• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
CM Kejriwal PM Modi Meeting

पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, जानिए अपडेट

  • Zonal Stories Team

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की है. देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस संकट की घड़ी में भारत के साथ कई देश खड़े हैं. इंडियन एयर फोर्स का एअरलिफ्ट ऑपरेशन भी जारी है. बतौर रिपोर्ट, इंडियन एयर फोर्स का एक विमान ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए मंगलवार को दुबई पहुंच गया है.

  • Source : TV9 Hindi
UP Board Class 10th

यूपी बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास, 100 साल में पहली बार होगा ऐसा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. और जल्द ही सभी विद्यार्थियों को बोर्ड अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब 10वीं में सभी विद्यार्थी पास होंगे. पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहेगा. इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड की दसवीं में कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा.

Kumar Vishwas called up an IAS of UP for bed and the answer came - you are a poet, be a poet

कुमार विश्वास ने बेड के लिए UP के एक IAS को किया फ़ोन तो जवाब आया- कवि हैं, कवि रहिए

Zonal Stories Team

कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि हॉस्पिटल में कहीं बेड की कमी तो कहीं ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं. लोग एक दुसरे की मदद कर रहे हैं. कुछ इस प्रकार कोविड मरीज की मदद के लिए कवि कुमार विश्वास ने UP के एक IAS को के बेड के लिए फोन किया तो उन्हें जवाब मिलता है कि आप कवि हैं, कवि रहिए किसे बेड देना है किसे नहीं ये सरकार को पता है. कुमार विश्वास के साथ हुए इस बर्ताव की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने

kisan andolan

27 फरवरी को दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा ‘किसान मजदूर एकता दिवस’, किसानों ने किया ऐलान

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अनाज मंडी में हुई किसान-मजदूर एकता महारैली में तकरीबन ढ़ाई लाख से ज्यादा किसान शामिल हुए थे. भारतीय किसान यूनियन के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उसराहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री अगर यह समझ रहें है कि किसान ठंडे पड़ गए है, तो उन्हें इसका जवाब 27 फरवरी को मिलेगा. जब किसान दिल्ली बार्डर पर किसान मजदूर एकता दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा है कि किसान महिलाएं 8 मार्च को दिल्ली बॉर्डर पर ही महिला दिवस मनाएंगी और मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगी.

jharkhand father raped

बाप की हवस का शिकार हुई बेटी, मानवता शर्मसार

Zonal Stories Desk

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पिता अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ शारिरिक संबंध बनाता था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु में एक चाय के बागान में नौकरी करता था, जहां उसने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.

crime news in nalanda

पसंद नहीं आने पर शादी से पहले मंगेतर की गला रेतकर हत्या, लाश को भूसे में छिपाया

Zonal Stories Desk

NALANADA: नालंदा में एक युवक ने अपने होने वाली पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. उसने पहले लड़की को घर बुलाया था, फिर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़के को उसकी बेटी पसंद नहीं थी. इसलिए उसने हत्या कर दी है. ये घटना द्वारिका बिगहा गांव में हुई है. 19 साल की खुशबू की शादी आजाद कुमार के साथ 20 जून को होने वाली थी.

Bihar madrasa visfot

बिहार के मदरसे में हुआ तेज विस्फोट, ढह गया मदरसा

Zonal Stories Team

BANKA: बिहार के बांका जिले टाउन थाना क्षेत्र के नवतोलिया मदरसे में अचानक एक तेज धमाका हुआ जिसके चलते मदरसा ध्वस्त हो गया. जिस वक्त विस्फोट हुआ उस वक्त मदरसे में 10 लोग मौजूद थे लेकिन जिस कमरे में विस्फोट हुआ था वह कमरा काफी दिनों से बंद था. विस्फोट काफी भयानक था. विस्फोट के चलते मदरसे के आसपास बनी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा. खुशी की बात यह है कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई इस मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया है.

bihar kishanganj sho murder

बिहार में थानेदार की भीड़ ने पीटकर की हत्या, अब मां की हार्ट अटैक से मौत

Zonal Stories Desk

KISANGANG: बिहार के किशनगंज थाना के अध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या शनिवार को बंगाल के पांजपाड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी थी. जैसे ही ये खबर उनकी मां को मिली तो उनकी मां उर्मिला देवी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और रविवार सुबह हार्ड अटैक से उनकी भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Co-vaccine fake vaccination syring

