेक का टीका लगवाएंगे. आज नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है. उन्होनें अपने जन्मदिन के अवसर पर टीका लगवाने का निर्णय लिया है. वहीं आज देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है, जिसमें बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को लगाया जाएगा.

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

Bihar Government Vaccination 18+

बिहार में 18 से ऊपर वालों को कल से लगेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि 9 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. बिहार सरकार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल गई है, इसीलिए बिहार सरकार ने 9 मई से 18 साल से लेकर 44 साल के बीच वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 18 साल से ऊपर वाले लोगों को भी मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.

Farooq Abdullah SC

फारूक अब्दुल्ला को SC से मिली राहत, कहा- सरकार से अलग राय रखना देशद्रोह नहीं

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के केस में बड़ी राहत प्रदान की है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार से अलग राय रखने को किसी भी नज़रिये से देशद्रोह नहीं कहा जा सकता है. अनुछेद 370 पर दिए गए एक बयान के कारण फारुक के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी. साथ ही, याचिका दर्ज कराने वाले रजत शर्मा पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रजत शर्मा ने अपने याचिका में फारुख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का आरोप लगाया था.

एक ही लड़के से प्यार करती थीं दो लड़कियां, दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो एक ने कर लिया सुसाइड

Zonal Stories Team

NOIDA: नोएडा के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह और उसकी सहेली एक ही लड़की से प्रेम करती थी. बुधवार की देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद एक सहेली ने पंखे से लटककर अपनी आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि आत्महत्या करने वाली लड़की कोमल और उसके दोस्त के बीच फोन पर प्रेमी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली.

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Bihari lichi exported Dubai

पहली बार मुजफ्फरपुर की लीची ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से जाएगी विदेश

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार का कोई उत्पाद पहली बार ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से विदेश भेजा जाएगा. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहली बार राज्य से फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट मिला है. अब मुजफ्फरपुर की शाही लीची को बिहारी उत्पाद के नाम से विदेशों में भेजा जाएगा. अभी फिलहाल यह शाही लीची दुबई भेजी जा रही है. दुबई में यह लिची ‘बिहार की लीची’ के नाम से जानी जाएगी.    

viral UP news

वायरल तस्वीर के पीछे का राज जानिए, थाने में बैठे चाचा का क्यों बन रहा मीम्स

Zonal Stories/Pratichha

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में दो चाट विक्रेताओं के बीच ग्राहकों को लेकर झड़प हो गई. मुद्दा इतना गरम हो गया कि दोनों विक्रेता और उनके कर्मचारियों के बीच लाठी-डंडे बरस गए. दुकानदारों की यह लड़ाई सोशल मीड़िया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें, आइंस्टीन की तरह दिखने वाले इस दुकानदार को लोग ट्रोल कर उसका मज़ाक बना रहे है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Kashi Vishwanath Corridor

Kashi Vishwanath Corridor का कल PM Modi करेंगे लोकार्पण

Zonal Stories Desk

Varanasi: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. 20 मिनट का इसका शुभ मुहूर्त है. मंदिर को बेहद भव्य सजाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च आया है. जिसके लिए मंदिर के आस पास की 40 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया है. कॉरिडोर में कुल 24 भवन होंगे.  

Congress party president Election Postponed

कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टाला

Zonal Stories Team

CONGRESS PRESIDENT: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ़िर से पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव टाल दिया है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने चुनाव को टालने के लिए कोरोना संक्रमण की दलील दी है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 जून को चुनाव होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया है.

up Kanwar Yatra break

UP में कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना ब्रेक, योगी सरकार ने लिया फैसला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है, जिसके लिए कांवड़ संघों से बातचीत भी की गई है. बतौर रिपोर्ट, शीर्ष अदालत ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. बता दें, पिछले साल कांवड़ संघ ने सरकार से बात करने के बाद स्वत: ही यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.

american man murdered

अमेरिकी व्यक्ति ने की पड़ोसी महिला की हत्या, दिल निकाल आलू के साथ पकाया!

