• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi Rohini Court Shootout

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग, 3 की मौत एक घायल

  • Zonal Stories/Hemang

DELHI: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज दोपहर 12.30 से 1.00 बजे के बीच फायरिंग हुई, जिसमें अब तक दोनों हमलावर और गोगी समेत तीन की मौत हो चुकी है और एक इंटर्न घायल है. कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को निशाना बनाया गया था. गोगी की रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी. जहां पर टिल्लू गैंग के 2 बदमाश वकील के भेष में आए और गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया है.

  • Source : TOI
Heavy rainfall in Bihar

बिहार में भारी बारिश के चलते गहराया बाढ़ का संकट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में तय समय से कुछ दिन पहले ही मानसून आ गया. मानसून आने के साथ ही लगातार भारी बारिश के चलते बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में तो तबाही का मंजर भी दिख रहा है.

Record Coronavirus cases in UP

UP में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में रिकॉर्ड केस

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37,238 ‌के नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रखा है.

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर नवनीत कालरा की पुलिस रिमांड वाली याचिका ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: रेस्तरां में ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वाले नवनीत कालरा की 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी नवनीत कालरा से और भी पूछताछ की आवश्यकता है उसका मोबाइल फोन, मनी ट्रेल और बैंक खाते के डिटेल के साथ सामना कराया जा सके.

Food lunger in UP

यूपी के सीएम का निर्देश कोई भी नागरिक ना रहे भूंखा, चलाएं जाएं सामुदायिक भोजनालय

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोई भूंखा ना रहे इसके लिए अब  राज्य में सामुदायिक भोजनालय शुरू करने का निर्देश दिया है. योगी सरकार ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश का कोई भी नागरिक भुखा ना रहे. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं. औद्योगिक इकाइयों में भोजन का आवश्यकतानुसार प्रबन्ध रहे. कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए.”  

Bihar Government schools open

1 मार्च से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल, छात्रों को मुफ्त मिलेगा मास्क

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को स्कूल खेलने को लेकर बैठक की थी, जिसमें 1 मार्च को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को कहा था. वहीं विद्यालयों में कोरोना के सारे गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को 2-2 मास्क भी उपलब्ध कराना होगा. बतौर रिपोर्ट, विद्यालय में 1 दिन में 50% छात्र ही उपस्थित होंगे और बाकि बचे छात्र उसके अगले दिन क्लास अटेंड करेंगे. बता दें, बिहार के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 6 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.

Allahabad Highcourt UP Government

हाईकोर्ट, ने योगी सरकार को लगाई फटकार और बोला हांथ जोड़कर कह रहे हैं, लॉकडाउन लगा दीजीए

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना के हालात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं हो रहा हैै? साथ ही साथ इसके अलावा हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि, हम एक बार फिर से आपसे हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि यूपी के बड़े शहरों में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दीजीए.  

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

Yellow fungus found in Gajiyabad

ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से अभी कोई उबर नहीं पाया है कि अब ब्लैक और व्हाइट फंगस जैसी नई बिमारी कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. अभी तक ब्लैक और व्हाइट फंगस था लेकिन अब येलो फंगस ने भी दस्तक दे दी है. येलो फंगस का पहला मामला गाजियाबाद में पाया गया है. 45 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित था अब वह येलो फंगस की गिरफ्त में आ गया है.

Co-vaccine fake vaccination syring

सिरिंज में भरी को-वैक्सीन कूड़ेदान में मिली, फर्जी वैक्सीनेशन का मामला आया सामने

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में को वैक्सीन की दवा भरी 29 सिरिंज कूड़ेदान में फेंकी मिली हैं. यह मामला अलीगढ़ के जमालपुर पीएचसी का है, जहां फर्जी राशन का मामला सामने आया है. लाभार्थियों के शरीर में वैक्सीन इंजेक्ट करने की बजाय सिरिंज में दवाई भरकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया है. इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार व डॉ. एमके माथुर को जांच सौंपी है.  

