• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
SP leader arrested making live

सपा के नेता को सोशल मीडिया पर‌ एक मारपीट को लाइव करने के आरोप में दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

  • Zonal Stories Team

DELHI: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग को पीटा जा रहा था. उस वीडियो को फेसबुक पर सपा के नेता उमेद पहलवान ने फेसबुक पर लाइव किया हुआ था. इससे पूरे देश का माहौल बिगड़ इ था. तरह-तरह की बातें हुई थी. पुलिस ने इसी मामले में उमेद पहलवान को मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार सुबह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

  • Source : Live Hindustan
Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

People die in UP wine

यूपी में शराब पीने से 5 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

AJAMGARH: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 24 से ज्यादा लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तपुर का घेराव किया. मरने का कारण जहरीली साहब ही बताई जा रही है.

Lalu Prasad PM Modi

लालू प्रसाद यादव की पीएम मोदी से भावुक अपील

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन को लेकर भावुक अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, “मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें. राज्य और केंद्र की कीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए। ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो.”

नगर निगम का फरमान- वैक्सीन नहीं लगाओगे तो सैलरी नहीं मिलेगी

Zonal Stories Team

MERATH: वैक्सीन लगवाने को लेकर केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकारें वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. दूसरी तरफ मेरठ नगर निगम ने वैक्सीन को लेकर सख्त फरमान जारी करते हुए कहा है की जो भी कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे सैलरी नहीं दी जाएगी. इस आदेश के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई है. कई देशों की सरकारें अपनी जनता को वैक्सीन लगवाने को लेकर तरह तरह के ऑफर दे रही हैं.

Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

Coronavirus new cases Delhi

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के मिले 124नए ममाले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोराेना वायरस की रफ़्तार पर लगाम लग चुकी है. रविवार को दिल्ली में कोराेना वायरस के 124 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई. 16 फरवरी के बाद दिल्ली में इतने कम मामले सामने आए हैं. 16 फरवरी को कोरोना के 94 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से 24,914 मौतें हो चुकी है. दिल्ली में मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.  इस समय दिल्ली में कोरोना वायरस के 2091 सक्रिय मामले हैं.

khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

IMA legal notice Baba Ramdev

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस

Zonal Stories Team

DEHARADOON: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (उत्तराखंड) द्वारा बाबा राम देव को 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा गया है. बाबा रामदेव ने पहले एलोपैथी को लेकर सवाल उठाए थे और फिर 25 सवाल आईएमए से पूछे थे, जिसके बाद IMA उत्तराखंड ने यह कदम उठाया है. एसोसिएशन ने कहा कि “बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते. हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं. उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा.”

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

Delhi University created history

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, स्टूडेंट्स को अब नही करना होगा डिग्री के लिए महीनों इंतजार

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: 27 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने अपने 97वें दीक्षांत समारोह में यूजी–पीजी के छात्रों को एक साथ 1,78,719 डिजिटल डिग्री देने का रिकार्ड बनाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जो किसी यूनिवार्सिटी द्वारा बनाया गया है. बतौर रिपोर्ट, स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा. वे इसे अपने निजी मेल से डाउनलोड कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

police arrested call centre People

काल सेंटर से जुड़े 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एमेजॉन की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को लगाते थे चूना

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को ऐमज़ान की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को ठगा करते थे. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचाऊ गौरव (24), अमित आनंद (46), अजनीश राणा (37), आर्यन सक्सेना (21), योगेश प्रसाद (28), नवीन कुमार (22) और अमनप्रीत कौर (24) के रूप में की गई है. ये लोग अब तक कई विदेशी नागरिकों को चुना लगा चुकेे हैं.

vaccination timing in delhi

सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने के समय में हुआ बदलाव, जाने नया शेड्यूल

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर चलाने को कहा है. पहले दिल्ली में रोज 30 से 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसे अब 1 लाख तक ले जाया जाएगा. वहीं सरकारी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के समय 9 से 5 को 9 से 9 करने की तैयारी की जा रही है. साथी हीं वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या को भी 500 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी.

Husband mixed acid in milk wife died

पत्नी को आ रही थी खांसी, पति ने दूध में मिलाकर दे दिया तेज़ाब

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बिहार गांव‌ में पति ने अपनी पत्नी को ‌ खांसी की दवा बता कर उसे तेजाब पिला दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई. मौत से पहले पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को खांसी आ रही थी तो उसके पति और उसके घर वालों ने दूध में दवा की जगह तेजाब मिलाकर पिला दिया जिससे रोशनी की तबियत और ख़राब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

Disel Tanker Driver burnt

UP के चंदौली में जिंदा जल गया डीज़ल ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर

Zonal Stories Team

CHANDAULI: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीज़ल ले जा रहे ट्रक से एक ट्रैक्टर टकरा गया. डीजल के टैंकर के टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया. डीजल वाला टैंकर  जलने लगा. लोग मदद के लिए भागे लेकिन टैंकर का ड्राइवर राजू पटेल केबिन में ही फंसा रह गया. उसे आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन राजू पटेल को निकाला नहीं जा सका. वह लोगों के सामने जिंदा जल गया.

rahul gandhi farmers protest lakhimpur kheri violence

यूपी में चुनाव है, इसलिए तनाव है!

