• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Coronavirus new cases Delhi

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के मिले 124नए ममाले

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोराेना वायरस की रफ़्तार पर लगाम लग चुकी है. रविवार को दिल्ली में कोराेना वायरस के 124 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई. 16 फरवरी के बाद दिल्ली में इतने कम मामले सामने आए हैं. 16 फरवरी को कोरोना के 94 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से 24,914 मौतें हो चुकी है. दिल्ली में मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.  इस समय दिल्ली में कोरोना वायरस के 2091 सक्रिय मामले हैं.

  • Source : Amar Ujala
PM Modi cancel G-7

G7 सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन नहीं जाएंगे पीएम मोदी

Zonal Stories Team

DELHI: देश के कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ब्रिटेन में होने वाली G-7 सम्मेलन बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ से जी-7 सम्मेलन शिरकत करने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया गया था लेकिन देश में कोरोना के ‌कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने जी-7 में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है.  

BCCI IPL 2021 Saurav Ganguli

सौरव गांगुली ने बताया कब खेलें जायेंगे आईपीएल के बचे हुए मैच

Zonal Stories Team

DELHI: आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल के बचे हुए मैच के स्कोर कराने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को सितंबर के अंत और अक्टूबर के मध्य में कराने के बारे में सोचा जायेगा.

Corona positive yogi and akhilesh

यूपी में CM और पूर्व CM हुए कोरोना पॉजिटिव, दोनो ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी दोनों ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर दी है. दोनो नेता रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिए हैं. बता दें, अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले हरिद्वार का दौरा किया था, जहां उनकी मुलाकात संक्रमित हो चुके अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से हुई थी, जिसके बाद उन्होनें कोरोना जांच कराया था.

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

social media blackmailing UP

पॉर्न वीडियो बनाकर महिलाएं करती थी लाखों की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: लखनऊ में ब्लैकमेलिंग का नया मामला सामने आया है. लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें सोशल मीडिया के जरिए महिलाएं पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती थी. पुलिस नेे इस मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पीड़ित को दरोगा और सिपाही बनकर धमकाते थे, और जेल भेजने की धमकी देते थे.

Coronavirus New Cases UP

रविवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी में कोरोना कर्फ्यू लगे होने से कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले सामने आए हैं. 311 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1,63,003 है. रविवार को मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं.

Lockdown in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में 26 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

Lउत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 अप्रैल तक 5 शहरों में लॉकडाउन लगाया है. इसमें प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर शहर शामिल है. लॉकडाउन तक इन सभी शहरों में स्थित मॉल, रेस्टोरेंट, फूड शॉप, स्कूल, सरकारी कार्यालय 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे. लॉकडाउन के वित्तीय संस्थानों और वित्तीय विभागों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं, औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों, नगर निगम के कार्यों और सार्वजनिक परिवहन सहित जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब पर पाबंदी रहेगी.

Lockdown extended in Bihar

बिहार की नीतीश सरकार ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं बड़ी बात

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार में बिहार में लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 25 मई तक था, जिसे 1 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा की “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.”

Murder in rohtas

बक्सर के युवक की रोहतास में मौत, मंगेतर समेत पांच पर केस दर्ज

Zonal Stories/Chandan Kumar

Rohtas: नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज डोमा टोला से बक्सर निवासी एक युवक राहुल कुमार की शव बरामद हुई है. मामले में युवक के पिता शंभु कुमार ने मृतक की मंगेतर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक युवक बक्सर जिला के गजाधरगंज का निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने माया कुमारी, विजयाशांति देवी, श्रीराम सिंह, अशोक चौहान, रमेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

IIT Patna Placement Record

कोरोना काल में IIT पटना के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज, प्लेसमेंट ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Zonal/Rohtas Patrika

PATNA: आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 45 और अधिक कंपनियों ने आईआईटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. यानि कुल 109 कंपनियां आई हुई हैं. बीटेक के अंतिम वर्ष के एक छात्र को सबसे ज्यादा 52.50 लाख रुपए का पैकेज एमटीएक्स ग्रुप‌ की तरफ से मिला है. वहीं, दूसरा सबसे अधिक पैकेज 47 लाख का है और तीसरा 43.50 लाख रुपए का सालाना पैकेज है.  

