• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi Highcort AAP MLA

ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप के विधायक को भेजा नोटिस

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री इमरान हुसैन को नोटिस भेजा है. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक इमरान हुसैन को शनीवार को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है.

 

  • Source : TV 9 Hindi
yogi government

बजट में आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ का पैकेज, इन योजनाओं को मिली वरीयता

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए आयुष्मान भारत योजना को 1300 करोड़ रुपये और आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. 320 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1073 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ रुपये और ब्लॉक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाईयों की स्थापना के लिए करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया है.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार सरकार का बड़ा फ़ैसला, कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज!

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बड़ा फ़ैसला लिया है. बिहार सराकर ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया है. अब कोरोना से जूझ रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने ट्वीट करके लिखा, ‘इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.’  

viral chat of girlfriend

छात्र ने मैसेज भेजकर किया लड़की को प्रपोज, जवाब मिला बेहद शानदार

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को मेसेज के जरिए प्रपोज कर रहा है. 11वीं क्लास का ये लड़का प्रपोज करते हुए कहता है, “मैं दिल्ली से हूं. और अभी मैं 11वीं क्लास का छात्र हूं… आप बहुत सुंदर हैं क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी मेरे पापा बिजनेसमैन हैं.” इसके बाद लड़की ने एक हंसाने वाला जवाब दिया है.  उसने कहा कि उसे बुरा नही लग रहा बस मजाकिया लगा.  

New born

यमुना नदी में बहता हुआ तसले में मिला नवजात शिशु

Zonal Stories Team

    Child Yamnua Nadi MATHURA: मथुरा में यमुना नदी में तसले में बहते हुए नवजात शिशु को वहां के ग्रामीणों ने फरिश्ता बनकर नदी से बाहर निकाला. दरअसल, यमुना नदी में किसी ने नवजात शिशु को तसले में रखकर बहा दिया था जब वह नवजात मथुरा के वृंदावन में पहुंचा तोवहांके ग्रामीणों ने नवजात शिशु को बहता देख नदी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया. बच्चे बिलकुल स्वस्थ बताया जा रहा है.

Delhi government preparing for third wave

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार खुद को कर रही है तैयार, चीन से मंगाए 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने चीन से करीब 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “दूसरी लहर हमारे नियंत्रण में है और तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. इनसे 3000 बेड सेट किए जा सकते हैं. चीन से दिल्ली तक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने में मदद करने के लिए एचसीएल, गिव इंडिया फाउंडेशन और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

road accident in NH-19

NH-19 पर स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर, 9 की मौत

Zonal Stories Desk

आगरा: गुरुवार की सुबह आगरा के NH-19 पर सुबह करीब 5 बजे के करीब बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें एनएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो और रामबाग से आ रही कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो के अचानकर रांग साइड में आकर डिवाइडर पर चढ़ने से ये घटना हुई है. कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है.

BIHAR SAMASTIPUR Death

बिहार के समस्तीपुर में अधेड़ को जान से मारकर पेड़ पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान में एक अधेड़ का शव लटका मिला. मरने वाला किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. मृतक की पहचान रामचंद्र सिंह के रूप मे हुई है. परिवार वालों का कहना है कि केले की खेती को लेकर कई दिनों से किसी से विवाद चल रहा था.

BJP MLA Dance video viral

रोहतास: ‘बेटी महोत्सव’ में BJP विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ‘बेटी महोत्सव’ कार्यक्रम में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन हुआ है, जिसमें BJP और JDU के नेता ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये मामला जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के धावा गांव का है. कार्यक्रम में लौरिया से बीजेपी विधायक और पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी शामिल हुए, और उनके द्वारा ठुमका भी लगाया गया. अब ऑर्केस्ट्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

mumbai terrorist attack plan

मुंबई दहलाने के लिए फिर रची जा रही थी साज़िश, एटीएस ने किया नाकाम

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के बांद्रा स्थित खेरवाडी की एक चाल से इरफान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पेशे से यह दर्ज़ी है और वहां अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था. इरफान मुंबई को दहलाने के लिए रची जा रही साज़िश का हिस्सा था और बतौर स्लीपर सेल काम कर रहा था. पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार अनीस इब्राहीम से जोड़े जा रहे हैं. 93 ब्लास्ट जैसी साज़िश की तैयारी थी, जिसके लिए रेंकी की जा चुकी थी.

