• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर नवनीत कालरा की पुलिस रिमांड वाली याचिका ख़ारिज

  • Zonal Stories Team

DELHI: रेस्तरां में ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वाले नवनीत कालरा की 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी नवनीत कालरा से और भी पूछताछ की आवश्यकता है उसका मोबाइल फोन, मनी ट्रेल और बैंक खाते के डिटेल के साथ सामना कराया जा सके.

  • Source : Hinduatan
Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

CBSE released CTET result

CBSE ने जारी किया CTET 2021 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Zonal Stories Desk

दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2021 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अथवा cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी को रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट में अपना सिर्फ रोल नंबर डालना होगा. बता दें CTET का एग्जाम 31 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 26 फरवरी को जारी किया गया है.

Chirag Paswan Covid-19 Positive

चिराग पासवान हुए कोरोना से संक्रमित

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोनावायरस अमित हो गए हैं. चिराग पासवान ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए.”  

Mayawati on Coronavirus Vaccine

मायावती की सरकार से मांग वैक्सीन लगवाने के लिए उम्र सीमा हटाई जाए

Zonal Stories Team

UP की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन लगवाने की उम्र सीमा को हटाने का अनुरोध किया है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा  ”देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह

sabal ngo sasaram

‘सबल’ के इस प्रयास से समाज को मिलेगा बल, लगेगी रोहतास में रक्तदान शिविर

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के सासाराम स्थित मंगला भवन में होगा. ‘सबल एक सामाजिक संस्था’ के बैनर तले इसे संपन्न किया जाएगा. यह संस्था इससे पहले भी ऐसे कई रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है, लेकिन इस बार शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के स्मरण में कर रही है.

Murder in rohtas

बक्सर के युवक की रोहतास में मौत, मंगेतर समेत पांच पर केस दर्ज

Zonal Stories/Chandan Kumar

Rohtas: नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज डोमा टोला से बक्सर निवासी एक युवक राहुल कुमार की शव बरामद हुई है. मामले में युवक के पिता शंभु कुमार ने मृतक की मंगेतर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक युवक बक्सर जिला के गजाधरगंज का निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने माया कुमारी, विजयाशांति देवी, श्रीराम सिंह, अशोक चौहान, रमेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

BJP MLA Dance video viral

रोहतास: ‘बेटी महोत्सव’ में BJP विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ‘बेटी महोत्सव’ कार्यक्रम में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन हुआ है, जिसमें BJP और JDU के नेता ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये मामला जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के धावा गांव का है. कार्यक्रम में लौरिया से बीजेपी विधायक और पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी शामिल हुए, और उनके द्वारा ठुमका भी लगाया गया. अब ऑर्केस्ट्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Modi petrol pump picture

पेट्रोल पंप से हटाई जाएगी पीएम मोदी की तस्वीर, आदेश जारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पांच राज्यों में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने नया आदेश जारी किया है. आदेश में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्य के सभी पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स को अगले 72 घंटे में हटाने का निर्देश दिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने ऐसे होर्डिंग्स को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में ये आदेश लागू होगा.

Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

Delhi High Court Delhi and central government

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार द्वारा राशन पाने वालों की संख्या तय करने को लेकर मांगा जवाब

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से राशन कार्ड के बगैर अनाज पाने वाले लाभार्थियों की सीमा तय किए जाने को लेकर जवाब मांगा है. राशन पाने वाले लाभार्थियों की सीमा 20 लाख सीमित किए जाने संबंधी दिशानिर्देशों को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में सभी जरूरतमंदों को अनाज मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की गई है.

Corona medicine Virafin DGCi

DGCI ने Zydus की Virafin नामक मेडिसिन को दी मंजूरी, कोरोना के मरीजों को मिलेगी राहत

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के उपचार हेतु एक नई दवा को डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है. इस दवा का नाम Virafin. इसे जायडस कैडिला ने निर्मित किया है. ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने शुक्रवार को जायडस कैडिला वीराफि‍न  को व्‍यस्‍कों पर इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है. टेस्टिंग पीरियड में यह दवा कारगर साबित हुई थी. अब कोरोनावायरस से जूझ रहे मरीजों को या दवा दी जा सकेगी इस दवा से कोरोनावायरस के मरीजों को राहत मिलने के आसार हैं.

Gram Pradhan budget

चुनाव लड़ने के लिए ‘मुखिया जी’ को बनाने होंगे शौचालय, जानिए क्यों?

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में होने जा रहे तीसरे स्तर के पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नियम के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों के घर में शौचालय नहीं होगा, वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. नॉमिनेशन कराने के दौरान कैंडिडेट को एक शपथ पत्र देना आवश्यक होगा जिसमें उनके घर शौचालय होने की बात लिखी गई हो. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम बजे तक किया जायेगा.