UP PANCHAYAT CHUNAV counting

UP PANCHAYAT CHUNAV: मतगणना अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मतगणना केंद्र पर मचा हड़कंप

Zonal Stories Team

PEELIBHEET: उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.  यूपी के कई जिलों में मतगणना केंद्रों पर कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ. साथ ही पीलीभीत में मतगणना कर्मी कोरोनावायरस जिसके बाद मतगणना केंद्र पर हड़कंप मच गया. पीलीभीत के मतगणना केंद्र में करीब 8 मतगणना कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Indian Woman Died Isrial

इजरायल और फिलिस्तीन के रॉकेट वॉर में भारतीय महीला की मौत

Zonal Stories Team

VIDESH: इजरायल में काम करने वाली केरल की महिला की मगंलवार को फिलिस्तीन द्वारा इजरायल पर दागे गए रॉकेट की वजह से मौत हो गई. मृतक के घरवालों ने बताया की रॉकेट सीधा 31 वर्षीय सौम्या के सिर पर आकर गिरा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलिस्तीन पर कई रॉकेट दागे.

ETA SP died Coronavirus

गाना गाते हुए एटा के एसपी का वीडियो वायरल, कोरोना से हो गया है निधन

Zonal Stories Team

ETA : उत्तर प्रदेश के एटा जिले का क्राइम एसपी का एक वीडियो जिसमें वह गाना गा रहे हैं, उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी राहुल कुमार ‘कभी तो खैरियत पूछो ना’ गाना गा रहे हैं. राहुल कुमार हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है. करीब 10 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एटा सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Coronavirus new cases Delhi

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के मिले 124नए ममाले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोराेना वायरस की रफ़्तार पर लगाम लग चुकी है. रविवार को दिल्ली में कोराेना वायरस के 124 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई. 16 फरवरी के बाद दिल्ली में इतने कम मामले सामने आए हैं. 16 फरवरी को कोरोना के 94 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से 24,914 मौतें हो चुकी है. दिल्ली में मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.  इस समय दिल्ली में कोरोना वायरस के 2091 सक्रिय मामले हैं.

Delhi Coronavirus Positive Report

दिल्ली, में थम रही है कोरोनावायरस की रफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: भारत, कोरोनावायरस की दूसरी खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. अब धीरे-धीरे संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार थम रही है बीते 24 घंटों में दिल्ली में 19832 नए मामले आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली का पोस्टफिटी रेट 25% है.

IMA open challenge Baba Ramdev

IMA का बाबा रामदेव को खुला चैलेंज, कहां मीडिया के सामने बाबा के सवालों का देंगे जवाब और पूछेंगे सवाल

Zonal Stories Team

DEHARADOON: आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को खुला चैलेंज दिया है. बाबा रामदेव द्वारा पूछे गए 25 सवालों के जवाब देने के लिए IMA कमेटी गठित कर रहा है. जल्द ही इस कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. कमेटी बाबा रामदेव के सवालों के जवाब देगी और बाबा रामदेव से भी सवाल पूछेगी. आईएमए का कहना है कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है. बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों.

यूपी सरकार ने स्वच्छता पर दिए विशेष ध्यान, 2031 करोड़ रुपए आवंटित

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2021-22 के बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना पर 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत और 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए 2031 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए 1400 करोड़ रुपए और नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए 175 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की गई है. बता दें, योगी सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट है, जिसे पेपरलेस पेश किया गया है.

Delhi Death Coronavirus

दिल्ली: नहीं थम रहा है कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा, 1 दिन में 340 मौतें

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 1 महीने से लगे लॉक डाउन की वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है.  दिल्ली में रोजाना 300 से ज्यादा के लोगों की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 8.42 है.

nusrat jahan son father

ना यश, ना निखिल, ये हैं नुसरत जहां के बच्चे के असली पिता

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हट गया है. नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है. यह यश दासगुप्ता का ही आधिकारिक नाम है. वहीं बेटे का नाम यीशान. जे. दासगुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निखिल और नुसरत जहां ने शादी से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद अगस्त में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता मौजूद रहे थे.

farmers protest 100 days

किसान आंदोलन के पूरे हुए 100 दिन, आज करेंगे चक्का जाम

Zonal Stories Desk

दिल्ली: तीन नए कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान पिछले 100 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज दिल्ली के विभिन्न स्थलों पर किसान 5 घंटे तक जाम करने की तैयारी में है. सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे. 26 नवंबर को किसान ने प्रदर्शन करना शुरु किया था. 17 सितंबर को सरकार ने तीनो कृषि बिल लोकसभा में पारित किए थे.