सिरिंज में भरी को-वैक्सीन कूड़ेदान में मिली, फर्जी वैक्सीनेशन का मामला आया सामने

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में को वैक्सीन की दवा भरी 29 सिरिंज कूड़ेदान में फेंकी मिली हैं. यह मामला अलीगढ़ के जमालपुर पीएचसी का है, जहां फर्जी राशन का मामला सामने आया है. लाभार्थियों के शरीर में वैक्सीन इंजेक्ट करने की बजाय सिरिंज में दवाई भरकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया है. इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार व डॉ. एमके माथुर को जांच सौंपी है.  

10 दिनों के लिए ED की कस्टडी में भेजे गए RJD नेता अमरेंद्र धारी सिंह

Zonal Stories Team

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अमृतधारी सिंह को गुरुवार की सुबह ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 10 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा है. आरजेडी सांसद अमृतधारी सिंह को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था. उन पर न पर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप है. अब इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे पूछताछ करेगी.

बिहार में मजदूरों को अपने वेतन के लिए करना पड़ता है हड़ताल, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को हड़ताल करने के बाद ही वेतन मिलता है. मजदूरों ने बताया कि काम करने के बाद भी हमें महीने वेतन समय पर नहीं मिलता है. इसलिए हमें हमेशा अपने वतन के लिए आए दिन हड़ताल करना पड़ता है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि जब हम ठेकेदार से इसके बारे में पूछते हैं तो ठेकेदार सरकार से पैसे ना मिलने की बात करता है.

दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली में मिले कोरोना के 1141 मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 1141 नए मामले सामने आए जबकि 139 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कोरोना से 23951 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 14581 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.29 फीसदी, एक्टिव मरीज रेट 1.02 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 1.59 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है.

income tax department raid

डायरेक्टर Anurag Kashyap और एक्ट्रेस Taapsee Pannu के घर Income Tax Department की छापेमारी

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: बॉलीवुड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मनटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है. मुंबई शहर में इन लोगों के घर के साथ ही विभाग के कई और स्थानों पर भी छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी को लेकर की गई है.

सासाराम: मई में होने वाली थी शादी, मंगेतर का मृत शव मिला तो युवती की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. एक युवक का शव अपने गांव के नजदीक ही मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि युवक अपनी होने वाली पत्नी से शिवसागर रेलवे स्टेशन पर मिलने गया था. चंदवा गांव की युवती से मृतक लड़के की शादी मई में होनी थी. मृतक युवक किरहिंडी का रहने वाला था. लड़की को भी मारने का प्रयास किया गया था वो भागते हुए सासाराम बेदा पुल के नजदीक आ गई, संजय आनंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

CBSE 12th exam students sent letter to CJI

सीबीएसई के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के लिए CJI को लिखा पत्र

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था लेकिन अब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर करीब 300 छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को पत्र भेजकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. छात्रों ने परीक्षाओं के आयोजन की जगह वैकल्पिक मूल्यांकन योजना बनाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

UP IAS officer Transfer

उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 8 आईएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रयागराज के जिला अधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह प्रयागराज के नए जिलाधिकारी संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री होंगे. कौशांबी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास का पदभार दिया गया है.

PM Modi 1000 Crore to Gujarat

गुजरात को पीएम मोदी सरकार इसलिए देगी 1000 करोड़ रूपए

Zonal Stories Team

GANDHINAGAR: चक्रवात तूफान ‘टाउते’ से गुजरात में हुए नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 1000 करोड़ रुपए की‌ आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. राज्य में चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र की एक टीम गुजरात जाएगी. पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ की वजह से मरने वाले के परिवार वालों को ₹200000 और घायलों को ₹50000 की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

Pakistan Wheat shortge Roja

रोजे के बीच पाकिस्तान में रोटी की किल्लत, मात्र 3 हप्ते के लिए बचा है आटा

Zonal Stories Team

एक तरफ कोरोनावायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में कोरोनावायरस तो है ही साथ ही साथ पाकिस्तान के पास केवल 3 सप्ताह के लिए गेहूं बचा है. पाकिस्तान के अधिकांश लोग इस समय रोजा रख रहे हैं. पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान को छू रही है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री सौकन तारे ने कहा है कि देश को 60 लाख मैट्रिक टन रणनीतिक गेहूं भंडार की तत्काल जरूरत है. पड़ोसी मुल्क इस समय आटे की किल्लत से जूझ रहा है.