Zonal Stories/Hemang

UTTAR PRADESH: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, संगठन मंत्री के.सी वेणुगोपाल मौजूद थे. सचिन पायलट भी उसका हिस्सा थे, लेकिन उनको मुरादाबाद में रोक दिया गया. चन्नी और बघेल ने 50-50 लाख की मुआवज़ा राशि अपनी सरकारों की तरफ़ से देना की घोषणा करी. दूसरी ओर लखीमपुर हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंच गई. महाराष्ट्र सरकार ने एक निंदा प्रस्ताव पास किया और 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.

raebareli murder news

बॉयफ्रेंड संग इश्क में रोड़ा बन रही थी बेटी, मां ने किया मर्डर

Zonal Stories Desk

RAEBARELI: यूपी के रायबरेली जिला में डमलऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को बलभद्रपुर गांव से 500 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी महिला 31 मार्च को ससुराल आने वाली थी, लेकिन वो नहीं आई. तब ससुराल वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ. उसके बाद उन्होनें पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले का खुलासा

muzaffarpur crime news

‘पहले मेरे साथ छेड़छाड़, अब पापा को मार दी गोली’, इंसाफ मांगती बेटी का वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में आरोपियों ने पहले बेटी के साथ छेड़छाड़ किया और शिकायत करने पर उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब सोशल मीडिया पर मृतक किसान की बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो-रो कर इंसाफ की मांग कर रही है. हालांकि सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Allahabad Highcourt Vaccination Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा 3 से 4 महीने में पूरे प्रदेश में लगाएं टीका

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाए तभी इसका लाभ मिल मिल पायेगा. साथ ही साथ कोर्ट ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीके खरीदने का रास्ता सुझाया है और पूछा है कि इस प्रक्रिया को सरकार कैसे अंजाम देगी.

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बना ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने इसे खेल जगत का स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होनें कहा है कि स्टेडियम में 3,000 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग लेने और उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Prashant Kishore join congress

प्रशांत किशोर ने ज्वाइन किया कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर के प्रधान सलाहकार के पद पर ज्वाइन किए जाने पर मुझे खुशी हो रही है.” बता दें, पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत दिलाने में प्रशांत किशोर का अहम योगदान रहा था. आज से एक साल पहले प्रशांत ने जनता दल(यूनाइटेड) से इस्तीफा दिया था.

UP Board 10th exam cancel

यूपी बोर्ड ने रद्द की दसवीं की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की ही तरह अब  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. दसवीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. वही, इंटरमीडिएट की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है, 12वीं की परीक्षा 15 दिनों के अंदर संपन्न कराई जायेंगी.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 381 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 381 नए मामले मिले हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 400 से नीचे है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 5,889 हैं. दिल्ली में भी धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रहा है.

LJP chirag paaswan removed

कट गया चिराग पासवान का पत्ता, लजपा के प्रमुख पद से हटाए गए

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजनीति में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पद से चिराग पासवान को हटा दिया गया है. चिराग पासवान के चाचा के समर्थकों ने पार्टी संविधान का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पार्टी के प्रमुख पद से हटाया है. पशुपति पारस के समर्थक विधायकों का कहना है कि चिराग पासवान तीन पदों पर एक साथ काबिज थे इसीलिए उन्हें इस पद से हटा दिया गया है. अब चाचा पशुपति कुमार पारस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

muzaffarpur crime news

पूर्व BJP विधायक और साईबर क्राइम के आरोपी पर ट्रेन में चली गोलियां, जानिए मामला

Zonal Stories/Pratichha

लखीसराय: पटना-किऊल रेलखंड के मोकामा स्टेशन पर अपराधियों द्वारा  25 फरवरी की रात उपासना एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में गोली चला दी गई. ये गोली साइबर क्राइम के आरोपी कुणाल शर्मा पर चलाई गई. घटना में ट्रेन के गार्ड को पीठ के दाहिने हिस्से में गोली लगी है, हालांकि अब वह खतरे से बाहर  है. राजस्थान जयपुर के नौसा के कुणाल रहने वाले हैं. बतौर रिपोर्ट, पुलिस आरोपी को सियालदेह ले जा रही थी तभी 4-5 की संख्या में आए अराधियों ने गोलीबारी की.

Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.  

Delhi police raid Twitter Gurugram office

ट्विटर के गुरुग्राम ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा, मामला टूलकिट से जुड़ा हुआ है

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरु ग्राम स्थित ट्विटर के ऑफिस पर छापा मारा है. रेड से पहले दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर इंडिया को मैन्युपुलेटेड मीडिया को लेकर नोटिस भेजा था. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर द्वारा टूल किट वाले ट्वीट को मैन्युपुलेटेड मीडिया बताने की वजह पूछी थी. सरकार ने ट्विटर से साफ कह दिया है कि आप मामले की जांच में हस्तक्षेप ना करें.

