गोरखपुर: गोरखपुर के शाहपुर निवासी मुक्तिनाथ गुप्ता ने अपनी बेटी के जीवन बचाने के लिए सीएम योगी और पीएम से मदद की गुहार लगाई है. उनकी बेटी(परी) को ‘प्रोग्रेसिव स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी’ नाम की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 22 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरुरत है. उन्हें इस बीमारी के बारे में दिल्ली एम्स में पता चला था. बता दें, इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और धीरे-धीरे कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर देता है. सही इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है.