• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi Highcort Gautam Gambheer Drug Controller

ड्रग्स कंट्रोलर को दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर द्वारा दवा की जमाखोरी के मामले में उचित जांच ना होने पर लगाई फटकार

  • Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ड्रग्स कंट्रोलर को गौतम गंभीर द्वारा दवा की खरीद मामले में सही से जांच ना करने पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट खारिज करते हुए कहां है कि जिस तरह से जांच की गई है, वह संदिग्ध है. अदालत का कहना है कि गंभीर व अन्य ने कोरोना वायरस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की जमाखोरी की है. कोरोना की दूसरी लहर जब अपने पीक पर थी तो दिल्ली में दवाओं सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमकर जमाखोरी हुई थी.

  • Source : Amar Ujala
Groom bride DJ dance

नशेड़ी दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डीजे पर करना चाहता था डांस, फिर दुल्हन ने किया ऐसा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा शराब पीकर बारात लेकर आया था. वह बारातियों के साथ नशे में धुत था. जयमाल की रस्म होने के बाद दुल्हन अपने घर की ओर जा रही थी तो दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ डीजे पर डांस करने को कहा. दुल्हन ने मना किया लेकिन दूल्हा जबरदस्ती करता रहा. तो फिर दुल्हन ने शादी ही करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के घर वालों को बंधक बना लिया.

UP Budget 2021: पर्यटन को सरकार का तोहफा, 100 करोड़ रुपये का ऐलान

Zonal Stories Desk

लखनऊ: वित्त मंत्री ने अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, नैमिषारण्य विंध्याचल, चित्रकूट, मथुरा-वृन्दावन, श्रावस्ती और कुशीनगर को पर्यटन के नज़रिए से महत्वपूर्ण बताया है. पर्यटन सुविधाओं, विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपयों का प्रस्ताव रखा गया है. बता दें, अयोध्या और वाराणसी के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ और मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना पर 200 करोड़ रुपए देने का निर्णय किया गया है.

IAS officer shortage in Bihar

बिहार में पड़ा IAS का अकाल, 14 अफसरों की बढ़ाई गई जिम्मेंदारी

Zonal Stories/Seemee

पटना: देश को सबसे ज्यादा IAS और IPS  देने वाले राज्य बिहार में ही अब आईएएस अधिकारियों की कमी हो गई है. बिहार के गृह विभाग में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित करते हुए बताया है कि राज्य में कुल 359 आईएएस अधिकारी का पद है, जबकि सेवा में सिर्फ 202 अधिकारी ही कार्य कर रहे हैं. उन्होनें ये भी बताया कि राज्य के 14 जिला अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  

Indian Cricket Team World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Zonal Stories Team

INDIAN CRICKET TEAM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने निम्न खिलाड़ियों को चुना है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.  

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

rohtas nal jal scheme

रोहतास: ‘नल जल योजना’ के मुद्दे से गरमाई पंचायत चुनाव की सियासत

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना ‘नल जल योजना’ को लेकर सदर प्रखंड सासाराम के आदर्श पंचायत के तौर पर चर्चित धौडाँड पंचायत की सियासत गर्मा गई है. इस योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. वार्ड नम्बर दो की सदस्य इंदु देवी इसको लेकर विजय सिंह समेत तीन अन्य पर एफआईआर भी दर्ज करा चुकी हैं. विजय सिंह धौडाँड पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. नल जल योजना में घोटाला करने के चलते दर्ज प्राथमिकी में विजय को जमानत भी करानी पड़ी थी.

Coronavirus Death in Delhi

दिल्ली: पीछले 24 घण्टे में कोरोना से 156 लोगों ने तोड़ा दम

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिख रही है. यह असर लॉकडाउन का है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस 56 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 1568 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत पर आ गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 2.52 थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 23565 लोगों की मौत हो चुकी है.

khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

LJP party chirag paaswan

पार्टी में कलह के बीच चाचा पशुपति के रवैए को लेकर चिराग पासवान ने भरी हुंकार, कहा शेर के बेटा हूं…..

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी इस समय कलह के दौर से गुजर रही है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच संघर्ष जारी है. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति के खिलाफ हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि  ”मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं… ना मैं पहले डरा हूं और ना ही आगे डरूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है.”

american independent country report

भारत अब नहीं रहा ‘पूर्ण स्वतंत्र देश’, साल 2014 के बाद आई गिरावट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: किसी भी देश की आजादी पर रिपोर्ट तैयार करने वाली एक अमेरिकन संस्था ‘फ्रीडम हाउस’ ने भारत के लोगों को कम स्वतंत्र बताया है. रिपोर्ट में भारत को ‘स्वतंत्र देश’ से ‘आंशिक रुप से स्वतंत्र’ कहा गया है. ये गिरावट 2014 में भारत में हुए सत्तापरिवर्तन के बाद दर्ज की गई है. डेमोक्रेसी अंडर सीज नाम से जारी रिपोर्ट में भारत को 100 में 76 नंबर दिए गए हैं जबकी पिछले साल 71 मिले थे. इसका एक बड़ा कारण पिछले साल लगे लॉकडाउन को भी बताया गया है.

