• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Susheel Kumar Suspended North Railway

उत्तर रेलवे ने पहलवान सुशील कुमार को नौकरी से किया सस्पेंड

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या के मुख्य आरोपी सुशील कुमार को उत्तर रेलवे ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. उत्तर रेलवे का कहना है सुशील कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है और उनके खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है, इसलिए उन्हें नौकरी के सस्पेंड किया जा रहा है. बीते 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा की हत्या की गई थी.

  • Source : Hindustan
Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

UP PANCHAYAT CHUNAV Police

UP PANCHAYAT CHUNAV: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. कई मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. वही एटा जिले में मतगणना केंद्र पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिरोजाबाद में भी मतगणना केंद्रों पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई.

UP CM Remedesivir free

यूपी के मुख्यमंत्री बोले रेमडेसिविर जैसे दवाओं की कमी नहीं, जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को फ्री में देंगे

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेमडेसिविर दवा को लेकर कहा है कि “रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की प्रदेश में कमी नहीं है. प्रत्येक दिन इस दवा की आपूर्ति बढ़ रही है. इस दवा की मांग को देखते हुए जिलों में रेमडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रेमडेसिविर के इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं, जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर मुहैया कराई जाएंग.”

Lockdown in UP extended

यूपी सरकार ने फ्री राशन देने का किया ऐलान, जानिए क्या है नियम?

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केंद्र सरकार के तहत गरीबों को मई और जून में दिए जानें वाले फ्री राशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि ई-पॉश मशीनों से नेशनल राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा अधिकाधिक लोगों को दिया जाएगा. बतौर रिपोर्ट, सूबे की योगी सरकार पीडीएस अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारक को मई और जून माह में निशुल्क राशन देगी.  

Who is Dhananjay Singh

कोर्ट में सरेंडर करने वाला अजीत सिंह हत्याकांड का कौन है मुख्य आरोपी धनंजय?

Zonal Stories Desk

प्रयागराज: मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह हत्याकांड में चौतरफा घिरता देख आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने धनंजय पर 25000 का इनाम रखा था. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, धनंजय के पास लखनऊ में दो फॉर्महाउस, 6 फ्लैट, गोमती नगर में लैब और कई जिलों में पेट्रोल पंप है. आरोपी ने 6 जनवरी 2021 की रात को मऊ जिले के गोहना के पूर्व प्रमुख और उसके साथी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. ये बीएसपी के जौनपुर लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव भी जीत चुका

kabaddi competition in delhi

दिल्ली के असोला में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन, 200 से भी ज्यादा बच्चों ने दिखाया अपना आत्मविश्वास

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली:  असोला गांव के महरौली जिले में डिस्ट्रिक्ट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें 200 बच्चों ने हिस्सा लिया. उसमें जूनियर गर्ल्स बॉयज व सब-जूनियर गर्ल्स बॉयज कैटेगिरी रखी गई थी. बता दें, इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिन के लिए किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई. इस प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल्स विनर का ताज CRB स्पोर्ट्स एकडेमी को मिला. वहीं रनर अप डागर स्पोर्ट्स एकडेमी को दिया गया.  

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

UP PCS Exam Postponed

कोरोना की वजह से यूपी पीसीएस और प्रवक्ता परीक्षा स्थगित

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की पीसीएस एवं प्रवक्ता की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. PCS की परीक्षा 13 जून जबकि प्रवक्ता परीक्षा 20 जून को होनी थी. देश में कोरोनावायरस के मामलों में हर दिन वृद्धि हो रही है, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

Student private part teacher

ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट अपनी टीचर को दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट

Zonal Stories Team

MUMBAI: मुंबई पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र को राजस्थान से हिरासत में लिया है. दरअसल यह स्टूडेंट ऑनलाइन कोडिंग क्लास में अपनी फीमेल टीचर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. वह ऐसी हरकत कई बार कर चुका था. परेशान होकर टीचर ने पुलिस स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लड़के को खोज निकाला. लड़का कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखता है. उसने बड़ी सतर्कता के साथ ऐसा काम किया था कि पुलिस को उसे खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अभी फिलहाल उसे बच्चों को निगरानी गृह में भेजा गया है.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Mother kill 2 children

दिल्लीः दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने किया सुसाइड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली में एक महिला ने पहले अपने दोनो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई. 5 मार्च की रात में जब महिला का पति ड्यूटी कर वापस लौटा तो खिड़की से तीनों के झूलतेे शव देख हैरान हो गया. घटना की जानकारी पति ने पुलिस को दी और पड़ोसियों के सहारे दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने किस वजह से सुसाइड किया था. अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