Covishield Vaccine Lucknow 18+

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की इतनी डोज

Zonal Stories Team

Covishield Vaccine Lucknow 18+LUCKNOW: यूपी में 1 मई से 18 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया था लेकिन  वैक्सीनेशन सिर्फ 5 जिलों में ही किया जा रहा था. 10 मई से प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

what is GNCTD Bill

GNCTD Bill हुआ पास, केजरीवाल की शक्तियां ख़त्म!

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में धरना दिया है. इस विधेयक के पास होने के बाद दिल्ली सरकार को किसी भी फैसले के लिए पहले उपराज्यपाल(LG) से अनुमति लेनी होगी. केजरीवाल ने कहा है कि अगर सरकार का मतलब LG है तो फिर जिसे जनता ने वोट देकर चुना है उनके साथ ये धोखा होगा. दिल्ली में इस बिल के खिलाफ हुए प्रदर्शन में AAP के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

576 new cases of corona virus came in the capital Delhi on Wednesday

राजधानी दिल्ली में बुधवार को आए कोरोना वायरस के 576 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 576 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 103 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब तक 14,27,439 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 9364 है. यह सब लॉकडाउन का ही असर है कि कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

Harnaaz Sandhu Biography

कौन है भारत की Harnaaz Sandhu जो 21 साल की उम्र में बनी मिस यूनिवर्स 2021?

Zonal Stories Team

Harnaaz Sandhu Biography:  भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Harnaaz Sandhu मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत गई हैं. 21 साल की संधू ने भारत को 21 साल बाद ये खिताब दिलाया है. हरनाज इससे पहले 2017 में मिस चंडीगढ़ और 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया भी जीत चुकी हैं. उसी साल उन्हें मिस इंडिया पंजाब का भी खिताब मिला था. चंडीगढ़ में जन्मी हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं. हरनाज की दो पंजाबी फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है.

Husband and wife lover

पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी शादी, हंसी-खुशी किया विदा

Zonal Stories Team

CHAPRA: बिहार के छपरा में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और उसको हंसी खुशी विदा कर दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पूर्व पति उसे प्रताड़ित करता था लेकिन पति का कहना है कि वह हंसी खुशी अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा रहा है.

false rape case delhi

रेप के झूठे आरोप पर लड़की को 7 साल की जेल? मामला दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र के चीफ जस्टिस रमेश कुमार ने एक युवती पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. अपराध साबित होने पर युवती को 7 साल तक की जेल हो सकती है. दरअसल 2014 में युवती ने एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ रेप करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. 7 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने पाया कि युवती ने झूठी कहानी रचकर उन्हें फंसाया था. उसने ये मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 182/211 के तहत खजुरी खास थाना में दर्ज कराया था.

Indian Woman Died Isrial

इजरायल और फिलिस्तीन के रॉकेट वॉर में भारतीय महीला की मौत

Zonal Stories Team

VIDESH: इजरायल में काम करने वाली केरल की महिला की मगंलवार को फिलिस्तीन द्वारा इजरायल पर दागे गए रॉकेट की वजह से मौत हो गई. मृतक के घरवालों ने बताया की रॉकेट सीधा 31 वर्षीय सौम्या के सिर पर आकर गिरा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलिस्तीन पर कई रॉकेट दागे.

firozabad viral video

बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुलेट सवार युवक वृद्ध के ऊपर साइकिल फेंक कर मारता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड का है. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके उपर 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

covid bihar

कोविड महामारी से लड़ने में लोगों को मिल रही हिम्मत, covidbihar.com बना ‘मदद की नई किरण’

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीमार हुए मरीजों तक covidbihar.com रियल टाइम अपडेट देने का काम कर रहा है, जिससे पेशेंट को उसके आस पास में मौजूद हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और मेडिसिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाती है. इससे अब तक लाखों लोग मदद ले चुके हैं. वहीं इसके हेल्प डेस्क में रिक्वेस्ट कर पेशेंट सीधे टीम से मदद मांग रहे हैं. कोविड बिहार टीम द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, अब तक हेल्प रिक्वेस्ट के जरिए आए 80% पेशेंट को मदद सुनिश्चित की जा चुकी है.

DSP raped minor girl

बिहार में DSP ने 12 साल की नाबालिक के साथ किया रेप, पत्नी ने किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से झकझोर कर देने वाली ख़बर सामने आई है. दरअसल, एक पत्नी ने अपनें पति के खिलाफ़ नाबालिक से रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी का पति कोई और नहीं बल्कि डीएसपी है. डीएसपी की पत्नी आनंद तनुजा द्वारा लिखाई गई एफआईआर के मुताबिक साल 2017 में उसके डीएसपी पति ने नाबालिक लड़की के साथ रेप किया था. वह लड़की घरेलू सहायिका के तौर पर डीएसपी के काम करती थी.