Delhi oxygen shortage death

दिल्ली में ऑक्सिजन ना मीलने से 25 मरीजों की हुई मौत

Zonal Stories Team

दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी के चलते हैं मरीजों की जान जा रही है. अब ताजा मामला दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल का है जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यह मामला दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल का है. दिल्ली में ऑक्सिजन की कमी की वजह से पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Free food to Poor

कोरोना की मार‌ झेल रहे गरीबों को मई और जून में मुफ्त अनाज देगी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. भारत सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराएगी देश के लगभग 80 करोड लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए भारत सरकार को करीब 26000 करोड रुपए खर्च करना होगा.

यूपी के पंचायत चुनाव में जिन कर्मचारियों की हुई है मौत, उनके परिवार को योगी सरकार देगी 30 लाख रुपए

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जिन भी कर्मचारियों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है, उनके परिजनों को योगी सरकार ने 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. दरअसल, सूबे की योगी सरकार ने सोमवार को चुनाव आयोग के गाइडलाइन में बदलाव किया और ड्यूटी का समय 3 दिन की जगह 30 दिन कर दिया है. यानी यूपी सरकार उन शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को 30 लाख रुपये देगी जिनकी चुनावी ड्यूटी के 30 दिनों बाद तक मौत हुई है.

Woman running away with her lover

प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने के बाद एक युवती ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मामा विधायक हैं हमारे, हमको जान का खतरा है’

Zonal Stories Team

KAUSHAMBI: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी के ऊपर उनकी भांजी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि “हमारे मामा विधायक है हमको जान का खतरा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली है.” बीते 24 मई को बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी की भांजी ने भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. युवती का कहना है कि लड़के के घर वालों पर दबाव बनाया गया जिसके चलते उन्हें घर आना पड़ा पुलिस ने उन्हें घंटों तक थाने पर बैठा रखा था.

Safdarjung ICU ward fire

दिल्ली: सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीज को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

Zonal Stories Desk

DELHI: बुधवार की सुबह दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में आग लग गई, जिसके बाद उस वार्ड में एडमिट सभी 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बतौर रिपोर्ट, अभी तक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह आग सुबह साढ़े 6 बजे के करीब फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ICU वार्ड में लगी थी, जिसकी सुचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कई घंटो की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Upendra Kushwaha join jdu

Upendra Kushwaha की पार्टी रालोसपा का JDU में विलय, विपक्ष ने किया हमला

Zonal Stories Desk

Patna: JDU में रालोसपा का विलय हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP को सदस्यता दिलाई है. जेडीयू कार्यालय में उनका स्वागत पूर्व मंत्री ललन सिंह और बिहार के वर्तमान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया है. सदस्यता लेने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि विलय के बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले की तरह हीं सम्मान दिया जाएगा. वहीं RJD ने इसको लेकर निशाना साधा है और गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया है.

Google Coronavirus Donation India

भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, देगा 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

Zonal Stories Team

वर्तमान समय में कोरोनावायरस से भारत सबसे ‌बुरी तरह ग्रसित है. भारत में कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों ने भारत की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं. वही विश्व की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने भी भारत की मदद के लिए आगे आया है. गूगल ने कोरोनावायरस से सबसे बुरे दौर से जूझ रहे भारत को 135 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Commounityl kitchen Bihar CM

CM नीतीश कुमार के दोस्त ने लगाई गुहार, कहा मेरे गांव का स्वास्थ्य केंद्र शुरू करा दो मित्र

Zonal Stories Team

SAHARSA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोस्त जो उनके साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से एक अनुरोध किया है. नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने दोस्त सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनके गांव का बंद पड़ा स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की अपील की है. नरेंद्र कुमार ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि बिहार में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं उन्हें शुरू किया जाए.

CID sub-inspector dead

CID सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में CID के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है. ये घटना सोमवार सुबह की है. एक होटल में मिली उनकी लाश के पास से 3 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई बयान जारी नहीं किया है. मृतक संजय कुमार वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले थे. उन्होनें आखिरी बार अपने मोबाइल से बहनोई को कॉल किया था.