Delhi Funeral Coronavirus Death

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा है, लंबा इंतजार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत मैं तबाही मचा रखी है. इस तबाही में देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. महामारी के चलते दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल है. कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं दवाओं की कमी. इतना ही नहीं इस महामारी के चलते मर रहे लोगों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी 20-20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Adaar Poonawala CEO Seeram Institute

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा भारत में 3 से 4 महिने में नहीं हो सकता वैक्सिनेशन

Zonal Stories Team

DELHI: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत में हो रहे वैक्सिनेशन को लेकर बयान जारी कर कहा है कि “हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता. इसमें कई तरह की चुनौतियां और कारक शामिल होते हैं. पूरी दुनिया के लोगों को टीका लगाने में 2-3 साल का वक्त लगेगा.”

Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

Prayagraj Ganga Nadi Dead Body

प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे रेत में दफनाएं मिले सैकड़ों शव

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: यूपी के प्रयागराज जिले में भी गंगा नदी के किनारे रेत में सैकड़ों शव को दफनाने का मामला सामने आया है. वैसे, हिंदू धर्म में शवों के दाह संस्कार की परंपरा है यानी शव को मुखाग्नि देकर जलाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन बीते डेढ़ महीने से ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसमें कहीं शवों को नदियों में फेंका जा रहा है तो कहीं नदियों के किनारे रेत में दफनाया जा रहा है.    

mithapur campus news

CM के विजन का दिखा कमाल, कई संस्थानों के साथ कैंपस गढ़ बना मीठापुर

Zonal Stories/Pratichha

पटना: मीठापुर इलाके में राज्य के प्रसिद्ध कई विश्वविद्यालय मौजूद हैं, जिसमें बिहार के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना निफ्ट (NIFT), चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जैसे संस्थान है. यहां पढ़ने की चाहत हर छात्र की होती है. मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की भी शानदार बिल्डिंग इसी मीठापुर इलाके में ही बन रही है. बता दें, एक साथ पांच बड़े शैक्षणिक संस्थान पिछले पंद्रह सालों में बनकर तैयार हुए है.

MP Board 12th exam cancel

CBSE बोर्ड के बाद अब MP बोर्ड की 12वीं की भी परीक्षा हुई रद्द

Zonal Stories Team

BHOPAL: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं की परिक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी हैं. महामारी के इस भयावह दौर में बोर्ड परीक्षाओं को कराना खतरे से कम नहीं था. कोरोना की दूसरी लहर पर काफ़ी हद काबू पा लिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है.

Muslim creamated the Hindu

कोरोना से मरने वाले हिंदू का मुस्लिम ने किया अंतिम संस्कार

Zonal Stories Team

CHAMPAARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब को ना केवल कायम रखा बल्कि इंसानियत अभी जिंदा है इसका भी सबूत दिया है. कोरोना के चलते एक हिन्दू व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं करते जिसके बाद रोजा रख रहा है मुस्लिम युवक फजलू रहमान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.

Husband mixed acid in milk wife died

पत्नी को आ रही थी खांसी, पति ने दूध में मिलाकर दे दिया तेज़ाब

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बिहार गांव‌ में पति ने अपनी पत्नी को ‌ खांसी की दवा बता कर उसे तेजाब पिला दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई. मौत से पहले पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को खांसी आ रही थी तो उसके पति और उसके घर वालों ने दूध में दवा की जगह तेजाब मिलाकर पिला दिया जिससे रोशनी की तबियत और ख़राब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो

Aligarh people died poisonous liquor

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के करसुआ गांव में जहरीली शराब पीने से  से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, अक्टूबर 2020 में जिस शराब के ठेके को बंद करने की शिकायत की गई थी उसी ठेके से शराब खरीद कर पीने के बाद लोगों की मौत हो रही है. कहा जा रहा है कि गांव के प्रधान ने आबकारी विभाग से इस ठेके की शिकायत की थी लेकिन उसके बाद भी ठेके क्लीन चिट दे दी गई थी.