New oxygen plants in India

पीएम मोदी का ऐलान: बिहार के 15 जिलों सहित देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराह रही भारत की हेल्थ सिस्टम के लिए एक अच्छी खबर आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत बिहार के 15 जिलों सहित देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात कही गई है. भारत में रोज कोरोना के नए केस में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में बेड नहीं मिलने से हो जा रही है.

BSP leader five star hotel

बसपा के बड़े नेता ने मिर्जापुर में मांगा फाइव स्टार होटल में कमरा तो जिलाध्यक्ष ने ‌दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: गरीबों और दलितों की पार्टी कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता छोटे नेताओं से बड़ी-बड़ी मांगे करते हैं. मिर्जापुर जिले के बसपा जिला अध्यक्ष रामाश्रेय भारती से बसपा के बड़े नेता ने मिर्जापुर में फाइव स्टार होटल में रुकने के लिए एक कमरे की मांग की तो जिला अध्यक्ष रामाश्रेय भारती ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद भगवानदास रत्ना को मिर्जापुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Ram mandir new jamin

अब 107 एकड़ में होगा राम मंदिर परिसर, ट्रस्ट ने खरीदी 37 एकड़ अतिरिक्त जमीन

Zonal Stories/Pooja

अयोध्या: राम मंदिर परिसर के लिए निर्धारित 70 एकड़ जमीन को अब बढ़ाकर 107 एकड़ कर दिया गया है. ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है. ट्रस्ट के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने इस जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है. मुख्य मंदिर का निर्माण पांच एकड़ जमीन पर ही किया जाएगा और बाकी जमीन पर अन्य चीजें बनाई

mamta challenge modi

2024 के चुनाव में आमने-सामने होंगे मोदी और ममता? TMC ने किया ट्वीट

Zonal Stories Desk

KOLKATA: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब TMC ने एक ट्वीट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है. दरअसल पीएम ने कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम की सीट से चुनाव हार रही है, जिसके बाद टीएमसी ने ट्वीट करते हुए दीदी के नंदीग्राम सीट से जीतने का दावा किया है.

CM Kejriwal central government door to door ration supply

CM केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को रोकने का लगाया आरोप

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर केंद्र सरकार ने जानबूझकर रोक लगा दी है. इस योजना को अब तक दिल्ली के एलजी की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को घर-घर राशन पहुंचाया जाना था. उधर दिल्ली के एलजी का कहना है कि इस योजना को खारिज नहीं किया गया है बल्कि इसे पुनर्विचार के लिए भेजा गया है.

Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

DSP rape case news

DSP ने अपने ही बहन के साथ किया बलात्कार, हुआ सस्पेंड

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. डीएसपी सोमेश मिश्रा पर 12 साल तक बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से उसे एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. बतौर रिपोर्ट, बिहार पुलिस सोमेश को काफी समय से तलाश कर रही थी, जिसके बाद उसे झारखंड के साहेबगंज से अरेस्ट किया गया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि लड़की DSP की रिश्तेदार है. बता दें, सोमेश यूपी के गोंड़ा के रहने वाले हैं.