UP government Orphan Children

अनाथ और अनाश्रित बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW:  कोर टीम-9 केे साथ  बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम फैसला लिया है. जिसमें अनाथ और अनाश्रित हुए बच्चों को योगी सरकार अपनाएगी. कोरोनावायरस से जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है,उनके पालन पोषण सहित तमाम अन्य जिम्मेदारियां राज्य सरकार उठाएगी. सीएम योगी ने इसकी सारी जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दी है. विभाग जल्द ही इस संबंध में तत्काल विस्तृत योजना तैयार कर बच्चों की देखभाल शुरू कर देगा.    

false rape case delhi

शराब कांड में 9 को फांसी और 4 को उम्रकैद, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Zonal Stories Desk

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबानी जहरीली शराब कांड पर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने 9 को फांसी की सजा और जबकी 4 महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. ये फैसला उत्पाद स्पेशल कोर्ट सह एडीजे-2 लवकुश कुमार की अदालत ने दिया है. 15-16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के खजूरबानी में जहरीली शराब के सेवन से 21 की मौत हो गई थी, जबकी कई लोगों के आखों की रौशनी चली गई थी.

Chitrakoot Jail Prisoner Murder

चित्रकूट जेल में 2 कैदियों की हुई हत्या, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के जेल में घुसकर एक शार्प शूटर ने 2 कैदियों की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे शूटर और पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें शार्प शूटर मारा गया. शार्प शूटर सीतापुर का रहने वाला था और जिसका नाम अंशुल दीक्षित था. अंशुल दीक्षित ने जेल में बंद दो गैंगस्टर 2 वसीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भून कर मार डाला.    

CM Kejriwal PM Modi

मीटिंग के दौरान PM मोदी ने केजरीवाल को दी नसीहत, केजरीवाल ने मांगी माफ़ी

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने सुबह राज्यों के मुखमंत्रियो के साथ मीटिंग की.  मीटिंग को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लाइव टेलीकास्ट कर दिया था. पीएम मोदी ने लाइव टेलीकास्ट को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये हमारी जो परंपरा है और हमारा जो प्रोटोकॉल है, उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करे. यह उचित नहीं है और हमें हमेशा संयम का पालन करना चाहिए.  बाद में सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि मैंने कुछ कठोर या गलत बोल दिया है तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.

Airforce Jawan Karmlal

वायु सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, 2017 में जॉइन किया था एयरफोर्स

Zonal Stories Desk

पटना: वायु सेना के जवान कर्मलाल ने खुद को गोली मार ली. यह घटना पटना क्षेत्र के बिहटा की है. जानकारी के मुताबिक, कर्मलाल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे. 2017 में एयर फोर्स जॉइन किया था. वर्तमान में बिहटा में कार्यरत थे. कर्मलाल की अभी शादी नहीं हुई थी, सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि कोई तनाव की स्थिति में दिख नहीं रहे थे. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है.

Chunav aayog state secretaries

चुनाव आयोग का राज्य के सचिवों को फरमान, कहा जीत के आवेश में राजनीतिक दल ना करने पाए पार्टी

Zonal Stories Team

चुनाव आयोग ने बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी, और तमिलनाडु में चल रही विधानसभा की गिनती के बीच में ही इन राज्यों के मुख्य सचिवों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि जीत के बाद पार्टियां जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भीड़ ना लगाने पाएं. चुनाव आयोग ने कड़े लहजे में कहा है कि अगर किसी भी राज्य में जीत पर नेताओं का‌‌ मजमा लगता है वहां के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा.

nusrat jahan son father

ना यश, ना निखिल, ये हैं नुसरत जहां के बच्चे के असली पिता

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हट गया है. नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है. यह यश दासगुप्ता का ही आधिकारिक नाम है. वहीं बेटे का नाम यीशान. जे. दासगुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निखिल और नुसरत जहां ने शादी से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद अगस्त में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता मौजूद रहे थे.

