• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Coronavirus Lockdown in Chhattisgarh

झारखंड में लगा 8 दिन का लॉकडाउन

  • Zonal Stories Team

JHARKHAND: देश के हर एक प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्‍य सचिव समेत वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन लगाने का अहम फैसला लिया.

  • Source : Dainik Jagran
Congress leader chitrakoot suicide

दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात ASI ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 27 फरवरी की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान तैनात ASI ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम तेजपाल है जो 55 साल के थे. उन्होनें सर्विस रिवॉल्वर से कथित रुप से खुद को गोली मारी है. बतौर रिपोर्ट, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तेजपाल गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे.

MP Ajam Kha

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में हैं भर्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां कोरोना वायरस सेसंक्रमित है. कोरोना वायरस की वजह से ही उनकी हालत बेहद नाज़ुक है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में नाज़ुक हालत में भर्ती हैं. हालत इतनी नाज़ुक थी की उन्हे हाई ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. उन्हे आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.      

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Ram Raheem apeel for parol

बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम ने बीमार मां से मिलने के लिए मांगी आपात परोल

Zonal Stories Team

CHANDIGARH: अपनें शिष्या के साथ ब्लातकार करने वाला हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में 20 साल की‌ सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए आपात पैरोल मांगी है. गुरमीत राम रहीम ने 21 दिनों के लिए परोल मांगी है.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

Black white fungusone patient

एक ही मरीज में पाया गया ब्लैक और व्हाइट फंगस, डॉक्टर हुए हैरान, मेडिकल टीम कर रही है स्टडी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना में दो मरीजों में ब्लैक और व्हाइट फंगस दोनो एकसाथ पाया गया है. मामला सामने आने के बाद डॉक्टर्स भौचक्के रह गए. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दोनों मरीज भर्ती थे, जहां पता चला कि वे ब्लैक और व्हाइट फंगस की चपेट में आ चुके हैं. मेडिकल टीम इसकी स्टडी कर रही है. डॉक्टरों ने धैर्य दिखाते हुऐ मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर ब्लैक और व्हाइट फंगस बाहर निकाल दिया है.

Oxygen Shortage JHANSHI Operations

ऑक्सीजन की किल्लत के चलते झांसी में टल गए सैकड़ों ऑपरेशन

Zonal Stories Team

JHANSHI: महामारी कोविड-19 के चलते पूरा देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है. हर अस्पताल को ऑक्सीजन की जरूरत है. ऑक्सीजन के बिना कुछ काम ही नहीं हो पा रहा है. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने के चलते से डॉक्टरों को सैकड़ों ऑपरेशन टालने पड़े. झांसी में प्रतिदिन ऑक्सीजन की करीब 20 मीट्रिक टन की खपत है. 2 दिन पहले ही ऑक्सीजन की कमी के चलते झांसी के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने कई ऑपरेशन टाल दिए थे.

Global label wasted food

Global label पर हर साल 17 फीसद अन्न होता है बर्बाद: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दुनिया में खाद्य उत्पादन का 17 फीसद हर साल बर्बाद हो जाता है. भोजन की बर्बादी का ये आंकड़ा 931 मिलियन मैट्रिक टन है. ये आंकड़ा इससे पहले जारी की गई रिपोर्ट से बहुत ज्यादा है. 61 फीसद भोजन की बर्बादी घरों में होती है, जबकि खाद्य सेवा में बर्बादी का योगदान 26 फीसद है और बाकि के 13 फीसद फुटकर विक्रेताओं द्वारा बर्बाद किया जाता है.

Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

Chunav aayog state secretaries

चुनाव आयोग का राज्य के सचिवों को फरमान, कहा जीत के आवेश में राजनीतिक दल ना करने पाए पार्टी

Zonal Stories Team

चुनाव आयोग ने बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी, और तमिलनाडु में चल रही विधानसभा की गिनती के बीच में ही इन राज्यों के मुख्य सचिवों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि जीत के बाद पार्टियां जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भीड़ ना लगाने पाएं. चुनाव आयोग ने कड़े लहजे में कहा है कि अगर किसी भी राज्य में जीत पर नेताओं का‌‌ मजमा लगता है वहां के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा.

Bride marriage Groom's brother

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा बड़ा भाई, दुल्हन ने देवर से कर ली शादी

Zonal Stories Team

PALIGANJ: बिहार के पालीगंज में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन वहां अचानक पुलिस एक लड़की को लेकर पहुंच गई और वह लड़की दूल्हे को अपना पति बताने लगी. लड़की अपने साथ सबूत भी लाई थी. इसके बाद शादी को रुकवा दिया गया. जब शादी रुक गई तो दुल्हन ने दूल्हे के छोटे भाई यानी अपने देवर से शादी करने की हामी भर दी. दरअसल, बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके घर वाले उसके घरवालों ने उसे दूसरी शादी के लिए मजबूर किया था.

UP Deputy CM son's marriage

कोरोना के साए के बीच यूपी के डिप्टी सीएम के बेटे की हुई शादी

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी शुक्रवार को संपन्न हुई. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवारी जनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० श्री योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह आयु० अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं. कोविड के कारण आप सभी के प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा.”