Fire in chemical factory

कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौक पर हो गई मौत, कई लोग हैं लापता

Zonal Stories Team

PUNE: महाराष्ट्र के पूणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे क्षेत्र में स्थित  एक्वा टेक्नोलॉजीज कैमिकल फैक्ट्री फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई. अभी 10 लोग लापता हैं. आग लगने के वक्त फैक्ट्री में 37 कर्मचारी थे जिनमे से 20 सुरक्षित निकाल लिया गया है, 7 लोगों का शव बरामद हुआ है जबकि अभी 10 कर्मचारी लापता हैं. आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. बचाव और राहत कार्य जारी है.

bittu singh joined RJD

अनंत सिंह के हनुमान ने थामा RJD का हाथ, प्रदेश प्रवक्ता की मिली जिम्मेदारी

Zonal Stories/Pooja

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. बंटू सिंह को पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बंटू सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने का पत्र सौंपा है. बंटू सिंह को अनंत सिंह का हनुमान कहा जाता था. बता दें, अनंत सिंह जब कई अपराधिक मामलों में जेल के अंदर थे, तब बंटू सिंह का चेहरा सबके सामने आया था.

Congress leader chitrakoot suicide

दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात ASI ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 27 फरवरी की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान तैनात ASI ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम तेजपाल है जो 55 साल के थे. उन्होनें सर्विस रिवॉल्वर से कथित रुप से खुद को गोली मारी है. बतौर रिपोर्ट, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तेजपाल गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे.

muzaffarpur crime news

पति ने किया पत्नी का मर्डर, घरेलू विवाद में चलाई गोली

Zonal Stories Desk

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय में एक पति ने पत्नी की गोलीमार कर हत्या कर दी है. गोली की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया है. बतौर रिपोर्ट, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद आरोपी पति ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

south african variant coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिला

Zonal Stories/Pooja

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज केरल का रहने वाला है, जिसका उम्र 33 साल बताया जा रहा है. इसे दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, मरीज कुछ ही दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत नहीं है. ये वेरिएंट दूसरे तक ना फैले इसलिए उसे स्पशेल वार्ड में रखा गया है.

sabal ngo sasaram

‘सबल’ के इस प्रयास से समाज को मिलेगा बल, लगेगी रोहतास में रक्तदान शिविर

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के सासाराम स्थित मंगला भवन में होगा. ‘सबल एक सामाजिक संस्था’ के बैनर तले इसे संपन्न किया जाएगा. यह संस्था इससे पहले भी ऐसे कई रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है, लेकिन इस बार शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के स्मरण में कर रही है.

IMA open challenge Baba Ramdev

IMA का बाबा रामदेव को खुला चैलेंज, कहां मीडिया के सामने बाबा के सवालों का देंगे जवाब और पूछेंगे सवाल

Zonal Stories Team

DEHARADOON: आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को खुला चैलेंज दिया है. बाबा रामदेव द्वारा पूछे गए 25 सवालों के जवाब देने के लिए IMA कमेटी गठित कर रहा है. जल्द ही इस कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. कमेटी बाबा रामदेव के सवालों के जवाब देगी और बाबा रामदेव से भी सवाल पूछेगी. आईएमए का कहना है कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है. बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों.

Lockdown extended In Delhi

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एक हप्ते और बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया  है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की. अब दिल्ली में 10 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा.

Jcb original name

JCB तो कंपनी का नाम है, आखिर इस गाड़ी को बोलते क्या हैं?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: रोड बनाने या कहीं खुदाई करने के लिए JCB का इस्तेमाल किया जाता है. सभी इससे परिचित हैं, लेकिन JCB का असल नाम क्या है? किसी को नही पता होगा. दरअसल इस वाहन का नाम ‘बैकेहो लोडर’ है. यह दोनों तरफ से काम करती है, और इसे चलाने का तरीका भी काफी अलग होता है. इसे स्टेयरिंग के बजाय लीवर्स के माध्यम से हैंडल किया जाता है. इसमें एक साइड के लिए स्टेयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं.

