• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

रेड लाइट एरिया में शराब पी रहा था दरोगा, विभाग ने दे दी हमेशा की छुट्टी

  • Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार पुलिस का‌ एक दरोगा रेड लाइट एरिया में कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पीते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद आईजी गणेश कुमार ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया है. पिछले दो दिनों में आईजी दो सब इस्पेंक्टर को बर्खास्त कर चुके हैं. अब दरोगा मनोज कुमार झा सिर्फ नाम के ही दरोगा रह गए हैं. पुलिस विभाग से उन्हें हमेशा के लिए बर्कशात कर दिया गया है.

  • Source : Hindustan
Sagar Rana Postmartm Report

पहलवान सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते 4 मई को पहलवान सागर राणा की हत्या कर दी गई थी. सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहलवान सागर धनखड़ की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी चोटें प्रकृति में एंटीमॉर्टम हैं हत्या के आरोप में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथियों को गिरफ्तार किउ गया है.  

पिता को नींद की गोली देकर पैसे और गहने लेकर प्रेमी के साथ भागी बेटी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती ने अपने पिता को खाने में नींद की गोली मिलाकर दे दीया और जब पिता सो गया तो युवती रुपए और कीमती जेवर लेकर घर से अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामला गोसाइगंज थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव का है. सुबह होते ही पिता ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घरवालों के मुताबिक उनकी बेटी और प्रेमी घर से 12 लाख रुपए नकद और 4 लाख रुपए के जेवर लेकर भागे हैं.

Modi Chief Advisor PK Sinha

Breaking: PM मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा

Zonal Stories Desk

DELHI: पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होनें ये इस्तीफा सोमवार को ही दे दिया था लेकिन आज इसकी घोषणा की गई है. उन्होनें इसे निजी कारणों का हवाला बताया है. पीके सिन्हा को 2019 में पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था. इनसे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पीएमओ से नृपेंद्र मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था.

8वीं पास व्यक्ति लोगों को दे रहा रोजगार, केले के कचरे से बनाई रस्सी

Zonal Stories Desk

तमिलनाडु: तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगेसन केले की कचड़े से टोकरी, बैग और रस्सी बना रहे हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. मुरुगेसन ने 8 वीं क्लास तक पढ़ाई की है. इस काम को उन्होंने 2008 में शुरू किया था, जिससे आज वो तकरीबन 1.5 करोड़ की सालाना कमाई कर रहे हैं. बता दें, महिलाओं को मुरुगेसन रोजगार देने में आगे रहते हैं.

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

What is UPI ID and how many upi id can be created

क्या होता है UPI ID? अधिकतम कितनी आईडी एक अकाउंट से बनाई जा सकती है

Zonal Stories Team

UPI का फूल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है. इसकी शुरुआत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की थी. इसी के निगरानी में सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड के जगह एक 4 से 6 अंको का पिन यूज होता है. UPI के लिए आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. जो आपके बैंक से लिंक होता है. एक खाते पर अधिकतम 4 UPI आईडी बनाई जा सकती है.

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Nalanda judge decision

नालंदा के इस जज की तारीफ देश भर की जुबान पर, आरोपी बना राइफलमैन

Zonal Stories/Pratichha

नालंदा: किशोर न्याय परिषद् के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र के फैसले की फिर से एक बार देश भर में तारीफ हो रही है. जज ने मारपीट के आरोपी को बरी करते हुए एसपी को आचरण प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया है. उन्होनें पत्र में इस मामले का उल्लेख नहीं करने को कहा है. बता दें, आरोपी का असम राइफल में राइफलमैन के पद पर चयन हो गया है और अगले महीने उसे ज्वाइन करना है. अगर इस रिपोर्ट का उल्लेख उसके आचरण प्रमाण पत्र में कर दिया जाता, तो वह देश सेवा से वंचित हो जाता.

यूपी के शिक्षा मंत्री के भाई ने एसिस्टेंस प्रोफ़ेसर के पद से दीया इस्तीफा, EWS कोटे से हुई थी नियुक्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत उनकी नियुक्ति की गई थी. लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद शिक्षा मंत्री को निशाना बनाया गया और बीजेपी सरकार की आलोचना की गई, जिसके बाद अब डॉक्टर अरुण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.  