West Bengal Investigation Team

बंगाल में हुई हिंसा की जांच के लिए केंद्रीय जांच टीम पहुंची बंगाल

Zonal Stories Team

BENGAL: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. इस हिंसा में कई लोग में मारे जा चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चार सदस्यीय जांच टीम राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. केन्द्र से पहुंची जांच टीम ने हिंसा के संबंध में राज्यपाल से चर्चा की है.  

up panchayat election bjp

रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया जिला पंचायती का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: UP में Panchayat Election के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम है, जिसमें रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है. BJP ने संगीता को फतेहपुर चौरासी तृतीय से अपना उम्मीदवार बनाया है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Marpeet

UP PANCHAYAT CHUNAV: फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ पर मचा बवाल, कहीं हुई तोड़फोड़ तो कहीं हुई फायरिंग

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण, (19 अप्रैल) की  वोटिंग की जा रही है. कई जिलों के गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट की खबरें सामने आई है. दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में वोटिंग जारी है. आजमगढ़ में कुछ अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर पानी डाल दिया तो प्रतापगढ़ में चुनाव अधिकारियों से नाराज महिलाओं ने तोड़फोड़ की वहीं अमरोहा में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई.

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

Groom bride shadi

शादी से पहले ही दूल्हे ने कुछ किया ऐसा की दुल्हन ने तोड़ दी शादी

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा नशे की हालत में बारात लेकर पहुंचा था तो दुल्हन ने गुस्से में आकर शादी ही तोड़ दी. वहींं, दूसरी तरफ़ बलिया जिले में जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और दुल्हन ने देखा की उसका होने वाला पति गुटका चबा रहा है तो झल्लाई दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया.

Panjab charanjit singh channi

चन्नी के हाथ में पंजाब की कमान, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

Zonal Stories Team

DELHI: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब में नए सीएम के लिए कई लोगों के नाम रेस में रहे. सुखजिंदर सिंह बाजवा से लेकर नवजोत सिंह सिद्दू और मनीष तिवारी का भी नाम सामने आया, लेकिन आखिर में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी गई. जो नेता विपक्ष रह चुके हैं. चन्नी दलित समुदाय से आने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. चमकौर साहिब विधानसभा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं. चन्नी अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगने वाले नेताओं में से एक थे.

LJP party chirag paaswan

पार्टी में कलह के बीच चाचा पशुपति के रवैए को लेकर चिराग पासवान ने भरी हुंकार, कहा शेर के बेटा हूं…..

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी इस समय कलह के दौर से गुजर रही है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच संघर्ष जारी है. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति के खिलाफ हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि  ”मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं… ना मैं पहले डरा हूं और ना ही आगे डरूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है.”

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस कार में रखे थे विस्फोटक, उसके मालिक की मिली लाश

Zonal Stories Desk

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कालवा ब्रिज से कूदकर अपनी जान दी है. बता दें, बीते दिनों कार के असली मालिक की पहचान की गई थी. बरामद कार मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी. गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था.

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को अदालत ने नहीं दी बेल

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले साल फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े हत्या के मामले में अदालत ने दो आरोपियों को बेल देने से मना कर दिया है. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि इन आरोपियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती. मृतक दिलबर नेवी की हत्या के आरोप में इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली में हुए दंगों के समय मृतक दिलबर नेगी का शव मिठाई की दुकान के जलता हुआ पाया गया था.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए अभिवावक और विद्यार्थियों से मांगी राय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम को रद्द कर छात्रों को रिमोट करने का फैसला किया है. 10वीं 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले को लेकर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग  खिलाफ हैं जिसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों, अध्यापकों और  अभिभावकों से छात्रों को प्रमोट करने के लिए उनकी राय मांगी है. बोर्ड ने एक ईमेल आईडी upboardexamination@gmail.com जारी की है. आप अपनी राय इसी e-mail आईडी पर भेज सकते हैं.

zoo in Raniganj

बिहार को मिला तोहफा, पटना के बाद रानीगंज में बनेगा नया चिड़ियाघर

Zonal Stories/Seemee

पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने एक घोषणा की है कि अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर बनाया जाएगा. बिहार में इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 में वन और जलवायु परिवर्तन विभाग को 737.75 करोड रुपये देने का प्रावधान किया गया है. बिहार में इसके बाद अब दो चिड़ियाघर हो जाएगा. राजधानी पटना में राज्य का एकमात्र चिड़ियाघर गांधी जैविक उद्यान है.

Complete Lockdown in Raipur

इस राज्य ने फिर लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, 10 दिनों तक बरती जाएगी सख्ती

Zonal Stories Desk

RAIPUR: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श करने के बाद ये कदम उठाया है. साथ ही सीएम ने राज्य के लोगों से ये अपील की है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और कोरोना के चैन को तोड़ने में मदद करें. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,921 मामले सामने आए थे.