Delhi CM Oxygen Request

दिल्ली के CM ने दूसरे राज्यों के मुख्य्मंत्री से ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की दूसरी लहर से ‌देश की राजधानी दिल्ली पस्त है. दिल्ली को इस समय प्राण वायु की सख्त ज़रूरत है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों से गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं सभी मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें. हालांकि, केंद्र सरकार भी हम लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.”

Bihar pooja Coronavirus

बिहार में कोरोनावायरस को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, दी गई बकरे की बलि

Zonal Stories Team

GYA: बिहार के गया जिले के कालीबारी मंदिर में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक पूजन का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस पूजा में एक बकरे की बलि दी गई. देश के कई हिस्सों में कोरोना को भगाने के लिए इसी तरह की पूजा की जा रही है. पूजा करने वाले लोगों का मनाना है की ऐसा करने से माहामारी से मुक्ती मिलेगी.

Election Commission Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “हमें सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर ना करें.” साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगले आदेश तक दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बरकरार रखें.  

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

nusrat jahan son father

ना यश, ना निखिल, ये हैं नुसरत जहां के बच्चे के असली पिता

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हट गया है. नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है. यह यश दासगुप्ता का ही आधिकारिक नाम है. वहीं बेटे का नाम यीशान. जे. दासगुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निखिल और नुसरत जहां ने शादी से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद अगस्त में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता मौजूद रहे थे.

Corona Warrior incentive UP

कोरोना योद्धाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, यूपी कैबिनेट की मंजूरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कोविड-19 के लिए कोरोना योध्याओं को उत्साहित करने के लिए उनके वेतन के साथ में 25 परसेंट अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला किया है. डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सहित, लैब में काम करने वाले कर्मियों और चिकित्सक छात्र-छात्राओं को भी यह प्रोत्साहन राशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी. बुधवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे है.

Coronavirus Delhi new cases

दिल्ली में थम गया कोरोना वायरस! बुधवार को‌ मिले कोरोना के 212 केस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 25 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 77,891 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है. दिल्ली में सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जायेगा दिल्ली का पहला स्मॉग टॉवर

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में 20 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा दिल्ली का पहला स्मॉग टावर 15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा. स्मॉग टावर के बनने के बाद करीब 1 किलोमीटर के दायरे में हवा एकदम स्वच्छ और साफ रहेगी. ठंडी हो कि शुरुआती दिनों से लेकर खत्म होने तक दिल्ली में प्रदूषण अपने भयानक स्तर पर पहुंच जाता है. बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती हैं.

Women Day marathon sasaram

रोहतास: महिला दिवस पर मिनी मैराथन का हुआ आयोजन, DM ने लगाई दौड़

Zonal/Rohtas Patrika

सासाराम: इंटरनेशनल महिला दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसके लिए रोहतास के जमुहार के गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक का रुट निर्धारित किया गया. आज के कार्यक्रम में राष्ट्रमंडल खेल के विजेता और जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं GNSU के मैंनेजिंग डायरेक्टर त्रिविक्रम नारायण सिंह ने दौड़ लगाकर कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है.

Lockdown extended in UP

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बड़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 17 मई तक था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन लगने से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिसके चलते योगी सरकार लॉक डाउन  बढ़ा रही है.

STET Result actress photograph

साउथ एक्ट्रेस के चलते रद्द हो सकता है बिहार STET का रिजल्ट?

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित STET के रिजल्ट को लेकर जारी विवाद में बोर्ड के तरफ से सफाई आई है. बोर्ड ने STET के रिजल्ट में अभ्यर्थी ऋषिकेश की जगह साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर आने का जिम्मेदार अभ्यर्थी को ठहराया है. बोर्ड ने कहा है कि गलती सुधारने के लिए उसके तरफ से अभ्यर्थी को कई बार मौका दिया गया था, लेकिन उसने कोई सुधार नहीं किया. बोर्ड की छवि धूमिल करने के लिए उसने ऐसा किया है. ऋषिकेश का रोल नंबर 2203425 है, जिसका रिजल्ट शीट वायरल हो गया है.

