• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

  • Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

  • Source : ABP News
Bhagalpur murder news

सीतामढ़ी में बालू कारोबारी का मर्डर, दिनदहाड़े चलाई गई गोली

Zonal Stories/Pratichha

सीतामढ़ी: बुधवार को सीतामढ़ी के बसवरिया चौक के पास एक बालू कारोबारी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार के नाम से हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से पिस्तौल और मैगजीन बरामद किया है. गोली चलने के पीछे का कारण अभी तक पता नही चल पाया है.

Husband and wife dispute

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा युवक, घर के बाहर धरने पर क्यों बैठ गया

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक युवक अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल जाता है. ससुराल वाले घर का दरवाजा नहीं खोलते तो वह घर के बाहर ही धरने पर बैठ जाता है. अपनी पत्नी को लेने गया युवक कह रहा था कि आखिर वह जानना चाहता है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर ससुराल में क्यों रहती है, उसके साथ उसके घर क्यों नहीं जाना चाहती. युवक राजस्थान का है और उसकी शादी उत्तर प्रदेश की लड़की से हुई है. ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने शादी की सालगिरह पर उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने घर वापस चली आई थी.  

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Bihar Remedesivir Injection Increase

केंद्र सरकार ने बढ़ाया बिहार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा

Zonal Stories Team

BIHAR: केंद्र सरकार ने बिहार को मिलने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन के कोटे को बढ़ा दिया है. बिहार को रेमडेसीविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है. रेमडेसिविर इंजेक्शन के आवंटन की मात्रा का 50 प्रतिशत सिविल सर्जन द्वारा जिला के सरकारी अस्पतालों में और 50 प्रतिशत चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना पेशेंट के लिए भेजा जाएगा.

Delhi Government Coronavirus Death

ऑटोरिक्शा और टैक्सी चलाने वालों को दिल्ली सरकार ने दो ₹5000 की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की मार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 1.5 लाख ऑटोरिक्शा, टैक्सी तथा ई रिक्शा चालकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है. आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी.”

up Lockdown CM yogi

यूपी में लॉकडाउन पर सरकार का रुख साफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है. आए दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्य की सरकारों ने विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ किया है कि अभी सरकार यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है. इसलिए मजदुर पलायन ना करें.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Election Commission Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “हमें सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर ना करें.” साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगले आदेश तक दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बरकरार रखें.  

bihar kishanganj sho murder

बिहार में थानेदार की भीड़ ने पीटकर की हत्या, अब मां की हार्ट अटैक से मौत

Zonal Stories Desk

KISANGANG: बिहार के किशनगंज थाना के अध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या शनिवार को बंगाल के पांजपाड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी थी. जैसे ही ये खबर उनकी मां को मिली तो उनकी मां उर्मिला देवी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और रविवार सुबह हार्ड अटैक से उनकी भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

nalanda Police viral video

नालंदा में गोलियों की बौछार, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस ‌ने मारा छापा

Zonal Stories Desk

NALANDA:  सोमवार को नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियों की बौछार हुई. देखते ही देखते इस गोलीबारी का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को इसके बारे में लेट से पता चली. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बछुआरा गांव में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस, राइफल, देसी कट्टे जैसे हथियार बरामद हुए. साथ ही मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  

Delhi Police arrested gang

दिल्ली: बिल्डरों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर एक बिल्डर से 96 लाख की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनके पास से 30 लाख रुपये नकद और कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. आरोपी की पहचान गोविंद झा, संजू कुमार सिंह, करार हुसैन खान, वसीम उर्फ उमेश, तौफीक अहमद, विजय कुमार और आनंद सिंह के नाम से हुई है जो अभी पुलिस के गिरफ्त हैं.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

Defence Retired Doctors PM CDS

पीएम मोदी की सीडीएस बिपिन रावत संग बैठक, सेना के रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस से देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सोमवार को महामारी से निपटने के लिए सेना द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पिछले 2 साल में रिटायर हुए सेना के डॉक्टरों को अपने घर के पास स्थित कोविड-19 केंद्रों में काम करने के लिए भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Thief escapedfrom jail arrested again