Kaimur double murder

डबल मर्डर से दहल उठा कैमूर, 24 घंटे में गिरफ्तारी की परिजनों का मांग

Zonal Stories Desk

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में 24 घंटे के अंदर 2 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबार थाना क्षेत्र में हुए इस घटना को अंजाम देने 5 की संख्या में अपराधी आए हुए थे. घटना के बाद परिवार वाले पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनो मृतक की पहचान राम प्यारे दूबे और राकेश सिंह के नाम से हुई है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

Flood birde ready to go groom home

दुल्हन, दूल्हे के साथ घर जाने के लिए थी तैयार, विदाई होने ही वाली थी कि आ‌ गई बाढ़

Zonal Stories Team

SARAN: बिहार के सारण जिले में एक शादी थी. शादी संपन्न हुई. सात फेरे हुए. अगले दिन सुबह दुल्हन विदाई के लिए तैयार थी. विदाई होने ही वाली थी अचानक गांव में बाढ़ आ गई और सब लोग इधर-उधर भागने लगे. अब दूल्हे के सामने मुसीबत थी कि वह अपनी दुल्हनिया को कैसे अपने घर ले जाए. किसी तरह नाव का इंतजाम किया गया और दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर नाव के सहारे अपने साथ ले गया.

महिला कांस्टेबल से जबरन अपनें बच्चों को ट्यूशन पढ़वाता है SHO, मना करने पर करा देता है ट्रांसफर

Zonal Stories Team

SEETAPUR: सीतापुर जिले के सकरन थाने के थाना अध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा अपने बच्चों को थाने की महिला कांस्टेबल से ट्यूशन पढ़वाते हैं. महिला कांस्टेबल ट्यूशन पढ़ाने से मना करती हैं तो SHO साहब अपने पद का गलत उपयोग करके महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब का परिवार थाने में ही रहता है. जो लेडीज़ कांस्टेबल उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर देती है वह उसका ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब अब तक 3 लेडीज़ कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा चुुुका है.

three Rohtas people murder

रोहतास के तीन लोगों का हुआ मर्डर, सड़क किनारे से शव बरामद

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले तीन लोगों की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंकने की घटना सामने आई है. ये घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की बताई जा रही है. मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में सड़क किनारे तीनों के शव बरामद हुए हैं. यूपी पुलिस मौके पर पुहंचकर शव की जांच में जुट गई है. तीनो मृतकों में दो की पहचान रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव(35 वर्ष) और ओम कुमार(30 वर्ष) के नाम से हुई है. वहीं तीसरा मृतक पिंटू कुमार सासाराम का बताया जा रहा है.

Aamir khanleaving social media

आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट में किया भावुक

Zonal Stories Desk

MUMBAI: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने आज यानि 15 मार्च को सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इसको अलविदा कहा है. आमिर खान ने कल ही अपना 56वां जन्मदिन मनाया था, जिसके बाद उन्होनें ये घोषणा की है. उन्होनें पोस्ट में लिखा, “आप सभी को दिल से शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही आपको दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है.”

यूपी में शादी विवाह को‌ लेकर नई गाइडलाइन्स, शादी में सिर्फ़ 25 लोगों को इजाज़त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक यूपी में शादी समारोह में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक यह संख्या 50 थी.  गाइडलाइंस के मुताबिक शादी विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क पहनना होगा, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. गाइडलाइंस का पालन सही से हो, इसके लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

Noida Jhhuggi Jhhopdai fire

नोएडा के झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, कई लोग……

Zonal Stories Team

NOIDA: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के बरौला गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से झुग्गी झोपड़ी में भयानक आग लग गई आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग के चलते 163 झुग्गी झोपड़ियां और कई गोदाम जलकर खाक हो गए हैं. इस भयानक आग में 2 लोगों की जान भी ले ली है और कई लोग घायल भी जलकर‌ झुलस भी गए हैं.

congress leader bhatija murderer

रोहतास: कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की दिन-दहाड़े हत्या

Zonal Stories Desk

रोहतास: करहगर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजा को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक परसथूआ ओपी के सोहसा गांव का रहने वाला था. मृतक का नाम संजीव मिश्रा है. शाम में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले ली है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

Fake injection doctor coronavirus

डॉक्टर के घर पर बन रही थी ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के एक डॉक्टर के घर पर मरीजों की जान जोखिम में डालने वाले ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित एक डॉक्टर के घर पर पर हो रहे गोरखधंधे से पर्दा उठाकर दो डॉक्टर व एक इंजीनियर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी, रेमडेसिविर समेत कोविड व ब्लैक फंगस की नकली इंजेक्शन बना रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3293  इंजेक्शन बरामद किए हैं.

motihari pax adhyaksh murder

सहरसा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली, 7 लाख रुपये लूटे

Zonal Stories/Seemee

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना शहर के  मीरा टॉकिज रोड पर की है. गोली लगने से घायल स्टाफ को स्थानीय ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Bihar Bank Robbery shot

लुटेरों ने बैंक लूटने के बाद अपने ही साथी को मार दी गोली

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में चार अपराधियों ने पहले पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट करने की इच्छा से बैंक में घुसे और फिर स्ट्रांग रूम तक पहुंचना चाह रहे थे. लेकिन वहां तक यह चारों अपराधी पहुंच नहीं पाए. फिर लुटेरों ने कैश काउंटर और ग्राहकों से ₹50000 लूट कर वहां से भागने की कोशिश की. ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया इससे पहले बैंक ही अंदर लुटेरों ने अपने ही साथी को गोली मार दी थी. यह घटना भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पीरौटा के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है.