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

first virtual model school

दिल्ली सरकार ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को मिलेगी 3000 की पेंशन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि पूरी दिल्ली में 300 जगहों पर जागरूकता अभियान और 262 जगह, जहां पर सुबह मजदूर इकट्ठे होते हैं, वहां रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे. 22 फरवरी से शुरु वो रहे रजिस्ट्रेशन कैंप को आने वाले एक महीने तक लगाया जाएगा, जिसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. बता दें, अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं और आप महिला वर्कर हैं तो अगर किसी कारण से बच्चा मिसकैरेज होता है तो महीला को इलाज के लिए 3000 रुपये की मदद मिलेगी.

false rape case delhi

शराब कांड में 9 को फांसी और 4 को उम्रकैद, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Zonal Stories Desk

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबानी जहरीली शराब कांड पर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने 9 को फांसी की सजा और जबकी 4 महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. ये फैसला उत्पाद स्पेशल कोर्ट सह एडीजे-2 लवकुश कुमार की अदालत ने दिया है. 15-16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के खजूरबानी में जहरीली शराब के सेवन से 21 की मौत हो गई थी, जबकी कई लोगों के आखों की रौशनी चली गई थी.

Babubali shahabuddi died Coronavirus

RJD नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार का बाहुबली और कभी आरजेडी से सांसद रह चुका मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत कोरोनावायरस से हो गई है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारवास को सजा काट रहे बाहुबली की मौत की पुष्टि तिहाड़ जेल के डीजी ने की. मोहम्मद शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन का पहले जेल परिसर स्थित अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख उसे हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Yogi government transfer IAS and PCS

यूपी की योगी सरकार ने 2 IAS और 7 PCS अधिकारियों का किया तबादला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी IAS सरनीता कौर ब्रोका को UPSRTC का AMD बनाया गया है. बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल को उन्नाव का सीडीओ बनाकर भेजा गया है. पीसीएस रितु सुहास का तबादला कर उनको एडीएम (एफआर) गाजियाबाद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीएस संतोष वैश्य को आजमगढ़ का अपर आयुक्त बनाया गया है.

Coronavirus Death in Delhi

दिल्ली: पीछले 24 घण्टे में कोरोना से 156 लोगों ने तोड़ा दम

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिख रही है. यह असर लॉकडाउन का है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस 56 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 1568 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत पर आ गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 2.52 थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 23565 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली सरकार ने नौवीं‌ और 11वीं की‌‌ परिक्षाओं को किया रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: सीबीएसई बोर्ड समेत कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है. तो वहीं दिल्ली सरकार ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि “हमने परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की और फिर‌ नौवीं और ग्यारहवीं की परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया.”

Panchayat Election 2021

रोहतास: आज शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार

Zonal Stories Desk

Rohtas: आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

पति ने पार की हैवानियत की हद, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोक दी कील

Zonal Stories Team

RAMPUR: उत्तर प्रदेश के रामपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. रामपुर में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी. यह मामला तब सामने आया जब पत्नी ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पत्नी का कहना है, उसका पति शराब पीकर घर आया था और झगड़ा करने लगा. जब झगड़ा हद से ज्यादा गुजर गया तब उसका पति हैवान बन गया और उसने प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी.

Controversy over handpump

80 के दशक में लगे हैंडपंप को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री को लिया हिरासत में

Zonal Stories Team

SAHARANPUR: यूपी के सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में 40 साल पुराने एक सरकारी हैंड पंप को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर और पूर्व एमएलसी उमर अली खान पूर्व मंत्री शायान मशून समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया. हैंडपंप को लेकर एक तरफ हिंदू थे तो दूसरी तरफ मुस्लिम कुल मिलाकर यह मसला धार्मिक रूप धारण कर चुका था जिसके चलते पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा.

Lockdown in Bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार में प्रजनन दर घटने का किया दावा, विपक्ष ने क्रेडिट लेने पर कसा तंज

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रजनन दर में कमी उनकी सरकार के नीतियों के वजह से आई है. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश कर रही है, जिसका रिजल्ट आने वाले समय में देखने को मिलेगा. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रजनन दर में कमी आने का कारण समाज में जागरूकता और महिलाओं का सजग होना बताया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on