जेल से भागा चोर, 24 घण्टे में फिर हो गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

BANDA: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से एक शातिर चोर भागने में सफल रहा लेकिन 24 घंटे के अंदर उसे फिर दबोच लिया गया. बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से रविवार की शाम शातिर चोर फरार हो गया था. चोर के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी लेकिन शातिर चोर कहीं भागा नहीं था बल्कि वह जेल के अंदर झाड़ियों में ही छिपा था. इसी जेल में बाहुबली कहे जाने वाले विधायक मुख्तार अंसारी को रखा गया है इसीलिए इस जेल की सिक्योरिटी हाई है.

Two smugglers arrested in rohtas

रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर गांजा तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है.  रोहतास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक, तस्कर गांजा को सासाराम के डिहरी से एक छोटका मोड़ लेकर जाने वाले थे. पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर बोलेरो में सवार 4 तस्करों में 2 को पकड़ लिया, जबकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम नागेंद्र पाण्डेय और अजीत पाण्डेय है. पुलिस ने 13 पैकेट में भरे 24kg  गांजा तस्करों से बरामद किया है.

CM Kejriwal Coronavirus Vaccine

दिल्ली में वैक्सीन की कमी, अब तक मिली है सिर्फ 40 लाख डोज, जरूरत है तीन करोड़ डोज की: सीएम केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि “दिल्ली में वैक्सीन की बहुत कमी है. यदि हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक मिलती है, तो हम 3 महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं. दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के 1.5 करोड़ लोग हैं इसलिए हमें 3 करोड़ खुराक की आवश्यकता है. इसमें से दिल्ली सरकार को अब तक केवल 40 लाख खुराक मिली है. हमें 2.6 करोड़ और खुराक चाहिए.”

Lockdown extended in UP

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बड़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 17 मई तक था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन लगने से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिसके चलते योगी सरकार लॉक डाउन  बढ़ा रही है.

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

Ganga river water level

बिजनौर में गंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मडराया खतरा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: समय से पहले मानसून आने और लगातार भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में दिख रही हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्जनों गांव पर संकट मडरा रहा है.  गांव की दूरी मात्र 75 मीटर रह गई है. प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है.

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

Two smugglers arrested in rohtas

रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर गांजा तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है.  रोहतास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक, तस्कर गांजा को सासाराम के डिहरी से एक छोटका मोड़ लेकर जाने वाले थे. पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर बोलेरो में सवार 4 तस्करों में 2 को पकड़ लिया, जबकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम नागेंद्र पाण्डेय और अजीत पाण्डेय है. पुलिस ने 13 पैकेट में भरे 24kg  गांजा तस्करों से बरामद किया है.

Disel Tanker Driver burnt

UP के चंदौली में जिंदा जल गया डीज़ल ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर

Zonal Stories Team

CHANDAULI: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीज़ल ले जा रहे ट्रक से एक ट्रैक्टर टकरा गया. डीजल के टैंकर के टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया. डीजल वाला टैंकर  जलने लगा. लोग मदद के लिए भागे लेकिन टैंकर का ड्राइवर राजू पटेल केबिन में ही फंसा रह गया. उसे आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन राजू पटेल को निकाला नहीं जा सका. वह लोगों के सामने जिंदा जल गया.

Corona Warrior incentive UP

कोरोना योद्धाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, यूपी कैबिनेट की मंजूरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कोविड-19 के लिए कोरोना योध्याओं को उत्साहित करने के लिए उनके वेतन के साथ में 25 परसेंट अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला किया है. डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सहित, लैब में काम करने वाले कर्मियों और चिकित्सक छात्र-छात्राओं को भी यह प्रोत्साहन राशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी. बुधवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे है.