Disel Tanker Driver burnt

UP के चंदौली में जिंदा जल गया डीज़ल ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर

Zonal Stories Team

CHANDAULI: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीज़ल ले जा रहे ट्रक से एक ट्रैक्टर टकरा गया. डीजल के टैंकर के टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया. डीजल वाला टैंकर  जलने लगा. लोग मदद के लिए भागे लेकिन टैंकर का ड्राइवर राजू पटेल केबिन में ही फंसा रह गया. उसे आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन राजू पटेल को निकाला नहीं जा सका. वह लोगों के सामने जिंदा जल गया.

IPL 2021 postponed BCCI

कई खिलाड़ियों के कोरोनापॉजिटिव होने के बाद आईपीएल 2021 किया गया स्थगित

Zonal Stories Team

 MUMBAI: आई पी एल 2021 को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कई टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले कई स्वदेशी और कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर जा भी चुके थे. अब कोरोनावायरस की दूसरी लहर जब तक थम नहीं जाती तब तक आईपीएल से स्थगित ही रहे.

People die in UP wine

यूपी में शराब पीने से 5 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

AJAMGARH: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 24 से ज्यादा लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तपुर का घेराव किया. मरने का कारण जहरीली साहब ही बताई जा रही है.

Delhi CM Oxygen Request

दिल्ली के CM ने दूसरे राज्यों के मुख्य्मंत्री से ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की दूसरी लहर से ‌देश की राजधानी दिल्ली पस्त है. दिल्ली को इस समय प्राण वायु की सख्त ज़रूरत है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों से गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं सभी मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें. हालांकि, केंद्र सरकार भी हम लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.”

Girl raped Kisaan Aandolan Delhi

बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती से हुआ था गैंगरेप, कोरोनावायरस से हो गई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंची थी जहां पर उसके साथ गैंग रेप हुआ था. उस पीड़ित युवती की 30 अप्रैल को कोरोनावायरस के चलते मौत हो चुकी है. उसके पिता ने किसान आंदोलन में शामिल 6 लोगों के खिलाफ एफ आईआरदर्ज कराई है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं इन छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 342, 354, 376 और 120 बी के तहत रेप, अपहरण, ब्लैकमेलिंग और बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है.

Badrinath Mandir kapta open

18 मई को खोलें जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Zonal Stories Team

DEHRADOON: 18 मई को भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तय समय के मुताबिक खोल दिए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैै. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए जाएंगे लेकिन आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. सिर्फ मुख्य रावल , धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी , पूजा अर्चना से जुड़े लोग ,  निर्धारित  संख्या में ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी , कर्मचारी , तय संख्या में हक-हकूक धारी मौजूद रहेंगे.

Shortage of Corona Vaccine

Vaccination के लिए UP में कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, सरकार का ऐलान

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए टारगेट से अधिक वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होनें सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. पूरे देश में कोरोना का दूसरा लहर शुरू हो चुका है, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाए जाने पर भी कार्य किया जाने लगा है.

मिर्जापुर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लड़की से किया रेप

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा लड़की से रेप करने की ख़बर सामने आ रही है. यह घटना मिर्जापुर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की है जहां अस्पताल में भर्ती एक युवती का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रेप किया गया. इस घटना की जानकारी लड़की के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और सब से मदद मांगी है. इस मामले की जांच के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी है.

Kite thred neck cut

बाइक से जा रहा था युवक, रास्ते में पतंग के मांझे से कट गई गर्दन

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक स्पीडी के साथ बाइक चलाते हुए जा रहा थाा, अचानक मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर उसकी गर्दन पतंग के मांझे की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आधी गर्दन कटने के बाद जैसे ही वह बाइक से नीचे गिरा तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई.

ground water level in bihar

जल संकट में बिहार, इन 11 जिलों से गायब हो रहा भूजल स्तर

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में जल संकट का खतरा दिखने लगा है. नदियों किनारे बसे नालंदा, पटना व भागलपुर सहित 11 जिलों का जलस्तर सामान्य से नीचे चला गया है. पीएचईडी विभाग द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मी में इन शहरों में पानी की किल्लत होने वाली है, जिसमें भागलपुर, अरवल, भभुआ, बांका, समस्तीपुर, पटना व भोजपुर हैं. इन जिलों में भूजलस्तर 40 से 50 फीट नीचे चला गया है.

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on