दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होनें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन की पहली डोज ली है. पीएम ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी नागरिकों से भारत को कोविड-19 से मुक्त करने में योगदान देने को कहा है. पीएम ने ट्वीट करते हूए कहा, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह सराहनीय है.”