UP Coronavirus Vaccine Tender

उत्तर प्रदेश में वैक्सीन को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. टेंडर को 7 मई तक डाउनलोड किया जा सकता है. वही इसकी अंतिम तारीख 21 मई है. यह टेंडर 4 करोड़ वैक्सीन का है. उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. यूपी में 18 वर्ष के ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है.  

rohtas loot case recovery

रोहतास: 10 लाख लूट मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, कटिहार से पैसे बरामद

Zonal Stories Desk

ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले में अपराधियों ने 17 मार्च को भरत तिवारी से 10 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुख्य आरोपी पप्पू यादव के घर छापेमारी कर तीन लाख पांच हजार रुपए बरामद कर लिए है. पुलिस ने बाकी के बचे पैसों को भी जल्द बरामद को कहा है.

IMA legal notice Baba Ramdev

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस

Zonal Stories Team

DEHARADOON: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (उत्तराखंड) द्वारा बाबा राम देव को 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा गया है. बाबा रामदेव ने पहले एलोपैथी को लेकर सवाल उठाए थे और फिर 25 सवाल आईएमए से पूछे थे, जिसके बाद IMA उत्तराखंड ने यह कदम उठाया है. एसोसिएशन ने कहा कि “बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते. हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं. उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा.”

facebook whatsapp server down mark zukerberg

मार्क जुकरबर्ग को सर्वर डाउन होने से हुआ 87,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Zonal Stories/Hemang

DELHI: सोमवार रात करीब 9 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बंद रहा, जिसके चलते फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 87,000 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है. अब मार्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान नीचे फिसल कर 5वें स्थान पर आ गए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने सेवाएं बाधित होने के कारण हुई असुविधा के लिए सबसे माफी मांगी है.

Global label wasted food

Global label पर हर साल 17 फीसद अन्न होता है बर्बाद: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट

Zonal Stories Desk

दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दुनिया में खाद्य उत्पादन का 17 फीसद हर साल बर्बाद हो जाता है. भोजन की बर्बादी का ये आंकड़ा 931 मिलियन मैट्रिक टन है. ये आंकड़ा इससे पहले जारी की गई रिपोर्ट से बहुत ज्यादा है. 61 फीसद भोजन की बर्बादी घरों में होती है, जबकि खाद्य सेवा में बर्बादी का योगदान 26 फीसद है और बाकि के 13 फीसद फुटकर विक्रेताओं द्वारा बर्बाद किया जाता है.

दिल्ली सरकार ने नौवीं‌ और 11वीं की‌‌ परिक्षाओं को किया रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: सीबीएसई बोर्ड समेत कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है. तो वहीं दिल्ली सरकार ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि “हमने परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की और फिर‌ नौवीं और ग्यारहवीं की परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया.”

Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

Kite thred neck cut

बाइक से जा रहा था युवक, रास्ते में पतंग के मांझे से कट गई गर्दन

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक स्पीडी के साथ बाइक चलाते हुए जा रहा थाा, अचानक मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर उसकी गर्दन पतंग के मांझे की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आधी गर्दन कटने के बाद जैसे ही वह बाइक से नीचे गिरा तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई.

Farmer violence accused arrested

26 जनवरी हिंसा में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, परिवार वाले अब भी बता रहे निर्दोष

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किला पर हुए हिंसा के मुख्य आरोपियों में दो को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता में शामिल बताया गया था. पहला जम्मू एंड कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट का अध्यक्ष मोहिंदर सिंह और दूसरा जम्मू के गोल गुजराल निवासी मंदीप सिंह है. मोहिंदर के परिवारवाले उन्हें निर्दोष बता रहे हैं और तत्काल उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.

UP Agra Wife Husband

पति के झगड़े से परेशान विदेशी महिला पहुंची थाने, भारत घूमने के दौरान हुआ था इश्क

Zonal Stories Team

AGARA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाली एक विदेशी महिला ने अपने पति से परेशान होकर सदर थाना पहुंच गई और पति के ऊपर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले को बढ़ते देख पति ने स्टेशन पर ही पत्नी से माफ़ी मांग ली और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है. पीड़िता पत्नी उज़्बेकिस्तान की निवासी है. 15 साल पहले वह भारत घूमने आई थी और अपने गाइड से इश्क कर बैठी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on