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बना ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने इसे खेल जगत का स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होनें कहा है कि स्टेडियम में 3,000 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग लेने और उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

मन्दिर के महंत की हत्या करने आया जैश का आतंकी गिरफ्तार

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डासना देवी मंदिर के महंत, नरसिंह आनंद महाराज की हत्या करने साधु के भेष में आया जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकवादी पुलवामा का है जिसका नाम जान मोहम्मद है. दिल्ली पुलिस ने इसके पास से पिस्टल दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस के अलावा साधु संत के कपड़े और पूजा की सामग्री भी बरामद की है.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित टास्क फोर्स ने दिया बड़ा बयान

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर गठित टास्क फोर्स ने बड़ा बयान दिया है. टास्क फोर्स का कहना है कि “वर्तमान हालात और करोना की स्थिति में ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति के लिए जो भी कुछ किया गया है, वह अभूतपूर्व है. समस्या ढांचागत है. उसे भी बहुत कुछ दूरस्थ किया गया है. जरूरत है ऑक्सीजन उपयोग के सही प्रबंधन की.” यानी टास्क फोर्स का कहना है कि अगर ऑक्सीजन के वितरण को लेकर सही प्रबंधन किया जाए तो ऑक्सीजन की किल्लत से निजात पाया जा सकता है.

viral chat of girlfriend

छात्र ने मैसेज भेजकर किया लड़की को प्रपोज, जवाब मिला बेहद शानदार

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को मेसेज के जरिए प्रपोज कर रहा है. 11वीं क्लास का ये लड़का प्रपोज करते हुए कहता है, “मैं दिल्ली से हूं. और अभी मैं 11वीं क्लास का छात्र हूं… आप बहुत सुंदर हैं क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी मेरे पापा बिजनेसमैन हैं.” इसके बाद लड़की ने एक हंसाने वाला जवाब दिया है.  उसने कहा कि उसे बुरा नही लग रहा बस मजाकिया लगा.  

Bharat Biotech Clinical Trial

Coronavirus Vaccine: 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक जल्द शुरु करेगी ट्रायल

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 2 से 18 साल के बच्चों पर जल्द ही कोरोनावायरस की वैक्सीन के लिए दूसरे और तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा. यह ट्रायल भारत बायोटेक करेगी. कोरोनावायरस पर गठित विशेषज्ञों की टीम ने मंगलवार को कोवैक्सीन को ट्रायल शुरू करने के लिए अपनी संस्तुति दे दी है. जल्द ही भारत में 2 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ जाएगी.

बैंक खुलते ही लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक से लूटे एक करोड़ 19 लाख रुपए

Zonal Stories Team

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले के HDFC बैंक की एक शाखा से लूटेरों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लूट की. करीब 11 बजे 5 लुटेरे बैंक के अंदर घुसे और वहां मौजूद सभी को बंधक बना लिया. सभी को बंधक बनाने के बाद लूटेरों ने बैंक ब्रांच में मौजूद कैश को साफ़ कर दिया. इतना ही नहीं एक ग्राहक के पास 44 हज़ार रूपए थे लूटेरों ने उसे भी लूट लिया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

false rape case delhi

रेप के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, 2 दशक बाद मिला न्याय?

Zonal Stories/Pooja

आगरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 20 सालों से सजा काट रहे रेप मामले में दोषी विष्णु तिवारी को बेकसुर घोषित कर दिया है. 23 साल के उम्र में उसके खिलाफ दूसरे गांव की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इन 20 सालों में आरोपी के घर के सभी सदस्यों की मौत हो गई है. साल 2000 में विष्णु पर आईपीसी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

Woman was raped SAMASTIPUR

शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हुआ गैंगरेप, आरोपियों ने महिला को पोल पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में शादी वाले घर में शौच के लिए बाहर गई महिला के साथ हैवानों ने पहले रेप किया और फिर महिला को निर्वस्त्रकर बिजली के पोल पर लटका दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई इलाके में हड़कंप मच गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को बहुत देर से मिली पुलिस ने अब इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.  