UP Agra shadi rape

शादी में काम करने गई महिला के साथ 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

AGRA:: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी समारोह में काम करने गई महिला के साथ हलवाई समेत 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला के साथ रेप करने के दौरान दरिंदो ने मारपीट भी की. आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. समीप थाने की पुलिस पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

किसान आंदोलन के समर्थन में पाकिस्तान में होगी बड़ी ट्रैक्टर रैली, हाफिज सईद के करीबी ने बताया

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत में 26 जनवरी को असफल ट्रैक्टर रैली होने के बाद अब पाकिस्तान में किसानों के समर्थन में रैली होगी. इस बात की जानकारी खुद 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड के करीबी माने जाने वाले गोपाल सिंह चावला ने एक इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से कही. गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारों पर नाचता है. भारत सरकार ने इस आंदोलन के शुरुआत में ही खालिस्तानियों एवं अंतरराष्ट्रीय ताकतों दखल होना बता दिया था.

Fire in PNB Lucknow

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, चपेट में आई पूरी बिल्डिंग

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग बैंक में लगी थी लेकिन बैंक जिस बिल्डिंग में था उस पूरे बिल्डिंग में आग धीरे धीरे फैल गई. लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.  

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 1500 रुपए और मुफ्त शिक्षा देगी नीतीश सरकार

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि महामारी के इस दौर में जिस भी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है, जो बच्चा इस महामारी में अनाथ हो चुका है, उसकी देखभाल राज सरकार करेगी और बच्चे को 18 वर्ष की उम्र तक हर माह 1500‌ रुपए की आर्थिक मदद देगी. साथ ही साथ राज्य सरकार की तरफ से बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी.

Girl raped hospital Injection

अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर किया गया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

MERATH: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निजी अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर अस्पताल के कर्मचारी ने दुष्कर्म किया. युवती डिस्चार्ज होकर जब घर पहुंची तो उसने अपनें मम्मी से आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. युवती ने बताया कि वह कर्मचारी अगले तीन दिन तक बदनाम करने की धमकी देकर डराता रहा और उसे पुलिस में शिकायत न करने की भी धमकी दी. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी की को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही.

Who is Dhananjay Singh

कोर्ट में सरेंडर करने वाला अजीत सिंह हत्याकांड का कौन है मुख्य आरोपी धनंजय?

Zonal Stories Desk

प्रयागराज: मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह हत्याकांड में चौतरफा घिरता देख आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने धनंजय पर 25000 का इनाम रखा था. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, धनंजय के पास लखनऊ में दो फॉर्महाउस, 6 फ्लैट, गोमती नगर में लैब और कई जिलों में पेट्रोल पंप है. आरोपी ने 6 जनवरी 2021 की रात को मऊ जिले के गोहना के पूर्व प्रमुख और उसके साथी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. ये बीएसपी के जौनपुर लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव भी जीत चुका

CoVaccine production capacity india

जुलाई-अगस्त तक कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता हो जाएगी 6 से 7 गुना

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की  वैक्सीन के  उत्पादन को लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि देश में कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता जुलाई-अगस्त 2021 तक लगभग 6 से 7 गुना बढ़ जाएगी. अभी फिलहाल को वैक्सीन का उत्पादन प्रतिमा 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने की उम्मीद है मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार की तरफ से भारत बायोटेक को ₹650000000 वित्तीय सहायता के रूप में मिले हैं.

Five people murdered in AYODHYA

अयोध्या में एक परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

AYODHYA: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया .  युवक ने अपने ही सगे मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला. इस हादसे के बाद से ही पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट है. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस की 5 टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए लगी हुई हैं. यह पूरी घटना अयोध्या के निसारु गांव की है, जहां आरोपी अपने मामा के साथ रहता था. पिछले कुछ दिनों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.  

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

Delhi High Court CAA

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना है मौलिक अधिकार, इसे आतंकी हरकत नहीं कहा जा सकता

Zonal Stories Team

DELHI: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित जेएनयू के छात्र देवांग देवंगाना कलिता को जमानत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का एक मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी कृत्य नहीं कहा जा सकता. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार असहमति को दबाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकी गतिविधियों के बीच की रेखा को धूमिल कर दिया है.