Father in law sold his daughter in law

ससुर ने अपने बहू को 80 हज़ार रुपए में बेचा

Zonal Stories Team

BARABANKI: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर सामने आई है. एक ससुर ने अपनी बहू का पैसों की लालच के लिए 80 हजाा रुपए में बेच दिया. ससुर ने मानव तस्करी करने वालों से अपनी बहू का सौदा किया था. जब बेटे को यह ख़बर पता चली तो बेटे ने इसकी ख़बर पुलिस को दे दी. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला को बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार हुए 8 लोगों में से 3 महिलाएं भी शामिल हैं.

Husband gave posion to wife and son

पति ने पत्नी और अपने दो बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला. उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और वह वहां से नहीं आना चाहती थी. पति उसे लेने मायके गया था. उसके ससुराल वाले किसी की मौत के चलते घर से बाहर गए थे. घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे थे पति के साथ जाने से पत्नी ने मना कर दिया तो गुस्साए पति ने रात को पत्नी नन्ही देवी, 2 साल के बेटे कुलदीप और 1 साल के बेटा संदीप को जहर देकर मार डाला. ‌

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

ट्विटर पर छाए रहने वाले आनंद महिंद्रा ने फिर से लोगों का जीता दिल

Zonal Stories Desk

दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर दो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दो युवक सुरीली आवाज में बॉलीवुड सॉन्ग गा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दो भाई है हाफिज और हबीबुर, दोनों मेहनत से काम करते हैं और दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कूड़ा उठाने का काम करते हैं. सही में, हुनर कहीं जन्म ले सकता है.”

Kaimur double murder

डबल मर्डर से दहल उठा कैमूर, 24 घंटे में गिरफ्तारी की परिजनों का मांग

Zonal Stories Desk

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में 24 घंटे के अंदर 2 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबार थाना क्षेत्र में हुए इस घटना को अंजाम देने 5 की संख्या में अपराधी आए हुए थे. घटना के बाद परिवार वाले पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनो मृतक की पहचान राम प्यारे दूबे और राकेश सिंह के नाम से हुई है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

Delhi University created history

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, स्टूडेंट्स को अब नही करना होगा डिग्री के लिए महीनों इंतजार

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: 27 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने अपने 97वें दीक्षांत समारोह में यूजी–पीजी के छात्रों को एक साथ 1,78,719 डिजिटल डिग्री देने का रिकार्ड बनाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जो किसी यूनिवार्सिटी द्वारा बनाया गया है. बतौर रिपोर्ट, स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा. वे इसे अपने निजी मेल से डाउनलोड कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली में मिले कोरोना के 1141 मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 1141 नए मामले सामने आए जबकि 139 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कोरोना से 23951 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 14581 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.29 फीसदी, एक्टिव मरीज रेट 1.02 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 1.59 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है.

बिहार में मजदूरों को अपने वेतन के लिए करना पड़ता है हड़ताल, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को हड़ताल करने के बाद ही वेतन मिलता है. मजदूरों ने बताया कि काम करने के बाद भी हमें महीने वेतन समय पर नहीं मिलता है. इसलिए हमें हमेशा अपने वतन के लिए आए दिन हड़ताल करना पड़ता है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि जब हम ठेकेदार से इसके बारे में पूछते हैं तो ठेकेदार सरकार से पैसे ना मिलने की बात करता है.

Pappu Yadav Nitish Kumar

पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा आप मुझे मरवाना चाहते हैं

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “नीतीश जी प्रणाम धैर्य की परीक्षा न लें. अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी,तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है. तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं. अभी मेरा टेस्ट हुआ,कोरोना निगेटिव आया. आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं.

Gautam Gambheer foundation guilty

दवा की जमाखोरी को लेकर गौतम गंभीर की फाउंडेशन को दोषी पाया गया

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा ड्रग कंट्रोलर को फटकार लगाए जानें के बाद ड्रग कंट्रोलर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड मरीजों को अनधिकृत रूप से प्रतिबंधित फेबी फ्लू दवा देने और उसकी जमाखोरी का दोषी पाया गया है. ड्रग कंट्रोलर की तरफ़ से हाइकोर्ट में कहा गया है कि “गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्हें कोरोना काल में अनधिकृत तरह से दवाओं की जमाखोरी करते हुए पकड़ा गया है.”

Chirag Paaswan Pashupati paras

चिराग पासवान की बैठक में गए नेताओं को पार्टी से निकालेंगे पशुपति पारस

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही है. रविवार को चिराग पासवान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चिराग पासवान के चाचा पासुपति पारस ने कहा है की जिसने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में चिराग पासवान के साथ भाग लिया है उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा.

crime news in nalanda

Bihar: नीतीश राज में अपराधी बेलगाम! DM के भतीजे को मारी गोली

Zonal/Rohtas Patrika

NALANDA: बिहार में अपराधियों को प्रशासन और सरकार का कोई भय नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बिहारशक्ति थाना इलाके के टिकुलीपुर मोहल्ले में रविवार को डीएम के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घायल युवक राकेश कुमार को जख्मी हालत में बेहतर इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. गोली राकेश के सीने में लगी है. अभी उपचार चल रहा है, हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on