Bride marriage Groom's brother

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा बड़ा भाई, दुल्हन ने देवर से कर ली शादी

Zonal Stories Team

PALIGANJ: बिहार के पालीगंज में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन वहां अचानक पुलिस एक लड़की को लेकर पहुंच गई और वह लड़की दूल्हे को अपना पति बताने लगी. लड़की अपने साथ सबूत भी लाई थी. इसके बाद शादी को रुकवा दिया गया. जब शादी रुक गई तो दुल्हन ने दूल्हे के छोटे भाई यानी अपने देवर से शादी करने की हामी भर दी. दरअसल, बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके घर वाले उसके घरवालों ने उसे दूसरी शादी के लिए मजबूर किया था.

rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Delhi Health Minister Father's Died

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: ‌‌दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

AMU vice chancellor ICMR

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने आईसीएमआर को भेजा…….

Zonal Stories Team

ALIGARH: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में फैले कोरोना के नए और खतरनाक वैरीअंट के सैंपल इकट्ठा कराकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भेजा है. प्रो. तारिक मंसूर ने ICMR के DG को खत लिखकर भेजे गए सैंपल की जांच कराने की भी मांग की है. उन्होंने  पत्र में लिखा, “16 AMU शिक्षकों, कई रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय कैंपस और आस-पास के इलाकों में रहते थे उनकी कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में इसकी संख्या तेजी से बढ़ी है.”

UP IAS officer Transfer

उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 8 आईएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रयागराज के जिला अधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह प्रयागराज के नए जिलाधिकारी संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री होंगे. कौशांबी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास का पदभार दिया गया है.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

Cardiologist Dr. Prabhat Kumar Died

बिहार के मशहूर डॉक्टर का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार का कोरोना से निधन हो गया है. डॉ. प्रभात कुमार ने हजारों गंभीर रोगियों को नया जीवन दीया था लेकिन ख़ुद कोरोना जंग हार गए. वे बिहार ही नहीं देश के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट थे. डॉ. प्रभात कुमार ने मंगलवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसली. डॉ. प्रभात बीते 1 को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. हालत गंभीर होने पर दस मई को उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा गया था.

tirath singh rawat resign

उतराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया पद से इस्तीफा

Zonal Stories Team

DEHRADUN:  उतराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उतराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. ये अभी तय नहीं हुआ है. इसका फैसला शनिवार को आयोजित विधानमंडल की बैठके के बाद लिया जाएगा. बतौर रिपोर्ट, तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे को लेकर पहले कोई प्रेस वार्ता नहीं की थी. अब नए सीएम के शपथ के साथ नया मंत्रीमंडल भी शपथ लेगा, जिसमें किन चेहरों को मौका दिया जाएगा. ये बैठक के बाद तय होगा.

Delhi High Court Delhi and central government

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार द्वारा राशन पाने वालों की संख्या तय करने को लेकर मांगा जवाब

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से राशन कार्ड के बगैर अनाज पाने वाले लाभार्थियों की सीमा तय किए जाने को लेकर जवाब मांगा है. राशन पाने वाले लाभार्थियों की सीमा 20 लाख सीमित किए जाने संबंधी दिशानिर्देशों को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में सभी जरूरतमंदों को अनाज मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की गई है.

BJP MLA Dance video viral

रोहतास: ‘बेटी महोत्सव’ में BJP विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ‘बेटी महोत्सव’ कार्यक्रम में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन हुआ है, जिसमें BJP और JDU के नेता ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये मामला जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के धावा गांव का है. कार्यक्रम में लौरिया से बीजेपी विधायक और पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी शामिल हुए, और उनके द्वारा ठुमका भी लगाया गया. अब ऑर्केस्ट्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Boat sink ganga river bihar

बिहार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से डूबने लगी थी नांव, लोगों ने कूदकर बचाई जान

Zonal Stories Team

PATNA: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाव डूब रही है लोगों ने बचने के लिए नांव से छलांग लगा दी. भारी बारिश के चलते बिहार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है.  पटना से सटे मनेर के हल्दी छपरा सात आना गांव की नाव अवैध तरीके से बालू ओवरलोड करके जा रही थी बीच में गंगा नदी का जल स्तर बड़ा था और नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. जान बचाने के लिए नांव में बैठे लोगों को ने नदी में छलांग लगा दी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

UP Itawah Road Accident

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Desk

ITAWAH: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा डीसीएम पलटने से हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.

road accident in NH-19

NH-19 पर स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर, 9 की मौत

Zonal Stories Desk

आगरा: गुरुवार की सुबह आगरा के NH-19 पर सुबह करीब 5 बजे के करीब बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें एनएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो और रामबाग से आ रही कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो के अचानकर रांग साइड में आकर डिवाइडर पर चढ़ने से ये घटना हुई है. कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है.