Bihar worst report neeti aayog report

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में बिहार है सबसे फिसड्डी राज्य, लालू ने सरकार पर बोला हमला

Zonal Stories Team

PATNA: नीति आयोग द्वारा ज़ारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत सूचकांक 2020-21 बिहार की रैंकिंग सबसे नीचे है. इस सूची में 75 अंको के साथ केरल सबसे ऊपर है, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरी पोजीशन पर रहे हैं. बिहार की रैंकिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. लालू ने लिखा, “बधाई हो! आखिरकार 16 सालों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया.”

CID sub-inspector dead

CID सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में CID के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है. ये घटना सोमवार सुबह की है. एक होटल में मिली उनकी लाश के पास से 3 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई बयान जारी नहीं किया है. मृतक संजय कुमार वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले थे. उन्होनें आखिरी बार अपने मोबाइल से बहनोई को कॉल किया था.

vaccination timing in delhi

दिल्लीवासियों को कोविड-19 का टीका मिलेगा मुफ्त, ‘AAP’ सरकार ने वैक्सीन के लिए दिए 50 करोड़

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने डिजिटल बजट में दिल्लीवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त देने को कहा है. मनीष सिसोदिया ने बजट में राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी कोविड-19 का टीका मुफ्त देने की घोषणा की है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें बीमार और 60 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

Patna Highcourt Life Prisoner

पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी को कोर्ट ने बच्चा पैदा करने के लिए जेल से दी छुट्टी

Zonal Stories Team

अपनी प्रेमिका को जिंदा जलाकर जान से मारदेने के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी को पटना हाई कोर्ट की तरफ से संतान उत्पत्ति के लिए 15 दिन की पैरोल मिली है. नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनावां गांव का रहने वाला दोषी विक्की आनंद की पत्नी रंजीता पटेल ने वंश वृद्धि के लिए पटना हाईकोर्ट में पैरोल देने की याचिका दायर की थी. जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने रियाज का को सही ठहराते हुए दोषी विकी आनंद को 15 दिनों के लिए परोल दे दी है. पटना हाईकोट का यह एक ऐतिहासिक फैसला है.

Nitish Kumar birthday

नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिवस आज, देश भर से मुख्यमंत्री को मिल रही बधाइयां

Zonal Stories/Pratichha

पटना: आज बिहार के सुशासन बाबू अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1 मार्च 1951 को जन्में नीतीश कुमार बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) की पढ़ाई किए हैं. अब इस संस्थान को NIT पटना के नाम से जाना जाता है. जन्मदिन के मौके पर उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही है. नीतीश कुमार का नाम देश की सियासत और बिहार की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होनें बिहार के सीएम के रुप में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सातवीं बार शपथ ली थी.

Delhi Coronavirus death rate

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस 1072 नए मामले आए सामने, 117 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 117 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 1.53 है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 14,22,549 लोग संक्रमितों हो चुके हैं. वहीं अब तक दिल्ली में 23,812 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 16,378 है. दिल्ली में संक्रमितों की घटती संख्या के मुकाबले मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है.  

porn-search-in-up

पोर्न सर्च करने पर मिल रहे वायरल SMS का सच, यूपी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Zonal Stories Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के तरफ से पोर्न के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वाले पर पुलिस की नजर बताई गई है.  मेसेज में ये भी कहा गया है कि अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें, 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होनें इस अभियान पर लोगों को मिसकम्यूनिकेशन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

Indian Woman Died Isrial

इजरायल और फिलिस्तीन के रॉकेट वॉर में भारतीय महीला की मौत

Zonal Stories Team

VIDESH: इजरायल में काम करने वाली केरल की महिला की मगंलवार को फिलिस्तीन द्वारा इजरायल पर दागे गए रॉकेट की वजह से मौत हो गई. मृतक के घरवालों ने बताया की रॉकेट सीधा 31 वर्षीय सौम्या के सिर पर आकर गिरा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलिस्तीन पर कई रॉकेट दागे.