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी. उसके बाद उसने महिला का दिल काटकर निकाल लिया ताकि वो उसे आलू के साथ पका कर खा सके. ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट ने जज को बताया कि लॉरेंस पॉल एंडरसन ने ओक्लाहोमा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर चिकशा में अपनी पड़ोसी एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप की उसके ही घर में हत्या कर दी है.

government jobs vacancy

जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली 2500 पदों के लिए वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: त्रिपुरा ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को शानदार मौका दिया है. बोर्ड ने 2500 पदों के लिए वेकैंसी निकाली हैं, और ये वेकैंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के लिए भरी जा रही है. फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च है, जो ग्रुप डी लेवल की नौकरी है. इसे अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 200 रुपये की राशी देनी होगी, तो वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले छात्रों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

farmers protest 100 days

किसान आंदोलन के पूरे हुए 100 दिन, आज करेंगे चक्का जाम

Zonal Stories Desk

दिल्ली: तीन नए कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान पिछले 100 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज दिल्ली के विभिन्न स्थलों पर किसान 5 घंटे तक जाम करने की तैयारी में है. सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे. 26 नवंबर को किसान ने प्रदर्शन करना शुरु किया था. 17 सितंबर को सरकार ने तीनो कृषि बिल लोकसभा में पारित किए थे.

Coronavirus new cases UP

बुधवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 310 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 310 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटो में 283000 लोग की टेस्टिंग की गई. उत्तर प्रदेश में अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक यूपी में 2.38 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. 21 जून से उतर प्रदेश में मॉल और रेस्टोरेंट कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जायेंगे. पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ़्यू अभी लगा हुआ है.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

Girl was gangraped by doctors

प्रयागराज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने किया लड़की से गैंगरेप

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने हैवानियत की हद पार कर दी. ऑपरेशन के दौरान हैवान डॉक्टरों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. बीते 21 मई को लड़की का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पीड़िता के भाई ने ऐसा रन अस्पताल के 4 डॉक्टरों के खिलाफ अपनी बहन के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

UP college exam cancel

UP: यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा रद्द, फाइनल ईयर की परीक्षा अगस्त में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी के विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. स्नातक और‌  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं की परीक्षाएं अगस्त में कराई जा सकती हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. सत्र 2020-2021 में ज्यादातर परीक्षाओं को रद्द किया गया.

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

Home delivery liquor Delhi

अब दिल्ली में घर बैठे मिलेगी शराब, सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने आबकारी संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ के लिए अनुमति दी है. अब दिल्ली में घर बैठे कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए शराब मंगा सकता है. दरअसल, दिल्ली में जब कोरोना वायरस अपने पीक में था. अप्रैल में लॉकडाउन लगा था, कुछ दिन की छूट मिली तो शराब की दुकान में बेहिसाब भीड़ उमड़ी थी. उसी भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

gujarat government new cabinet

गुजरात सरकार की नई कैबिनेट में एक भी पुराने मंत्रियों को नहीं मिली जगह, जानिए कारण

Zonal Stories/Hemang

GANDHINAGAR: गुजरात में बीजेपी ने अपने नए कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. राज्यपाल ने गुरूवार को 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्रियों की शपथ दिलाई, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार दिया गया. 21 विधायक ऐसे है जो पहली बार मंत्री बने है. नए मंत्रीमंडल में पाटीदार समुदाय से 8, ओबीसी के 6 और 3 विधायक अनुसूचित जनजाति से शामिल किए गए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पाटीदार समुदाय से आते है, जिसकी जनसंख्या राज्य में 20 फीसदी है. पार्टी ने इस समुदाय से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए हैं.

KL Rahul admitted in Hospital

मैच से पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए KL राहुल

Zonal Stories Team

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल मैच से पहले अपेंडिसाइटिस की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से कहा गया है कि “राहुल ने कल रात पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की और दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. उन्हें जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उनके अपेंडिसाइटिस में गंभीर समस्या है. इसका इलाज सर्जरी से किया जाएगा और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.”

Mamta Banarji lost the Election

जनता को नहीं भाई ममता, शुभेंद्र अधिकारी ने दीदी को हराया

Zonal Stories Team

WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आज रात तक क्लियर हो जाएगाा. वोटों की गिनती जारी हैै. लेकिन सबसे बड़ी खबर जो है वह हैै की ममता बनर्जी का हारना जी हां ममता बनर्जी को बीजेपी के सुरेंद्र अधिकारी ने हरा दिया है. सुरेंद्र अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से 1957 सीटों से हरा दिया है. भले ही दीदी हार गई हो लेकिन उनकी पार्टी टीएमसी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on