Election Commission Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “हमें सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर ना करें.” साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगले आदेश तक दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बरकरार रखें.  

Focus testing campaign in uttar pradesh

होली के पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, लैब टेक्निशियन को मिलेगा प्रमोशन

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने होली का त्योहार आने से पहले 74 लैब टेक्निशियन और 429 नर्सों को प्रमोशन का तोहफा दिया. योगी सरकार द्वारा वर्ष 2017 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन देने का कार्य किया जाएगा और यह प्रमोशन उन सभी को मिला है, जिन्हें वर्ष 1999 में नियुक्ति मिली थी. प्रमोशन देकर नर्सों को इंचार्ज बनाया गया है.

Delhi Coronavirus Oxygen Demand

दिल्ली की हालत में हो रहा है सुधार, ऑक्सीजन की मांग घटी

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. जिससे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं. ऑक्सीजन की मांग में भी कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 8500 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर करीब 12 के आसपास है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में सख्त लॉकडाउन के चलते दिल्ली के हालत में सुधार हो रहा है.

Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

Lockdown in Bihar

PM के बाद आज बिहार के CM लगवाएंगे कोरोना का टीका

Zonal Stories Desk

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के आज कोरोना वैक्सीना का टीका लगवाया है, जिसके बाद बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी टीका लगवाने का फैसला लिया है. सीएम पटना में आज कोरोना के लिए भारत में निर्मित भारत बायोटेक का टीका लगवाएंगे. आज नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है. उन्होनें अपने जन्मदिन के अवसर पर टीका लगवाने का निर्णय लिया है. वहीं आज देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है, जिसमें बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को लगाया जाएगा.

Kumar Vishwas called up an IAS of UP for bed and the answer came - you are a poet, be a poet

कुमार विश्वास ने बेड के लिए UP के एक IAS को किया फ़ोन तो जवाब आया- कवि हैं, कवि रहिए

Zonal Stories Team

कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि हॉस्पिटल में कहीं बेड की कमी तो कहीं ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं. लोग एक दुसरे की मदद कर रहे हैं. कुछ इस प्रकार कोविड मरीज की मदद के लिए कवि कुमार विश्वास ने UP के एक IAS को के बेड के लिए फोन किया तो उन्हें जवाब मिलता है कि आप कवि हैं, कवि रहिए किसे बेड देना है किसे नहीं ये सरकार को पता है. कुमार विश्वास के साथ हुए इस बर्ताव की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने

Focus testing campaign in uttar pradesh

CM योगी ने दी 130 करोड़ की सौगात, बोले-विकास के रथ पर सवार है गोरखपुर

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखुपर जिले के लिए 130 करोड़ 59 लाख रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम योगी ने 54.20 करोड़ रुपये की लागत के 16 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया और 76.39 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ यूपी का भी लगातार विकास हो रहा है.

Civil Surgeon Sheikhpura

बिहार सरकार ने मृतक को प्रमोट कर बनाया सिविल सर्जन, रोहतास में पिछले महीने हो चुकी है मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार में एक मृत डॉक्टर को प्रमोट कर शेखपुरा का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. मृतक डॉक्टर राम नारायण राम पहले बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर काम करते थे. 7 फरवरी 2021 को उनकी मौत हो गई थी. इस मामले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि तबादले की प्रक्रिया लंबी होती है. 20 से 1 माह तक का समय लग जाता है. हालांकि उन्होनें जांच के आदेश दे दिए हैं.

Lockdown extended in Bihar

बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA : कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है”

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

jharkhand father raped

दोस्ती के नाम पर कलंक, भाभी के साथ की ऐसी हरकत

Zonal Stories Desk

लखीसराय: लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को दो बदमाशों  ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. दोनो बदमाश नशे की हालत में अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पति ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बतौर रिपोर्ट, दोनो आरोपी में एक पंकज साव पर कबैया थाना क्षेत्र में पहले से एक रेप का मामला दर्ज है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Safdarjung ICU ward fire

दिल्ली: सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीज को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

Zonal Stories Desk

DELHI: बुधवार की सुबह दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में आग लग गई, जिसके बाद उस वार्ड में एडमिट सभी 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बतौर रिपोर्ट, अभी तक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह आग सुबह साढ़े 6 बजे के करीब फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ICU वार्ड में लगी थी, जिसकी सुचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कई घंटो की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on