Mahila Aaoyg Whatsapp Number

गर्भवती महिलाओं के लिए महिला आयोग ने जारी किया व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर

Zonal Stories Team

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए महिला आयोग ने गर्भवती महिलाओं के लिए व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. महिला आयोग ने कोरोना संक्रमितों की भारी तादाद के बीच गर्भवती महिलाओं को इलाज कराने में आ रही दिक्कत को देखते हुए महिलाओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर है 9354954224.

Chirag Paswan Covid-19 Positive

चिराग पासवान हुए कोरोना से संक्रमित

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोनावायरस अमित हो गए हैं. चिराग पासवान ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए.”  

three Rohtas people murder

रोहतास के तीन लोगों का हुआ मर्डर, सड़क किनारे से शव बरामद

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले तीन लोगों की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंकने की घटना सामने आई है. ये घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की बताई जा रही है. मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में सड़क किनारे तीनों के शव बरामद हुए हैं. यूपी पुलिस मौके पर पुहंचकर शव की जांच में जुट गई है. तीनो मृतकों में दो की पहचान रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव(35 वर्ष) और ओम कुमार(30 वर्ष) के नाम से हुई है. वहीं तीसरा मृतक पिंटू कुमार सासाराम का बताया जा रहा है.

Kashi Vishwanath Corridor

Kashi Vishwanath Corridor का कल PM Modi करेंगे लोकार्पण

Zonal Stories Desk

Varanasi: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. 20 मिनट का इसका शुभ मुहूर्त है. मंदिर को बेहद भव्य सजाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च आया है. जिसके लिए मंदिर के आस पास की 40 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया है. कॉरिडोर में कुल 24 भवन होंगे.  

JE Advance exam postponed

कोरोना वायरस की वजह से स्थगित की गई जेई एडवांस की परीक्षा

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की वजह से आईआईटी खड़कपुर ने 3 जुलाई को होने वाली जेई एडवांस की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गई है. जल्द ही नए नोटिस जारी कर नई तारीख की घोषणा की जाएगी. देश में 23 आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा कराई जाती है.

raebareli train accident

ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में, मौके पर मौत

Zonal Stories Desk

यूपी(रायबरेली): रायबरेली में रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान एक युवक की जान चली गई है. दरअसल ये युवक कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नही दी, और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज पार करने के दौरान घटी है. मृतक गोलू देदौर का रहने वाला था.

Bihar madrasa visfot

बिहार के मदरसे में हुआ तेज विस्फोट, ढह गया मदरसा

Zonal Stories Team

BANKA: बिहार के बांका जिले टाउन थाना क्षेत्र के नवतोलिया मदरसे में अचानक एक तेज धमाका हुआ जिसके चलते मदरसा ध्वस्त हो गया. जिस वक्त विस्फोट हुआ उस वक्त मदरसे में 10 लोग मौजूद थे लेकिन जिस कमरे में विस्फोट हुआ था वह कमरा काफी दिनों से बंद था. विस्फोट काफी भयानक था. विस्फोट के चलते मदरसे के आसपास बनी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा. खुशी की बात यह है कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई इस मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया है.

Coronavirus 5G India Spread

5G की वजह से भारत में फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, जाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई

Zonal Stories Team

Coronavirus 5G India SpreadDELHI: भारत में इस समय कोरोना की‌ दूसरी लहर‌ को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 5G की वजह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोच्चर ने एक बयान में कहा- “‘हम साफ करना देना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस तरह की आधारहीन गलत सूचना को सच न मानें.”

Social Media clerk suspended

कानून व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति से सवाल करने वाला क्लर्क हुआ निलंबित

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक क्लर्क को सोशल मीडिया पर सरकार से सवाल करना भारी पड़ गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यों के राज्यपालों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रिपोर्ट ना मांगने को लेकर सरकारी क्लर्क विजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कुछ सवाल क्या पूछ लिए, जिसका हर्जाना उसे निलंबन के रूप में भरना पड़ा. राजस्व विभाग के इस क्लर्क को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

CBSE released CTET result

CBSE ने जारी किया CTET 2021 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2021 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अथवा cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी को रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट में अपना सिर्फ रोल नंबर डालना होगा. बता दें CTET का एग्जाम 31 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 26 फरवरी को जारी किया गया है.

Ambulance scam in Bihar

बिहार में एंबुलेंस घोटाला, पूर्व मंत्री ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखकर दी घोटाले की जानकारी

Zonal Stories Team

PATNA:  बिहार में एंबुलेंस घोटाले का मामला सामने आया है. बिहार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने, आरोप लगाया है कि एमएलए और एमएलसी फंड से बिहार के सिवान में खरीदी गई एंबुलेंस में घोटाला हुआ है. जो एंबुलेंस 7 से 8 लाख रुपए में खरीदी जानी थी, उन्हें 21 से 22 रुपए  देकर खरीदा गया है. साथ ही साथ पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जो एंबुलेंस गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस यानी ईजीएम पोर्टल के जरिए खरीदी जानी चाहिए थी उसे अन्य संस्था के जरिए खरीदा गया है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on