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर नवनीत कालरा की पुलिस रिमांड वाली याचिका ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: रेस्तरां में ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वाले नवनीत कालरा की 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी नवनीत कालरा से और भी पूछताछ की आवश्यकता है उसका मोबाइल फोन, मनी ट्रेल और बैंक खाते के डिटेल के साथ सामना कराया जा सके.

government jobs vacancy

जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली 2500 पदों के लिए वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: त्रिपुरा ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को शानदार मौका दिया है. बोर्ड ने 2500 पदों के लिए वेकैंसी निकाली हैं, और ये वेकैंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के लिए भरी जा रही है. फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च है, जो ग्रुप डी लेवल की नौकरी है. इसे अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 200 रुपये की राशी देनी होगी, तो वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले छात्रों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

Bihar declared Black Fungus Epidemic

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भारी तादाद में ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने इससे जुड़े कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. देश में धीरे-धीरे ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और भी कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

Free food to Poor

कोरोना की मार‌ झेल रहे गरीबों को मई और जून में मुफ्त अनाज देगी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. भारत सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराएगी देश के लगभग 80 करोड लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए भारत सरकार को करीब 26000 करोड रुपए खर्च करना होगा.

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

Lockdown extended in Bihar

बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA : कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है”

rtpcr test report for Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जरूरी होगा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, 72 घंटे पहले करना होगा सबमिट

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरुरी कर दिया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एयर सुविधा पोर्टल और टेस्ट के लिए परिक्षण पैकेज भी लांच किया गया है. बता दें, यात्रियों को दिल्ली से  बाहर की यात्रा करने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं संक्रमण की जांच के लिए 800 रुपये और प्रीमियम सुविधा के लिए 1300 रुपये प्रावधान किया गया है.

Bihar Coronavirus cases

बिहार में धीमी हो गई कोरोना वायरस की रफ्तार, 24 घण्टे में 991मामले

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है. यह लॉकडाउन का ही असर है कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.80 फीसदी पहुंच गया है.

police arrested call centre People

काल सेंटर से जुड़े 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एमेजॉन की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को लगाते थे चूना

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को ऐमज़ान की टेक्निकल सपोर्ट टीम बताकर विदेशी नागरिकों को ठगा करते थे. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचाऊ गौरव (24), अमित आनंद (46), अजनीश राणा (37), आर्यन सक्सेना (21), योगेश प्रसाद (28), नवीन कुमार (22) और अमनप्रीत कौर (24) के रूप में की गई है. ये लोग अब तक कई विदेशी नागरिकों को चुना लगा चुकेे हैं.

rohtas dalit girl kidnapping

रोहतास: दलित समाज की नाबालिग लड़की किडनैप, भीम आर्मी ने दी चेतावनी

Zonal/Rohtas Patrika

ROHTAS: रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में एक 16 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप कर लिया गया है. बतौर रिपोर्ट, देर रात 4 अपराधियों ने दलित समाज की लड़की को रात के 2 बजे उठा लिया, विरोध करने पर उसकी मां की पिटाई भी की. इस मामले की जानकारी के बाद भीम आर्मी रोहतास के जिला प्रभारी अमित पासवान ने रोहतास प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अन्यथा रोहतास मुख्यालय पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है.

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

up Lockdown CM yogi

यूपी में लॉकडाउन पर सरकार का रुख साफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है. आए दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्य की सरकारों ने विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ किया है कि अभी सरकार यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है. इसलिए मजदुर पलायन ना करें.

Central Government Custom Duty

मोदी सरकार ने ऑक्सीजन, वैक्सीन सहित कई हेल्थ सामग्री से कस्टम ड्यूटी हटाई

Zonal Stories Team

देश में कोरोना से बनी भयावह स्थिति को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारें एक्सन की मोड में है. पहले पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की क़िल्लत को देखते हुए आक्सीजन प्लांट के मालिकों से बात कर तुरंत सभी राज्यों को ट्रेन के जरिए और हवाई के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया साथ ही अब केंद्र सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले में मेडिकल ऑक्सीजन, उसके उपकरणों और कोरोना वैक्सीन पर 3 महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को माफ कर दिया गया है.

Train down from 9th May

कोरोना के कहर के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 9 मई से बंद हो जायेंगी ये ट्रेनें

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के कहर को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है. राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों 9 मई से अगले आदेश आने तक नहीं चलाया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे का यह अहम फ़ैसला लिया है.

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Bihar Bank Robbery shot

लुटेरों ने बैंक लूटने के बाद अपने ही साथी को मार दी गोली

Zonal Stories Team

ARA: बिहार के आरा जिले में चार अपराधियों ने पहले पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट करने की इच्छा से बैंक में घुसे और फिर स्ट्रांग रूम तक पहुंचना चाह रहे थे. लेकिन वहां तक यह चारों अपराधी पहुंच नहीं पाए. फिर लुटेरों ने कैश काउंटर और ग्राहकों से ₹50000 लूट कर वहां से भागने की कोशिश की. ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया इससे पहले बैंक ही अंदर लुटेरों ने अपने ही साथी को गोली मार दी थी. यह घटना भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पीरौटा के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है.

Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on