Flood birde ready to go groom home

दुल्हन, दूल्हे के साथ घर जाने के लिए थी तैयार, विदाई होने ही वाली थी कि आ‌ गई बाढ़

Zonal Stories Team

SARAN: बिहार के सारण जिले में एक शादी थी. शादी संपन्न हुई. सात फेरे हुए. अगले दिन सुबह दुल्हन विदाई के लिए तैयार थी. विदाई होने ही वाली थी अचानक गांव में बाढ़ आ गई और सब लोग इधर-उधर भागने लगे. अब दूल्हे के सामने मुसीबत थी कि वह अपनी दुल्हनिया को कैसे अपने घर ले जाए. किसी तरह नाव का इंतजाम किया गया और दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर नाव के सहारे अपने साथ ले गया.

Twitter app ban in Nigeria

नाइजीरिया ने अनिश्चितकाल तक के लिए ट्विटर को किया बैन, भारतीय ऐप कू नाइजीरिया में भी

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं नाइजीरिया ने ट्विटर पर अनिश्चितकाल तक के लिए बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ भारत का अपना ट्विटर कहे जाने वाले कू ऐप अब नाइजीरिया में भी उपलब्ध होगा. कू ऐप के राधाकृष्णा ने ट्वीट किया, ”@kooindia नाइजीरिया में भी उपलब्ध है. हम वहां स्थानीय भाषा को भी लागू करने पर विचार कर रहे हैं। क्या कहेंगे?.”

Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

कुख्यात अपराधी बाबर मिया की गोलियों से भूनकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां की शनिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाबर मियां शहाबुद्दीन के लिए काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खुद ही एक गैंग बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन इस कुख्यात गैंगस्टर को किसी दूसरे गैंगस्टर ने मौत के घाट उतार दिया.

bittu singh joined RJD

अनंत सिंह के हनुमान ने थामा RJD का हाथ, प्रदेश प्रवक्ता की मिली जिम्मेदारी

Zonal Stories/Pooja

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. बंटू सिंह को पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बंटू सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने का पत्र सौंपा है. बंटू सिंह को अनंत सिंह का हनुमान कहा जाता था. बता दें, अनंत सिंह जब कई अपराधिक मामलों में जेल के अंदर थे, तब बंटू सिंह का चेहरा सबके सामने आया था.

CID sub-inspector dead

CID सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में CID के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है. ये घटना सोमवार सुबह की है. एक होटल में मिली उनकी लाश के पास से 3 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई बयान जारी नहीं किया है. मृतक संजय कुमार वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले थे. उन्होनें आखिरी बार अपने मोबाइल से बहनोई को कॉल किया था.

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में जमीन विवाद को लेकर चली गोली मारा गया भतीजा, चाचा घायल

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. मरने वाले की पहचान स्व.परमानंद सिंह के बेटे सुरेश सिंह (47) के रूप में की गई है. वहीं इस गोलीबारी में मरने वाले के चाचा चाचा कलक्टर सिंह (62) भी‌ घायल हो गए हैं.

muzaffarpur crime news

सीतामढ़ी में हुए एनकाउंटर में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

सीतामढ़ी: बिहार पुलिस और शराब तस्कर के बीच 24 फरवरी को मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुए मुठभेंड में दरोगा दिनेश राम की मौत हो गई है.  वहीं चौकीदार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, पुलिस आज सुबह छापेमारी के लिए मेजरगंज पहुंची थी. तभी अचानक तस्करों के तरफ से गोलीबारी शुरु कर दी गई. जिसमें एक तस्कर को भी गोली लगने की खबर है.

10 दिनों के लिए ED की कस्टडी में भेजे गए RJD नेता अमरेंद्र धारी सिंह

Zonal Stories Team

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अमृतधारी सिंह को गुरुवार की सुबह ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 10 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा है. आरजेडी सांसद अमृतधारी सिंह को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था. उन पर न पर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप है. अब इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे पूछताछ करेगी.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on