DELHI: एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, और साथ ही बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है. गुलेरिया ने पहले मंत्र में ‘कोविड एप्रोप्रिएट’ यानि की सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क पहनने, दूसरे में ‘निगरानी’ मतलब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे ट्रैक कर जरूरी कदम उठाने और आखिरी यानि की तीसरे मंत्र में वैक्सीनेशन की स्पीड और तेज करने की बात कही है.