रोहतास: सड़क दुर्घटना में बिहार पुलिस के जवान की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Zonal Stories Desk

सासाराम: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर डीएवी स्कूल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद आलम के रूप में हुई है. मृतक बिहार पुलिस का जवान था. उसके जेब से आईकार्ड बरामद किया गया है. आईकार्ड में बताई गई जानकारी के मुताबिक वो औरंगाबाद पुलिस लाइन में रहता था. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

यूपी के पंचायत चुनाव में जिन कर्मचारियों की हुई है मौत, उनके परिवार को योगी सरकार देगी 30 लाख रुपए

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जिन भी कर्मचारियों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है, उनके परिजनों को योगी सरकार ने 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. दरअसल, सूबे की योगी सरकार ने सोमवार को चुनाव आयोग के गाइडलाइन में बदलाव किया और ड्यूटी का समय 3 दिन की जगह 30 दिन कर दिया है. यानी यूपी सरकार उन शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को 30 लाख रुपये देगी जिनकी चुनावी ड्यूटी के 30 दिनों बाद तक मौत हुई है.

Sapa Akhilesh Yadav shivpal

चाचा के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चाचा शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात को खुलकर नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे.

मिर्जापुर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लड़की से किया रेप

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा लड़की से रेप करने की ख़बर सामने आ रही है. यह घटना मिर्जापुर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की है जहां अस्पताल में भर्ती एक युवती का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रेप किया गया. इस घटना की जानकारी लड़की के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और सब से मदद मांगी है. इस मामले की जांच के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी है.

Controversy over handpump

80 के दशक में लगे हैंडपंप को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री को लिया हिरासत में

Zonal Stories Team

SAHARANPUR: यूपी के सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में 40 साल पुराने एक सरकारी हैंड पंप को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर और पूर्व एमएलसी उमर अली खान पूर्व मंत्री शायान मशून समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया. हैंडपंप को लेकर एक तरफ हिंदू थे तो दूसरी तरफ मुस्लिम कुल मिलाकर यह मसला धार्मिक रूप धारण कर चुका था जिसके चलते पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Central Government Custom Duty

ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग बैठक

Zonal Stories Team

देश की लगभग हर एक अस्पताल को इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है जरूरत इसलिए है कि कोविड-19 के मरीज ज्यादा गंभीर हो जा रहे हैं तो उन्हें सांस लेने में बड़ी तकलीफ हो रही है इसीलिए उन्हें बाहर से ऑक्सीजन दी जा रही है लेकिन देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है इसी किल्लत को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आला अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हम सब को बहुत तेजी से काम करने की आवश्यकता है. ऑक्सीजन कंपनियां अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने में

Panchayat chunav in UP

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गढ़ में ‘पिछड़ा’ बनेगा प्रधान, आरक्षण लिस्ट जारी

Zonal Stories/Pooja

लखनऊ: मंगलवार को यूपी पंचायत चुनाव के चलते आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे का गढ़ कहे जाने वाले बिकरु गांव के सीट को आरक्षित कर दिया गया है. अब वहां से पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी प्रधानी का चुनाव लड़ सकेगा. सीट आरक्षित होने के कारण 25 साल से चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे विकास दूबे के परिवार से प्रधानी चली जाएगी.

PM Kisaan Samman Nidhi

PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी

Zonal Stories Team

NEW DELHI: पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त आज जारी कर दी गई है. देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त भेजी जायेगी. प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जायेगी. आज पीएम मोदी ने अलग अलग राज्यों के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और देश के किसानों को संबोधित भी किया.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

MRI Rate in Delhi

दिल्ली में अब 50 रुपये में होगी MRI, जरुरतमंदो को मिलेगी मदद

Zonal Stories Desk

दिल्ली: ‘दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी’ के द्वारा दिल्ली में डायग्नोस्टिक सेंटर खोला जा रहा है, जिसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराई जाएगी. जहां MRI और MII जैसे जांच के लिए सिर्फ 50 रुपये देने होंगे. यह जांच सेंटर दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में खोला गया है. इसकी जानकारी कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्टीट कर दी है. आज इसकी शुरुआत की जा रही है. यहां CT Scan, Ultra Sound & Digital X Ray की भी सुविधा दी गई है.

yogi government

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्ताव को मंजूरी, 1 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित

Zonal Stories/Pratichha

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा मंजूरी दे दी गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन को लगभग 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा है कि सरकार ने 250 करोड़ रुपये इस योजना के लिए दिया है. बता दें, इसका जिक्र पर्यटन सुविधाओं के अंतर्गत यूपी बजट में भी किया गया था.