katihar father helpless

बेटे की लाश झोला में रखकर मीलों चला ‘बिहारी बाप’, दो अधिकारी सस्पेंड

Zonal Stories Desk

कटिहार: बिहार पुलिस की लापरवाही के चलते कटिहार जिले में एक पिता को अपने बेटे की लाश प्लास्टिक के बोरे में भरकर 3 किमी तक पैदल चलना पड़ा है. अब इसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले भागलपुर के गोपालनगर थाना इलाके के रहने वाले लेरू यादव का 14 साल का लड़का हरिओम नदी में गिरने के बाद लापता हो गया था. आज लेरू को हरिओम के शव के बारे में जानकारी मिली, जो कटिहार जिले के कुर्सेला थाना इलाके में नदी के तट

Lockdown extended in Bihar

बिहार की नीतीश सरकार ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं बड़ी बात

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार में बिहार में लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 25 मई तक था, जिसे 1 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा की “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.”

corona vaccination in india

बिहार में वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ 1 दिन के लिए बची है वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है, वहां सिर्फ शुक्रवार तक के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है. 18 से 45 उम्र के लोगों के लिए राज्य में छह लाख 48 हजार 280 कोरोना टीका उपलब्ध हैं जबकि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए अब सिर्फ तीन लाख 85 हजार 710 कोरोना वैक्सीन के डोज बचे हैं. बिहार के अपर स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि अगर अगले 24 घंटे में बिहार को एक्शन नहीं दी जाती तो बिहार के की जिलों में वैक्सीनेशन रुक जायेगा.

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए अभिवावक और विद्यार्थियों से मांगी राय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम को रद्द कर छात्रों को रिमोट करने का फैसला किया है. 10वीं 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले को लेकर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग  खिलाफ हैं जिसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों, अध्यापकों और  अभिभावकों से छात्रों को प्रमोट करने के लिए उनकी राय मांगी है. बोर्ड ने एक ईमेल आईडी upboardexamination@gmail.com जारी की है. आप अपनी राय इसी e-mail आईडी पर भेज सकते हैं.

Bihar boat overturned farmer missing

नदी पार कर फसल काटने जा रहे थे किसान, तेज हवा के चलते नाव पलटने से 2 किसान लापता

Zonal Stories Team

HAJIPUR: बिहार के हाजीपुर में नदी पार कर गेंहू की फसल काटने जा रहे किसानों की नाव नदी में पलट गई. तेज हवाओं के चलते नांव का बैलेंस नहीं बन पाया जिसके चलते नाव पलट गई. दो किसान लापता बताए जा रहे हैं. यह मामला महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर घाट के पास का है. एसडीआरएफ और गोताखोर लापता किसानों को खोज रहे हैं.

Covid test mandatory

यूपी में हाई अलर्ट! इन राज्यों से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

Zonal Stories Desk

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल और महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. ये आदेश रोडवेज और रेलवेज दोनों से यात्रा करने वालें यात्रियों पर लागू होगा. बतौर रिपोर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा. बता दें, निगेटिव आने के बाद भी 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

Retired Judge Babari Masjid

बाबरी मस्जिद केस का फैसला सुनाने वाले जज को सीएम योगी का गिफ्ट, उप-लोकायुक्त नियुक्त

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. उन्होनें बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  30 सितंबर 2020 तक अयोध्या प्रकरण के रुप में काम किया था. वे यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को उन्हें उप लोकायुक्त पद की शपथ लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने दिलाई.  

Controversy over handpump

80 के दशक में लगे हैंडपंप को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री को लिया हिरासत में

Zonal Stories Team

SAHARANPUR: यूपी के सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में 40 साल पुराने एक सरकारी हैंड पंप को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर और पूर्व एमएलसी उमर अली खान पूर्व मंत्री शायान मशून समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया. हैंडपंप को लेकर एक तरफ हिंदू थे तो दूसरी तरफ मुस्लिम कुल मिलाकर यह मसला धार्मिक रूप धारण कर चुका था जिसके चलते पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on