jharkhand father raped

बाप की हवस का शिकार हुई बेटी, मानवता शर्मसार

Zonal Stories Desk

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पिता अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ शारिरिक संबंध बनाता था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु में एक चाय के बागान में नौकरी करता था, जहां उसने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.

vaccination timing in delhi

सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने के समय में हुआ बदलाव, जाने नया शेड्यूल

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर चलाने को कहा है. पहले दिल्ली में रोज 30 से 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसे अब 1 लाख तक ले जाया जाएगा. वहीं सरकारी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के समय 9 से 5 को 9 से 9 करने की तैयारी की जा रही है. साथी हीं वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या को भी 500 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी.

SC order of rape case

‘रेप पीड़िता से बंधवा लो राखी’, बेल की शर्त पर MP हाई कोर्ट को ‘सुप्रीम’ फटकार

Zonal Stories Desk

DELHI: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कोर्ट नें आरोपी को रेप पीड़िता से राखीं बधंवाने की शर्त पर बेल दिया था. SC ने 9 महिला वकीलों की ओर से दायर याचिका पर फैसला देते हुए कहा है कि ऐसी रूढ़िवादिता से बचना चाहिए. MP हाई कोर्ट ने आरोपी विक्रम बागरी को 30 जुलाई 2020 को दिए जमानत में रक्षा बंधन के दिन 11 हजार रुपये देकर राखी बधवाने की तस्वीर रजिस्ट्री में जमा कराने को कहा था.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

SP leader arrested making live

सपा के नेता को सोशल मीडिया पर‌ एक मारपीट को लाइव करने के आरोप में दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग को पीटा जा रहा था. उस वीडियो को फेसबुक पर सपा के नेता उमेद पहलवान ने फेसबुक पर लाइव किया हुआ था. इससे पूरे देश का माहौल बिगड़ इ था. तरह-तरह की बातें हुई थी. पुलिस ने इसी मामले में उमेद पहलवान को मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार सुबह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Mamta Banarji lost the Election

जीत के तुरंत बाद ही ममता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…….

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बंगाल में मुफ्त वैक्सीन के वादे को पूरा करेंगे. मैं केंद्र के खिलाफ मुफ्त वैक्सीन के लिए आंदोलन करूंगी.” भले ही ममता बनर्जी की पार्टी ने  बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं.

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

IPL matches in Delhi

दिल्ली में नहीं होगा IPL 2021 का एक भी मैच? जानिए कारण

Zonal Stories Desk

DELHI: बढ़ते कोविड-19 केस के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू‌ लगा हुआ है. 29 अप्रैल को दिल्ली में IPL का मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इसके वजह से IPL के मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वही इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अभी सरकार IPL के बारे में नहीं सोच रही है. उसका पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण पर रोकने पर लगा हुआ है. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण से पॉजिटिविटी रेट 5% चल रही है.

Ease of Living Index 2020

Ease of Living Index 2020 की लिस्ट जारी, बेंगलुरु और शिमला ने मारी बाजी

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी Ease of living index 2020 की लिस्ट में रहने के लिहाज से सबसे बेस्ट सिटी बेंगलुरु है. ये रैंकिंग दो कैटेगरी में घोषित की जाती है. पहली कैटेगरी में वो शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहीं दूसरी कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले हैं. पहली कैटेगरी वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु पहले नंबर पर है. वहीं दूसरी  कैटेगरी वाले शहरों में शिमला पहले पायदान पर है. इसकी शुरुआत 2018 में देश के शहरों की रैंकिंग के लिए हुई थी. 2018 के बाद ये दूसरी रैंकिंग जारी

LJP party chirag paaswan

पार्टी में कलह के बीच चाचा पशुपति के रवैए को लेकर चिराग पासवान ने भरी हुंकार, कहा शेर के बेटा हूं…..

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी इस समय कलह के दौर से गुजर रही है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच संघर्ष जारी है. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति के खिलाफ हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि  ”मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं… ना मैं पहले डरा हूं और ना ही आगे डरूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है.”

CORONAVIRUS new cases UP

UP में सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 727 मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है. यूपी के 3 जिलों में मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में अभी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है क्योंकि यहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 15681 है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on