Force Marriage villeger

लड़की से मिलने गया था युवक तो गांव वालों ने करा दी शादी

Zonal Stories Team

DANAPUR: बिहार के दानापुर के सकरौचा गांव की एक शादी बड़े चर्चे में है. चुनचुन नाम का युवक पास के गांव तारनपुर की एक लड़की से मिलने गया था तो गांव वालों ने उसकी शादी उसी लड़की से करा दी लेकिन अब दूल्हज ने पत्नी को स्वीकार करने से मना कर दिया है. अनोखी शादी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है. दूल्हे ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है

UP PANCHAYAT CHUNAV counting

UP PANCHAYAT CHUNAV: मतगणना अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मतगणना केंद्र पर मचा हड़कंप

Zonal Stories Team

PEELIBHEET: उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.  यूपी के कई जिलों में मतगणना केंद्रों पर कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ. साथ ही पीलीभीत में मतगणना कर्मी कोरोनावायरस जिसके बाद मतगणना केंद्र पर हड़कंप मच गया. पीलीभीत के मतगणना केंद्र में करीब 8 मतगणना कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला आयोग की मेंबर ने दिया विवादित बयान,‌ कहा लड़कियों को नहीं देना चाहिए मोबाइल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने अलीगढ़ में विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जो अपराध बढ़ते जा रहे हैं उसकी सबसे बड़ी वजह है मोबाइल फोन. उन्होंने कहा कि “अगर लड़कियां अपने पास मोबाइल रखेंगे तो वह लड़कों के साथ भाग जाएंगे अगर आप लड़कियों को मोबाइल देते हैं तो उसकी पूरी मॉनिटरिंग करिए.” मीना कुमारी के इस बयान की चारों तरफ निंदा हो रही.

Guru Randhawan Urvashi Rautela

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Zonal Stories Team

इंटरनेट पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में उर्वशी और गुरु रंधावा घने पेड़ों से भरे किसी पार्क में एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फ़ोटो एक विडियो गाने का सीन है. 30 अप्रैल को उर्वशी और रंधावा का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ होनेवाला है, उसी गाने के प्रमोशन के लिए इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें साझा की है.

brijesh singh murder gorakhpur

UP Panchayat Election: नॉमिनेशन फाइल करने से पहले प्रधान पद के उम्मीदवार का मर्डर

Zonal Stories Desk

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में प्रधान पद के उम्मीदवार और पूर्व प्रधान बृजेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने गांव से शहर में अपने घर वापस जाने के दौरान उन्हें गोली मार दी. बतौर रिपोर्ट, गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. बृजेश सिंह ‘नारायणपुर’ के पूर्व प्रधान रह चूके हैं. वो बीजेपी के नेता भी थे. आज उन्हें अपना नॉमिनेशन फाइल करना था.

BJP MLA Dance video viral

रोहतास: ‘बेटी महोत्सव’ में BJP विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ‘बेटी महोत्सव’ कार्यक्रम में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन हुआ है, जिसमें BJP और JDU के नेता ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये मामला जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के धावा गांव का है. कार्यक्रम में लौरिया से बीजेपी विधायक और पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी शामिल हुए, और उनके द्वारा ठुमका भी लगाया गया. अब ऑर्केस्ट्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

IPL 2021 BCCI UAE

इस देश में खेले जाएंगे आईपीएल के बचे हुए मैच

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल 2021 के 29 मैच खेले जाने बाकी थे. अब खबर है कि आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में 15 सितंबर से खेले जाएंगे. सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन के गैप को कम करके 4 दिनों का कर देते है तो बीसीसीआई उन एक्स्ट्रा 5 दिनों का इस्तेमाल कर सकती है.”    

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on